दुर्ग

बीएसपी की खाली जमीन पर पीएम आवास का होगा निर्माण
15-Nov-2025 4:36 PM
बीएसपी की खाली जमीन पर  पीएम आवास का होगा निर्माण

विधायक रिकेश सेन की निदेशक से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 15 नवंबर। न तो सेक्टर-9 हॉस्पिटल और न ही बीएसपी का प्राइवेटाइजेशन होगा। भिलाई टाउनशिप के विस्तार और लीज नवीनीकरण को लेकर जो अफवाह फैलायी जा रही है, उससे भिलाइयंस दूर और निश्चिंत रहें। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बीएसपी डायरेक्टर इन चार्ज से सार्थक चर्चा कर यह खुलासा किया है।

श्री सेन ने बताया कि टाउनशिप में फैल रहे भ्रम को दूर करने मैनेजमेंट समय समय पर प्रेस रीलिज भी जारी करेगा, ताकि लोगों के बीच भ्रांतियों की जगह न हो। इसके आलावा टाउनशिप में विद्युत पोल और सडक़ किनारे लगे बेतरतीब बैनर पोस्टर भी हटाए जाएंगे। भविष्य में बगैर अनुमति बैनर पोस्टर लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।

विदित हो कि इन दिनों भिलाई इस्पात संयंत्र के निजीकरण और टाउनशिप को लेकर विभिन्न भ्रांतियों और अफवाहों पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विराम लगा दिया है। विधायक सेन की बीएसपी निदेशक प्रभारी चितरंजन मोहापात्रा से सभी विषयों पर सिंदुवार हुई चर्चा से भिलाइयंस के अनेक कन्फ्यूजंस दूर हो गए हैं।

ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र में नई भर्ती, सेक्टर-9 हॉस्पिटल को पीजीआई जैसा मेडिकल कॉलेज बनाने, डिस्मेंटल आवासों, बीएसपी स्कूलों के रेनोवेशन, लीज नवीनीकरण और प्लांट एक्सपांसन से प्रभावित सेक्टर्स को लेकर बीएसपी निदेशक प्रभारी ने सेल और बीएसपी मैनेजमेंट की आगामी योजनाओं की जानकारी विधायक से हुई चर्चा में दी हैं।

विधायक रिकेश ने आश्वस्त किया कि बीएसपी के निजीकरण की आशंका जताते हुए कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं जबकि केंद्र सरकार सेल (एसएआईएल) बीएसपी के विस्तारीकरण पर कार्य कर रहा है। बुलेट ट्रेन की पटरियां भिलाई इस्पात संयंत्र में ही बनेंगी। एक्सपांसन के तहत टाउनशिप के सेक्टर-3 और सेक्टर-4 का आंशिक हिस्सा ही प्रभावित होगा। सेक्टर-6 के डिस्मेंटल आवासों को लेकर भी  योजनाओं पर कार्य हो रहा है।

 

उन्होंने बताया कि भिलाई टाउनशिप में लगभग 10 हजार नये आवासों का निर्माण होना है। डिस्मेंटल बिल्डिंग के स्थान और खाली जमीन पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण होना है। श्री सेन ने बताया कि टाउनशिप के बाजार भी उजडऩे नहीं दिए जाएंगे। बीएसपी निदेशक प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि दुकानों की सामान्य दर पर लीज बढ़ाने को लेकर दिल्ली में दो मिटिंग हो चुकी है, यह प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। आवास लीज नवीनीकरण भी किया जाएगा इसलिए लीज पर दिए गए आवासों को लेकर जो भ्रांतियां टाउनशिप में फैली हैं, उस पर भी विराम लगा है।

निदेशक प्रभारी से हुई चर्चा पश्चात श्री सेन ने बताया कि बीएसपी स्कूलों का रेनोवेशन वर्क इसी शिक्षा सत्र से किया जाएगा साथ ही बंद स्कूलों पर भी मैनेजमेंट विचार कर रहा है। बीएसपी एक्सपांसन प्रोजेक्ट के तहत बहुत जल्द नई भर्तियां प्रारंभ होंगी। श्री सेन ने भिलाई के मैत्री गार्डन की ओर पर्यटकों के रूख को लेकर भी चर्चा की है। उन्होंने मैत्री गार्डन को राज्य शासन को दिए जाने का प्रस्ताव बीएसपी सीईओ को दिया है। इससे राज्य सरकार मैत्री गार्डन और समीपस्थ क्षेत्रों को पर्यटन के रूप में विकसित करेगा जिससे छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों के पर्यटकों का रूझान भिलाई की तरफ बढ़ेगा।

सेक्टर-9 स्थित पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के निजीकरण की अफवाहें भी खत्म हो गई हैं। विधायक सेन ने बताया कि सेल और बीएसपी मैनेजमेंट इसे पीजीआई जैसा मेडिकल कॉलेज बनाने की दिशा में बढ़ चुका है। इसलिए सेक्टर-9 हास्पीटल के प्राइवेटाइजेशन को लेकर जो आशंकाएं फैली हैं, वह सरासर ग़लत हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेल-बीएसपी को लेकर केंद्र सरकार व्यू क्लियर है कि इसे प्रायवेट में मर्ज नहीं किया जाएगा। न तो बीएसपी और न ही सेक्टर-9 हॉस्पिटल, इसलिए इसको लेकर भ्रम भ्रांति फैलाने वालों से भिलाइयंस को दूर रहना चाहिए। भिलाई इस्पात संयंत्र का प्राफिट बढ़ाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है। पीएम ट्राफी एचिविंग मामले में बीएसपी सदैव शीर्ष पर रहा है। विगत कुछ वर्षों से पीएम ट्रॉफी के लिए प्रयासों में कभी देखी जा रही थी लेकिन इस दिशा में भी बीएसपी मैनेजमेंट हर स्टेंडर्ड पाइंट्स को एचीव करने लगातार काम कर रहा है।


अन्य पोस्ट