कोरबा
छत्तीसगढ़' संवाददाता
कोरबा, 12 नवंबर। जिले के कुसमुंडा इलाके में मंगलवार रात दीपका और हरदीबाजार के तहसीलदारों के साथ कुछ युवकों ने मारपीट कर दी। बताया जा रहा है कि विवाद गाड़ी पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, दीपका तहसीलदार अमित केरकेट्टा और हरदीबाजार तहसीलदार अभिजीत राजभानु मंगलवार रात करीब 10 बजे आदर्श नगर स्थित राजेश ब्यूटी पार्लर (सैलून) पहुंचे थे। दोनों अधिकारी अपनी अलग-अलग काली स्कॉर्पियो से वहां पहुंचे थे।
इसी दौरान वहां मौजूद करीब छह युवकों ने नशे की हालत में अमित केरकेटा के ड्राइवर से पार्किंग को लेकर विवाद शुरू कर दिया। जब दोनों तहसीलदार बीच-बचाव करने बाहर आए, तो युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी।
देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। दोनों अधिकारियों के सिर में गंभीर चोटें आईं। बाद में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की खबर मिलते ही कुसमुंडा थाना प्रभारी युवराज सिंह तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुनेश, बबन, डिंपल और हितेश सारथी के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी हितेश सारथी एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और अन्य फरार युवकों की तलाश जारी है।


