जशपुर

विवाहिता से छेड़छाड़-मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
05-Jan-2026 11:18 PM
विवाहिता से छेड़छाड़-मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 5 जनवरी। जशपुर जिले के थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार चार जनवरी को थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक गांव की शादीशुदा महिला ने थाना फरसाबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 3 जनवरी की प्रात: 10.30 बजे अपने घर के आंगन में बर्तन मांज रही थी व घर में अकेली थी, इसी दौरान गांव का ही आरोपी संजीत खलखो, चुपचाप पीछे से उसके पास आया तथा उसे दबोचा लिया, फिर गलत नीयत से उसके पहने कपड़े को फाड़ दिया। पीडि़ता के द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने जमीन पर पटक कर, मारपीट भी किया, फिर आरोपी प्रार्थिया के घर से निकल गया।

पीडि़ता के द्वारा घटना के संबंध में अपने पति को फोन से बताने पर, प्रार्थिया का पति जब घटना के संबंध में पूछने के लिए आरोपी संजीत खलखो के घर गया तो वहां भी आरोपी संजीत खलखो के द्वारा अपने घर को बंद कर, प्रार्थिया के पति को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की गई थी।

 प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना फरसाबहार में आरोपी के विरुद्ध उक्त कृत्य के लिए बीएनएस की धारा 74, व 115(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

 पुलिस के द्वारा आरोपी संजीत खलखो को उसके घर से घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस की पूछताछ पर आरोपी संजीत खलखो के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

 मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस महिलाओं से संबंधित अपराधों को लेकर अत्यंत संवेदनशील है, फरसाबहार क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ व मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।


अन्य पोस्ट