कोरबा

कोरबा में रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के घर से 13 लाख की नकदी और जेवर गायब
01-Oct-2025 1:14 PM
 कोरबा में रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी के घर से 13 लाख की नकदी और जेवर गायब

कोरबा, 1 अक्टूबर। मानिकपुरी चौकी क्षेत्र में चोरों ने रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी के घर से करीब 13 लाख रुपए की चोरी कर ली। वारदात 7 सितंबर की रात की है, जब चोर धारदार हथियार से ताला तोड़कर घर में घुस
चोरों ने पहले बिजली बंद की, फिर उनमें से एक ने अपनी शर्ट उतारकर घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ढक दिया। इसके बाद अलमारी तोड़कर करीब 3 लाख रुपए नकद और 10 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर उड़ा लिए। यह पूरी घटना घर के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पीड़ित रमाकांत शर्मा हाल ही में मानिकपुर खदान से फिटर पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। चोरी के समय वे अपनी पत्नी के साथ पुणे में बच्चों से मिलने गए हुए थे। वहां से लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस में रपोर्ट दर्ज कराई।
घटना को हुए 22 दिन बीत चुके हैं, लेकिन चोर अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
 


अन्य पोस्ट