कोरबा
छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 14 दिसंबर। निहारिका–कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक झकझोर देने वाला दृश्य सामने आया, जिसने इंसानियत और सामाजिक संवेदनाओं पर सवाल खड़े कर दिए। पेट्रोल पंप के पास लोगों की नजर एक महिला पर पड़ी, जो दर्द से कराह रही थी। जब लोग पास पहुंचे तो देखा कि खुले आसमान के नीचे कड़ाके की ठंड में महिला ने कुछ देर पहले ही नवजात बच्ची को जन्म दिया है।
घटना शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे की है। रोज की तरह सड़क पर आवाजाही जारी थी, तभी पेट्रोल पंप कर्मियों और राहगीरों को महिला की कराहने की आवाज सुनाई दी। अस्पताल के ठीक सामने, कार की आड़ में महिला नवजात को संभालने की कोशिश कर रही थी। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि प्रसव हाल ही में हुआ है, और ठंड के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की जान खतरे में है।
स्थिति गंभीर देख आसपास के लोग मदद के लिए आगे आए। महिला से बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन वह चुप रही। सर्जिकल होम की महिला कर्मचारियों ने उससे बात की तो उसने केवल अपना नाम बताया, बाकी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इसी बीच 102 महतारी एक्सप्रेस को सूचना दी गई।
महतारी एक्सप्रेस के पायलट रविकांत मानिकपुरी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रसूता सरकारी अस्पताल जाने से इंकार करती रही। वह पास के निजी अस्पताल में इलाज चलने की बात कहती रही और वहीं जाने की जिद करती रही। काफी मान-मनौव्वल के बाद महिला कर्मियों की मदद से जच्चा-बच्चा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचने के बाद भी महिला एंबुलेंस से उतरने को तैयार नहीं थी। मजबूरी में स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस में ही जरूरी चिकित्सकीय प्रक्रिया पूरी की, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजात बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया है।
सबसे दुखद पहलू यह रहा कि महिला की पहचान होने के बाद परिजनों से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने अस्पताल आने से साफ इंकार कर दिया। महिला के पिता ने बताया कि उसका पहले ही पति से तलाक हो चुका है। वे भी अपनी बेटी से कोई संबंध नहीं रखना चाहते।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. आदित्य सिसोदिया ने बताया कि महिला करीब 10.30–11 बजे अस्पताल लाई गई थी। उसका प्रसव एंबुलेंस में हुआ था। महिला की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही है, जबकि नवजात पूरी तरह स्वस्थ है। परिजनों ने महिला से पहचान से भी इंकार कर दिया है। आगे की कार्रवाई के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग से संपर्क किया गया है।


