हेलमेट, सीट बेल्ट वालों को एसपी ने गुलाब देकर किया सम्मानित
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर 10 हजार का जुर्माना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर , 13 जनवरी। जशपुर पुलिस यातायात जागरूकता के लिये लगातार अनूठा प्रयोग कर रही है, इसी तारतम्य में रविवार को जशपुर पुलिस द्वारा दो यमराज के प्रतीक के साथ आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सडक़ पर उतर कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने महाराजा चौक जशपुर में हेलमेट, शीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें। पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है जिससे आप बच सकते हैं मगर यमराज द्वारा चालान कटने पर आपको बचाया नही जा सकता है। इसी प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई चौक पत्थलगांव में भी किया गया।
गौरतलब है कि एक से 31 जनवरी तक 35 वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं एवं मौतों के संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाटों में व स्कूल कॉलेजों मे यातायात जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में 11 जनवरी को जशपुर पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुंवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के पालन हेतु संदेश दिया गया।
जशपुर पुलिस द्वारा जहां लगातार आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। मालूम हो कि शराब पीकर वाहन चलाने पर एम व्ही एक्ट की धारा 185 के तहत् 10 हजार रू. की जुर्माना है ,साथ ही गाड़ी न्यायालय से ही छुट सकती है। पुलिस द्वारा इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने के 25 प्रकरण, बिना शीट बेल्ट के 35 प्रकरण, ओव्हर स्पीड के 18 तथा तीन सवारी के 78 प्रकरण कुल 156 प्रकरणों में चालानी कार्यावाही की गई है। जिसका असर जिले में देखने को मिल रहा है।
कल महाराजा चौक में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, डीएसपी मंजू लता बाज उपस्थितरहे एवं कलाकार केसर हुसैन, विशाल गुप्ता, कुंदन सिंह की सक्रिय भूमिका रही है।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा एक तरफ जहां शराब पीकर, बिना हेलमेट, ओव्हर स्पीड वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है वहीं दूसरी ओर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर , 13 जनवरी। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का आम चुनाव संपन्न हुआ। यहां सर्व सहमति से पुन: कविता यादव जिलाध्यक्ष बनीं।
कविता यादव को दूसरी पारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गईं, वहीं 17 परियोजना में से 11 परियोजना में पुन: परियोजना अध्यक्षों की नियुक्ति हुई, इसमें अधिकांश परियोजना में अध्यक्षों को उनके सफल कार्यकाल के कारण पुन: रिपीट किया गया है।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ पंजी.409 का आम चुनाव जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आज सम्पन्न हुआ।यहां इस कार्यकाल में उम्मीद से दोगुना कार्य करने और सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के हक अधिकार और उनके संरक्षण में विशेष योगदान देने के लिये सर्वसहमति से जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता यादव को पुन: जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया। इसी प्रकार 17 परियोजना में से 11 परियोजना में अध्यक्षों की पुन: नियुक्ति की गई है। सन्ना से रोपनी भगत,बगीचा प्रभा यादव,केराडीह ममता यादव,दोकडा प्रतिमा शर्मा,जशपुर अंजना टोप्पो,लोदाम कृपा सिंह,दुलदुला 1 बीना कुमारी,दुलदुला 2 केसेन्सिया,लुड़ेग ग्लोरिया तिग्गा,आस्ता से अनुरूपा,मनोरा से हरिप्रिया यादव का नाम परियोजना अध्यक्ष में शामिल है। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सहित सभी परियोजना अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 11 जनवरी। जशपुर पर्यटन के प्रमुख केंद्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर रोहित व्यास ने पर्यटन के तौर पर विकसित किए जाने वाले क्षेत्रों का दौरा किया और इस संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने नीमगांव डेम, पर्यावरण वाटिका बगिया, कांसाबेल में मधुवन औषधि वाटिका व एनिमल रेस्क्यू सेंटर और तपकरा में प्रस्तावित सर्प ज्ञान केंद्र और पमशाला का अवलोकन कर इन्हें पर्यटन के तौर पर विकसित किए जाने और इनसे उत्पन्न होने वाले रोजगार के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।
कलेक्टर श्री व्यास ने नीमगांव डेम का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वनमंडलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय, सिंचाई विभाग के एसडीओ एस.के.रात्रे, तहसीलदार जयश्री राजनपथे, नायब तहसीलदार राजेश यादव सहित वहां मौजूद अन्य अधिकारियों से इसे पर्यटन के तौर पर विकसित किए जाने के संबंध में चर्चा की और अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बना कर प्रस्तुत करने को कहा। अधिकारियों ने बताया की नीमगांव डेम को पक्षी विहार के तौर पर विकसित किया जाना है। इस डेम में प्रवासी पक्षी आते हैं। नवंबर से मार्च तक इनका यहां पर बसेरा रहता है। इस डेम से आसपास के 4 गांवों की सिंचाई होती है। पक्षी विहार बन जाने से यहां पर लोगों की आमद बढ़ेगी, इससे आसपास के ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा।
कलेक्टर श्री व्यास बगिया में बन रहे पर्यावरण वाटिका का अवलोकन करने पहुंचे। लगभग 28 हेक्टेयर में बन रहे पर्यावरण वाटिका में हर्बल प्लाटेंशन, वाटर फॉल, मेडिटेशन हट, पगोड़ा, चिल्ड्रन पार्क, सहित अन्य निर्माण कार्य होना है। कलेक्टर ने इसे समय-सीमा में एवं गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कांसाबेल में मधुवन औषधि वाटिका का अवलोकन किया। लगभग 2 हेक्टेयर परिक्षेत्र में निर्मित इस वाटिका के पुराने स्वरूप में लाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की और साफ-सफाई रखने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कांसाबेल एनिमल रेस्क्यू सेंटर का भी अवलोकन किया। इस रेस्क्यू सेंटर में जंगली जानवरों का इलाज, भोजन सहित अन्य सुविधा प्रदान किया जाता है। इलाज हो जाने पर उन्हें पुन: जंगल की ओर छोड़ दिया जाता है।
