दुर्ग , 15 जनवरी। खूबचंद बघेल विश्वविद्यालय भिलाई 03 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर आरोपियों द्वारा किए गए जानलेवा हमला मामले में पुरानी भिलाई पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में पुन: आरोपियों को पुलिस कस्टडी के लिए न्यायालय में पेश किया है। जहां आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को 22 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दी है। इन आठ दिनों में पुलिस आरोपियों को लेकर घटना की रिक्रिएशन कर सकती है और जहां जहां आरोपी गए है उनको वहां वहां ले जा सकती है। वहीं सहयोगी रेलवे कर्मी टी पवन कुमार को बीएनएस की धारा 249 में 50 हजार के मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया। आज मामले में शहर के तीन से चार थाना प्रभारी पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आज प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार व टी पवन कुमार को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री अमिता जायसवाल के भिलाई-3 स्थित न्यायालय में दोपहर 12 जेल से लेकर पुलिस भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में संध्या के समय पेश किया गया। तीनों आरोपियों को आज केन्द्रीय जेल से भारी सुरक्षा के बीच न्यायालय लाया गया। सूत्रों की मानें तो पूछताछ में आरोपियों के द्वारा वारदात के समय इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को फरारी के दौरान छत्तीसगढ़ से दीगर प्रदेश में कहीं फेंक दिए जाने का पता चला है। इस मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस की टीम उन्हें लेकर उस प्रदेश में जाएगी। वहीं रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ की विडियो ग्राफी कराया जाएगा। बता दें कि 19 जुलाई को सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा (57 वर्ष ) निवासी 230 ग्रीन वेल्यू सिटी भिलाई जिला दुर्ग के साथ दो मोटर सायकल में सवार 06 अज्ञात आरोपियों ने गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से लाठी-डण्डा से मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई गई। रिपोर्ट पर इस मामले में पुलिस ने धारा 109, 296, 351 (3), 61(2), 3 (5) पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण के विवेचना में मोटर सायकल सवार 06 आरोपियों में से तीन प्रिंस पाण्डेय उर्फ प्रसून पाण्डेय (27 वर्ष ) निवासी रीवा (मप्र), अमन उर्फ उत्कर्ष द्विवेदी (23 वर्ष ) निवासी रीवा (मप्र), करण पाठक उर्फ कर्ण ( 21 वर्ष) निवासी जिला रीवा (मध्यप्रदेश) को 19 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।
दुर्ग , 15 जनवरी। मंगलवार शाम पावर हाउस ब्रिज के ऊपर एक बाइक सवार के चेहरे से कटी पतंग का मांझा फंस गया। मांझे से बाइक सवार का चेहरा कट गया। लहूलुहान हालत में उसे सुपेला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान ( 28 वर्ष ) निवासी फरीदनगर पावर हाउस में कार गैरेज चलाता है। मंगलवार शाम 6 बजे वह सेक्टर की तरफ से छावनी चौक की तरफ जा रहा था और जैसे ही ओवर ब्रिज से होते हुए निकला की अचानक उसके चेहरे में कटी पतंग उड़ते हुए आ गई। पतंग में लगा चाइनीज मांझा उसके आंख के ऊपर आ गया। जब तक वह बाइक को रोकता मांझा से उसकी नाक और आंख के बगल से कट गया।
इससे उसके चेहरे से खून बहने लगा। फिरोज ने गाड़ी को रोका और अपने दोस्तों को फोन किया। उसके दोस्त वहां पहुंचे और उसके बाद उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। उसके 6 टांके लगे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी चाईनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया था। उसे स्पर्श हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 15 जनवरी। अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से एक बैग में भारी मात्रा में शराब रखकर लोगों को बेचने वाले आरोपी को पकडऩे में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध शराब एवं रकम जब्त की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सब्जी मंडी धमधा रोड दुर्ग में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी उमेश मरकाम (24 वर्ष) उरला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से बैग के अंदर रखे कुल 33 पौव्वा शराब एवं बिक्री की रकम 350 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले में पेश किया गया है।
