दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 जुलाई। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट करते हुए चाकू से वार कर प्राण घातक हमला किया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 296, 3 (5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी देवा ठाकुर बीए अंतिम की पढ़ाई कर रहा है। उसका बड़ा भाई आशीष ठाकुर 30 जून की रात को अपने दोस्त वासुदेव वर्मा, जागेश्वर पटेल, मुकेश ठाकुर, सूरज यादव, मोनू विश्वकर्मा के साथ ग्राम करंजा भिलाई गया हुआ था। कुछ देर बाद वासुदेव वर्मा, जागेश्वर पटेल, मुकेश ठाकुर, सूरज यादव, मोनू विश्वकर्मा अपने गांव कचांदूर वापस चले गए थे। आशीष ठाकुर भी अपने रिश्तेदार करण ठाकुर करंजा भिलाई के घर जाने के लिए करंजा भिलाई के बाजार चौक के पास रात 11 बजे खड़ा था। उसका रिश्तेदार कुछ दूर पर खड़ा हुआ था। उसी समय आरोपी अमित दास मानिकपुरी अपने तीन साथियों के साथ वहां पर आया। इस पर आशीष ठाकुर ने कहा कि उन लोगों ने उसके भाई देवा ठाकुर से क्यों वाद-विवाद किए हो। यह सुनकर अमित दास मानिकपुरी ने कहा कि तू पूछने वाला कौन होता है कहकर गाली गलौज किया। जब आशीष ठाकुर ने उसे गाली देने से मना किया तो अमित दास एवं उसके तीन दोस्त ने मारपीट करते हुए हाथ में रखे चाकू से वार कर दिया। इससे आशीष के पीठ, कमर, पैर आदि में चोटे आई। आशीष ठाकुर को तुरंत इलाज के लिए शंकराचार्य अस्पताल पहुंचाया गया था।