जशपुर
कृष्ण कुमार राय ने बांटे कंबल, ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 20 जनवरी। छत्तीसगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का परिचय देते हुए सोमवार को मनोरा विकासखंड के रेमने और पण्डरसिली पंचायत के कोरवा परिवार के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर कोरवा परिवारों के चेहरों पर राहत और खुशी साफ झलक नजर आई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने कृष्ण कुमार राय को अपने बीच देखकर गहरी प्रसन्नता व्यक्त की और उनका आत्मीय स्वागत किया। ग्रामीणों ने कहा कि हर वर्ष उनकी उपस्थिति और सहयोग से उन्हें यह महसूस होता है कि वे अकेले नहीं हैं, बल्कि समाज के संवेदनशील लोग उनके साथ खड़े हैं।
कंबल वितरण के दौरान कृष्ण कुमार राय ने कहा कि कोरवा समाज सहित सभी वंचित वर्गों की सेवा करना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के जीवन में थोड़ी सी भी राहत और मुस्कान लाना ही इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम रेमने एवं पण्डरसिली के स्थानीय ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। पूरा माहौल सेवा, संवेदना और अपनत्व से सराबोर नजर आया।