कलेक्टर ने तपकरा में प्रस्तावित सर्प ज्ञान केंद्र का भी अवलोकन किया। लगभग 15 हेक्टेयर में बनने वाले इस केंद्र में पार्क का निर्माण किया जाना है। सर्पज्ञान केंद्र बन जाने से आम लोगों को सर्प सें संबंधित जानकारी मिलेगी और जागरूकता प्रसार से सांपों का संरक्षण और संवर्धन करने में भी मदद मिलेगी। तपकरा के पमशाला केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री व्यास ने यहां पर बने राधा-कृष्ण मंदिर के आसपास साफ-सफाई किए जाने और इस परिसर में बने भवन का रंग-रोगन किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान आईएफएस निखिल अग्रवाल, फरसाबहार एसडीएम आरएस लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के 2 आरोपियों को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार किया, मुख्य आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी विक्रान्त सिंह खुटापानी प्रधानपारा थाना बागबहार जिला जशपुर ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 जनवरी की रात्रि में खाना खाकर घर में सो रहा था। करीब 11 बजे रात्रि घर के बाहर आहट होने पर निकलकर देखा तो पाया कि इसके ट्रैक्टर-ट्रॉली को अज्ञात तीन व्यक्तियों द्वारा अपने लाल कलर के महेन्द्रा इंजन में जोडक़र ट्रॉली को चोरी कर ले जा रहे थे, जिसे देखकर वह अपने पड़ोसी, पवित्र यादव को ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले जाने की बात बताने पर उसके साथ टंकेश्वर यादव, ऋषि पैंकरा के आने के बाद वे चारों मोटर सायकल से उनका पीछा करते बेलडेगी झंडाघाट पहुंचे, जहां इनके द्वारा रोकने पर तीनों व्यक्ति ट्रैक्टर से उतर कर भागने लगे।
भागते समय उनके द्वारा दो व्यक्ति को पकड़ा गया, जिनसे पूछने पर अपना नाम देव कुमार यादव निवासी उपरधिंचा चौकी दोकड़ा, दूसरा आकाश यादव निवासी भैलवामँडेर का रहने वाला बताया एवं तीसरा व्यक्ति भागने वाला का नाम भजराज उर्फ भजन यादव निवासी भैलवामँडेर का होना बताये। इस तरह तीनों व्यक्ति को प्रार्थी द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली कीमत एक लाख पचास हजार रूपये है को चोरी कर ले जाना पाए जाने पर उक्त आरोपियों को थाना लाकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
प्रकरण में आरोपी देव कुमार यादव द्वारा अपने अन्य साथी आकाश यादव निवासी भैलवामँडर के साथ आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव के द्वारा महिन्द्रा ट्रेक्टर के इंजन में प्रार्थी के ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर ले गया था।
इस संबंध में आरोपी देवकुमार यादव के कब्जे से चोरी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं आरोपियों द्वारा अपने साथ चोरी करने में उपयोग किया गया महिन्द्रा ट्रेक्टर का इंजन 9 जनवरी को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
प्रकरण के मुख्य आरोपी भजराम उर्फ भजन यादव निवासी भैलवामेंडर थाना तुमला, फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। कैंसर का उपचार कराने में मेरी पूरी जमा पूंजी खत्म हो गयी घर बेचने तक की नौबत आ गयी, ऐसे में जिला अस्पताल का दीर्घायु वार्ड मेरे लिए संकटमोचक बना जहां मुझे नि:शुल्क उपचार के साथ दवाइयां भी मिल रहीं हैं। ये कहना है राजापारा निवासी 60 वर्षीय रामप्यारे राम का। राम प्यारे शासकीय मॉडल स्कूल में भृत्य के पद पर कार्यरत हैं। कई सालों से उनके पेट में दर्द एवं जलन की शिकायत थी। प्रारम्भ में जब राम प्यारे ने अम्बिकापुर में निजी अस्पताल में जांच कराई तो पेट में अल्सर होने की बात कह कर चिकित्सकों ने ईलाज प्रारम्भ किया। दो साल तक उपचार होने के बाद आराम ना मिलने पर उन्होंने रायपुर के निजी अस्पताल में अपने ईलाज कराया। जांच में पता चला कि उन्हें अमाशय का कैंसर है। वहां से दूसरे निजी अस्पताल रेफर किया गया। जहां उनका एक साल तक उपचार चला। इस ईलाज में उनकी घर की सारी जमा पूँजी खत्म हो गयी। स्थिति ऐसी बनी कि उन्हें अपना घर बेचने तक की नौबत आ गयी थी। वे कर्ज के बोझ तले दबते चले गए। बच्चों ने जहां से बन पड़ा कर्ज लेकर ईलाज कराने की कोशिश की।
ऐसे में उन्हें जिला अस्पताल में नि:शुल्क उपचार के संबंध में जानकारी मिली। उन्होंने यहां पर अपना उपचार कराना प्रारम्भ किया। अब उन्हें ईलाज के लिए बार बार रायपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। राम प्यारे बताते हैं कि उनके ईलाज में प्रति माह 90 हजार से 1 लाख तक हो जाते थे। ऊपर से आने जाने और अन्य खर्चें अलग से करना पड़ता था। यहां पर उपचार नि:शुल्क हो जाता है और कहीं जाने के खर्च की भी जरूरत नहीं पड़ती। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं शासन का धन्यवाद दिया।
जशपुर के जिला अस्पताल में ना सिर्फ जिले अपितु अन्य जिलों एवं राज्यों के हितग्राही भी लाभान्वित हो रहे हैं। बलरामपुर जिले के कुसमी मोतीनगर में रहने वाली भिन्सारी देवी ने बताया कि उन्हें जब खून चढ़ाया गया तब जांच में रक्त कैंसर की जानकारी मिली। चिकित्सकों ने उच्च उपचार हेतु बड़े शहर में जाने की सलाह दी।
उन्होंने रायपुर के निजी अस्पताल एवं झारखंड के टाटा मेमोरियल में इलाज कराना प्रारम्भ किया जहां 70 हजार से अधिक का खर्च हर बार उपचार हेतु आता था। 7 बार उन्होंने वहां ईलाज कराया, जिससे घर के आर्थिक हालात खराब हो गए थे। जब उन्हें जशपुर जिला चिकित्सालय में ईलाज की जानकारी मिली तो उन्होंने यहां उपचार प्रारम्भ कराया आज उनका नि:शुल्क उपचार जिला अस्पताल में बिना किसी चिंता के हो रहा है।