पहली पत्नी ने कोर्ट में किया परिवाद दायर, चार पर प्रकरण दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। नेवई थाना अंतर्गत बीएसपी कर्मी की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने रिसाली बस्ती में स्थित करीब 80 डिसमिल जमीन को अपने नाम करा लिया और उसे 1 करोड़ 20 लख रुपए में वाजपेयी बिल्डर को बेच दिया। इसकी जानकारी मिलने पर पहली पत्नी राजुमारी गायकवाड़ उसके खिलाफ कोर्ट में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर नेवई पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि 6 जनवरी को कोर्ट से आदेश हुआ। मामले में प्राथिमकी दर्ज कर जांच की जा रही है। दरअसल समारुलाल गायकवाड़ बीएसपी कर्मी था। उसने पहली शादी राजकुमारी गायकवाड़ से किया। उससे पांच बच्चे हुए। इसके बाद समारु लाल ने दूसरी शादी सतरुपा गायकवाड़ से की, जिसके दो बच्चे है। इस बीच वह फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसका अंतिम संस्कार किया गया। क्रिया कर्म के बाद सतरुपा ने दस्तावेज तैयार कराए। उसके आगे पीछे उसके अलावा कोई नहीं है।
तहसीलदार से मिलकर करीब 80 डिसमिल जमीन को सतरुपा ने अपने नाम करा लिया। इसके बाद 1 करोड़ 20 लाख रुपए में बाजपेयी बिल्डर को बेच दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद नेवई पुलिस ने आरोपी सतरुपा गायकवाड़, बेटी रश्मि गायकवाड़, बेटा पारस गायकवाड़ और रिश्तेदार अखिलेश मारकंडेय के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
भिलाई नगर, 15 जनवरी। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जुआ खेल रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली कि वृंदा नगर छपरा मोहल्ला गली में बिजली खंभे के लाईट के नीचे कुछ लोग ताश की पत्ती से रूपये का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मौके रवाना किया गया। पुलिस पार्टी के मौके पर पहुँचने पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग रहे थे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा है। पकड़ में आए आरोपियों की पूछताछ में पहचान कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई वैशाली नगर थाना से की जा रही है। आरोपी सुखदेव सोनकर, राहुल यादव, मनीष लाडेकर, विश्वजीत यादव, प्रेम सिंह वृंदा नगर, मनीष राजपूत सभी निवासी भिलाई के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगद 18 हजार रूपए जब्त हुआ है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई।
बैठक में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय चुनाव को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किए गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया। प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी के दिशा निर्देश के बारे में जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता है कि योग्य व्यक्ति का चयन प्रत्याशी के रूप में हो और चयन प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से हो। 15 या 16 जनवरी को सभी मंडलों में बैठक आहूत करके कार्यकर्ताओं से आव्हान किया जाए। जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का कार्यकताओं का चुनाव है। इस चुनाव में हम सभी जुट जाएं और अपनी रणनीति तैयार कर लें।
बैठक को निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, पूर्व विधायक सावलाराम डहरे, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, दिलीप साहू, उतई नगर पंचायत चुनाव प्रभारी मनोज सोनी, धमधा नगर पंचायत चुनाव प्रभारी कांतिलाल बोथरा, शिव चंद्राकर, प्रीतपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, डॉ. मानसी गुलाटी सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये ने किया।
दुर्ग, 15 जनवरी। पुलिस ने चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चोरी का आरोपी गांव ही निकला। पूर्व में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि 6 जनवरी को प्रार्थी श्याम सिंह चौधरी निवासी ग्राम मुड़पार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम मुड़पार का रहने वाला सूरज बंजारे एवं गोवर्धन जोशी ने रात 8.30 बजे करीब घर के दरवाजा में लगे ताला को तोडक़र अदंर प्रवेश कर पेटी में रखे नगदी 1000 रूपये एवं आधार कार्ड चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश में जुट गई। पूर्व में आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार किया गया था तथा आरोपी गोवर्धन जोशी (32 वर्ष ) निवासी ग्राम मुड़पार थाना जामुल फरार था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी।
आरोपी को आज घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने पर सूरज बंजारे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी की रकम 200 रूपये एवं आधार कार्ड पुलिस को बरामद कराया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। जिले में अब तक 1093 करोड़ 89 लाख 30 हजार रुपए की धान खरीदी हो गई है। इसके भुगतान के लिए विपणन संघ से जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग को 1046 करोड़ 53 लाख रुपए प्राप्त हुए हैं। इनमें 1021 करोड़ 22 लाख 19 हजार रुपए का किसानो के खाते में ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024-25 किसानों द्वारा लिए गए कुल ऋण राशि 347 करोड़ 48 लाख 20 हजार की प्रविष्ठि पोर्टल में की गई है। धान विक्रय करने वाले किसानो से इनमें से 290 करोड़ 83 लाख 59 हजार रुपए की लिकिंग के माध्यम से ऋण वसूली भी की जा चुकी है। जिले इस बार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कुल 1 लाख 14 हजार 759 किसानों का 1 लाख 22 हजार हेक्टेयर से अधिक पंजीकृत है, इससे कुल 64 लाख 84 हजार 850 क्विंटल धान खरीदी का अनुमान है। अब तक जिले में 94 हजार 817 किसान धान विक्रय कर चुके हंै, जिनसे कुल 47 लाख 53 हजार 226 क्विंटल धान की खरीदी हो चुकी है।
