छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 सितंबर। विकासखंड के बॉर्डर क्षेत्रों में एक बार फिर गजराज पधार चुके है ग्राम पंचायत बाकी से लगे हुए ग्राम पंडरीपानी में 4 घरों में सात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया और चार लोगों के घर में काफी तोडफ़ोड़ मचाया जिससे बरसते पानी में एक घर के लोगों को रात बिताना मुश्किल हो गया था।
पंडरीपानी में रात में उत्पात मचाने व घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद 7 हाथी बाकी पंचायत बाजार में काटी रात ग्राम बाकी के सरपंच सुरेश व चंद्रपति यादव पंडरीपानी के श्याम सिंह गोंड़ ने बताया कि रात में गांव में हाथी के आतंक के बाद चार लोगों के घर में हाथियों के तोडफ़ोड़ के बाद डर में इन सभी चार परिवार के लोगों को बाकी के साप्ताहिक बाजार लगने वाले हाट बाजार चबूतरा में रात काटने को विवश होना पड़ा
ग्रामीणों में दहशत
पंडरीपानी में 4 घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्राम पंचायत बाकी के रिहायशी इलाकों की और हाथी की मौजूदगी ग्रामीणों के लिए खतरा बनते जा रहा है विकासखंड के जंगली क्षेत्रों के साथ रिहायशी इलाकों में भी हाथियों की दखल बढ़ती जा रही है यह दखल ग्रामीणों के लिए चिंता का कारण बनते जा रहा है लगातार क्षेत्र में हाथियों का उत्पात बढ़ते जा रहा है जिससे ग्रामीणों को कई प्रकार से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
कृषि कार्य हो रहा है प्रभावित
क्षेत्र में लगातार हाथियों की मौजूदगी कारण इस क्षेत्र में कृषि कार्य काफी प्रभावित हो रहा है हाथियों के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में जाने से कतरा रहे हैं इसके कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है पूर्व में हाथियों के दल ने तरेगांव रेंज के गभोड़ा में मकानों और बाड़ी के रखे अनाजों को नुकसान पहुंचाया था हाथियों के दल ने ग्रामीणों के चार मकानों को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया था बीते 6 माह में हाथियों के दल ने बोड़ला ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र में भय का माहौल बना दिया है ।यह मध्य प्रदेश के डिंडोरी मंडला जिले के बॉर्डर में भी एक्टिव रहते हैं हाथियों की लगातार मौजूदगी से वनांचल क्षेत्र में कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है।
माह में दो बार होता है आना जाना
बोड़ला विकासखंड के बाकी सेम साटा दलदली पिपरखूँटा गभोडा आदि क्षेत्र में हाथियों का आना-जाना महीने में दो बार हो रहा है। ग्रामीण चंद्रपति श्यामलाल सुरेश धन सिंह आदि ने बताया कि पिछले बार दल में 6 हाथियों की मौजूदगी थी इस बार इस दल में 7 हाथी आए हुए हैं उन्होंने बताया कि लगातार हाथी की मौजूदगी क्षेत्र में पिछले 6 महीने से देखा जा रहा है माह में कम से कम दो बार हाथियों का आना जाना इस क्षेत्र में लगातार हो रहा है जिससे ग्रामीणों में हाथियों के आवागमन से भय का वातावरण बना हुआ है।
नपा अध्यक्ष- पार्षदों की मौजूदगी में रथ रवाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 14 सितम्बर। सडक़ों पर दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के राहत व उपचार के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने मंगलवार को गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। इसके अलावा नगर पालिका का सुंदर, स्वच्छ, सुरक्षित महासमुंद का लोगो भी जारी किया गया है। गौरतलब है कि सडक़ों पर दुर्घटना ग्रस्त गौवंश की सुध लेने वाला कोई नहीं होता है। लोग रास्ते पर तड़पते गौवंश को देखकर गुजर जाते हैं। मगर अब इस समस्या से निजात पाने के साथ ही गौवंश को तत्काल राहत व उपचार मुहैया कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पार्षदों की मौजूदगी में गौ सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने गौ सेवा रथ के लिए टोल फ्री नंबर 8962266605 जारी किया।