कोरबा
19 घंटे बाद तालाब से मिला शव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 6 अक्टूबर। नवरात्र प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक ग्रामीण की तालाब में डूबकर मौत हो गई। 19 घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद किया गया। मामला चैतमा गांव के पास स्थित मांगामार का है।
ग्रामीणों ने सार्वजनिक दुर्गा पंडाल स्थापित किया था। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए सभी तालाब पहुंचे। करीब 10-12 लोग मिलकर मूर्ति तालाब में उतार रहे थे। विसर्जन के बाद जब ग्रामीण बाहर निकले, तो उन्हें अपना एक साथी अंजोर दास (44) नजर नहीं आया।
शक होने पर ग्रामीणों ने तत्काल तालाब में खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जानकारी मिलते ही दीपका पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई गई। अंधेरा होने पर खोज रोकनी पड़ी। सुबह दोबारा तलाशी शुरू की गई और करीब 11 बजे मृतक का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।


