कोरबा

कनकेश्वर धाम में प्रवासी पक्षियों का शिकार, युवक गिरफ्तार
08-Oct-2025 2:51 PM
कनकेश्वर धाम में प्रवासी पक्षियों का शिकार, युवक गिरफ्तार

वन विभाग की तत्परता से घायल पक्षी की जान बचाई गई

कोरबा, 8 अक्टूबर। करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम कनकी (कनकेश्वर धाम) में प्रवासी घोंचिला (एशियन ओपन बिल स्टार्क) पक्षियों के शिकार का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे समार सिंह धनवार (उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी कनकी) ने मंदिर परिसर के पीछे गुलेल से तीन घोंचिला पक्षियों को मार दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि एक पक्षी को उसने पकाकर खा लिया, जबकि दो पक्षियों को घर पर रखा था।

वन विभाग की टीम ने जब उसके घर की तलाशी ली तो एक मृत पक्षी और एक घायल पक्षी बरामद किया गया। घायल पक्षी का बायां पैर टूटा हुआ था और वह खून से सना था।

सूचना मिलते ही परिसर वन अधिकारी कपिल कुमार कंवर ने क्षेत्रीय वन परिक्षेत्र अधिकारी रघुनाथ सिंह राठिया को मौके पर भेजा। टीम ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

कार्रवाई के दौरान वन विभाग के अधिकारी विजयेन्द्र कुमार नेटी, हरिनारायण बंजारे और वैद्यराज बिंझवार भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि ग्राम कनकी के लोग इन प्रवासी पक्षियों के प्रति गहरी आस्था रखते हैं और सावन में लगने वाले भव्य मेले में उनका स्वागत करते हैं। वहीं, कुछ असामाजिक लोग इन पक्षियों का शिकार कर भोजन में इस्तेमाल कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट