कोरबा
कोरबा, 1 अक्टूबर। कटघोरा के पसान रेंज और आसपास के इलाकों में दंतैल हाथियों का आतंक जारी है। पिछले एक हफ्ते से तनेरा गांव के पास डेरा डाले इन हाथियों ने गौरेला डांड़ बस्ती में दो मकान तोड़ दिए और घरों में रखा राशन, बर्तन व अन्य सामान नुकसान पहुंचा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पूरी रात डर के साये में छिपकर गुजारनी पड़ी।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले 10 साल से स्ट्रीट लाइटें बंद हैं। बिजली के तार काटे जाने के बाद विभाग ने अब तक सुधार नहीं किया है। सामुदायिक भवन भी अधूरा है, जिससे सुरक्षित ठिकाने के अभाव में लोग हाथियों के आने पर इधर-उधर छिपने को मजबूर हैं। स्थिति देखने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य विद्वान सिंह मरकाम ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि ग्रामीण असुरक्षित माहौल में जी रहे हैं।
उधर कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी हाथियों ने किसानों की फसल चौपट कर दी। किसानों ने कहा कि उन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है। इस पर वन परिक्षेत्र अधिकारी मनीष सिंह ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों को जल्द टॉर्च दी जाएगी और मुआवजा प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
वन विभाग की टीम ने गांव में बैठक लेकर ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने और हाथियों से दूरी बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सरवन कुमार मरपची, परिक्षेत्र सहायक अयोध्या प्रसाद सोनी, वन रक्षक रामकुमार निषाद समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।


