कोरबा
रिसॉर्ट संचालक और आयोजन समिति दोनों ने दर्ज कराई एफआईआर, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा, 14 अक्टूबर। मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का कोरबा में आयोजित कार्यक्रम उस समय बवाल में बदल गया, जब देर रात जश्न रिसॉर्ट में पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद आयोजन समिति और रिसॉर्ट संचालक के बीच जमकर कहासुनी हुई, जो मारपीट और तोड़फोड़ तक पहुंच गई। मामला बढ़ने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है।
रविवार रात राताखार बायपास स्थित जश्न रिसॉर्ट में सपना चौधरी का म्यूजिकल शो था। बताया गया कि डेढ़ घंटे के बजाय 45 मिनट तक ही स्टेज में कार्यक्रम देने और एडवांस की रकम को लेकर आयोजन समिति नाराज थी। आधी रात करीब 12.30 बजे समिति के सदस्य सीधे उस कमरे के बाहर पहुंच गए जहां सपना ठहरी हुई थीं। शोरगुल सुनकर रिसॉर्ट संचालक करणदीप सिंह स्टाफ के साथ पहुंचे और हंगामा करने से रोका। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।
करणदीप सिंह का कहना है कि समिति के सदस्य सपना के कमरे तक पहुंचकर विवाद कर रहे थे। उन्हें रोकने पर उन्होंने गाली-गलौज, तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सीसीटीवी डीवीआर, लैपटॉप और नगद रकम भी लूट ली गई।
समिति के अनिल द्विवेदी ने आरोप लगाया कि सपना चौधरी ने शोरूम विजिट के लिए एडवांस लिया था लेकिन वहां जाने से मना कर दिया। कार्यक्रम भी तय डेढ़ घंटे के बजाय सिर्फ 45 मिनट चला। जब वे बचे हुए पैसों की वापसी मांगने पहुंचे तो रिसॉर्ट संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया और उनके गले से सोने की चेन छीन ली।
एडिशनल एसपी नीतिश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। घटना के दौरान सपना चौधरी कमरे से बाहर नहीं आईं और बाद में पुलिस सुरक्षा में रायपुर रवाना कर दी गईं।


