मुख्य आरोपी फरार, दो गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 13 फरवरी। स्थानीय पुलिस ने सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने व्यापारी के ड्राइवर आकाश पुरी गोस्वामी और उसके साथी मोहन मिंज को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता ड्राइवर का भाई सूरज पुरी गोस्वामी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के पास से व्यापारी की चोरी हुई क्रेटा कार और अन्य सामान बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 6.25 लाख रुपये आंकी गई है।
5 जनवरी 2025 की रात सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने घर से चाबियां, एक मोबाइल फोन और क्रेटा कार चुराई। जांच के दौरान पता चला कि हत्या की साजिश गोपाल राय सोनी के ड्राइवर आकाश और उसके भाई सूरज ने मिलकर रची थी। उन्होंने अपने दोस्त मोहन मिंज को भी इस साजिश में शामिल किया।
पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से आरोपियों को पकडऩे के लिए अभियान चलाया। मोहन मिंज के हाथ में चोट और सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की समानता ने पुलिस को संदिग्ध तक पहुंचाया।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने चोरी के इरादे से यह योजना बनाई थी। घटना की रात जब वे चोरी की कोशिश कर रहे थे, तो व्यापारी गोपाल राय सोनी ने उन्हें देख लिया। पहचान उजागर होने के डर से सूरज पुरी गोस्वामी ने चाकू से व्यापारी पर हमला कर दिया।
मुख्य आरोपी सूरज पुरी गोस्वामी फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की हैं, जो संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
मामले को सुलझाने में कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 80 से अधिक पुलिसकर्मियों की 14 टीमें सक्रिय रहीं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 12 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक 12वीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। यह वारदात रायपुर में आरोपी के दोस्त के घर पर हुई। छात्रा 5 जनवरी को स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने मानिकपुर चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
छात्रा ने साइकिल को एक दुकान में मरम्मत के लिए दिया था, इसी दौरान आरोपी घनश्याम केवट (24) ने उसे जबरदस्ती रायपुर ले जाकर दुष्कर्म किया। छात्रा को चार दिन तक आरोपी ने अपने कब्जे में रखा। मानिकपुर चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर में है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां रवाना हुई और छात्रा को बरामद कर लिया।
आरोपी घनश्याम केवट जांजगीर जिले का निवासी है और रायपुर में एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। वह अक्सर कोरबा स्कूल में सामान छोडऩे आता था, जहां उसकी पहचान छात्रा से हुई थी।
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को छात्रा को रायपुर से सुरक्षित बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 31 दिसम्बर। भाप्रसे संभागायुक्त महादेव कावरे रायपुर द्वारा 30 अगस्त, 2024 को संभागायुक्त बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार लिया जाकर अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग के न्यायालय के प्रकरणों की भी सुनवाई इनके द्वारा किया जा रहा है। बिलासपुर संभाग में राजस्व प्रकरणों का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है।
पक्षकार अब अपने प्रकरणों के वर्तमान स्थिति के सम्बंध में जानकारी वेबसाईट रेवेन्यू डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (ीजजचेरू// तमअमदनम. बह.दपब.पद) एवं आपको डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजी रेवेन्यू (ूूण्बहतमअमदनम) अद्यतन स्थिति की ऑनलाइन भी जांच कर सकेंगें। महादेव कावरे द्वारा न्यायालय संभागायुक्त आयुक्त बिलासपुर के पीठासीन अधिकारी की हैसियत से राजस्व वर्ष 2023-24 दिनांक 30 सितम्बर, 2024 की स्थिति में 2310 दर्ज प्रकरण में से 252 प्रकरणों की सुनवाई कर आदेश पारित / निराकरण पश्चात् 2058 शेष दर्ज है। इसी तरह अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग के पीठासीन अधिकारी की हैसियत से 1194 दर्ज प्रकरण में से सुनवाई कर 227 प्रकरणों में आदेश पारित कर निराकृत पश्चात् 967 लंबित है।
राजस्व वर्ष 2024-25 जो कि कलेण्डर वर्ष 01 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष 30 सितम्बर 2025 तक होता है। इस दौरान 01 अक्टूबर 2024 से दिनांक 27 दिसम्बर 2024 की स्थिति में आयुक्त न्यायालय में विगत वर्षों के लंबित प्रकरणों सहित 72 नये प्रकरण दर्ज होकर 2130 प्रकरणों में से 79 प्रकरणों पर आदेश जारी किया गया है। इसी तरह अपर आयुक्त के न्यायालय में 67 नये प्रकरण दर्ज होकर 1034 प्रकरणों में से 62 में आदेश प्रसारित किया गया है।
वर्तमान में आयुक्त न्यायालय में 2051 एवं अपर आयुक्त न्यायालय में 972 लंबित, इस प्रकार कुल ऑनलाईन 3023 प्रकरण निराकरण हेतु लंबित है। संभागायुक्त न्यायालय बिलासपुर द्वारा शासन के समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रकरणों की ऑनलाईन एण्ट्री के साथ विशेष रूप से पक्षकार एवं उनके अधिवक्तागणों की सुविधाओं की दृष्टि से उनके मोबाईल नंबर प्राप्त कर लिंक किये जाने का कार्य प्रगति पर है, जिससे कि सम्बंधितों को प्रकरण की अद्यतन स्थिति का संदेश प्राप्त हो सके।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 31 दिसम्बर। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आज कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के दूर दराज इलाको से अपने समस्याओं के समाधान के लिए आए आम नागरिकों की परेशानियों को गंभीरता से सुना और तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में कुल 85 आवेदन प्राप्त हुए। पाली के कुटेलाभाठा के किसान कमल पाटले द्वारा धान विक्रय हेतु रकबा संसोधन कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ने बताया कि उनको वनाधिकार पट्टे के तहत प्राप्त भूमि का खसरा भुइयां सॉफ्टवेयर में एंट्री नही हो पाया है, इस कारण वह अपने उक्त भूमि में लगाए धान की फसल को विक्रय नही कर पा रहे है। कलेक्टर ने खाद्य अधिकारी को तहसीलदार पाली से समन्वय कर किसान की समस्या का शीघ्रता से निराकृत कराकर राहत पहुचाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार पाली द्वारा किसान के आवेदन का जांच कर उक्त खसरे का भुइयां सॉफ्टवेयर में एंट्री कर एकीकृत पोर्टल में प्रविष्टी भी पूर्ण किया गया है, जिससे किसान को उक्त खसरे के धान विक्रय में अब परेशानी नही होगी। जनदर्शन में किसान की समस्या का तत्काल निराकरण होने से उन्हें राहत मिला है।
इसी प्रकार जनदर्शन में आज अनुकम्पा नियुक्ति, सीमांकन, बंटवारा, अतिक्रमण हटाने, पेंशन, सहायक उपकरण, रकबा संसोधन, आर्थिक सहायता, वेतन भुगतान, सहित शिकायत जैसे आवेदन शामिल है। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों का उचित परीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीकांत कसेर, खाद्य अधिकारी जी एस कंवर सहित, शिक्षा, समाज कल्याण, श्रम विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 31 दिसम्बर। यूँ तो सावित्री बाई अब लगभग 65 साल की है, लेकिन उन्हें अब भी याद है कि जब वह 47-48 साल पहले इस गाँव में आई थी तब उनके खेती-किसानी की जमीन बाँगो डुबान में समा गई। लगभग पाँच दशक पहले खेत पानी में डूब जाने के पश्चात सावित्री बाई अपने पति के साथ लगभग आधा एकड़ में ही फसल लेती है। वह सतरेंगा में एक छोटा सा होटल भी चलाती है। यहाँ के पिकनिक स्पॉट में आने वाले पर्यटकों के भोजन करने पर ही उनकी आमदनी होती है, वर्ना उनकी आमदनी की कोई गारंटी नहीं होती। सावित्री बाई को खुशी है कि आमदनी के लिए दिन भर पर्यटकों के आने का इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं आता तब भी उन्हें अब ज्यादा चिंता नहीं रहती, क्योंकि महीने में उनके खाते में हर माह एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना से मिल जाता है। यह राशि उनके लिए बहुत काम की होती है। घर का खर्च चलाने में महतारी वंदन की राशि का उपयोग होता है।
कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम झोरीबहार सतरेंगा की सावित्री बाई ने बताया कि बेटो की शादी होने के साथ सभी अलग-अलग रहते हैं। उन्होंने बताया कि शादी के बाद वह इस गाँव में आई। जब वह 22 साल की थी तभी बाँगो डुबान में उनकी खेती की जमीन पानी में डूब गई। खेत पानी में डूबने के बाद हाजरी-मजदूरी करके जीवन यापन करना पड़ा। इस बीच सतरेंगा पिकनिक स्पॉट में छोटा सा होटल खोली है। यहाँ पर्यटक आने और उनके होटल में खाना खाने से ही कुछ कमाई हो जाती है।
उन्होंने बताया कि हर दिन कुछ कमाई हो जाए यह निश्चित नहीं होती,लेकिन जब से मुख्यमंत्री विष्णु देव की सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू की है तब से खाते में एक हजार रुपए आने की गारंटी होती है।
उन्होंने बताया कि यह राशि होटल चलाने में भी मदद करती है। कई बार होटल के लिए चावल, सब्जी और अन्य सामग्री खरीदने के लिए पैसे नहीं होने पर योजना से मिली राशि का उपयोग कर लेती है और इस पैसे से अतिरिक्त पैसा बना लेती है। घर के अन्य सामान खरीदने के लिए भी महतारी वंदन की राशि मददगार बनती है।
कोरबा, 31 दिसम्बर। छ0ग0 शासन एवं उच्च न्यायालय छ0ग0 बिलासपुर में लंबित प्रकरण जिसमें राष्ट्रीय राजमार्गों में घुमन्तु पशुओं से होने वाली दुर्घटना की रोकथाम एवं पशुओं के समुचित व्यवस्थापन हेतु प्रत्येक जिले को निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा पाली एवं पोंड़ी उपरोड़ा विकासखंड के 02 ग्रामों में गौआश्रय खोले जाने का निर्णय लिया गया है। जिस हेतु पशुधन विकास विभाग कोरबा द्वारा रुचि की अभिव्यक्ति का प्रकाशन कर स्थानीय स्वयं सेवी संगठनों से आवेदन प्राप्त किये गये। आवेदन उपरांत संगठनों को जिला प्रशासन लीज पर भूमि उपलब्ध करायेगी एवं पशुओं के रखरखाव व आहार की व्यवस्था हेतु छ0ग0 राज्य गौ सेवा आयोग के नियमानुसार राशि का भुगतान डीएमएफ के माध्यम से किया जायेगा। इस दिशा में डीएमएफ से प्रस्ताव स्वीकृत कर राशि स्वीकृति की जा चुकी है एवं स्वयं सेवी संगठनों से आवेदन प्राप्त कर चयनित किया जा चुका है।
उपरोक्त हेतु संस्था रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटीज से पंजीकृत हो एवं न्यूनतम 5 वर्ष से गौसेवा से जुड़े हों। प्रथम चरण में पाली एवं पोड़ी उपरोड़ा में 1-1 चिन्हांकित भूमि पर गौशाला / गौआश्रय स्थापना की जायेगी। जिस हेतु स्वंयसेवी संस्था को जिला प्रशासन द्वारा लीज पर भूमि उपलब्ध कराई जायेगी। पशुओं हेतु शेड निर्माण, चारा पानी आदि व्यवस्था स्वयंसेवी संस्था द्वारा की जायेगी। जिस हेतु छ0ग0 राज्य गौसेवा आयोग के प्रावधानानुसार राशि जिला खनिज संस्थान न्यास कोरबा द्वारा देय होगा। गौशाला/गौआश्रय में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार न्यूनतम 200 पशु जो कि सडक़ों से विस्थापित किये जायेंगे, रखा जाना होगा साथ ही संस्था को अपने व्यय पर इतने ही पशु रखना होगा।
गौशाला/गौआश्रय में पशुओं की संपूर्ण देखभाल एवं व्यवस्था संबंधित संस्था की होगी। जो कि पशु उपचार, टीकाकरण एवं संवर्धन हेतु विभाग से सतत संपर्क में रहकर कार्य करेगी। समीक्षा में कार्य संपादन में लापरवाही एवं पशुओं के नुकसान की स्थिति में यथोचित कार्रवाई एवं पंजीयन रद्द किया जायेगा।
कोरबा, 31 दिसम्बर। जिले के 17 शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान आरोग्य मंदिर रजगामार, मदनपुर, बरपाली, बेहरचुंवा, भिलाईबाजार, बोईदा, चैतमा, कनकी, कटघोरा, नोनबिर्रा, पाढ़ीमार, परसदा, पिपरिया, सोहागपुर, सुखरीकला, तिवरता और कोरबी) में दैनिक मानदेय दरों पर प्रतिदिन योगाभ्यास हेतु एक-एक योग प्रशिक्षक की आवश्यकता है।