लुड़ेग की संगीता चौहान के जीवन में कठिनाइयां जब आई तो चारों ओर से आईं। एक वर्ष पूर्व उनके पति का स्वर्गवास हो गया। पति की अनुपस्थिति में छोटी सी खेती के माध्यम से घर का पालन पोषण प्रारम्भ किया पर कुछ माह उपरांत ही उनके सीने में दर्द रहने लगा, जब उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराई तो स्तन कैंसर होने की जानकारी मिली। तो संगीता के पैरों तले जमीन खिसक गई। 4 बच्चों और सास की जिम्मेदारी के संबंध में सोच कर उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था वह क्या करे। ऐसे में चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल में कैंसर के नि:शुल्क उपचार की बात बताई। संगीता ने जिला अस्पताल में आकर उपचार कराना प्रारम्भ किया। तीन डोज के बाद अस्पताल ले जाने के लिए कोई ना होने के कारण अस्पताल नहीं जा पाई जिसके बाद सीने में घाव के बढऩे पर उनका चलना फिरना बंद हो गया। जिस पर संगीत ने फिर से जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु कैंसर कीमोथेरेपी नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत आपट से संपर्क किया। जहां डॉक्टर ने उसे तुरंत इलाज हेतु जिला अस्पताल बुलाया। उनका जिला अस्पताल में रहकर ही इलाज फिर से प्रारम्भ किया गया। इस संबंध में डॉ. लक्ष्मीकांत आपट ने बताया कि एक बार उपचार प्रारम्भ करने के बाद सभी डोज समय पर लेना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक प्रभावी उपचार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को कैंसर जैसे लक्षण शरीर में दिखाई देते हैं तो उन्हें जल्द से जल्द नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच करानी चाहिए एवं अगर परीक्षण में लगे तो तुरंत जिला अस्पताल के दीर्घायु में नि:शुल्क उपचार का लाभ लेना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। नाबालिग से शादी करने का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसला कर विशाखापटनम ले जाने वाला आरोपी को एक घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना कुनकुरी में रिर्पोट दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग नतनीन उम्र करीब 13 वर्ष जो 6 जनवरी के शाम से घर में बिना किसी को बताये कहीं चली गई है 2-3 दिन आस पास रिश्तेदारों में पता करने पर भी कोई पता नहीं चला है। रिपोर्ट पर तत्काल घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक जशपुर दिशा निर्देश पर प्रार्थी के रिर्पोट के आधार पर थाना कुनकुरी में धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर गुम हुई बालिका एवं आरोपी की पतासाजी में तत्काल एक विशेष टीम बनाकर लगाया गया। पुलिस टीम बालिका एवं आरोपी की पत्तासाजी कर रही थी कि तभी जानकारी मिली कि आरोपी अनिकेत राम नाम का है जो बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है, और लेकर बाहर जाने वाला है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल जशपुर की मदद से तत्काल पता तलाश कर एक घंटे के अन्दर गुम बालिका को आरोपी अनिकेत राम के साथ बरामद किया गया। पूछताछ पर बालिका ने बताया कि अनिकेत राम उसे शादी करने का झांसा देकर अपने साथ बहला फुसला कर भगाकर ले गया था तथा साथ में विशाखापटनम ले जाने वाला था।
पूछताछ पर नाबालिग द्वारा छेड़छाड़ व शारीरिक संबंध बनाने की बात को मना कर दी थी, जिस पर कुनकुरी पुलिस द्वारा आरोपी अनिकेत राम (19) को धारा-137(2),96,74,75 (2), भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 8 पॉक्सो एक्ट के अन्र्तगत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 10 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सरकार में सभी वर्ग और समुदाय के लोगों को रोजगार मिले और उनकी जीवन स्तर में सुधार हो। इस आशय से मुख्यमंत्री साय ने सभी विभागों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं से लोगों को हितग्राही मूलक कार्य देकर रोजगार से जोडऩे के निर्देश दिए हैं।
इसी कड़ी में रेशम विभाग द्वारा रोजगार की दृष्टि से कोसा पालन हेतु उन्नत नस्ल की स्व.डिमब समूह के किसानों को प्रदाय किया जाता है। जो कि उनके मेहनत के अनुसार उनकी आमदनी को दोगुनी कर रही है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार का समस्या होने पर विभाग द्वारा अधिकारी व कर्मचारी स्वयं उपस्थित होकर निराकरण करने का प्रयास करते हैं।
रेशम विभाग द्वारा लोगों के लिए रोजगार का बहुत अच्छा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जो मजदूरी के लिए अन्यंत्र राज्य पलायन होते थे अब लगभग उसमें 75 प्रतिशत कमी हुई है। टसर पालन और रेशम धागाकरण से लोगों आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
जिले के रेशम अधिकारी श्याम कुमार द्वारा मिली जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से लगभग 65-70 किमी दूर कांसाबेल विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम टांगरगांव में 05 हेक्टर वनभूमि में साजा व अर्जूना का पौधे विभाग द्वारा लगाया गया है, जिसमें कोसा कीट पालन कर किसानों द्वारा अतिरिक्त आय अर्जित किया जा रहा है। इस कार्य को किसानों रूचि से करते हैं और इससे अच्छी आमदनी मिलती है।
जिले के दूरस्थ अंचल में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र वैसे बसे गांव में रेशम विभाग की योजनाओं से लोगों तक उनकी जीवन यापन के लिए रोजगार प्रदान कर आर्थिक विकास करने का सार्थक प्रयास कर रहा है। जो कि विभाग द्वारा चलाया गया योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। जिले के कई ऐसे ग्राम है। जहां रेशम विभाग द्वारा संचालित योजना से कई गरीब परिवार को लाभान्वित किया है ऐसे ही कांसाबेल के अन्तर्गत ग्राम टांगरगांव जो कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस क्षेत्र में लगभग 05 हेक्टयर में साजा-अर्जूना पौधे रेशम विभाग द्वारा लगाया गया है जिसमें टांगरगांव ग्राम के ही ग्रामीण परशु राम, राजकुमार, सुभाधर सहित अगस्तुस के साथ 04 लोगों का ग्रुप है जिनके द्वारा पिछले कई वर्षों से कोसा पालन किया जाता है एवं इनके द्वारा अच्छी आमदनी प्राप्त किया जा रहा है। पिछले वर्षो की भांति इस वर्ष 2024-25 में इनके द्वारा 3000 डीएफएल्स पालन कर लगभग 151080 कोसाफल उत्पादन किया गया। जिसकी आमदनी राशि 05 लाख 20 हजार 680 प्राप्त हुआ। इसी प्रकार इस ग्रुप में प्रत्येक सदस्य को वार्षिक आय लगभग 1.50 लाख तक प्राप्त होता है, तथा इनकी पारिवारिक स्थिति में सुधार हो रही है आय बढऩे के कारण इनके बच्चे अच्छे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहें है। तथा इनके द्वारा कोसा पालन के द्वारा प्राप्त आय से पक्का मकान आदि निमार्ण कराया जा रहा है।
