कोरबा
कोरबा पुलिस और एसबीआई की सैलरी पैकेज योजना
कोरबा, 19 अक्टूबर। जिला पुलिस कोरबा ने भारतीय स्टेट बैंक SBI) के सहयोग से अपने जवानों को सुरक्षा कवच देने का कार्य किया है। पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत सड़क दुर्घटना बीमा का लाभ अब जमीन पर उतरता दिखा, जब थाना दीपका में पदस्थ रहे आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा गया।
आरक्षक भूपेन्द्र सिंह कंवर वर्ष 2023 बैच के जवान थे और रात्रि ड्यूटी के लिए कटघोरा स्थित अपने घर से दीपका थाना जा रहे थे। इस दौरान जवाली के पास तेलर मोड़ के समीप उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।
दुर्घटना के बाद से ही कोरबा पुलिस विभाग उनके परिवार की हर संभव सहायता में लगा हुआ है। इसी क्रम में एसबीआई द्वारा बीमा योजना के तहत जारी एक करोड़ रुपये का चेक परिवारजनों को प्रदान किया गया।
कोरबा पुलिस ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