योग प्रशिक्षक को योग की विभिन्न क्रियाओं व विधाओं द्वारा जनसामान्य को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाते हुए योग के लिए जागरूक कराना है। योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन पत्र 8 जनवरी 2025 सायं पांच बजे तक आमंत्रित किया गया है।
योग प्रशिक्षक के आवेदन हेतु केवल वे ही आवेदक पात्र हैं जिनका नाम छत्तीसगढ़ योग आयोग रायपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये सूची में सम्मिलित हैं। योग प्रशिक्षक हेतु आवेदन संयुक्त कलेक्टर एवं अध्यक्ष योग प्रशिक्षक चयन समिति कोरबा के नाम से करते हुए समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ 08 जनवरी 2025 सायं 5 बजे तक कार्यालयीन दिवस में कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा जिला कोरबा (छ0ग0) स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से आकर जमा कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके हैं उनको पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा से संपर्क किया जा सकता है।
कोरबा, 31 दिसम्बर। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से पोड़ीबहार के आनंद राम के पक्के और सुरक्षित घर का सपना पूरा हुआ है। लंबे समय से कच्चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करने वाले आनंद राम को अब एक स्थिर और सुरक्षित आवास मिल गया है, जो उनके लिए केवल चार दीवारों का घर नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और उम्मीदों का प्रतीक बन गया है। इस घर के निर्माण से न केवल उनकी जिंदगी में सुरक्षा और आराम आया है, बल्कि यह उनके भविष्य की स्थायी संपत्ति भी बन चुकी है। लंबे समय से अपने पुराने कच्चे मकान में परिवार के साथ जीवन गुजारने वाले आनंद राम का सपना हमेशा एक पक्के और सुरक्षित घर का था। बरसात के मौसम में कच्ची मिट्टी से बने उनके पुराने घर में छत से पानी टपकना दीवारों फर्श में सीलन आ जाने की समस्या तो रहती थी, साथ ही जहरीले सांप-बिच्छू का डर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका था। हर दिन घर की असुरक्षा के साथ एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता था, और हर रात एक अनजान खतरों से डर के साए में बितानी पड़ती थी।
लाभार्थी आनंद राम ने बताया प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जब उन्हें आवास निर्माण की स्वीकृति मिलने से उनके पक्के आवास का सपना धीरे-धीरे साकार होने लगा। पहली किश्त की राशि खाते में आते ही घर बनाने का काम की शुरू हो गया। आवास निर्माण का कार्य तेजी से आगे बढ़ा, समय-समय पर बाकी किश्तें भी मिली और हर किश्त के साथ उनका सपना और करीब आता गया और देखते ही देखते उनका नया पक्का घर तैयार हो गया। अब, वह और उनका परिवार एक सुरक्षित और मजबूत घर में रहते हैं, जहाँ ना तो पानी टपकता है, ना दीवारों में सीलन है, और न ही सांप-बिच्छू का डर। आनंद राम का नया घर सिर्फ चार दीवारों और छत ही नहीं, यह उनकी मेहनत, उम्मीद और सरकार की मदद से साकार हुआ एक मजबूत आशियाना है।
उनके नए पक्के घर ने न केवल उनके जीवन को सुखमय बना दिया है, बल्कि यह उनके लिए स्थायी संपत्ति का प्रतीक भी बन गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 29 दिसंबर। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर जटगा मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक भयावह दुर्घटना में दो युवकों की जलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे ऑयल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई।
कार में सवार अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (24) और विशाल लकड़ा (25) ट्रक के नीचे फंसकर बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।
जानकारी के अनुसार, कार अंबिकापुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से कोयला लेकर आ रहा था। जटगा मोड़ पर अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रक कार पर पलट गया। ट्रक चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन कार में फंसे दोनों युवक बाहर नहीं आ सके। राहगीरों ने मदद का प्रयास किया, लेकिन ऑयल टैंक फटने से आग इतनी भयानक हो गई कि कोई कुछ कर पाने में असमर्थ रहा।
सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन आग की तीव्रता के चलते बचाव अभियान में देर शाम तक बाधाएं आती रहीं। आग पर काबू पाते-पाते साढ़े 7 बजे का समय हो गया।
एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मृतकों की पहचान शिवम सिंह और विशाल लकड़ा के रूप में हुई है। हालांकि, सटीक पुष्टि के लिए कार में मिली अस्थियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। घटना स्थल पर चारों ओर बिखरी राख और जले हुए वाहन इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 29 दिसंबर। कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-130 पर जटगा मोड़ के पास शनिवार दोपहर एक भयावह दुर्घटना में दो युवकों की जलकर मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्रक कार के ऊपर पलट गया, जिससे ऑयल टैंक फट गया और दोनों वाहनों में आग लग गई।
कार में सवार अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह (24) और विशाल लकड़ा (25) ट्रक के नीचे फंसकर बाहर नहीं निकल सके और जिंदा जल गए।
जानकारी के अनुसार, कार अंबिकापुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से कोयला लेकर आ रहा था। जटगा मोड़ पर अचानक हुई आमने-सामने की टक्कर में ट्रक कार पर पलट गया। ट्रक चालक किसी तरह वाहन से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन कार में फंसे दोनों युवक बाहर नहीं आ सके। राहगीरों ने मदद का प्रयास किया, लेकिन ऑयल टैंक फटने से आग इतनी भयानक हो गई कि कोई कुछ कर पाने में असमर्थ रहा।
