दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 15 नवंबर। आदर्श ग्राम मचांदुर में कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष ग्राम प्रधान युगल किशोर साहू ने कहा कि यह कलस्टर स्तरीय सांसद खेल महोत्सव में 9 गाँव के प्रतिभागी भाग लिए। ग्रामीण पंचायत स्तर के बाद यह क्लस्टर स्तर दूसरा चरण है। सभी विजेताओं को बधाई व आगामी तीसरे चरण विधानसभा स्तर व चतुर्थ चरण लोकसभा स्तर के लिए शुभकामनाएं दी। इस प्रकार का आयोजन युवाओं के भीतर छिपी प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करता है। जिससे हमारे ग्रामीण अंचल के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे अपने लक्ष्य हासिल कर सकेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि उपसरपंच दुष्यंत कुमार साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष नवाब खान, पालक समिति के अध्यक्ष तोरण लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि ललित देवांगन, सोसायटी अध्यक्ष दाऊ फलेंद्र सिंह बैस,महामंत्री प्रवीण यदु, प्राचार्य चौधरी सर, सिंह सर, रात्रे सर, कातरो सरपंच जितेंद्र सोनी, महेश कुमार साहू, पंच मंशा राम साहू, गणपत साहू, गोपाल साहू, अशोक साहू, लोकेश साहू, महमूद खान, शिक्षक व छात्रगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पीटीआई अशोक रिगरी और सफलतम आयोजन में सहयोग के लिए ग्राम पंचायत मचांदुर के सचिव धारेन कुमार देवांगन ने आभार व्यक्त किया।