धान खरीदी के लिए जिले के सहकारी समितियों में अब तक कुल 1 करोड़ 38 लाख 55 हजार 655 बारदाने प्राप्त हुए हैं। इनमें 1 करोड़ 18 लाख 83 हजार 66 बारदाने का खरीदी में उपयोग किया जा चुका है। वर्तमान में उपयोग के लिए 19 लाख 72 हजार 589 बारदाने शेष है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 15 जनवरी। दुर्ग विकासखंड स्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को खम्हरिया में शुरू हुआ। उद्घाटन समारोह लोकसभा दुर्ग सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अध्यक्षता सभापति जिला पंचायत योगिता चंद्राकर ने की। जनपद सदस्य बुधवन्तिन मधुकर, ग्राम खम्हरिया के सरपंच सुखीराम यादव, ग्राम धनोरा सरपंच मनीष साहू एवं पाऊवारा सरपंच वामन साहू के विशेष आतिथ्य एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी तनवीर अकील, सहायक क्रीड़ा अधिकारी नवीन मेश्राम पूर्व विकासखंड शिक्षाधिकारी वासुदेव चौधरी अक्षय पात्र से कुलदीप एवं आशीष की उपस्थिति में खेल स्पर्धा 11 बजे से प्रारम्भ हुआ।
मुख्य अतिथि विजय बघेल एवं सभी अतिथियों द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर पतंग एवं गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के आयोजक विकासखंड शिक्षाधिकारी गोविन्द साव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने का एक मंच प्रदान होता है। शिक्षकों को अपने व्यस्ततम कार्यों से परे परस्पर मिलने एवं सहभागिता का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कहा कि खेल बाल्यावस्था का सबसे अहम हिस्सा होता है। खेल से शारीरिक एवं बौद्धिक विकास तो होता ही है। साथ ही खेल जीवन में चुनौतियों का सामना करना, अनुशासन एवं भाईचारे की भावना भी विकसित करती है। जिला पंचायत सभापति योगिता चंद्राकर ने कहा कि स्पर्धाओं से बच्चों के सर्वागीण विकास का रास्ता प्रशस्त होता है। पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धनोरा एवं पूर्व माध्यमिक शाला मालवीय नगर के विद्यालयीन बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विकासखंड से संजय चंद्राकर, पोषण मार्कन्डे, उषा सिन्हा, चन्द्रहास देवांगन, हरीश देवांगन, सुलेखा सर्पे, असीम तिवारी, किशोर दिल्लीवार, टामिन वर्मा, रुस्तम सिंह, नवीन भारद्वाज, चन्द्रहास साहू, नीलू महिकवार, सुमन प्रधान निहारिका दुबे, प्रणव मांडरिक, कमल वैष्णव, आरिफ खान, ममता साहू, संध्या मिश्रा, शारदा खेवार, प्रज्ञा सिंह, संगीता चंद्राकर, नीलू अनूपम अग्रवाल, आनंद तिवारी, नीलू थापा, पी संजना, परमानंद बंछोर, संजय गौतम, जागेश्वरी वर्मा, राजू वर्मा, नागेंद्र मरावी, रमेश नोरके, जयप्रकाश साहू, हुनूराम साहू, आरती बंछोर एवं भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।
स्पर्धा में 5 जोन के खिलाड़ी शामिल
प्रतियोगिता के लिए चयनित दुर्ग विकासखंड के पांचों जोन- जेवरा, नगपुरा, पुरई, दुर्ग एवं भिलाई से जोन स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लगभग 450 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दी। पहले दिन 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बीकूद, मेढक़ दौड़, सुई धागा, गोली चम्मच, सुरीली कुर्सी, रिलेरेस, खो-खो एवं कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
द्वितीय दिवस 15 जनवरी को पूर्व दिवस में शेष बचे खेलों को सम्पन्न कराने के साथ साथ एनएमएसई परीक्षा में चयनित 325 विद्यार्थियों, नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में चयनित कुल 20 छात्रों, उत्कृष्ट शिक्षकों एवं उल्लास कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवी शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित चंद्राकर (उपाध्यक्ष राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण, विधायक दुर्ग), अध्यक्षता राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (विधायक अहिवारा), विशेष अतिथि रिकेश सेन (विधायक वैशालीनगर), देवेंद्र देशमुख (अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) एवं झमित गायकवाड़ (उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग) होंगे। विभागीय अतिथियों में आर. एल. ठाकुर (संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग), अरविन्द मिश्रा (जिला शिक्षाधिकारी दुर्ग) एवं जे. मनोहरण (एडीपीओ समग्र शिक्षा दुर्ग) होंगे।
कुम्हारी की तृप्ति बनीं सचिव
