दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 17 नवंबर। आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई राजीव कुमार पांडेय के निर्देशानुसार सीमा कर के प्रभारी अधिकारी अनिल मेश्राम व उनकी टीम द्वारा विभिन्न उद्योग कारखानों का निरीक्षण कर उद्योग संचालकों को नगर पालिक निगम भिलाई में सीमा कर का भुगतान किये जाने हेतु सूचित किया जा रहा है। इस हेतु उन्हें पूर्व में नोटिस जारी किये जा चुके हैं।
प्रभारी अनिल मेश्राम के अनुसार उद्योग व व्यापार सामग्री निर्यात करने वाले सभी उद्योगपतियों व व्यापारियों को सीमा कर जमा करना अनिवार्य है। निगम द्वारा सीमा कर उस तिथि से निर्धारित किया जा रहा है जबसे उद्योगपति व व्यापारी जी.एसटी का भुगतान कर रहे है। निगम आयुक्त द्वारा सभी उद्योगपतियों व व्यापारियों से उन्हे जारी नोटिस के अनुसार निर्धारित समयावधि में सीमा कर भुगतान करने का आव्हान किया गया है। विभिन्न औद्योगिक संस्थानो के निरीक्षण व वसूली अभियान के दौरान अनिल मेश्राम सहायक राजस्व अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी सीमा कर, शरद दुबे प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 2, डी.रवि सहायक ग्रेड 2 आदि उपस्थित रहे।


