जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 15 जनवरी। जशपुर जिले में मोटर साइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दरअसल मोटर साइकिल चोरी कर उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे 3 आरोपी चढ़े। पुलिस ने आरोपियों से 5 बाइक जब्त किया।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी अमित कुजूर निवासी दिवानपुर घुलामा थाना पत्थलगांव ने 12 जनवरी को थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 जनवरी को वह अपनी मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 में फुलेता साप्ताहिक बाजार गया था, मोटर सायकल को अम्बिकापुर जाने वाली रोड किनारे खड़ी कर बाजार करने गया था, वापस आया तो इसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी किये हुए मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 को बेचने के लिए राजेश पावले अपने साथी राकेश सिंह पावले एवं अजय कुमार पावले के साथ ग्राहक तलाश कर रहे थे। पुलिस टीम को देख आरोपी छिपने लगे, जिसे हमराह स्टाफ की घेराबंदी कर पकड़े और बारीकी पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।
अभियुक्त राजेश पावले के पेश करने पर चोरी किया हुआ मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर को 13 जनवरी को जब्त किया गया।
अभियुक्त राकेश सिंह पावले अपने तीनों साथी के द्वारा पूर्व में चोरी किये एक हीरो एचएफ डिलक्स, एक पैशन प्रो मोटर सायकल को जंगल में छुपाकर रखे थे, उनकी निशानदेही पर 13 जनवरी को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।
अभियुक्त अजय कुमार पावले की निशानदेही पर एक प्लेटिना मोटर सायकल को जंगल में छुपाकर रखा था, जिसके निशानदेही पर 13 जनवरी को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त तीनों अभियुक्तगण के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 13 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में प्रार्थी की चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ-साथ अन्य 3 चोरी की मोटर साइकिलें भी जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।