परशु राम, राजकुमार, सुभाधर और अगस्तुस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोसा पालन योजना से पहले वे अन्य राज्य मजदूरी करने जाया करते थे। जिसमें सिर्फ 30-35 हजार साल भर में बचा पाता था। जिससे परिवार का भरण पोषण कर पाना बहुत कठिनाई हो रही थी। परन्तु जब से रेशम विभाग द्वारा कोसा पालन योजना टांगरगाव में स्थापित किया गया है तब से उन्हें रोजगार हेतु कहीं जाना नहीं पडता है इस कार्य से वे संतुष्ट है तथा अच्छी आय भी अर्जित कर पा रहें है। उन्होंने कहा कि हमारी स्थिति इतनी खराब थी जो कि रेशम विभाग ने रोजगार देकर हमें सुदृढ बनने का अवसर प्रदान किया है। कई सपने थे जो लगभग पूरा हो चुका है एवं आने वाले समय में निश्चित ही बहुत आगे बढ़ेगें, हमारे बच्चे अच्छे कपड़े पहनने के लिए तरसते थे। परन्तु आज के स्थिति में पूरे परिवार अच्छे कपड़े के साथ-साथ हर एक जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर , 9 जनवरी। जशपुर की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के राज्य की कमान संभालते ही जशपुर के कोने-कोने को मुख्यमार्ग से जोडऩे के लिए एक अभियान की तरह सडक़ निर्माण की मंजूरी मिलनी शुरू हो गई। कई सडक़ों का निर्माण शुरु भी कर दिया गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कांसाबेल विकासखंड में 7 करोड़ 28 लाख 97 हजार रूपए लागत से निर्मित होने वाली 4 सडक़ों सहित पुल-पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
कांसाबेल में जिन सडक़ों के निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति मिली, उनमें 01 करोड़ 59 लाख 34 हजार रूपए लागत के बगिया मेनरोड से राउतटोली पहुंच मार्ग लंबाई 1.20 किमी पुल-पुलिया सहित, 2 करोड़ 33 लाख, 97 हजार रूपए लागत के देवरी से हाईस्कूल पहुंच मार्ग लंबाई 2.40 किमी पुल-पुलिया सहित, 95 लाख 30 हजार रूपए लागत के एनएच-43 से चेटबा हाईस्कूल पहुंच मार्ग लंबाई 01 किमी पुल-पुलिया सहित और 2 करोड़ 40 लाख 36 हजार रूपए लागत के सूजीबहार से ढुढरूडांड पहुंच मार्ग लंबाई 2.10 किमी पुल-पुलिया का निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने हाल ही में सुशासन दिवस के अवसर पर कुनकुरी के सलियाटोली में आयोजित कार्यक्रम में जशपुर जिले के विकास के लिए लगभग 726.27 करोड़ रूपए की लागत के 172 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया था। इनमें 65.94 करोड़ की लागत के 50 कार्यों का लोकार्पण और 660.33 करोड़ की लागत के 122 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जनवरी। दो दिन पहले 30 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल से चार पहिया वाहन से पीछा करने के बाद भी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। एक आरोपी पहले ही पकड़ा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को थाना दुलदुला क्षेत्रांतर्गत पशु तस्करी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस टीम द्वारा पशु तस्करी में शामिल वाहन की धरपकड़ हेतु लोरो घाट में नाकाबंदी की गई थी। बैरिकेडिंग को देखकर पशु तस्कर अपने पिकअप वाहन जिसमें की 12 गौवंश भरे हुए थे, को उल्टी दिशा में घुमाकर ग्राम काटासारु की ओर भगाने लगे, जिसका फिल्मी अंदाज में पुलिस द्वारा पीछा कर आरोपियों को पकडऩे का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस को पीछा करते देख आरोपियों द्वारा ग्राम काटा सारू के पास जो कि झारखंड की सीमा से लगा हुआ है, वहां अपने वाहन का नियंत्रण खो दिया और गाड़ी का एक्सीडेंट कर जंगल की ओर भाग गए थे। पुलिस द्वारा वाहन सहित 12 गौवंशों को सकुशल बरामद कर लिया गया था।
पुलिस द्वारा आरोपी को चिन्हांकित किया जा चुका था। जिसकी तलाश पुलिस लगातर कर रही थी। इसी तारतम्य में थाना दुलदुला पुलिस द्वारा उक्त घटना के आरोपी मो. इमरान खान ग्राम केराडीह बरटोली थाना नारायणपुर जिला जशपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर छ. ग. कृषक पशु परि. अधि.4,6,10, के तहत् मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जनवरी। जशपुर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आज सुबह 11 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के लिए शासन के निर्देशानुसार सरपंच और वार्ड पंच पद के आरक्षण हेतु अ.जा, अ.ज.जा. एवं अनारक्षित वर्ग के महिलाओं के लिए चक्रानुक्रम एवं लाट के द्वारा वार्ड आरक्षण किया गया।
जनपद पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जशपुर में 44 ग्राम पंचायतें हंै, जिसमें से 22 ग्राम पंचायत वर्ष 2019-20 के निर्वाचन में महिलाओं के लिए आरक्षित था, उन ग्राम पंचायतों को वर्तमान में चक्रानुक्रम के आधार पर अ.ज.जा. मुक्त एवं वर्ष 2019-20 के सरपंच अ.ज.जा. मुक्त का वर्तमान मे अ.ज.जा. महिला हेतु आरक्षित किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच पद के कुल 607 वार्ड में प्रवर्गवार अ.जा, अ.ज.जा एवं अनारक्षित सीटों मे से महिलाओं के लिए चक्रानुक्रम एवं लाट द्वारा आरक्षण की कार्यवाही की गई।
वर्ष 2019-20 के निर्वाचन की स्थिति में मुक्त वार्ड को महिला एवं महिला वार्ड को मुक्त किया गया, शेष महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण को पूर्ण करने के लिए लाट के माध्यम से महिला आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न की गई।
इस अवसर पर जशपुर एसडीएम ओंकार यादव, तहसीलदार जयश्री राजन पथे, नायब तहसीलदार राजेश यादव, जनपद सीईओ लोकहित भगत, प्रभारी वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत जशपुर बालेश्वर राम भगत एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 जनवरी। युवती को अगवा कर और हाथ -पैर बांधकर रेप व अश्लील वीडियो फैलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना के 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को थाना तपकरा में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 24 दिसंबर को क्रिसमस मनाने अपने घर आई थी। इसी दौरान 25 दिसंबर की प्रात: वह अपने घर के गेट से बाहर खड़ी थी, तभी आरोपी रक्षित खाखा जो कि पीडि़ता का पुराना परिचित है, आया व पीडि़ता को जबरन अपनी स्कूटी पर बैठाकर अपने घर ले गया, वहां अपने घर की छत वाले कमरे में ले जा कर पीडि़ता के हाथ पैर बांध पीडि़ता के मना करने के बावजूद रेप किया तथा उसका अश्लील वीडियो बना लिया।
