जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 दिसंबर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशभर में अटल शताब्दी वर्ष के अंतर्गत नवनिर्मित 115 अटल परिसरों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें जिले में जशपुर जिला मुख्यालय के संग्रहालय परिसर में निर्मित अटल परिसर सहित पत्थलगांव, कुनकुरी, कोतबा और बगीचा में निर्मित अटल परिसर शामिल है। जशपुर के जिला संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रायमुनी भगत ने प्रतिकात्मक तौर पर अटल परिसर का लोकार्पण किया और अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती भगत ने भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गर्व और प्रसन्नता का है। यह दिन श्री अटल बिहारी वाजपेयी के राष्ट्र के प्रति समर्पण, दूरदर्शी नेतृत्व और छत्तीसगढ़ के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को याद करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है कि छत्तीसगढ़ का गठन हुआ और आज यह राज्य विकास की राह पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना जैसी महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से उन्होंने गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ा, जिससे दूरस्थ अंचलों में भी विकास की रफ्तार तेज हुई।
इस अवसर पर श्रीमती भगत ने छत्तीसगढ़ निर्माण में स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के योगदान को भी श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। वे हम सभी के पथप्रदर्शक हैं। उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आज हम जनसेवा और विकास के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ राज्य के सच्चे निर्माता थे और अटल परिसर का लोकार्पण हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर उन्होंने स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव को भी नमन किया।
नगर पालिका उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रसिद्ध कविता टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी, अंतर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी, हार नहीं मानूँगा, रार नई ठानूँगा, काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूँ, गीत नया गाता हूँ का पाठ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम भगत, पूर्व विधायक श्री जागेश्वर भगत, कृष्ण कुमार राय, पार्षदगण श्री राजेश गुप्ता, श्री देवधन नायक, श्रीमती कंचन बैरागी, श्रीमती विजेता भगत, श्री शशि भगत, विनोद निकुंज, सुश्री कमला बाई, श्रीमती शैलेंद्री यादव, श्री सुधीर पाठक और श्री द्वारिका मिश्रा, कलेक्टर श्री रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशिमोहन सिंह, नगर पालिका जशपुर के सीएमओ श्री योगेश्वर उपाध्याय, सहायक अभियंता श्री कैलाश खरोले, श्रीमती शारदा प्रधान, श्रीमती रजनी प्रधान, श्री कृपाशंकर भगत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
रंगीन रोशनी, फव्वारा और अटल की प्रेरक कविताओं से सजा अटल परिसर बनेगा प्रेरणा का केंद्र
जिला संग्रहालय परिसर में लगभग 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित अटल परिसर को अत्यंत आकर्षक एवं भव्य रूप से सजाया गया है। परिसर में आधुनिक एवं रंगीन लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। अटल परिसर में सुव्यवस्थित गार्डन विकसित किया गया है, जिसमें आकर्षक फव्वारा लगाया गया है। इसके साथ ही सुंदर बैकवाल का निर्माण किया गया है, जहां दीवारों पर भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी के छायाचित्र तथा उनकी प्रेरणादायी कविताओं और विचारों को कलात्मक रूप से अंकित किया गया है।