कुम्हारी, 15 जनवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष सुनील चंद्राकर ने अपनी कार्य समिति घोषित की है । उपाध्यक्ष पद का दायित्व विजय चंद्राकर , रोशन वर्मा , भारतेंदु गौतम , सुशील वर्मा को दिया गया है । महासचिव पद पर कमलेश वर्मा , कोषाध्यक्ष जयप्रकाश देशमुख , संगठन सचिव कृत राम मढ़रिया, याद राम चंद्रा , सचिव तृप्ति (पूजा) चंद्राकर , रीना देशमुख , देवदत्त कौशिक , श्रीमती कीर्ति नायक नियुक्त किए गए हैं।
संरक्षक श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग , श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर , मन्नू लाल परगनिहा , अश्वनी चंद्राकर , डॉ राजेंद्र हरमुख , गणेश राम देशमुख हैं । वरिष्ठ सलाहकार प्रदीप चंद्राकर , ईश्वरी वर्मा , युगल किशोर आडिल, सुशील वर्मा हैं । सलाहकार पवन दिल्लीवार , कोमल धुरंधर , पवन चंद्राकर , गिरधर चंद्रा , प्रहलाद वर्मा , अजय वर्मा , खिलावन चंद्राकर , संजय चंद्राकर , टी सी परगनिहा, चेतन चंद्राकर , दीनानाथ चंद्राकर , मदनलाल देशमुख , पवन महतेल , केशव बंटी हरमुख , सियाराम चन्द्राकर ,कौशल देशमुख ,नेवारण परगनिहा , अशोक भारदीय हैं ।
विशिष्ट आमंत्रित सदस्यों में मोरध्वज चंद्राकर , दिनेश वर्मा , गोपाल कृष्ण वर्मा ,पुष्पक राज देशमुख ,डाकेश्वर परगनिहा अजय चंद्राकर , सरस्वती वर्मा सहित जिले में निवासरत प्रांतीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण शामिल हैं । स्थायी आमंत्रित सदस्य दिलीप देशमुख, गजेन्द्र चन्द्राकर, भूषण लाल हरमुख, भरत चन्द्राकर, भूपेंद्र कांकड़े, मुकेश देशमुख, जीवन लाल चन्द्राकर, चंद्रिका देशमुख, धनेश्वर वर्मा, भूषण चंद्राकर ,महेंद्र दिल्लीवार , पुरेन्द्र चन्द्राकर , भेलसिंह चन्द्राकर , कार्यकारिणी सदस्यों में उत्तम कश्यप, शिशुपाल चन्द्राकर, अर्जुन देशमुख , गोवेन्द्र देशमुख , शंकर वर्मा , शरद वर्मा , तारेंद्र बंछोर ,अजीत चन्द्राकर,पंकज चंद्राकर , लवकुश चंद्राकर , अविक चंद्राकर , जयप्रकाश चंद्राकर , अरुण चंद्राकर , कुलेश्वर दिल्लीवार , रमेश देशमुख , विजय कुमार देशमुख , कमलेश वर्मा पाहरा, सेवक वर्मा , नीलकमल बघेल , गोविंदा बघेल , , राधेश्याम चंद्राकर , घुरउ चंद्राकर , राजेंद्र चंद्राकर , पुरेंद्र चंद्राकर , मिलेश्वर प्रसाद देशमुख , बरसाती चंद्रा , कुमारी ज्योति डोटे, ओम प्रकाश वर्मा ढौर , प्रेम नायक , ओम प्रकाश वर्मा दुर्ग , द्रोण चंद्राकर , योगेश चंद्राकर , भगवान सिंह चंद्राकर , मनीष चंद्राकर , रामकुमार चंद्राकर , राजेश कौशिक, अतुल चंद्राकर , प्रीतम देशमुख आदि को शामिल किया गया है ।
महिलाध्यक्ष श्रीमती अनामिका सिंगसार्वा एवं युवाध्यक्ष हेमन्त देशमुख नियुक्त किए गए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 जनवरी। नगरीय प्रशासन मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद कुम्हारी द्वारा सफाई व्यवस्था को और भी अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल की घोषणा की गई है। इस पहल का नेतृत्व नगर प्रशासक एसडीएम एवं सीएमओ ने किया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ, स्वस्थ और हरियालीयुक्त बनाना है।
नगरपालिका परिषद कुम्हारी के सीएमओ नेतराम चंद्राकर ने बताया - हमारा प्रयास है कि स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से बेहतर बनाया जाए। नागरिकों की सहभागिता से ही एक स्वच्छ और सुंदर शहर का सपना साकार हो सकता है।
सफाई निरीक्षण अभियान
नियमित निरीक्षण के लिए सीएमओ इंजीनियर, पीआईयू ,आवास प्रेरक एवं पालिका दल की विशेष टीम का गठन किया गया है। निर्धारित सफाई टीम वार्डों में जाकर झाड़ू, नाली आदि का सघन सफाई कार्य करेगी।
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को और सुचारू बनाना
कचरा प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए हर घर से कचरा संग्रहण की नई प्रणाली शुरू की गई है। इसके तहत गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहित किया जाएगा। जैसा कि पूर्व में भी किया जा रहा है उसे और व्यवस्थित और सुचारू रूप से करने की आवश्यकता है।
शिक्षा और जागरूकता कार्यक्रम
स्वच्छता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और स्थानीय समुदायों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोग सफाई के महत्व को समझें और इसका पालन करें।
डिजिटल शिकायत प्रणाली
नागरिकों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। अब नागरिक सफाई संबंधी शिकायतें सीधे दर्ज करवा सकेंगे।
पुरस्कार और प्रोत्साहन
साफ-सुथरे वार्ड और नागरिकों को नगरपालिका द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
नगर पालिका की इस नई पहल को सफल बनाने के लिए सीएमओ नेतराम चंद्राकर ने विभिन्न माध्यमों से शहरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें। गीले और सूखे कचरे को अलग करें, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा न फैलाएँ, और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 15 जनवरी। जंजगिरी में जनवरी में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