आरोपी द्वारा पीडि़ता को 25 से 30 दिसंबर तक अपने घर में रखा फिर 31 दिसंबर को पीडि़ता को लावाकेरा खारीबहार के रास्ते में ले जाकर छोड़ दिया और पीडि़ता को धमकाया कि अगर उसने घटना के संबंध में किसी को भी बताया तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। पांच जनवरी को पीडि़ता की एक सहेली ने फोन पर बताया कि किसी रक्षित खाखा नाम के आईडी से तुम्हारा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया गया है।
रिपोर्ट पर थाना तपकरा में आरोपी रक्षित खाखा के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(1),142 व आई टी एक्ट की धारा 67 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया। आरोपी द्वारा पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी रक्षित खाखा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 जनवरी। पानी भरकर अकेली घर लौट रही महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है।
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़त महिला के परिजनों ने फ़ोन पर पत्थलगांव थाना में सूचना दी थी।
सोमवार की दोपहर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र की एक महिला अकेली पानी भरकर घर लौट रही थी। अकेली देखकर दो बाइक सवार युवकों ने महिला को जबरन उठाकर उसके साथ रेप किया। पीडि़ता के स्वजनों ने पत्थलगांव थाना में सूचना दी थी।
पुलिस की टीम ने तत्काल आरोपी टिंकू नामदेव और खरकट्टा निवासी इसाक तिर्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया। दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।
दूसरे मामले में 2 गिरफ्तार, 6 मवेशी बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 7 जनवरी। बीती रात्रि गौ-वंश से भरे पिकअप वाहन का 30 किमी तक फिल्मी स्टाईल से पीछा कर झारखंड सीमा में जब्त किया गया। दबाव में आकर गौ-तस्कर अपने वाहन को जंगल में उतार दिया। और वाहन छोडक़र फरार हो गए। वहीं कोतबा क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल से होकर ओडिशा की ओर गौ-तस्करी कर रहे 2 आरोपियों को दबोचा गया, गौ-तस्करों से कुल 6 गौ-वंश जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार, बीती रात्रि 3 बजे जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप में कुछ गौ तस्कर लोराघाटी के रास्ते गौ-वंश की तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घेराबंदी एवं आगामी कार्रवाई हेतु रवाना किया गया, पुलिस की एक टीम लोरो घाटी में तगड़ा बेरिकेड लगाकर वाहन का इंतजार किया जा रहा था।
इसी दौरान मुखबिर के बताए अनुसार उक्त पिकअप लोरो घाटी में आई जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस एवं तगड़ा बेरिकेटिंग को देखकर वह अपने वाहन को रिवर्स में लेकर पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुये वापस जाने लगा, इस पर पुलिस टीम द्वारा उसका लगभग 30 किमी तक पीछा किया गया एवं इस दौरान अज्ञात तस्कर ग्राम झारखंड की सीमावर्ती ग्राम काटासारू के पास रास्ते में अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया एवं जंगल में एक्सीडेंट कर भाग गया। पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर 12 गौ-वंश सकुशल बरामद किया गया। प्रकरण के तस्कर फरार हैं, उनका चिन्हांकित कर लिया गया है, शीघ्र ही वे पुलिस की गिरफ्त में होंगें। इस मामले में थाना दुलदुला में पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इसी प्रकार सोमवार को मुखबिर से चौकी कोतबा क्षेत्र के मरघट्टी गोड़ा जंगल से होकर ओडिशा की ओर गौ-तस्करी करने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी कोतबा से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी किया गया। टीम द्वारा दबिश देकर गौ-तस्करी कर रहे चूणामणी यादवं एवं अवल साय मिंज को अभिरक्षा में लेकर उनसे कुल 6 गौ-वंश जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को ओडिशा की ओर तस्करी करना बताया गया है। आरोपियों के विरूद्ध चौकी कोतबा में पशु क्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
जशपुरनगर, 6 जनवरी। सिटी कोतवाली के ग्राम बरपानी सिटोंगा में शराब के नशे में विवाद बढऩे पर पिता ने पुत्र को टांगी से वारकर हत्या कर दी। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार 5 जनवरी को प्रार्थिया सुमित्रा बाई ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके पति अनिल राम शराब पीने के आदी थे। शराब के नशे में पारिवारिक बातों को लेकर हमेशा घर में झगड़ा-विवाद करते थे। चार जनवरी की रात्रि लगभग 12:30 बजे शराब के नशे में चूर होकर अनिल राम अपने घर में आया और अपने पिता रोन्हा राम के कमरे में जाकर उनसे घरेलू बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे, उसी समय रोन्हा राम ने घर में रखे टांगी को उठाकर अनिल राम के सिर में 3-4 बार वार कर दिया जिससे वे जमीन में गिर गये और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई।
प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने दबिश देकर आरोपी रोन्हा राम को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया गया है। आरोपी रोन्हा राम (60) बरपानी सिटोंगा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 5 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जनवरी। कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर अन्य राज्यों से अवैध रूप से परिवहित और संग्रहित धान के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही प्रशासन की टीम किसी भी गड़बड़ी की आंशका के मद्देनजर बार्डर इलाकों के चेकपोस्ट और धानखरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले रहे हैं।
इसी कड़ी में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा ओडिशा से आ रही अवैध धान को पीछा करते हुए ग्राम दोकड़ा में पकडक़र उसे दोकड़ा थाना के सुपर्द कर दिया गया। फरसाबहार के नायब तहसीलदार चंद्रप्रकाश सिंह और फूड इंस्पेक्टर हेमप्रकाश भारद्वाज की संयुक्त टीम रात्रि गश्त पर निकली थी। इस दौरान ओडिशा से पिक अप से आ रही अवैध धान का पीछा करते हुए उसे दोकड़ा में पकड़ा गया और उसमें से 60 बोरी धान जब्त किया गया। जब्त धान को दोकड़ा थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जनवरी। घर के टमाटर बाड़ी की आड़ में मादक पदार्थ गांजा की खेती करने वाला अजित कुमार यादव को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल। आरोपी के कब्जे से 7 गांजा पौधा 12.380 किलोग्राम कीमती 60 हजार का जब्त किया गया।