सूचना मिलते ही बांगो पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन आग की तीव्रता के चलते बचाव अभियान में देर शाम तक बाधाएं आती रहीं। आग पर काबू पाते-पाते साढ़े 7 बजे का समय हो गया।
एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मृतकों की पहचान शिवम सिंह और विशाल लकड़ा के रूप में हुई है। हालांकि, सटीक पुष्टि के लिए कार में मिली अस्थियों की डीएनए जांच कराई जाएगी। घटना स्थल पर चारों ओर बिखरी राख और जले हुए वाहन इस दर्दनाक हादसे की गवाही दे रहे थे।
पिछले साल हुए हादसे से नहीं लिया सबक, ग्रामीण लगातार करते रहे तार की ऊंचाई बढ़ाने की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 29 दिसंबर। कुदमुरा रेंज के समरकना डैम के पास 11 केवी बिजली लाइन के संपर्क में आने से एक दंतैल हाथी की मौत हो गई। घटना शनिवार की है, जब 8 से 10 साल का यह हाथी झुंड से अलग होकर डैम के पास पहुंचा था। हाथी का सूंड बिजली तार से छू गया, जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिछले साल भी इसी तरह एक हाथी की जान चली गई थी।
मालूम हो कि कुदमुरा रेंज में 27 हाथियों का झुंड घूम रहा है। मृतक हाथी झुंड से अलग होकर शुक्रवार रात गीतकुंवारी क्षेत्र के पास पहुंचा। समरकना लबेद के पास ग्रामीणों द्वारा बनाए गए छोटे डैम के ऊपर से गांव की ओर 11 केवी बिजली लाइन गुजरती है। तार की ऊंचाई मात्र ढाई से तीन मीटर थी। करंट लगने के बाद हाथी डैम में गिर गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली तार की ऊंचाई बेहद कम थी, और इसे बढ़ाने के लिए उन्होंने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की थी। लाइनमैन को मौके पर ले जाकर स्थिति भी दिखाई गई, लेकिन विभाग ने ध्यान नहीं दिया। इस लापरवाही के कारण अब क्षेत्र में जानवरों और लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
शनिवार सुबह ग्रामीणों ने डैम में हाथी का शव देखा और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। डीएफओ अरविंद पीएम, एसडीओ एसके सोनी, और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हाथी का शव एक्सवेटर की मदद से बाहर निकाला गया और पशु चिकित्सक डॉ. सोहम गुर्जर ने पोस्टमॉर्टम कर मौत का कारण करंट लगने की पुष्टि की। इसके बाद मौके पर ही हाथी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
वन विभाग के एसडीओ एसके सोनी ने बिजली विभाग की लापरवाही को हाथी की मौत का कारण बताया। उनके अनुसार, लाइनमैन और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
वन विभाग की टीम बाकी बचे 26 हाथियों पर नजर रख रही है।
मालूम हो कि पिछले साल भी दिसंबर महीने में ही कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज अंतर्गत कंजरपहाड़ क्षेत्र में 11 केवी झूलते विद्युत तार के करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद भी विद्युत वितरण विभाग की नींद खुली। हालांकि क्षेत्र में झूलते विद्युत तारों की हाइट बढ़ाने के लिए सर्वे किया गया। जहां यह घटना हुई वहां पर लाइनमैन भी ग्रामीणों के बुलाने पर पहुंचा था। जंगल से गुजरे विद्युत तार की ऊंचाई काफी कम है. ऐसे में दोबारा करंट की चपेट में आकर हाथियों की मौत का खतरा बना हुआ है। पिछले साल भी विद्युत विभाग के खिलाफ एफआईआर वन विभाग ने दर्ज कराई थी, इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 21 दिसंबर। कोरबा पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाते हुए इस वर्ष नवंबर तक 1613 लोगों पर 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह आंकड़ा वर्ष 2022 के मुकाबले 204त्न और 2023 के मुकाबले 508त्न अधिक है। इस कार्रवाई के तहत 1.48 करोड़ रुपये का समन शुल्क वसूला गया है।
बढ़ती यातायात दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान और नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर पेट्रोलिंग की जा रही है।
नवंबर तक 1613 शराबी वाहन चालकों को पकड़ा गया। प्रत्येक पर 10,000 रुपये जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 1,48,00,100 रुपये वसूले गए।
पुलिस टीम ने दोपहिया, चारपहिया, पिकअप ट्रक और ट्रेलर वाहनों की जांच की। ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करते हुए जिले के हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई।
लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया। वाहन चालकों को समझाया गया कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और नशे की स्थिति में किसी को वाहन चलाने की अनुमति न दें। सन् 2022 में ऐसे 529 मामलों में कार्रवाई की गई थी जबकि सन् 2023 में 265 मामलों में जुर्माना लगाया गया। अब तक इस वर्ष 2024 में 1613 प्रकरणों पर कार्रवाई की गई है।
कोरबा, 1 दिसंबर। जिले के गुरुडुमुड़ा जंगल में शनिवार शाम पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर अगरिया (55) और चरण साय अगरिया (65) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
महिला घरीपखना गांव की निवासी थी और शादी के बाद ग्राम तिलईडांड, पंडरीपानी में रहती थी। हाल ही में महिला के भाई का दशगात्र कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने दोनों पति-पत्नी गए थे। 15 नवंबर को कार्यक्रम से पंडरीपानी के लिए रवाना हुए, लेकिन घर नहीं पहुंचे।
15 दिनों बाद शनिवार शाम गुरुडुमुड़ा के जंगल में दोनों की लाश मिली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कटघोरा पुलिस को दी। सूचना पर एएसपी यूबीएस चौहान और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस को घटनास्थल से एक बैग और छोटी बोतल बरामद हुई है। मोबाइल फोन भी बंद मिले।
एएसपी चौहान ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से शवों की पहचान करवाई गई। प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