16 जनवरी को गुहा जयंती के अवसर पर दिन में श्री राम मानस मंडली जंजगिरी, जय गंगा मैय्या मानस मंडली नेवनारा और जय बजरंग दान पंडवानी अकलोरडीह द्वारा भजन-कीर्तन किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लोक संस्था मयारू भोला ओटेबंद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। सातोपाली गुहा निषाद समाज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे।
26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडई का आयोजन किया जाएगा। शाम को छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक लहर गंगा, धनेली, धमतरी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इसके अलावा, वर्तमान में श्रीमद भागवत महापुराण का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें कथा वाचक आचार्य राजेन्द्र दास वैष्णव है। इस आयोजन का समापन आज होगा।
दुर्ग , 15 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने कदम उठाया है। ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़भाड़ को देख दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दुर्ग-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन दुर्ग से टूंडला के लिए रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा के मार्ग से टूंडला तक चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 19 जनवरी की शाम 7.20 बजे रवाना होगी जो दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह 11.10 बजे प्रयागराज होते हुए रात 8.15 बजे टूंडला जंक्शन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08794 टूंडला-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को सुबह 5 बजे टूंडला से रवाना होगी जो दोपहर 1 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। मैहर, कटनी के रास्ते होते हुए ट्रेन 22 जनवरी की शाम 5 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
दुर्ग , 15 जनवरी। बंद मकान का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने सीआईएसएफ बचेली में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत प्रार्थी के घर का ताला तोडक़र नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।
जानकारी के मुताबिक प्रार्थी भूपेंद्र सिंह 12 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे अपने मकान में ताला लगाकर घरेलू काम से मैनपुर गरियाबंद गया गया हुआ था। पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है। जानकारी मिलने पर प्रार्थी मैनपुर से वापस अपने घर आकर देखा तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।
अंदर जाकर देखा तो आलमारी का ताला तोडक़र अज्ञात आरोपी ने आलमारी में रखे तीन जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का हाथ व शंकर की मूर्ति, सोने के नाक की नथनी एक नग, सोने का मंगलसूत्र एक, सोने की दो नग अंगूठी तथा 20,000 रुपए नगद की चोरी कर ली। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 80 हजार रुपए आंकी गई है।
प्रार्थी की शिकायत पर उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305, 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
दुर्ग , 15 जनवरी। आरोपी द्वारा दिया गया चेक अनादरित होने पर पारिवादी श्रीमती माया अग्रवाल (79 वर्ष) द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से लगाए गए परिवाद पर न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज करने का पुलिस को आदेश दिया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि परिवादी के.के. अग्रवाल की मृत्यु हो चुकी है। उनके विधिक वारिसान माया अग्रवाल अभिलेख पर परिवादी के रूप में संयोजित है। मृतक के.के. अग्रवाल सेवानिवृत शिक्षक थे और लुचकी पारा दुर्ग निवासी थे। उनकी जान पहचान सदर बाजार दुर्ग में सोने चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी टीकमचंद सोनी से थी। टीकमचंद को व्यापार में रकम की आवश्यकता होने पर उसने परिवादी के.के. अग्रवाल से उधारी के रूप में एक लाख रुपये लिया था। उसने मृतक परिवादी के.के. अग्रवाल को आश्वासन दिया था कि सोने चांदी के व्यापार में वृद्धि होने पर लाभ अंश मूल राशि के साथ वह रकम वापस कर देगा। उस पर भरोसा कर परिवादी ने अपने सेवानिवृत्ति के समय प्राप्त राशि में से आरोपी को 1,00,000 रुपए दे दिए थे। आरोपी ने रकम के बदले उन्हें कर्नाटका बैंक का चेक प्रदान किया था। परिवादी ने अपने बैंक आफ इंडिया के खाते में चेक को आहरण हेतु जमा किया था। आरोपी के खाते में अकाउंट ब्लॉक होने की जानकारी परिवादी को प्राप्त हुई और चेक अनादरित हो गया था। इस पर श्रीमती माया अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से परिवाद दायर किया था। आरोपी द्वारा मृतक परिवादी को झूठा आश्वासन देकर रुपयों का लालच देकर उसके साथ धोखाधड़ी किया जाना प्रतीत होने पर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आदेश दिया। आदेश के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग , 15 जनवरी। मकर संक्रांति का पर्व बच्चों के लिए बेहद खास हो गया, जब शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने उन्हें पतंग दिलाई।