पुलिस के अनुसार शनिवार को मुखबिर से थाना बागबहार को सूचना मिली कि ग्राम महेशपुर सलिहापारा का रहने वाला अजीत कुमार यादव अपने घर के पीछे टमाटर बाड़ी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती किया है, इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी बागबहार द्वारा टीम एवं गवाहों के साथ आरोपी के खेत में रेड कार्रवाई करने पर उक्त आरोपी के घर स्थित बाड़ी में 7 गांजा का पौधा कुल वजन 12 किलो 380 ग्राम कीमती 60 हजार मिलने पर पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस द्वारा उक्त गांजा को उखड़वाकर विधिवत् कार्रवाई कर आरोपी अजित कुमार यादव को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ में अजित कुमार यादव द्वारा अपने घर बाड़ी में उक्त गांजा पौधा को अपने अधिपत्य में रखकर खेती करना स्वीकार किया है। आरोपी अजित कुमार यादव उम्र 28 साल निवासी महेशपुर सलिहापारा का कृत्य धारा 20(ए) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जनवरी। शादी करने की नियत से युवती को झांसा देकर अपने साथ राजस्थान ले जा रहे आरोपी को जशपुर पुलिस और सरगुजा पुलिस के सहयोग से रास्ते में ही दबोचा और जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, थाना आस्ता क्षेत्र का एक 45 वर्षीय पिता ने 2 जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 18 वर्ष 02 माह की पुत्री जो सुबह 8 बजे जशपुर कॉलेज जाने के नाम से घर से निकली थी, जो वापस नहीं आई, प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
मुखबिर सूचना एवं सायबर सेल से युवती के अंबिकापुर में मौजूद होने की जानकारी मिली, जो आरोपी उसे राजस्थान ले जा रहा था। पुलिस एवं सायबर पुलिस की टीम द्वारा बस स्टैंड अंबिकापुर में जाकर पता-तलाश करने पर युवती को बरामद किया गया एवं आरोपी मो. गुलाम सरवर को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में पीडि़ता ने बताई कि आरोपी उसे शादी करने के लिये उसकी इच्छा के विरूद्ध अंबिकापुर होते हुये राजस्थान ले जा रहा था। आरोपी मो. गुलाम सरवर (27) का कृत्य धारा 87 भा.न्या.संहिता का अपराध घटित करना अपराध सबूत पाये जाने पर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि मो. गुलाम सरवर के बारे में पता चला है कि यह नशे का आदि है, वह युवती को दबावपूर्वक शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले जा रहा था। सायबर एवं अंबिकापुर पुलिस की सहायता से युवती को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 6 जनवरी। जशपुर जिले में दुर्घटना से बचाव हेतु ब्रेकर, रेडियम पट्टी, सांकेतिक बोर्ड सहित आवश्यक व्यवस्था के दिए निर्देश साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर, की जावेगी कठोर कार्रवाई, विगत एक सप्ताह में जशपुर पुलिस द्वारा 120 प्रकरण में 1,07,900 से अधिक का काटा गया चालान। दुर्घटनाओं में कमी लाने जशपुर पुलिस द्वारा आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु किया जा रहा है जागरूक शराब पीकर व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, पुलिस कर रही लगातार कार्रवाई।
ज्ञात हो कि जशपुर जिले में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा. पु. से.) के नेतृत्व व दिशा निर्देश में पुलिस द्वारा लगातार आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।
जशपुर पुलिस द्वारा अंजोर रथ के माध्यम से जिले के बाजार हाटों में जाकर यातायात नियमों के पालन के संबंध में आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम के द्वारा हाइवे में आम जनता को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जा रहा है तथा जिले के अति दुर्घटनाजन्य स्थलों को जहां दो से अधिक दुर्घटनाएं हुई है को चिन्हित कर उनका निरीक्षण किया जा रहा है,जिससे कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में पता कर बचाव हेतु आवश्यक उपाय किए जा सके।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह (भा पु से) द्वारा चौकी कोतबा क्षत्रांतर्गत अति दुर्घटनाजन्य स्थल रेंचुआ घाट का निरीक्षण किया गया। बता दें कि रेंचुआ घाट में विगत माह दिसम्बर 2024 में ही 4 से अधिक दुर्घटनाएं हुई है जिसमें से 2 की मौत व आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण दौरान दुर्घटना के कारणों का पता करते हुए तीखे मोड़ में ब्रेकर, सांकेतिक बोर्ड, रेडियम पट्टी सहित आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। जिससे कि दुर्घटना से बचाव हो सके।
यातायात जागरूकता के साथ -साथ जशपुर पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करने पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में यातायात नियमों के उल्लंघन करने विभिन्न 120 प्रकरणो में 1,07,900 रु की चालानी कारवाही की गई है।
चूंकि सडक़ दुर्घटना का एक महत्वपूर्ण कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना, व्होवर स्पीड भी है, जिसके मद्देनजर जशपुर पुलिस द्वारा शराब पीकर तथा ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध विगत एक सप्ताह में 17 प्रकरणों में 70 हजार की चालानी कार्रवाई की गई है।
ग्रामीण भारत महोत्सव 9 जनवरी तक, मुख्यमंत्री जशपुर के उत्पादों को दे रहे बढ़ावा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर , 5 जनवरी। ग्रामीण भारत महोत्सव का आयोजन भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नाबार्ड द्वारा 4 से 9 जनवरी तक भारत मंडपम दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
महोत्सव का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित थीं।