कोरबा, 1 दिसंबर। नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगाने और रेप करने वाले आरोपी अमन प्रकाश कुर्रे को कटघोरा की विशेष न्यायालय (एफटीएससी, पॉक्सो) ने दोषी ठहराते हुए 20 साल के कठोर कारावास और 3,000 रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर 5 महीने की अतिरिक्त सजा का प्रावधान रखा गया।
विशेष न्यायाधीश श्रद्धा शुक्ला शर्मा ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि इस तरह के अपराध समाज में गहरी चोट पहुंचाते हैं और इन्हें रोकने के लिए कड़ी सजा आवश्यक है। यह सजा न केवल पीडि़ता के साथ न्याय है, बल्कि समाज के लिए एक संदेश भी है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना बांकीमोगरा क्षेत्र के नागिनभाठा निवासी आरोपी ने नाबालिग छात्रा को स्कूल से बहला-फुसलाकर भगाया और दुष्कर्म किया। लडक़ी के अचानक गायब होने की सूचना पर परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 363, 366, 376 (2)(एन) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मामले की पैरवी शोधन राम देवांगन ने की।
कोरबा, 26 नवंबर। संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले में संविधान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल, कॉलेज और ग्राम पंचायतों में साल भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ का टैगलाइन निर्धारित किया गया है। स्कूली बच्चों को 222.द्व4द्दश1.द्बठ्ठ पर रू4त्रश1 प्रतियोगिताओं और रू4क्चद्धड्डह्म्ड्डह्ल.द्दश1.द्बठ्ठ पर युवा सहभागिता गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्कूलों और कॉलेजों में प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जाति, जनजाति गांवों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के दौरान, जहां भी बाबा साहेब की प्रतिमाएं होंगी, उन पर पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का भी आयोजन होगा, जिसमें संविधान के अनुच्छेद 51ए के तहत नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को पढ़ा और समझाया जाएगा। इस मौके पर जीवित स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। संविधान सभा के सदस्यों से जुड़े गांवों में, जिसमें संविधान सभा की महिला सदस्यों के योगदान पर विशेष जोर देते हुए विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे।
स्कूलों और कॉलेजों में संविधान के प्रावधान, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार, कर्तव्य एवं राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत तथा नवीनतम संशोधन आदि विषयों पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया जाएगा। साथ ही नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों तथा अन्य संवैधानिक मुद्दों पर वाद-विवाद सेमिनार, जिसमें सामाजिक सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, समय के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए संविधान को लचीला बनाने तथा नवीनतम तथा प्रमुख संशोधनों की जानकारी देने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
पंचायतो, अमृत सरोवर स्थल पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया जाएगा।
कोरबा, 26 नवंबर। कलेक्टर अजीत बसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत जिले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण के लिये लगभग 4 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।कोरबा जिले में डीएमएफ अन्तर्गत लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर ने कटघोरा ब्लॉक अंतर्गत मुड़ापार से कोरबी धतूरा सडक़ के नवीनीकरण/सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु एक करोड़ 80 लाख 93 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह खम्हारमुड़ा से भुकभुकीपारा मार्ग में अंजन नाला पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए एक करोड़ 20 लाख 37 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
कलेक्टर ने विकासखंड कोरबा अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण प्रथम तल एवं द्वितीय तल हेतु 98 लाख नौ हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
कोरबा, 26 नवंबर। जिले में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत विकास कार्यों की लगातार स्वीकृति प्रदान की जा रही है। कलेक्टर अजीत वसंत ने डीएमएफ से कटघोरा नगरीय निकाय अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत पुष्पवाटिका गार्डन का उन्नयन एवं विकास कार्य हेतु 79 लाख 35 हजार 755 रूपये, वार्ड क्रमांक 2 पुष्पवाटिका के सामने चौपाटी निर्माण हेतु 25 लाख 55 हजार तथा बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में क्रिकेट ग्राउंड पीच एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 48 लाख सात हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। पुष्प वाटिका उद्यान का उन्नयन और अन्य विकास कार्य होने से क्षेत्र के लोगो को सैर सपाटे के लिए वातावरण उपलब्ध होगा। वहीं स्कूल भवन के बाउंड्रीवाल से सुरक्षा बेहतर होने ल साथ क्रिकेट पीच से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। वे क्रिकेट का नियमित अभ्यास कर पाएंगे।
कोरबा, 26 नवंबर। किसान हितैषी सरकार द्वारा उपार्जन केंद्रों में किसानों की उपज की सुगम और पारदर्शी खरीददारी के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। इसके तहत, किसानों को उनकी मेहनत की उचित कीमत मिल रही है। ऑनलाइन टोकन प्रणाली, बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता, और त्वरित तौलाई जैसी सुविधाएं किसानों को अपने उत्पाद बेचने में अधिक सहजता और पारदर्शिता प्रदान कर रही हैं।