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि गौवंश पर राजनीति तो बहुत होती है, लेकिन प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने गौवंश के लिए प्रदेश में बहुत ही महत्वपूर्ण काम किए हैं और उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ सेवा रथ की शुरुआत गई की है। इस अवसर सभापति पवन पटेल, बबलू हरपाल, निखिलकांत साहू, हफ ीज कुरैशी, मंगेश टांकसाले, शोभना यादव,एल्डरमेन अनवर हुसैन, योजना सिंग, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, महेन्द्र सिक्का, एरिश अनवर, सगनजोत सिंह, सीएमओ आशीष तिवारी सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर। कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर से प्रारंभ साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विकासखंड क्षेत्र में आयोजन किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत शिक्षा एवं साक्षरता को प्रेरित करने के लिए विविध प्रकार का आयोजन किया जा रहा है इन आयोजनों में विशेष रुप से सिंघारी संकुल के विभिन्न स्कूलों में अनेक प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है आयोजनों में शिक्षा के महत्व बताने वाले विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत विद्यालयों में विभिन्न आयोजन के अंतर्गत संकुल के सभी स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है बैजलपुर मैं साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चित्रकला में शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित करने वाले साक्षरता के महत्व को बताया वह सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी साक्षरता दिवस एवं साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई केवल पढऩा लिखना ही साक्षरता नहीं है जान को वास्तविक रूप में चरितार्थ कर जागरूकता लाना साक्षरता है साक्षरता के विभिन्न आयामों के संबंध में विकासखंड के भी सभी संकुल में जानकारी दे रहे दिया जा रहा है।
इस विषय में जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र गुप्ता ने बताया कि साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को समस्त प्रकार के विषयों पर साक्षर बनाने का प्रयास है जिसमें विधिक साक्षरता कानूनी साक्षरता वित्तीय साक्षरता डिजिटल साक्षरता चुनावी साक्षरता स्वच्छता संबंधी साक्षरता आपदा प्रबंधन कौशल विकास से संबंधित साक्षरता प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता आने वाली कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है उन्होंने लोगों से अपील किया कि अपने आसपास या परिवार में कोई निरीक्षण व्यक्ति हो तो उसे आप लोग संसद में शिक्षक बनकर पड़ा वे इससे खुद के ज्ञान कौशल में वृद्धि होगी और आपके द्वारा निरक्षर को साक्षर किया जा सकता है इस तरह साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत सिंघारी संकुल में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं संकुल के सभी स्कूलों में साक्षरता रैली चित्रकला रंगोली सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से साक्षरता सप्ताह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर। जनपद पंचायत बोड़ला के सुदूर वनांचल के अंतर्गत ग्राम धुआं छापर में ग्रामीणों व युवा संगठनों के द्वारा के राम धुनी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम में गांव के प्रमुख लोगों के द्वारा राम चरित्र मानस का पूजा पाठ, कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गांव के बीचोंबीच सार्वजनिक मंच के पास धार्मिक स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
रामधनी में तरेगांव बैजलपुर दलदली चेंद्रदादर आमानारा बोड़ला सहित आसपास के15 गांव के रामधून की टीम ने नृत्य के माध्यम से रामचरित्र मानस का संदेश दिया। गौरतलब है कि क्षेत्र में प्रति वर्ष समाज के लोगों के द्वारा रामचरितमानस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से राम धुन का का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के लोगों के द्वारा सीताराम सीताराम के संदेश को झूला कार्यक्रम के माध्यम से व नृत्य के माध्यम से रामचरित्र मानस के आचार विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है इसी कड़ी में ग्राम धुँआछापर के वरिष्ठ नागरिक व प्रमुख रूप से आयोजक गण ज्ञानसिंह, रामसिंह, बनस, संतोष, शिवनाथ, विश्वनाथ, मुकेश, पंचराम,मुखीराम, संदीप आदि व्यवस्था में जुटे रहे रामधन कार्यक्रम में बाहर से आए छोरियों के लिए समिति व ग्रामीणों के द्वारा भोजन की भी व्यवस्था की गई है इस तरह ग्राम सभा छापर में 24 घंटे रामधनी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रामधुनी टोलियों के लिए भोजन व्यवस्था