दिल्ली में भारत भर से 186 स्टॉल पर विभिन्न जिले से आए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जशपुर जिले से संस्था क्रश्व्रष्ठस् एवं हरित क्रांति आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित बगीचा को शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले के उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ताकि स्थानीय किसानों और स्व सहायता समूह को आर्थिक लाभ हो सके। प्रर्दशनी में जशपुर जिले का जशपुर काजू, जीराफूल चावल, रागी का लड्डू, महुआ का नेक्टर, जशप्योर के उत्पादों की प्रदर्शनी भारत मंडपम हॉल पर लगाया गया है। दिल्ली में यह प्रर्दशनी 6 दिवसीय कार्यक्रम में अलग अलग विषय पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया है, जिसमें क्रश्व्रष्ठस् से राजेश गुप्ता, मनोज कुमार एवं गोवर्धन होता कार्यक्रम में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। हरित क्रांति आदिवासी सहकारी समिति मर्यादित बगीचा से चंद्रशेखर भी शामिल हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 5 जनवरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत् पहले 2 दिनों में 2 गुम बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंपा। जनवरी 2025 में पूरे माह चलेगा ऑपरेशन मुस्कान पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने गुम बच्चों की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा गुम बच्चों को पतासाजी एवं बरामदगी हेतु ‘ऑपरेशन मुस्कान’ प्रारंभ किया है, पूरे माह जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अवधि में जशपुर पुलिस का लक्ष्य अधिक से अधिक गुम बच्चों को बरामद करना है। इस कार्य के लिये विशेष टीम गठित किया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है।
थाना कुनकुरी क्षेत्र की नाबालिग बालिका जो 22.08.2024 को अपने घर से बदलापुर (महाराष्ट्र) की ओर चली गई थी, उक्त बालिका को दिनांक 02.01.2025 को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा।
थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक दूसरी नाबालिग बालिका जो 2 जनवरी को परिजनों को बिना बताये गुमला की ओर जा रही थी, उक्त नाबालिग बालिका को 3 जनवरी को बस से उतारकर परिजनों को सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि जशपुर पुलिस द्वारा बीते वर्ष 2024 में गुमशुदा बालक 14, बालिका 94, कुल 108 प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें से 14 बालक, 81 बालिका कुल 95 बालक/बालिका को जिला इकाई में अधिकारी/कर्मचारी की गठित टीम द्वारा जिला, राज्य एवं राज्य से बाहर के राज्यों (झारखण्ड, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा) से दस्तयाब कर गुमें हुए बालक/बालिका के परिजनों को सुपुर्द कराने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि ऑपरेशन मुस्कान के लिए राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई है, जशपुर पुलिस का लक्ष्य अधिक से अधिक गुम बच्चों को दस्तयाब करना है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर , 5 जनवरी। लम्बे समय से नदारद बगीचा विकासखंड के दो शिक्षक, एक बाबू और एक भृत्य को बर्खास्त किया गया।
कलेक्टर रोहित व्यास ने स्कूल में लम्बे समय से नदारद शिक्षकों पर कार्रवाई करने के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए थे।
इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला गरांज के सहायक शिक्षक एलबी भागन राम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरडेग के सहायक ग्रेड 3 आलोक कुमार भगत , शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढोढरअम्बा के भृत्य प्रमोद मिंज, इसी प्रकार बगीचा विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला बीजाघाट सहायक शिक्षक एल बी राजू राम को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
इन सभी पर जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई की गई है। शिक्षा विभाग की जांच प्रतिवेदन में अपने कार्य स्थल पर लम्बे समय से अनुपस्थित होना पाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जनवरी। मामूली बात पर युवक की गला दबाकर, पटककर हत्या करने के आरोपी को चंद घंटे के भीतर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 3 जनवरी को एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई लक्ष्मी नारायण भगत अपने घर में अकेले रहता था, वह 2 जनवरी के लगभग 10 बजे गांव में एक किराना दुकान में सामान लेने हेतु गया था, उस दौरान वह दुकान में सामान लेने आई अन्य महिला के साथ बात कर रहा था, उन्हें देखकर सुखनाथ भगत बोला कि ‘तुम्हारी पत्नी मर गई है, तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो’,इसी बात पर लक्ष्मी नारायण भगत एवं सुखनाथ भगत का जमकर झगड़ा विवाद हुआ। फिर सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण भगत का गला को दबाकर जमीन में उठाकर पटक दिया, पैर से पेट तथा अन्य जगह में मारपीट किया, इस चोंट से रात्रि लगभग 9:40 बजे लक्ष्मी नारायण भगत की मृत्यु हो गई।
प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी सुखनाथ भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी सुखनाथ भगत डोडक़ाचौरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 3 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जनवरी। विवाहिता के घर में घुसकर छेड़छाड़ एवं मारपीट के आरोपी को पुलिस ने चंद घंटे में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार जशपुर जिले के थाना बागबहार क्षेत्र की विवाहिता ने एक जनवरी को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 31 दिसंबर की रात में खाना खाकर सो रही थी, उसी दौरान लगभग 10 बजे पड़ोस के गांव का रहने वाला संतोष कुमार नागवंशी इसके कमरे का दरवाजा को धक्का देकर घर में घुसा, और छेड़छाड़ करने लगा। प्रार्थिया द्वारा विरोध करने पर घर में रखे डंडा से मारपीट की। प्रार्थिया की हल्ला-गुल्ला सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग आकर बीच-बचाव किये, तब आरोपी वहां से भाग गया।
मुखबिर सूचना पर दबिश देकर आरोपी संतोष कुमार नागवंशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा को जब्त किया गया है।
आरोपी संतोष कुमार नागवंशी खमतराई थाना बागबहार के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे 2 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 जनवरी। नासा ने जब जशपुर के बच्चों के नाम जब अंतरिक्ष में भेजे तो बच्चों को उसकी यादगार के तौर पर अंतरिक्ष यात्रा के टिकट्स छात्रों को भेजे गए थे अब वो जिला संग्रहालय में रखे जाएंगे, जिससे जशपुर आने वाले लोग जिले की इस सफलता से रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार को एन ई इस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एवं जिला संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ विजय रक्षित को टिकट सौंपे गए।