कटघोरा विकासखण्ड के धान उपार्जन केंद्र छुरीकला में अपनी उपज विक्रय के लिए पहुँचे छुरी के किसान गुना राम केवर्त एवं उनके पुत्र हरिनारायण ने केंद्र में धान विक्रय के लिए किसानों हेतु की गई व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने बताया की केंद्र में धान विक्रय में किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई, बड़ी सरलता से उनका धान विक्रय हो गया। हरिनारायण ने बताया कि उनका सात एकड़ जमीन है। जहां वे खरीफ समय में धान की फसल लेते हैं। आज वे 50 क्विंटल धान विक्रय के लिए लाये हैं। जिसका टोकन उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से प्राप्त किया। आगामी दिनों में उनके द्वारा और धान भी विक्रय के लिये केन्द्र में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए धान की तौलाई और बिक्री की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन टोकन प्रणाली लागू की गई है। मोबाइल के जरिए टोकन प्राप्त करने की व्यवस्था से किसानों को लंबी कतारों से बचने में मदद मिल रही है। साथ ही केंद्र में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता से उनकी फसल बिना किसी परेशानी के तौलाई हो गई।
हरिनारायण ने कहा कि इस तरह की सुविधा मिलने से किसानों को अपनी उपज सही समय पर और सही तरीके से बेचने में सहायता हो रही है। सरकार द्वारा किसानों को भुगतान में देरी न हो, इसके लिए उचित प्रबंधन करते हुए भुगतान की त्वरित व्यवस्था की गई है। जिससे किसान बिना किसी तनाव के अपनी फसल बेच पा रहे हैं। सरकार की इस प्रकार की नीतियां और कदम अन्नदाताओं को आर्थिक सुरक्षा और समर्थन का एक मजबूत आधार प्रदान करती हैं।
किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य मिलने से निश्चित ही उनका मनोबल बढ़ता है और किसान आगामी सीजन में बेहतर उत्पादन के लिए प्रोत्साहित होते है।
छुरीकला उपार्जन केंद्र के प्रबंधक ने बताया कि 14 नवम्बर से अब तक केंद्र में 287.60 क्विंटल धान क्रय किया गया है। केंद्र में लगभग 32 गांव के कुल 1185 पंजीकृत कृषक धान विक्रय करते है। समिति में 15 हजार नए बारदाने एवं लगभग 10 हजार पीडीएस बारदाना सहित बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले में खनिज न्यास संस्थान मद से लगातार विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर ने आयुर्वेद विभाग अंतर्गत अनेक कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कलेक्टर ने जिला आयुष कार्यालय कोरबा अंतर्गत संचालित शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक का सुचारू रूप से 10 विस्तर युक्त अन्तरंग चिकित्सा (आईपीडी) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु मानव संसाधन की आपूर्ति हेतु (स्टाफ नर्स 02, फार्मसिस्ट 01, किचन सर्वेंट 01, अंशकालीन स्वच्छक 01 कुल पदों की संख्या 05) हेतु सात लाख 56 हजार 96 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इसी तरह जिला आयुष कार्यालय कोरबा अंतर्गत संचालित शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक का सुचारू रूप से 10 विस्तर युक्त अन्तरंग चिकित्सा ;(आईपीडी) रोगी विभाग पंचकर्म संचालन हेतु उपकरण/सामग्री/यन्त्र शस्त्र की आपूर्ति हेतु 14 लाख 85 हजार 711 रूपये तथा आयुर्वेद शाल्कर्म (ऑपरेशन थिएटर हेतु उपकरण/सामग्रियों की आपूर्ति) हेतु 10 लाख 127 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। कलेक्टर अजीत वसंत ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और इसके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदन पत्रों को विभागवार संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन में कलेक्टर के समक्ष उपचार, प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, आर्थिक सहायता, बेजा कब्जा हटाने, अतिक्रमण की शिकायत, विद्युत संबंधी शिकायत, ट्राइसाइकिल आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में राताखार सहित आसपास के खदान क्षेत्रों की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की गई। इसी तरह ग्राम दादर खुर्द पटवारी हल्का नंबर 21 की शासकीय भूमि एवं निस्तारी की जमीन को भू-माफियाओं द्वारा कब्जा कर बेचने की शिकायत की गई। जनदर्शन में दादर खुर्द के लीलाराम ने अपनी जमीन के खसरा नंबर में छेडख़ानी/कूट रचना करने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। इसी तरह जनदर्शन में वार्ड क्रमांक 20 काशीनगर की रामेश्वरी राठौर ने खंभा लगाने, प्रदीप जायसवाल ने डीव्हीवी स्कूल हेतु बस चलाने, भटोरा मोड़ से बुधवारी बाजार/भिलाई बाजार तक प्रधानमंत्री ई-सिटी बस चलाने, पसान की तिजिया बाई ने अपने हक की जमीन खसरा नंबर 723/10 पटवारी हल्का नंबर 3 को राजकुमार नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की। ग्राम कनकी गुमिया भाठा के ग्रामीणों ने कच्ची शराब निर्माण पर कार्रवाई करने, ग्राम बारी उमराव के ग्रामीणों ने बीएसएनएल के बंद टावर को चालू करने, प्रगति नगर-अमन नगर की सत्यवती यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती में अनियमितता की शिकायत की।
कोटमेर के माखनदास ने आंख की उपचार हेतु आर्थिक सहायता, सेमीपाली की खोलबहरा साहू ने बिजली बिल ठीक करने के नाम से मीटर रीडर द्वारा वसूली करने, अकरम खान द्वारा स्मृति उद्यान के पास अवैध रूप से ठेला रखे जाने, ग्राम सेंदुरगार पोंड़ीउपरोड़ा के किशुनराम ने फौती नामांतरण नहीं होने और पटवारी द्वारा पैसा की मांग किए जाने की शिकायत की।