ग्राम दुआ छापर में रामधुनी कार्यक्रम 24 घंटे का रखा गया है जिसमें काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन इसे सुनने के लिए एकत्र हुए कार्यक्रम में चौबीसों घंटे समाज के सभी लोग बारी बारी से अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 सितंबर। तहसील क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान दो बड़े बड़े मामले सामने आने से पूरी रात पुलिस विभाग की टीम इन मामलों को सुलझाने में जुटी रही। नगर पंचायत बोड़ला में गणेश विसर्जन के दौरान पुलिस द्वारा मारपीट किए जाने पर गुस्साए युवकों के एनएच में घंटों चक्का जाम कर दिया। वहीं विकासखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर भोरमदेव मार्ग में स्थित ग्राम घोंघा में गणेश विसर्जन के दौरान गांव के तालाब के पास दो पक्षों में विवाद हो जाने से मारपीट की स्थिति बन गई थी जिससे दोनों पक्षों द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।
रात 9 से 10 बजे के बीच अन्ना नगर पंचायत क्षेत्र बोड़ला के वार्ड नंबर 9 में महाराजबन्द तालाब में गणेश विसर्जन के दौरान डीजे में गाना बजाने के दौरान दो पक्षों में विवाद के बीच पुलिस के द्वारा हस्तक्षेप करते हुए बल प्रयोग किए जाने से गुस्साए युवकों ने पुलिस के खिलाफ नारा लगाते हुए पुलिस लाइन में घुसकर थाने का घेराव किया वहीं 20 से 30 लडक़ों की संख्या में वार्ड नंबर 9 में एनएच-30 में चक्का जाम कर दिया गया जिससे दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई । घटना की सूचना अधिकारियों तक पहुंचने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद रात को 12 बजे के आसपास जाम हटाया गया।
इस दौरान जाम में परेशान ट्रक वाले मालवाहक और बस वाले के अलावा छोटी गाड़ी वाले भी परेशान होते रहे युवकों के इस तरह चक्का जाम किए जाने से तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी जिनमें पुलिस विभाग के डीएसपी जगदीश उईके, तहसीलदार व अन्य स्थानों से आए थाना प्रभारी भी युवकों को हटाने का प्रयास करते रहे लेकिन युवकों ने थानेदार को माफी मांगने की मांग तथा उच्चाधिकारियों के आने पर चक्का जाम खोलने की बात पर अड़े रहे जिससे प्रशासन अच्छा खासा परेशान दिखा और युवकों के दबाव में प्रशासन झुकते नजर आया लगभग डेढ़ घंटे बाद प्रशासन के काफी प्रयास के बाद चक्काजाम खुला।
दूसरा मामला:घोंघा में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों पर की गई। बोड़ला थाना के टीआई व्यास नारायण चुरेंद्र ने बताया कि ग्राम घोंघा में गणेश विसर्जन के दौरान गांव के ही दो पक्ष के युवाओं के बीच में पटाखा फोडऩे व मोटरसाइकिल को नहीं जाने देने की बात पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने पर दोनों पक्ष की ओर से एफआईआर किया गया है।
जिसमें अपराध क्रमांक 246 / 2022 के अंतर्गत प्रार्थी दुर्गेश पिता उमेद लानझे उम्र 28 वर्ष साकिन घोघा थाना बोड़ला के रिपोर्ट पर आरोपी राकेश तिलकराम व अन्य सभी साकिन घोघा के विरुद्ध 294 323 506 34 ताजी राते हिंद के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है वहीं दूसरे पक्ष में प्रार्थी तिलकराम पिता पंचराम धुर्वे उम्र 52 वर्ष साकिन घोंगा के द्वारा साकिन घोघा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किया गया है रिपोर्ट किए जाने पर आरोपी योगेश लांजी किशन पनागर निलेश बघेल सभी साकिन घोघा के विरुद्ध धारा 294 323 506 बी 34 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया और मामले को जांच कार्यवाही में लिया गया है।
छत्तीसगढ़ संवादाता
कवर्धा, 11 सितंबर। कुकदुर पुलिस ने 13 भेंड़ों की चोरी करने वाले 2 आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन कीमती 4,00,000/ रुपये व चोरी गये 13 नग भेंड़ कीमती 1,50,000/ रुपये कुल किमती 5,50,000/ रुपये को पुलिस ने जब्त किया।
