जशपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 8 जनवरी। जशपुर जिले के चौकी करडेगा क्षेत्र से एक 16 वर्षीय छात्रा को भगाने व रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है। छात्रा को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर 2025 को करडेगा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बेटी, जो कक्षा 11वीं की छात्रा है, 5 अक्टूबर 2025 को घर से बिना बताए चली गई है। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों और परिचितों के यहाँ तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल सका।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि छात्रा पूर्व में जिले के एक छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी, जहाँ उसकी पहचान राम दयाल लोहार नामक युवक से हुई थी और दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी। बाद में छात्रा छात्रावास से बाहर आ गई थी और घर पर रह रही थी। परिजन को संदेह था कि उक्त युवक छात्रा को अपने साथ ले गया है।
मामला नाबालिग से संबंधित होने के कारण पुलिस ने चौकी करडेगा में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पाया गया कि संदेही युवक भी घटना के बाद से अपने घर पर मौजूद नहीं था। पूछताछ, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा और युवक तेलंगाना राज्य के जिला मेदक, थाना शिवमपेट क्षेत्र के एक ग्राम में हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक पुलिस टीम गठित कर तेलंगाना भेजी गई। पुलिस टीम ने वहाँ से छात्रा को बरामद किया और युवक को हिरासत में लेकर जशपुर लाया।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में छात्रा ने बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ तेलंगाना ले गया, और यहां रेप किया। छात्रा के कथन के आधार पर पुलिस ने मामले में संबंधित धाराएँ जोड़ी हैं। छात्रा का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी राम दयाल लोहार (उम्र 20 वर्ष) के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(एम), 86, 96 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि बच्चों और महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करती है और इस मामले में छात्रा की बरामदगी तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।