पड़निया के महारथी महंत द्वारा ट्राइसायकल, रविसिंह द्वारा राताखार में नदी क्षेत्र के जमीन पर अवैध कब्जा होने के संबंध में शिकायत की। जनदर्शन में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर अजीत वसंत ने प्राप्त सभी आवेदनों का समय पर निराकरण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में प्रदेश सरकार द्वारा अन्नदाताओं के मेहनत को सही मूल्य देने के लिए सार्थक प्रयास किए गए है। जिससे किसानों में अपनी उपज विक्रय करने के लिए उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है। सरकार द्वारा धान खरीद प्रक्रिया को बेहतर व सरल बनाने के लिए ऑनलाइन टोकन, डिजिटल पंजीकरण, खरीद केंद्रों तक सुगम पहुंच और समय पर भुगतान की व्यवस्था की गई है। किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए उनके मेहनत के हर एक दाने को सरकार द्वारा क्रय किया जा रहा है। कृषको से 21 क्विंटल प्रति एकड़ एवं 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुनिश्चित की गई है। साथ ही खरीदी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनाई गई है। इस व्यवस्था से किसानों को यह सुनिश्चित होता है कि उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य मिलेगा, जो उनके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा।
करतला विकासखण्ड के ग्राम सोलवां के किसान शेर सिंह राठिया ने सरकार के इन प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि इससे किसानों को अपनी फसल का उचित कीमत मिल रहा है और वे आर्थिक सुदृढ़ बनेंगे। 70 वर्षीय कृषक शेर सिंह ने बताया कि उनकी कुल 4.95 एकड़ जमीन है। जहां उन्होंने अपनी अथक मेहनत से अन्न उपजाया है। इस वर्ष उनकी मेहनत खूब रंग लाई है और धान की अच्छा उत्पादन हुआ है। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने अपनी फसल की कटाई की है। खलिहान में मिसाई और उपज की साफ सफाई के बाद उनकी धान विक्रय के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। इस वर्ष ऑनलाइन टोकन पंजीयन की सुविधा मिलने से उन्हें समिति में जाकर टोकन कटाने के लिए लंबी लाइन में खड़े रहने की आवश्यकता नही पड़ी। मोबाइल के जरिये ही उन्हें 52 क्विंटल धान विक्रय के लिए टोकन प्राप्त हो गया। इससे उन्हें बड़ी प्रसन्नता हुई।
इसी प्रकार अपने खलिहान में फसल की मिसाई कार्य में व्यस्त सुमेधा निवासी विजय कुमार कंवर ने बताया कि सरकार द्वारा 3100 रुपये क्विंटल की दर से धान खरीदी करने से छोटे किसानों को बहुत राहत मिल रही है। इससे किसानों को उनके मेहनत का वास्तविक मूल्य मिलेगा और वे आर्थिक रूप से शसक्त बनेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के समृद्धि के लिए सरकार की यह प्रयास प्रसशनीय है। विजय ने कहा कि टोकन के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था है। इससे किसान को और अधिक सहूलियत होगी। साथ ही शीघ्र भुगतान की भी व्यवस्था की गई है। धान खरीदी की इस प्रकार की व्यवस्थाओं से किसानों की मेहनत का पूरा मूल्य सुनिश्चित हो रहा है और वे अपने उत्पादों को बिना किसी परेशानी के उपार्जन केंद्रों तक पहुंचा रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में जिले के धान उपार्जन केंद्रों में अवैध धान के आवक पर रोक लगाने प्रशासन द्वारा गम्भीरता से कार्य किया का रहा है। जिला प्रशासन द्वारा समितियों में विक्रय हेतु आने वाले धान की मॉनिटरिंग की जा रही है। सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर खेती करने वालों के विरुद्ध निरंतर जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में कोरबा तहसील के ग्राम दादरखुर्द में शासकीय भूमि में कब्जा कर फसल लेने वाले अतिक्रमणकारी प्रभाती लाल एवं पुरुषोत्तम घाडगे द्वारा 3-3 एकड़ राजस्व भूमि में कब्जा कर लिए गए धान के फसल को जब्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील दर्री अंतर्गत अतिक्रामक नारद पटेल द्वारा 1 एकड़ में लगाए धान की फसल पर राजस्व विभाग द्वारा जब्ती की कार्रवाई की गई है। जिससे इस रकबे में लगे धान का समिति में पंजीकृत किसान के खाते से विक्रय ना हो पाए एवं पंजीकृत किसान अपने वास्तविक उपज को केंद्र में विक्रय कर सके। अवैध रेत के परिवहन पर रोक लगाने की कड़ी में तहसीलदार दर्री, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी द्वारा ग्राम पंडरीपानी में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को जब्त कर थाना प्रभारी दर्री के अभीरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।
कोरबा के 119 पीवीटीजी युवा बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से जंगल आता जाता रहा। गांव में जब स्कूल खुला तो उन्होंने किसी तरह पहले पांचवीं पास की, फिर 8वीं पास कर जीवनयापन के लिए छोटे से खेत में काम करने लग लग गया। इस बीच शादी हो गई, बच्चे हो गए और पर गरीबी और आर्थिक समस्याओं से घिरे पहाड़ी कोरवा भोला राम परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने संघर्षों से जूझता रहा। आसपास काम मिल जाने पर मजदूरी करना, तीर-धनुष लेकर जंगल की ओर जाना और घर में छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने मन मसोस कर रखना जिंदगी की दिनचर्या में शामिल होती चली गई। उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उसकी किस्मत एक दिन ऐसी करवट बदलेगी कि जिंदगी बदल जायेगी और जंगल जाने वाला, पैदल चलने वाला पहाड़ी कोरवा इतना सक्षम हो जायेगा कि वह घर की जिम्मेदारियां निभा पायेगा, स्कूटी में सफर कर पायेगा।
यह कहानी कोरबा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोरई के पहाड़ी कोरवा भोलाराम की है। बसाहट के कच्चे मकान में जीवन बसर करते आए पहाड़ी कोरवा भोलाराम की तकदीर अब उनके पूर्वजों की तरह नहीं रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों को नौकरी से जोडक़र आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई पहल का परिणाम उनके आर्थिक और पारिवारिक समृद्धि का भी द्वार खोलने लगा है।
कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले में निवासरत पीवीटीजी के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार डीएमएफ से जिले के विद्यालयों, अस्पतालों में रिक्त पदों पर नौकरी देने की पहल की गई है। इसी कड़ी में ग्राम कोरई के पहाड़ी कोरवा भोलाराम की नौकरी भी बांगो एरिया के माचाडोली में स्थित शासकीय उच्चतर विद्यालय में लगी है। उन्होंने बताया कि अपने घर से लगभग तीस किलोमीटर की दूरी होने और इस मार्ग में बसें नहीं मिलने से वह कई बार समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाता था। हालांकि उन्होंने माचाडोली में अपने कार्यस्थल के पास भी रहने की व्यवस्था की है, लेकिन अवकाश दिनों और अन्य आवश्यक कार्य पडऩे पर घर से स्कूल तक सफर को आसान बनाने तथा समय पर ड्यूटी पहुंच पाने के लिए अपनी तनख्वाह से कुछ राशि बचत की। इस बीच परिचितों के माध्यम से स्कूटी और बाइक चलाना भी सीख गया। लगभग दस हजार रूपये अग्रिम भुगतान (डाउन पेमेंट) कर उन्होंने किश्त में बैटरी वाली एक स्कूटी खरीद ली। अब जबकि स्कूटी घर आ गई है, पहाड़ी कोरवा अवकाश दिनों में और अन्य जरूरी कार्य से अपने कर्तव्य स्थल से घर और घर से स्कूल तक आना जाना करता है।
माचाडोली के विद्यालय में चतुर्थ पद भृत्य के पद पर नौकरी कर रहे भोलाराम ने बताया कि उनकी पत्नी और बच्चे को लेकर वह घूमने फिरने भी जाता है। उन्होंने बताया कि नौकरी मिलने के बाद जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रही। घर का पूरा सिस्टम बदल गया है। समय पर खाना, समय पर सोना, समय पर स्कूल जाना होता है। घर की जरूरतों और जिम्मेदारियों को भी पूरा करने में नौकरी मददगार बनी है। इसलिए परिवार भी खुश है।
भोलाराम का कहना है कि वह बहुत आगे तक नहीं पढ़ाई कर पाया है, क्योंकि वह शिक्षा के महत्व को नहीं जान सका था। आज उनकी नौकरी लगी है तो मालूम हो रहा है कि जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षा का कितना महत्व है, इसलिए वह भी अपने समाज के लोगों को जागरूक करते हुए अपने बच्चे को अच्छे से पढ़ाएगा। उनकी पत्नी प्रमिला बाई ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि पति के साथ स्कूटी में बैठकर घूमने फिरने जाने का मौका मिलेगा।
अब स्कूटी आने पर घर से बाहर कई बार स्कूटी में बैठकर जा चुकी है।
ज्ञात हो कि कोरबा जिले में पीवीटीजी के 119 युवा बेरोजगार युवाओं को अतिथि शिक्षक,भृत्य,वार्ड बॉय की इस वर्ष जुलाई माह से नौकरी दी गई है। रिक्त पदों पर अभी भी आवेदन लेकर नौकरी देने की प्रक्रिया जारी है। नौकरी के बाद पीवीटीजी के जीवन स्तर में बदलाव आने लगा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 26 नवंबर। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग ने सोमवार को जनपद पंचायत कटघोरा एवं पोड़ी उपरोड़ा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत किए जा रहे भूमि सुधार कार्य, नया तालाब और अमृत सरोवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा के कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सीईओ नाग सोमवार की सुबह जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत पंडरीपानी में मनरेगा के कार्यस्थल पहुंचे यहां पर उन्होंने भूमि समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुड गवर्नेंस के तहत जॉब कार्ड सहित सभी दस्तावेजों को अद्यतन करने के निर्देश दिए। सीईओ ने जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत बिंझरा के चंदनपारा में बनाए जा रहे नए तालाब के लिए खनन की गई गोदी की माप कराई जिसमें टास्क दर के अनुसार गहराई मानक से कम पाई गई तथा गोदी का चिन्हांकन (चूना मार्किंग) नहीं पाया गया, जिस पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए कार्यक्रम अधिकारी,तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों से टास्क दर के आधार निर्धारित माप के अनुसार गोदी का खनन कराए। तकनीकी सहायक अमितोश राठौर को निर्देशित किया कि नियमानुसार मेट पंजी के वास्तविक माप के आधार पर ही सही मूल्यांकन किया जाए। सीईओ नाग ने श्रमिक संख्या बढ़ाने, तकनीकी गुणवत्ता बढ़ाने, कार्यस्थल पर श्रमिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने,जॉब कार्ड,7 पंजी, अद्यतन करने एवं मनरेगा की गाइडलाइन के अनुरूप नागरिक सूचना पटल में लेखन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम को नियमानुसार 4 घंटे के अंतराल में सही समय पर कार्य करने के निर्देश दिए ।
सीईओ ने निर्मित तालाब के कैचमेंट एरिया को उचित उपचार करने, इनलेट में सिल्ट चेंबर बनाने तथा कार्य पूर्ण होने पर हितग्राही समूहों का गठन करके जल का उचित उपयोग करने के निर्देश दिए। इस दौरान सरपंच, एसडीओ आरईएस सहित मनरेगा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 25 नवम्बर। कलेक्टर अजीत कुमार वसंत ने शुक्रवार को बलगीखार से सुराकछार सडक़, मुड़ापार बाजार, बालको बस स्टैंड से रिसदा मार्ग और निगम द्वारा निर्मित सभागृह का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सडक़ में मरम्मत, पेंच वर्क, करने बाजार में शेड निर्माण और सभागार को आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय उपस्थित थे।
कलेक्टर वसंत ने लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कुचैना रोड के आगे ब्लगीखार से सूराकछार मुख्य मार्ग के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही एसईसीएल के सडक़ भाग की मरम्मत एसईसीएल से करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मुड़ापार के मुख्य बाजार का निरीक्षण करके टूटे हुए शेड, नाली निर्माण तथा चबूतरे का जीर्णोद्धार करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने बालको बस स्टैंड से रिस्दा मार्ग का निरीक्षण किया तथा मार्ग में पैच रिपेयर करने का निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा नवनिर्मित सभाग्रह भवन का निरीक्षण किया तथा भवन को मल्टीडाइमेंशनल उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा विनय मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता जीआर जांगड़े कार्यपालन अभियंता-अरुण शर्मा, उप अभियंता पीयूष राजपूत उपस्थित रहे।