इस अवसर पर नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया कि जशपुर जिले के छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। जिले के कई छात्रों के नाम नासा के अंतरिक्ष यानों के साथ स्पेस की सैर पर भेजा गया है एवं कुछ के नाम तो मंगल ग्रह पर नासा के रोवर के साथ चहलकदमी कर रहे हैं। यह अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाला जशपुर प्रदेश का एकमात्र जिला है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी अपने पत्र में जिले की इस उपलब्धि पर बधाई दी थी।
ज्ञातव्य है कि नासा द्वारा सभी छात्रों को यादगार के तौर पर उनके नामों के अंतरिक्ष सैर की टिकट्स भी भेजी गयी थी, जो अब जशपुर जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय की शोभा बढ़ाएंगे। कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा जिले के लोगों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास के तहत ये कदम उठाया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में अंतरिक्ष ज्ञान मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की अभिनव पहल से जिले के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि जगाने, उन्हें जागरूक एवं शिक्षित करने हेतु ‘‘अन्वेषण’’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न प्रायोगात्मक गतिविधियों के आयोजन से जिले में छात्रों को अंतरिक्ष को जानने और समझने का अवसर मिल रहा है। ‘अन्वेषण’ कार्यक्रम के तहत थ्रीडी प्लनेटोरियम के साथ साथ एस्ट्रोनॉमी लैब के द्वारा जीएसएलव्ही प्रक्षेपण सेटेलाइट, टेलोस्कोप, थ्रीडी सेट सहित अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित विभिन्न मॉडलों का भी प्रदर्शन द्वारा जानकारी दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले का यह एक मात्र संग्रहालय है। जहां जिले के इतिहास से जुड़ी प्राचीन युग एवं जनजातीय संस्कृति से संबंधित चीजें रखी गई हैं। डॉ.रक्षित ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संग्रहालय आने वाले छात्र भी इन टिकट्स को देख कर प्रेरणा प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित विषय विशेषज्ञ मनीष गुप्ता ने भी इस कदम की सराहना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 3 जनवरी। जशपुर पुलिस द्वारा वर्ष 2024 के अपराधिक प्रकरणों में प्राप्त सफलता एवं अपराध का डाटा पेश किया गया, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी एवं लूट के मामलों में कमी आई है। वर्ष 2024 में हत्या के कुल 56 प्रकरण दर्ज हुए जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 54 में कुल 73 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में हत्या के 71 एवं वर्ष 2022 में 64 प्रकरण दर्ज हुये थे।
इसी प्रकार वर्ष 2024 में हत्या का प्रयास के कुल 13 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 12 में कुल 22 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 15 एवं वर्ष 2022 में 16 प्रकरण दर्ज हुये थे। वर्ष 2024 में चोरी के कुल 141 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 45 में कुल 122 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 168 एवं वर्ष 2022 में 200 प्रकरण दर्ज हुये थे। वर्ष 2024 में लूट के कुल 08 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 04 में कुल 07 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 08 एवं वर्ष 2022 में 14 प्रकरण दर्ज हुये थे। वर्ष 2024 में रेप के कुल 137 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 129 में कुल 170 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 118 एवं वर्ष 2022 में 172 प्रकरण दर्ज हुये थे। वर्ष 2024 में मानव तस्करी के कुल 4 प्रकरण दर्ज हुये जिसमें गिरफ्तार प्रकरण 3 में कुल 7 आरोपी गिरफ्तार हुये, वर्ष 2023 में 4 एवं वर्ष 2022 में 6 प्रकरण दर्ज हुये थे। इसी प्रकार वर्ष 2024 में अंधे कत्ल के कुल 9 मामलों का खुलासा करते हुये प्रकरण में कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गैंगरेप के कुल 9 मामलों में 38 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना कुनकुरी के श्रीटोली में 12 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति के मिले सिर कटी लाश के मामले में युवक की हत्या का जशपुर पुलिस द्वारा चंद दिनों में खुलासा करते हुये मृतक के चेहरा एवं हांथ में बने टेटू एवं गोदना से अभि लिखा होना पाया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त युवक की पहचान अभिषेक लकड़ा निवासी बरजोर डूमरटोली थाना कासांबेल के रूप में की गई। मामले में कुल 4 आरोपीगण अभय एक्का, संदीप एक्का, निर्दोश तिर्की, अनुप लकड़ा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मारूती वेन वाहन, मृतक का मोबाईल सेट व अन्य वस्तु जब्त कर प्रकरण का निकाल कराने में सफलता हासिल किया गया।
जिले में रोड एक्सीडेंट के मामले में मृत्यु दर को कम करने हेतु यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत् नशा मुक्ति, रोड इंजीनियरिेंग, ट्राफिक व्यवस्था, ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन, हेलमेट जागरूकता, शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्रवाई इत्यादि।
किरायेदारों की सूची के आधार पर किरायेदारों के पहचान की कार्रवाई का अभियान। प्रकरण में लम्बे समय से फरार आरोपियों की सूची जिले के थाना/चौकी से तैयार कराकर टीम गठित कर अधिक से अधिक फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई। सायबर अपराध के दर में कमी लाने हेतु जन जागरूकता अभियान। जिले में चलित थाना के माध्यम से जनता का शिकायत का त्वरित निराकरण। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा टीम भावना से कार्य करने पर अपराधों में कमी आई है। एक्सीडेंट के मामले बढ़े हैं, भविष्य में इस पर वृहद कार्ययोजना बनाकर कार्रवाई की जाएगी।