कोरबा

धर्म परिवर्तन के आरोप पर आमने-सामने आए ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन
15-Dec-2025 12:55 PM
धर्म परिवर्तन के आरोप पर आमने-सामने आए ईसाई समुदाय और हिंदू संगठन

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

कोरबा, 15 दिसंबर। कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा गांव में रविवार को आयोजित एक प्रार्थना सभा को लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। ईसाई समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद मामला थाने तक पहुंच गया, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने सरपंच की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुतर्रा गांव में खेत में पंडाल लगाकर ईसाई समुदाय की प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी। इस सभा का संचालन पास्टर बजरंग जायसवाल कर रहे थे। रविवार सुबह बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभा की सूचना मिलने पर गांव की सरपंच संतोषी बाई ने इसकी शिकायत की।

शिकायत के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पास्टर पर ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया। बजरंग दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि सभा में बीमारी और परेशानियों को ठीक करने का दावा किया जा रहा था, जिससे ग्रामीण भ्रम में आ रहे थे।

नरेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि पास्टर बजरंग जायसवाल पहले भी कटघोरा क्षेत्र में ऐसी सभाएं कर चुका है और उसे लेकर विवाद हो चुका है। उनका कहना है कि कोर्ट द्वारा बिना अनुमति सभा न करने की समझाइश दी गई थी, इसके बावजूद गतिविधियां जारी हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि निःसंतान दंपती और गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष रूप से निशाना बनाया जाता है।

विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष कटघोरा थाने पहुंचे। वहां हिंदू संगठनों ने पास्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि ऐसी गतिविधियां जारी रहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं ईसाई समुदाय के लोगों ने आरोपों को निराधार बताया।

थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि सरपंच की शिकायत पर पास्टर बजरंग जायसवाल समेत अदोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  


अन्य पोस्ट