दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 नवंबर। पावर हाऊस के लॉज कर्मचारी का रास्ता रोक तीन अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। लॉज कर्मी इससे पहले की कुछ समझ पाता आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। सुपेला अस्पताल में उपचार के बाद पीडि़त ने खुर्सीपार थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सिगोरी थाना मौदा जिला नागपुर महाराष्ट्र का स्थायी निवासी सूरज भलावी के साथ केनाल रोड परशुराम चौक के पास यह घटना हुई है। सूरज भिलाई पावर हाउस स्थित उत्कल लॉज में काम करता है। लॉज में ही दिए गए रूम में वह रहता है। कल शाम करीब 6 बजे वह पैदल टहलने आईटीआई रोड परशुराम चौक केनाल रोड तरफ जा रहा था। साढ़े 6 बजे चौक के आगे तीन लडक़े जो कि पैदल जा रहे थे, उसका रास्ता रोक गाली गलौज करने लगे।
सूरज ने पुलिस को बताया कि उसे जान से मारने की धमकी देकर एक लड़क़ा अपने हाथ में पकड़े धारदार हथियार से उसके हाथ की भुजा और जांघ के पास मार कर चोट पहुंचाया। उसके अन्य दो साथी उसे गाली देते रहे। घटना बाद तीनों पैदल केनाल रोड पावर हाउस तरफ भाग गए। सूरज आईटीआई के पीछे रोड से पावर हाउस बस स्टैण्ड तरफ पहुंचा और रोड किनारे लगे बिरयानी सेंटर ठेला से लॉज के मालिक पियूष प्रधान को फोन से सूचना दी। लॉज कर्मी नीरज बाईक से घायल सूरज को शासकीय अस्पताल सुपेला ले गया। जहां इलाज बाद थाना पहुंच सूरज ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