शिक्षक नगर में भ्रमण के दौरान प्रभात टॉकीज चौक के पास उपस्थित बच्चों ने अपने विधायक को देख आवाज लगाई फिर क्या विधायक गजेन्द्र यादव गाड़ी से उतरकर बच्चों से मिले। बच्चों ने विधायक से फोटो खिंचाने के बाद पतंग की मांग करने पर पास में स्थित पतंग दुकान ले गए और सभी को उनके मनपसंद पतंग और मांजा दिलाये।
बच्चों ने विधायक गजेन्द्र को बताया कि कुछ माह पूर्व उनके द्वारा दिलाये गए बैट, बॉल व क्रिकेट किट से वे प्रतिदिन मैच की प्रैक्टिस करते हैं बच्चों ने अपने संग क्रिकेट खेलने आमंत्रित भी किए। विधायक गजेन्द्र यादव ने मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व प्रदेश में विभिन्न त्योहार मनाये जाते हैं। ये त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां व उमंग भरते हैं। त्योहारों के माध्यम से लोगों में आपसी प्रेम, सदभाव, भाईचारे का वातावरण बनता है। मकर संक्रांति भारत एक प्रमुख पर्व है, जो पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी । निगम भिलाई क्षेत्र का जोन क्रमांक 4 में खुर्सीपार में बैकलॉग सीवरेज पाइपलाइन संधारण का कार्य स्थानीय निवासियों का प्रमुख मांग थी, जो भिलाई स्टील प्लांट के समय का बना हुआ है। वर्तमान में बहुत पुराना होने के कारण खराब हो गया है । स्थानी निवासियों का भी जनसंख्या घनत्व बढ़ गया है। जिससे उसका संधारण का कार्य बहुत जरूरी हो गया है।
नगर निगम भिलाई द्वारा सबकी मांग के अनुसार सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें प्रमुख समस्या स्थानीय निवासियों द्वारा शिवरेज पाइपलाइन के ऊपर मकान बना लेना है।
इससे पाइपलाइन बिछाने का कार्य में रुकावट आ रही है निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डे जोन आयुक्त अमरनाथ दुबे, निगम की कार्यपालन अभियंता रवि सिन्हा एवं कार्य करने वाली एजेंसी को लेकर के सोमवार को उस क्षेत्र में भ्रमण किये। मौके पर जाकर देखें अधिकांश जगहों पर अवैध रूप से मकान या दुकान निर्माण करके लोग निवास कर रहे हैं। जबकि वह पाइप लाइन लोगों के सीवरेज निकासी का प्रमुख मध्यम है। उसको करना अति आवश्यक है।
निगम द्वारा सभी अवैध कब्जाधारियों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। अभी तक कब्जा खाली नहीं किया गया । कल आयुक्त पाण्डेय द्वारा चारों तरफ से निरीक्षण किया गया। एक बार अंतिम नोटिस देने का निर्देश दिए हैं। उसके बाद सबके हित में निगम भिलाई कार्रवाई करेगा।
आयुक्त ने सभी निवासियों से विनम्र आग्रह किया यहै , कि सार्वजनिक हित को देखते हुए उक्त क्षेत्र को स्वयं खाली कर दें। नहीं तो नगर निगम अधिनियम 1956 के नाली के लिए कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अवैध निर्माण करता की होगी।
भ्रमण के दौरान अभियंता प्रिया खरसे, वीरेन बंजारे, वेंकट राव, शेष गिरी, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला जोन सुपरवाइजर आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कलेक्टर/निगम प्रशासक ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर शहर की सफाई को लेकर लगातार कमिश्नर सुमित अग्रवाल काफी सख्त नजर आए। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों,सुपर वाइजर सहित स्वच्छता कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए। इसमें कोताही बर्दाश्त बिल्कुल भी नहीं की जाएगी। इसके लिए कमिश्नर अग्रवाल रोजना स्वयं सुबह से विभिन्न वार्डों में पहुंचकर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं। सोमवार को सुबह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड- कातुलबोर्ड,रायपुर नाका सहित स्टेशन रोड भ्रमण किया साथ ही साथ सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता संजय ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,कुनाल, राहुल सहित टीम अमला मौजूद रहें।
वार्डों में साफ-सफाई को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है। बता दें कि नगर निगम को स्वच्छता व साफ-सफाई के लिए कई राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड भी मिल चुका है। इस उपलब्धि को बरकरार रखने के लिए नगर के कमिश्नर सहित अधिकारी/कर्मचारी काफी एहतियात बरत रहे हैं। सफाई व्यवस्था को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग टीम नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों को स्वच्छता को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बेहद जरूरी है।
शहर की पहचान स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बनी हुई है। वार्डों की साफ-सफाई के अलावा चौक चौराहा, गार्डन एवं सार्वजनिक स्थानों के साफ-सफाई भी बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों को निर्देश दिए कि वह स्वच्छता के लिए कोताही न बरतें। साथ ही साथ निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लगातार फील्ड में जाकर मानिटरिंग भी करते रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन बहुत सारे व्यापारी कार्रवाई करने के बाद भी चोरी छिपे चाइनीज मांझा एवं नायलॉन का धागा बेच रहे हैं। जिससे राहगीरों को बहुत तकलीफ होती है। कभी-कभी पतंग का धागा फस करके बड़ा एक्सीडेंट कर देता है। इसे देखते हुए आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली प्रमुख मार्केट में जाकर के पतंग धागा विक्रेताओं पर कार्रवाई की गई।
ताज पतंग सेंटर, सुगंधी पतंग सेंटर, में कार्रवाई करते हुए जप्ती बनाया गया, चालान काटा गया। इसके साथ ही सभी प्रमुख पतंग विक्रेताओं के यहां दविश दी गई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने सभी पतंग विक्रेताओं एवं नागरिकों से से अपील की है, कि त्योहार खुशी से मनाए, लेकिन दूसरे के सुरक्षा का भी ध्यान रखें। किसी भी प्रकार का चाइनीस मांझा एवं नायलॉन धागा बेचना प्रतिबंधित है । सब सहयोग करें उत्साह एवं धार्मिक परंपरा के साथ त्योहार मनाए। दूसरे का ध्यान रखते हुए। कार्रवाई के दौरान वीरेन बंजारे, अनिल मिश्रा, अंकित सक्सेना, अपने दल के साथ उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 14 जनवरी । आर्य युवा केंद्र संस्था, संबंध राष्ट्रीय सेवा भारती, लघु उद्योग भारती, के तत्वावधान में सुक्ष्म लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित महोत्सव 2025 आगामी 3 से 5 फऱवरी , महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में आर्य युवा केंद्र की प्रदेश प्रभारी लताऋषि चंद्राकर कार्यक्रम संयोजक ने जानकारी दी कि पहला महोत्सव 2023 रायपुर मे आयोजित किया गया था । इस आयोजन में 60, एमएसएमई यूनिट भाग लेंगी , जिसमे महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, तीन दिनों में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन जैसे डांस , रंगोली, गायन, अन्य रंगारंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, विभिन्न सामाजिक सेवा देने वाले समाजसेवियो को सम्मानित किया जायेगा, मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। रू4त्रश1 भारत सरकार की योजनाओं से सभी का पंजीकरण किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में लता चंद्राकर ने आगे जानकारी दी कि विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक , सरकारी जगत के प्रमुख लोग इस आयोजन की शामिल होकर महिलाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ के द्वारा बनाये गये उत्पादन को प्रोत्साहित तथा मार्कटिंग का मंच प्रदान करना है, भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी महिलाओ तक पहुंचना मुख्य उद्देश्य है, मुख्य रूप से शशांक चोपड़ा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भारत रक्षा मंच, शांता शर्मा , पुशेश आतरे उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय, भारत सरकार का एक मंत्रालय है. यह मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास और संवर्धन के लिए काम करता है. इस मंत्रालय के ज़रिए, एमएसएमई क्षेत्र से जुड़े उद्यमों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। श्री आदर्श महिला समिति केंद्रीय कर्मचारी नगर के तत्वावधान में 11 जनवरी महिला समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वोरा थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धीरज बाकलीवाल, विशेष अतिथि आरएन वर्मा, सत्यवती वर्मा, पार्षद रत्ना नरमदेव एल्डरमैन संजय कोहली उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि का स्वागत समिति के अध्यक्ष इंदु ढोक ने किया। स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष इन्दु ढोक ने दिया। समिति के माध्यम से वर्ष भर किए गए कार्यों की जानकारी दी और आगे क्या करेंगे इस पर भी प्रकाश डाला। आरएन वर्मा ने भी सभी महिलाओं की तारीफ की।
अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पासिंग बॉल प्रतियोगिता में प्रथम पूर्णिमा टण्डन, द्वितीय रमा राव, सांत्वना अनिता वर्मा, हौजी गेम में प्रथम टी पदमा, द्वितीय प्रशस्ति घोरमोडे, सांत्वना राधिका यादव, बेलन में चूडी डालों प्रतियोगी में प्रथम पूर्णिमा टण्डन, द्वितीय वैशाली शेन्डे, सांत्वना पुष्पा खोब्रागडे। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती बबीता रोडगे ने किया। केक श्रीमती प्रमिला खापर्डे की तरफ से दिया गया। गिप्ट श्रीमती पूर्णिमा टण्डन की तरफ से दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इन्दु ढोक ने किया। कार्यक्रम में ललिता मुन, मीना पटले, शोभा ढारगावे, विशाखा खापर्डे, ज्वाला वन्जारी, सविता जीजा भगत रश्मि सेलारे, किरण शर्मा, प्रज्ञा कांडे, मनीषा पाटील सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
