दुर्ग

मोबाइल टॉवरों पर निगम की सख्ती, 7 दिन में कराएं नवीनीकरण, अन्यथा कार्रवाई
17-Nov-2025 8:09 PM
मोबाइल टॉवरों पर निगम की सख्ती, 7 दिन में कराएं नवीनीकरण, अन्यथा कार्रवाई

राजस्व वसूली में लापरवाही पर आयुक्त नाराज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 नवंबर।
नगर निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा डाटा सेंटर दुर्ग में राजस्व विभाग, लायसेंस विभाग में वसूली एवं वसूली पर की कार्यवाही के संबंध में समीक्षा बैठक आहुत की गई है।
उक्त बैठक में राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा आयुक्त द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि नगर निगम दुर्ग सीमा क्षेत्रान्तर्गत स्थापित मोबाईल टावरों का विगत कई वर्षों से नवीनीकरण नहीं होने से मोबाईल टावर संचालकों द्वारा अवैध रूप से बैगर नवीनीकरण के संचालन किया जा रहा है, जो कि नियमों के विपरीत है, साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ मोबाईल टावर अवैध रूप से बिना निगम से अनुमति प्राप्त किये संचालित किया जा रहा है।
सभी प्रकार के मोबाईल टॉवर संचालकों को नोटिस दिया जा रहा है, कि वे अवैध मोबाईल टावर को वैध कराने, नवीनीकरण कराने हेतु निगम के लायसेंस शाखा में संपूर्ण दस्तावेज 7 दिवस के भीतर जमा कर अवैध टावरो को वैध कराने की कार्यवाही करा लेवे अन्य मोबाईल टॉवरों को चिन्हांकित कर बिजली कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही करते हुए भूमि स्वामी / भवन स्वामी के विरूध्द भी कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। जिसके लिये मोबाईल टॉवर संचालक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
आयुक्त ने सभी मोबाईल टॉवर संचालकों से अपील की है, कि निर्धारित समय पर निगम से अनुमति प्राप्त करे अन्यथा निगम मोबाईल टॉवरों को जब्त करने की कार्यवाही करेगी। उक्त समीक्षा बैठक में राजस्व अधिकारी आर के बोरकर, सहायक राजस्व अधिकारी थान सिंह यादव, राजस्व उपनिरीक्षक निशांत यादव, संजय मिश्रा एवं सभी सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट