दुर्ग
मामला शराब के लिए जबरन वसूली का, एक घायल को रायपुर भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 नवंबर। दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत हथखोज की एक कंपनी में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने कर्मचारियों से मारपीट की है।
कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी लगातार कंपनी कर्मचारियों से शराब के लिए रूपये मांगते हैं, उन्हें डराते धमकाते हैं। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद जाबीर अली, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद लाडले, समीर, शमीम, सलामू एवं उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि मामला शिवालिक इंजीनियरिंग लिमिटेड हथखोज का है। कंपनी के सुपरवाईजर श्रवण कुमार ने बताया कि कल दोपहर पौने 3 बजे ठेका सुपरवाईजर ईश्वर रेडडी ने फोन कर जानकारी दी कि कुछ लोग डंडा, चाकू लेकर लेबर रूम में घुस कर्मचारी कृष्णा महतो,चेतन गोप, शिवम गोप से मारपीट कर रहे हैं।
श्रवण तत्काल अपने साथी पी सुब्बा राव, अमित त्यागी, गिरजेश कुमार सिंह के साथ हथखोज कंपनी पहुंचा। यहां लेबर रूम के पास हथखोज बस्ती के मोहम्मद जाबीर अली, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद लाडले, समीर, शमीम, सलामू सहित उनके साथी एक लेबर को अर्धनग्न कर मारपीट कर रहे थे। श्रवण और अन्य कर्मचारी जब बीच बचाव करने लगे तो वे सभी गाली-गलौज करते हाथ डंडा, चाकू व बेस बॉल के बल्ले से उन पर पिल पड़े। मारपीट से श्रवण के हाथ, ऑख के नीचे और दोनों पैर में, अमित त्यागी के पैर और गर्दन, पी सुब्बा राव के सिर, दोनों हाथ और पैर में चोट आई है।
घायल पी सुब्बा राव और अमित त्यागी को श्रमिकों ने इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया। श्रवण सहित तीनों को मुलाहिजा पश्चात जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
कल ही दुर्ग अस्पताल से श्रवण एवं अमित त्यागी को छुटटी कर दी गई है जबकि पी सुब्बा राव को मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया है।
कंपनी में मौजूद कृष्णा महतो, चेतन गोप व शिवो गोप से पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से हथखोज बस्ती के मोहम्मद जाबीर अली, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद लाडले, समीर, शमीम और सलामू रोज कर्मचारियों से गांजा और शराब पीने के नाम से वसूली करते हैं। नहीं देने पर मारपीट और गाली गलौज करते रहे हैं।
कर्मचारियों ने बताया कि कल भी ये सभी आकर गांजा पीने के नाम पर रूपये मांग रहे थे। मना करने पर सभी ने मिल कर कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। बस्ती के ये लोग लेबर रूम में घुस कर मारपीट कर रहे थे। इसके बारे में ठेका सुपरवाईजर ईश्वर रेड्डी को कर्मचारियों ने बताया। इसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मचारियों से आरोपियों ने मारपीट की है।