भिलाई नगर, 14 जनवरी। दिल्ली पहुँच प्रदेश भाजपा नेता व भिलाई कैन डू पर्वत फाउंडेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की व आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ में संचार एवं सूचना विभाग से जुड़े विषयों पर चर्चा की , साथ ही संस्था द्वारा समाज में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार का महत्वपूर्ण योजना है। जिसके क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार हर प्रकार से अपने हितग्राहियों के आवास की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रयासरत है, ताकि मकान का अभाव कोई भी व्यक्ति ना रहे।प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एक साल सफलता पूर्वक पूर्ण किया जा चुका है. एक साल में 562 हितग्राहियों को सफलता पूर्वक संपूर्ण किस्त की राशि दी जा चुकी है।
आम जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनकी आय 3 लाख से कम हो, स्वयं की जमीन हो ऐसे हितग्राहियों को 30 वर्ग मीटर एरिया में मकान बनवाकर देने का प्रावधान रखा गया था। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्य घटक एएचपी अंतर्गत ऐसे हितग्राही है जिनके पास जमीन तथा मकान नहीं है, जो कि 2015 के पूर्व से शहरी क्षेत्र में निवासरत थे, या जो किराए के मकान में रहते थे उन्हें 1 बीएचके का फ्लैट बनवाकर दिया गया । वर्तमान में बीएलसी घटक अंतर्गत 3335 के लक्ष्य अनुसार 3247 मकान पूर्ण किया जा चुका है तथा 78 प्रगतिरत है जो कि 98 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। दूसरे चरण में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को योजना का लाभ दिये जाने हेतु पात्र हितग्राहियों को छूट दिया गया तथा ऐसे हितग्राही जो 31 अगस्त 2024 के पूर्व से निवासरत है तथा जिनके पास जमीन के दस्तावेज है तथा सालाना आय तीन लाख से कम तथा जाति प्रमाण पत्र होगा उन्हें लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है। शहर क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से सपनो को पूरा करने में मदद मिल रही है। कलेक्टर/निगम प्रशासक सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने कहा अपात्रों को आवास न मिले और कोई पात्र न छूट जाए, इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा हर दिन की गतिविधि दर्ज करती है।
सत्यापन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास की जिम्मेदारी बढ़ गई है।
दुर्ग, 14 जनवरी। राज्य सरकार ने 17 पदोन्नत प्राध्यापकों को स्नातक प्राचार्य के पद पर पदस्थ किया है। इसके अलावा 7 स्नातक प्राचार्य को स्नातकोत्तर प्राचार्य/ अपर संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। इस आशय का आदेश 13 जनवरी को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है। पदोन्नति आदेश में दुर्ग जिले के कई प्राध्यापक शामिल है। इनमें डॉ. शोभा श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय पाटन से शासकीय नवीन महाविद्यालय नगपुरा, डॉ. कुमारी नीरज रानी पाठक दाउ उत्तम साहू शासकीय महाविद्यालय मचांदूर से यथावत, डॉ. रंजना श्रीवास्तव साइंस कॉलेज दुर्ग से गर्ल्स कॉलेज दुर्ग, डॉ. अब्दुल अलीम खान शासकीय महाविद्यालय उतई से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय धनोरा, डॉ. अश्वनी महाजन साइंस कॉलेज दुर्ग से शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 पदस्थ किए गए हैं।
छेरछेरा पुन्नी-शाकम्भरी जयंती पर कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 14 जनवरी। छेरछेरा पुन्नी और शाकम्भरी जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में विधायक गजेन्द्र यादव शामिल हुए और प्रदेशवासियों को दान पुण्य का महापर्व छेर छेरा की बधाई दी और मां शाकम्भरी की पूजा-अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी तिहार सामाजिक समरसता, दानशीलता एवं समृद्ध गौरवशाली परंपरा का संवाहक है। छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के इस त्योहार में बच्चे किसानों के घर जाकर मांग कर छेरछेरा मांगते हैं। चंडी मंदिर चौक में मरार पटेल समाज के तत्वावधान में आयोजित मां शाकम्भरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भी विधायक शामिल हुए और पटेल समाज द्वारा समाज द्वारा अपनी बाड़ी में उगाई गई शुद्ध और प्राकृतिक सब्जियों का वितरण में अपनी सहभागिता दी। इसके अलावा उरला में पटेल समाज के नागरिकों को सम्बोधित करते हुए उन्हें शासन की शाकम्भरी योजना की जानकारी दी।
समाज के पदाधिकारियों द्वारा भवन की मांग की घोषणा भी की। इस दौरान पार्षद देवनारायण चंद्राकर, कमल देवांगन, कुलेश्वर साहू, कांशीराम कोसरे, मनीष साहू, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, कमलेश फेकर, अमित पटेल, गोपू पटेल, राहुल सोनकर, विजय ताम्रकार, भूपेंद्र साहू, कुलदीप साहू, दिनेश नलोडे, नवीन साहू, नारायण शर्मा, आसिफ अली, अनिकेत यादव, अविनाश राजपूत एवं कुंदन साहू उपस्थित रहे।