दुर्ग

चोरी-लूट करने वाला ईरानी गैंग पकड़ाया
16-Nov-2025 5:25 PM
चोरी-लूट करने वाला ईरानी गैंग पकड़ाया

चश्मा बेचने के बहाने करते थे रेकी, घर को बनाते थे निशाना
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
दुर्ग, 16 नवंबर।
उतई और नेवई क्षेत्र में रैकी करने के बाद चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम देने वाले ईरानी गैंग को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों ने जिले के चार अलग-अलग स्थान में चोरी एवं लूट की घटना को अंजाम दिया था।
आरोपियों ने नकली पुलिस बनकर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात की भी चोरी की थी। उतई पुलिस एवं एसीसीयू की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फोटो को प्राप्त कर उसे सर्कुलेट किया था। आरोपियों द्वारा घूम-घूम कर चश्मा बेचने के बहाने रैकी की जाती थी और उसके बाद घटना को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात, नगदी रकम आदि को जब्त किया है।
ग्राम मर्रा थाना उतई निवासी टामिन बंजारे ने 4 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि दोपहर में उसके घर दो व्यक्ति सिविल कपड़े में आए हुए थे और अपने आप को पुलिस वाला बता कर प्रार्थिया से कहा था कि तुम लोग ड्रग्स गांजा बेचते हो तुम्हारे खिलाफ पाटन थाना में बहुत शिकायत है। आरोपियों ने घर की तलाशी लेने के बहाने आलमारी में रखे सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया, कान का झुमका की चोरी कर लिए थे। प्रार्थिया की शिकायत के बाद उतई पुलिस मामले की जांच में लगी हुई थी।
ग्राम मर्रा, गाड़ाडीह पाटन से रायपुर जाने वाले मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जहां आरोपी का फुटेज मिलने पर आरोपियों के फोटो को पहचान के लिए आसपास के जिले और थाने में सर्कुलेट किया गया था। इस पर पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपियों का हुलिया और तरीका ईरानी गैंग की तरह है।
पुलिस को आरोपियों की पहचान में मिस्कीन खान (30 वर्ष) निवासी दलदल सिवनी ईरानी डेरा रायपुर और महवाल अली निवासी दलदल सिवनी ईरानी डेरा रायपुर के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई हुई थी। फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगातार पतासाजी कर रही थी। दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा था। पहले तो वह टालमटोल करते रहे इसके बाद आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लोग घूम घूम कर फेरी लगाकर चश्मा बेचने का कार्य करते हैं। चश्मा बेचने के दौरान क्षेत्र की रैकी कर अपराध को अंजाम देते हैं।
4 नवंबर को आरोपी मिस्कीन अली एवं महवाल अली अपनी नीले रंग की स्कूटी में लूटपाट और चोरी के उद्देश्य से रायपुर होते हुए पाटन पहुंचे थे जहां ग्राम मर्रा से कुछ दूरी पर एक मकान जो खेत में स्थित है। सूना ज्यादा होने पर आरोपियों ने स्वयं को पुलिस वाले बताते हुए गांजा शराब ड्रग्स बेचने की शिकायत होना बताया और घर की तलाशी लेने के बहाने जेवर की चोरी कर लिए थे। आरोपियों ने सोने चांदी के आभूषण को 66,000 में बेच दिया था और आपस में रकम बराबर में बांट लिए थे।
आरोपी मिस्कीन अली ने चोरी किए गए सोने के मंगलसूत्र को अपने घर में छुपा कर रखा था। दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताए कि इस घटना से पहले माह अक्टूबर में भी चश्मा बेचने के बहाने थाना नेवई मे रिसाली सेक्टर भिलाई और मैत्री नगर में भी लूट की घटना का अंजाम दिया था। उतई क्षेत्र के ग्राम गाड़ाडीह में भी चोरी करके भाग निकले थे। इस कार्रवाई में थाना उतई के प्रभारी महेश कुमार ध्रुव, उप निरीक्षक प्रमोद सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सोनी, आरक्षक राजीव दुबे, महेश यादव एवं एसीसीयू टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही है।


अन्य पोस्ट