पुलिस के अनुसार 9 सितंबर को प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे 13 नग भेड़ किमती 1,50,000/- रुपये को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारी गणों को दी गई। जिस पर वरिष्ठ अधिकारी गणों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आरोपियों के पता तलाश हेतु थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम गठित कर क्षेत्र के अलग-अलग स्थान में रवाना किया गया। जिस पर जल्द ही पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई और महज चंद घंटे के अंदर आरोपियों को पकडऩे में पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुआ।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम कोदवा गौड़ान तिराहा में संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम रिन्कु खाण्डे (27) गोड खाम्ही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.), सरोसा साहू (32) अमलडीही थाना लोरमी जिला मुंगेली (छ.ग.) का होना बताया जिनके कब्जे से 13 नग भेड़, घटना में प्रयुक्त एक टाटा मेगा एक्स.एल. वाहन क. सी.जी. 28 एच-8614 नीला रंग को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 10 सितंबर। विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत चिल्फी में कल दोपहर बाड़ी में सब्जी लेने गए युवक को सांप ने डस लिया, जिसे डायल108 की सहायता से बोड़ला के पीएचसी पहुंचाया गया।
घटना के विषय में डायल 108 के ईएमटी सत्येंद्र कुमार व चालक दिलीप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। ईएमटी ने बताया कि अगर मरीज को आधा से एक घंटा इलाज नहीं मिलता तो मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती थी।
परिजनों ने बताया कि सांप काटने के बाद युवक की स्थिति गंभीर हो गई थी, आंख और मुंह नहीं खोल पा रहा था, तत्काल इलाज करने पर उसकी स्थिति में सुधार आया और पीडि़त को देर न करते हुए बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया है।
घटना के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए पीडि़त शिवकुमार बैगा पिता जेठू बैगा (19) शीतल पानी ने बताया कि वह अपनी बहन के यहां छठी बारसा के कार्यक्रम में आया हुआ था। दोपहर में खाना बनाने के लिए सब्जी लाने के लिए घर के लोग बाड़ी भेजे थे, बाड़ी में सब्जी तोड़ रहा था, उसी दौरान दाहिने पैर में गेंहुआ सांप ने दो जगह काट लिया. उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने डायल 108 को फोन किया, 108 के माध्यम से उसे अस्पताल में लाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि युवक की स्थिति ठीक है और बहुत ही जल्दी स्थिति में सुधार आ जाएगा। इस तरह विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी में सरपंच का मामला सामने आया है, जिसमें इलाज जारी है।
बोड़ला, 3 सितंबर। विकासखण्ड के प्रमुख ग्राम पंचायत बैजलपुर में पारम्परिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के युवाओं ने भाग लिया ,कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष व उनकी टीम ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार भी प्रदान किया।
राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष धनीराम ने बताया कि विकासखण्ड में प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पारंपरिक खेलों से युवाओं को जोडऩे के लिये प्रतियोगिता कराए जाने के निर्देशानुसार ग्राम में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य उपाध्यक्ष जलेश्वर, सचिव ओमप्रकाश धुर्वे,बसंत मेरावी,बीरू मेरावी जगतारन आदि उपस्थित रहे। पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में गिल्ली डंडा दौड़ कबड्डी खो-खो अन्य खेलों का आयोजन किया गया जिसमें गांव के युवाओं में जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युवाओं को खेल व अन्य रचनात्मक कार्यक्रम में जोडऩे के लिए राजीव युवा मितान क्लब पंचायत स्तर पर गठित किये जा रहे हैं, जिसमें 18 से 40 साल तक के युवाओं को चिन्हित कर लेना है और महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी आवश्यक है। इस तरह इन योजनाओं से गांव के युवाओं को खेल व अन्य रचनात्मक कार्यों में जोडऩा है, इसके लिए एक समिति बनाई गई है जिसके माध्यम से युवाओं के विकास के लिए कार्य किया जाता है। इसी कड़ी में विकासखंड में 75 से अधिक ग्राम पंचायतों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन कर इनके द्वारा गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
बैजलपुर पंचायत में भी राजीव युवा मितान क्लब के तहत पारंपरिक खेलों का कार्यक्रम किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में यशवंत रोशन सुमन भोला चेतन पवन लालबहादुर आकाश परमेश्वर महेश निमिष आदि सदस्यों सहित गांव के युवाओं ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 30 अगस्त। जनपद पंचायत बोड़ला के अंतर्गत ग्राम मुडिय़ा पारा में सतनामी समाज के द्वारा सतनाम धुनी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया ।
कार्यक्रम में सतनाम धर्म के गांव के प्रमुख लोगों के द्वारा गुरु बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक जैतखाम की पूजा पाठ, चौका ,मंगल आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुडिय़ा पारा के सार्वजनिक मंच के पास धार्मिक स्थल पर पहुंचकर बोड़ला के आसपास 15 गांव के सतनाम धून की टीम ने पंथी नृत्य के माध्यम से सतनाम सतनाम का संदेश दिया।
गौरतलब है कि ग्राम मुडिय़ा पारा में प्रति वर्ष समाज के लोगों के द्वारा गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य सतनाम धुन का का आयोजन किया जाता है जिसमें आसपास के गांव के लोगों के द्वारा सतनाम संदेश का वाचन कर झूला कार्यक्रम के माध्यम से व पंथी नृत्य के माध्यम से गुरु घासीदास बाबा के आचार विचार को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाता है इसी कड़ी में ग्राम मुडिय़ा पारा के वरिष्ठ नागरिक त्रिलोकी लहरें राधे कोसले प्रहलाद भास्कर राजा विजय मुकेश पात्रे बल्लू यादव ठहरे रवि बंजारे गोवर्धन लहरे रामकुमार लहरे शिव कुमार यादव रामकुमार यादव देव प्रसाद लहरें आदि की अगुवाई में सतनाम धुन का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण जन इसे सुनने के लिए एकत्र हुए कार्यक्रम में चौबीसों घंटे समाज के सभी लोग बारी बारी से अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद किया
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रसिद्ध सामाजिक नेता अगम दास अनत ने भी शिरकत किया। उन्होंने ग्राम मुडिय़ा पारा के लोगों का इस तरह के धार्मिक आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए सतनामी समाज के द्वारा अनेक कार्यक्रम किया जाता है लोगों तक बाबा के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते रहना चाहिए। सतनामी समाज के लोगों के द्वारा समय-समय पर बाबा घासीदास के कार्यक्रम को जन जन तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाता है।
उन्होंने ग्राम मुडिय़ा पारा के ग्राम वासियों को इस तरह के कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 अगस्त। विकासखंड के ग्राम पंचायत खंडसरा मडमड़ा में रास्ते में कीचड़ होने के कारण स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के छात्र-छात्राओं को पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण रास्ते में भरे पानी से साइकिल से गुजरना पड़ रहा है। पानी भरे रास्ते से आवागमन से विद्यालय में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है।
शासन प्रशासन द्वारा स्कूलों तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना प्रारंभ की है, लेकिन गांव के हायरसेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। यहां के स्कूलों में पहुंचने के लिए बच्चों को अभी भी कीचड़ों से होकर गुजरना पड़ता है। प्रशासन के द्वारा गांव वालों के कहने के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
विकासखंड सीमा के अंतिम छोर पर बसे विकासखंड ग्राम पंचायत खण्डसरा मड़मड़ा के सडक़ों का बुरा हाल है। यहां तकरीबन 50 से ज्यादा बच्चे बारिश के दिनों में हर रोज कीचड़ भरे रास्तों से गुजरकर हाई स्कूल पहुंचते हैं, ज्यादा बारिश होने पर तो रास्ता इतना खराब हो जाता है कि बच्चे कीचड़ में पूरी तरह सन जाते हैं, हालांकि पालकों के द्वारा समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को जानकारी दे दी गई है, लेकिन अभी तक उन्हें दलदल व कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा है।
कई गांवों को जोड़ती है यह सडक़
खंडसरा, मड़मड़ा पंचायत में स्थित यह सडक़ अनेक गांवों को जोड़ती हंै, यहां हायर सेकंडरी स्कूल में पढऩे के लिए सिरमी,खंडसरा,घोंटा, बिनोरी कबराटोला से 100 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिदिन विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं इसके अलावा इन गांव से काफी लोगों का प्रतिदिन आना-जाना है।
कच्ची सडक़ की लंबाई लगभग 2 किलोमीटर है और इन्हीं सडक़ों से होकर हाई स्कूल के छात्र छात्राएं इसी कच्चे मार्ग से होकर रोजाना स्कूल पहुंचते हैं। जिस कीचड़ के दलदल वाले रास्ते में कोई पैर रखना पसंद नहीं करता उसी रास्ते से होकर बच्चों को रोजाना ही स्कूल जाने का सफर तय करना पड़ता है। दलदल वाला रास्ता छोटा मोटा नहीं है, बल्कि काफी बड़ा है गांव के छात्र छात्राओं को गांव के आसपास ही हाई स्कूल हाई सेकेंडरी की शिक्षा प्राप्त हो इसलिए शासन प्रशासन द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के बना दिए गए हैं, लेकिन इस पर पहुंच मार्ग के लिए समस्या बनी हुई है 10वीं 12वीं के मजबूरीवश आना-जाना कर रहे हैं।
जल्द ही सडक़ बनवाने की मांग
यहां के रहने वाले अभिभावकों व पूर्व जनपद सदस्य भूपत जायसवाल मड़मड़ा से राम भजन ने बताया कि पिछले 10 साल से यह गांव के छात्र-छात्राओं के लिए जटिल समस्या है, लगभग 2 किलोमीटर की दूरी की सडक़ कच्ची होने से छात्र-छात्राओं को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।
जग्गू राम, सुशील निर्मलकर खंडसरा से दिनेश वर्मा फलित वर्मा सिरमी से ठाकुर राम जायसवाल सालिक जायसवाल अजीत जायसवाल सुख चंद यादव आदि ने जल्द से जल्द सडक़ बनवाने की बात कही।
सरपंच राधे जायसवाल ने बताया कि इस गांव की इस सडक़ को मुख्यमंत्री सुगम सडक़ योजना से जोडऩे के लिए प्रस्ताव पास हो गया है और इसमें बारिश के बाद शाम होने की संभावना है। जनपद सदस्य सूरज वर्मा ने भी जल्द से जल्द सडक़ निर्माण की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,28 अगस्त। कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध रानीदहरा जलप्रपात में आज अचानक आई बाढ़ से तीन युवक बह गए, जिन्हें उनके अन्य साथियों द्वारा बमुश्किल निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से घूमने आए युवक जिनमें एम्स के डॉक्टर भी शामिल थे, वे सभी अपने दोस्तों के साथ रानीदहरा जलप्रपात के पहले नदी में चले जा रहे थे, उसी दौरान नदी मे अचानक बाढ़ आने से फंस गए और एक युवक को बचाने के फेर में दूसरा व तीसरा युवक भी पानी में कूद गया, जिससे दोनों पानी में डूब गए जिन्हें उनके अन्य साथियों ने निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
गौरतलब है कि विकासखंड क्षेत्र के जंगल की नदियों में ऐसे अचानक की बाढ़ आ जाया करती है। रानीदहरा जलप्रपात के ऊपर हिस्से में अचानक पानी गिरने से नीचे एकाएक बाढ़ आ जाने से लोग समझ नहीं पाते और इस तरह की दुर्घटना घट जाती है। पिछले साल भी अचानक ऐसे ही रानी दहरा के नदी में बाढ़ आ जाने से काफी लोग फंस गए थे, जिन्हें बमुश्किल बाहर निकाला गया था। आज के मामले में भी रानी दहरा के ऊपर बेला पानी व बंजारी मंदिर के ऊपर दोपहर 2 से 3 बजे के दरमियान जोरदार बारिश हुई, जिसमें नीचे नदी में बाढ़ का पानी आ गय,ा जिसमें बाहर से घूमने आए युवक बाढ़ की चपेट में आ गए।
रायपुर से घूमने आए थे युवक, साथी को बचाने के फेर में बहे
रानीदहरा जलप्रपात में रायपुर से घूमने यह सभी युवक आए थे, जिनमें लव सिंह, मुकेश यादव, नियुष साहू यह सभी रानीदहरा जलप्रपात की ओर जा रहे थे, उसी दौरान नदी में अचानक बाढ़ आने से नियुष साहू पहले और डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए डॉ. मुकेश ने पानी में छलांग लगा दी और वह भी डूबने लगा, उनको बचाने तीसरा युवक लव सिंह भी कूदा, जो डूबने लगा।
बाढ़ में पहले डूबे युवक नियुष साहू तो कम प्रभावित हुआ बल्कि उन्हें बचाने उतरा एम्स का डॉ. मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया, साथी लव सिंह भी पानी में डूबने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। पानी में डूबने के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल वह पल्स रेट कम हो गया था। डॉक्टरों व नर्सों के अथक प्रयास से उनकी जान बचाई जा सकी।
प्राथमिक उपचार से बची जान
घटना के तुरंत बाद से उनके साथ में आए दोस्तों ने तत्काल अपने प्राइवेट वाहनों से इन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में लाया, उस समय इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ. विवेक चंद्रवंशी व स्टाफ नर्स प्रफुल्ल रात्रे और अकाशिका सिंह व मिथुन ने लगातार मेहनत कर गंभीर रूप से घायल लव सिंह व डॉ मुकेश की जान बचाने में मदद की इस विषय में डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी ने बताया एम्स के डॉ. मुकेश यादव व लव सिंह का पल्स कम आ रहा था व ऑक्सीजन लेवल भी बहुत कम हो गया था बड़ी मुश्किल से कड़ी मेहनत से इनका ऑक्सीजन लेवल व पल्स वापस आया और प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 23 अगस्त। विकासखंड के ग्राम बैजलपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर 24 घंटे का रामधुनी संकीर्तन का आयोजन किया गया है।।
जिसमे आज पास के गावों से काफी संख्या में युवाओं की टोली रामधनी संकीर्तन झूला में अपनी प्रस्तुति दिए जिसे देखने के लिए गांव के सभी वर्ग के बच्चे बूढ़े महिला युवा सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समस्त ग्राम वासियों के द्वारा बाहर गांव से आए स्झूला टोलियो के लिए भी खाने पीने की व्यवस्था रखा गया है।गांव वालो और युवाओं के सहयोग से यह झूला रामधनी संकीर्तन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। झूला टोली में बैजलपुर के आसपास के दर्जनों गांव के झूला टीम ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि हाफिज खान बड़े भैया ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई किया उनके साथ बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पूसुराम मेरावी नगर पंचायत बोड़ला के एल्डरमैन दीपक मगरे व शीतल पानी के सरपंच श्री साहू व बहनाखोदरा के सरपंच भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समस्त गावों की भागीदारी रही जिसमे झूला टोलिया निम्न है-इमली टोला, मगरवाड़ा, पचराही, अमेरा, बदना, तरेगांव जंगल, भलपहरी, लब्दा, सिंघारी, कामाडबरी दियाबार, खरिया, खड़ौदा खुर्द , नेउर, महिडबरा, बिरंबाह, मुड़घुसरी मैदान, बकेला, घोठा, बिरनपुर, करपी गोडान, बैरख, आदि आयोजकों में ग्राम प्रमुख सालिक राम मेरावी, धनी श्याम, तुकेश्वर मरकाम, श्याम यादव, चेतन मरकाम, प्रेम मरकाम, अविनाश मरकाम, पेखन साहू, परशु राम, भारत, जयसिंह, घनश्याम, तिजऊ, बीरू मेरावी (सरपंच), जानसिंह, रज्जू आदि।
शिकायत के बाद भी मरम्मत नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अगस्त। विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम पंचायत राजाधार के आश्रित ग्राम पागवाही में पिछले 3 महीने से हेण्डपम्प खराब होने के चलते ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । इस विषय में शिकायत करने के बाद भी पीएचई विभाग द्वारा मरम्मत नहीं किया गया है ग्रामीणों द्वारा 3 महीने पहले ही इसकी शिकायत की जा चुकी है और फोन के माध्यम से भी हेण्डपम्प खराब होने की सूचना चार से पांच बार दी जा चुकी है उसके बाद भी विभाग द्वारा इसे सुधरवाने के विषय में ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।फलस्वरूप लोगों को असुविधा हो रही है।
बारिश के मौसम के चलते सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को स्वच्छ पेयजल पीने व सावधानी बरतने की बात कही जाती है और समझाइश दी जाती है लेकिन लोगों की बार-बार मांग के बाद भी 3 महीने से खराब बोरिंग को नहीं सुधारे जाने से लोग परेशान हैं इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ग्राम पाग वाही के श्री रामजी व माधव ने कहा कि हैंडपंप खराब होने के विषय में विभाग को बार-बार सूचना दी जा रही है। हैंडपंप में पाइप नहीं है और इसका चयन भी खराब हो गया है जिससे इसे चलाने में महिलाओं और बुजुर्ग लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है यहां 10 से 12 घर के लोगों को पेयजल के लिए पानी उपलब्ध होता है इसके खराब होने से 10 से 12 घर के लोगों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । इस विषय में ग्राम के ग्रामीणों नेचर्चा करते हुए बताया कि उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को चार पांच बार फोन करके जानकारी दिया है और मौखिक रूप से कई बार सूचना दी जा चुकी है लेकिन 3 महीने से खराब पड़ी बोरिंग को सुधारने के लिए अब तक विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 10 से 12 परिवार के लोग इस बोरिंग से पानी पीते हैं अभी बोरिंग खराब होने के कारण उन्हें पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अधिकारियों से इस विषय में ध्यान देने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अगस्त। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण स्कूल के छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर अमृत महोत्सव मनाया। साइकिल रैली का आगाज नगर के भारत माता चौक से किया गया विद्यालय के प्राचार्य एम शारदा व डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी के निर्देशन में रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 साल का उत्सव मनाया जा रहा है।
इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य एम शारदा ने बताया कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण स्कूल में 75 प्रकार की इनडोर व आउटडोर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जिनमें स्पीच कंपटीशन, ग्रीटिंग कार्ड निर्माण, देश भक्ति गीत, सामूहिक देशभक्ति गीत,सोलो नृत्य, गीत सहित अनेक गतिविधियों में विद्यालय की सभी छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़-चढक़र जोश और उत्साह के साथ भाग लिया जा रहा है। जिनमें आउटडोर गतिविधि के रूप में साइकिल रैली निकाली गई ।
साइकिल रैली में छात्र छात्राओं ने उत्साह एवं जोश के साथ आजादी के नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख गलियों से गुजरे और लोगों में भी आजादी का जोश और उत्साह पैदा करने का प्रयास किया ।साइकिल रैली में विद्यालय के शिक्षक भैरव पाल रिंग खांग मंजर नियाजी भरत साहू रुचि श्रीवास्तव आशा साहू रेहाना बानो सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इसके अलावा छात्र-छात्राओं में हेड गर्ल वंशिका धुर्वे कल्चरल हेड गर्ल राजेश्वरी बांधकर सहित 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 अगस्त। सावन के महीने में लगातार हो रही बारिश के चलते विकासखंड क्षेत्र में मैदानी से लेकर वनाचंल क्षेत्रों में पानी पानी हो गया है लगातार बारिश से आवागमन प्रभावित हो रहा है वहीं नदी नाले उफान पर है खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है साथ ही लगातार बारिश से क्षेत्र के बांध भी फूट गए हैं।वनांचल क्षेत्र में पहाड़ टूट कर सडक़ पर गिर गये हैं जिससे रक्षा बंधन त्यौहार के दिन आवागमन और लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।
बिशनपुरा में टूटा बांध
विकासखंड क्षेत्र के भोरमदेव कोडार मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सडक़ के किनारे स्थित बांध 24 घंटे हो रही लगातार बारिश के चलते टूट गया है जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया है और लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर इस स्थिति को संभाला है पंप लगाकर तालाब के पानी को खाली किया जा रहा है।
भंडार बांध भी लबालब
भीरा पंचायत के नगर से छीरपानी रोड में स्थित ग्राम भंडार बांध में भी पानी लबालब भर जाने से बांध फूटने का खतरा बढ़ गया है। बांध में पानी भर जाने से पानी खाली कराने की कवायद में प्रशासन के आला अधिकारी जुट गये हैं। वेस्ट वेयर में अवैध में कब्जे मैं कॉलेज का दीवाल का निर्माण किया गया है इसके अलावा क्षेत्र में अवैध कब्जा के चलते खतरे की स्थिति निर्मित हो गई है ।बांध के लबालब भरने से बांध के टूटने का खतरे की आशंका के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा तत्काल मोके पर पहुंचकर कॉलेज के बॉउंड्री वाल को तोडक़र हटाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर प्रशासन के अधिकारी एसडीएम पीसी कोरी तहसीलदार सीताराम कंवर इरिकेशन विभाग के अफसर मौके पर उपस्थित होकर पानी को निकलवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। भंडार बांध के लबालब भरने से खतरे से आशंकित ग्रामीण महाविद्यालय के पास में बेस्ट वेयर को खुलवाने के लिए डटे रहे ग्रामीणों की प्रशासन के साथ बहस भी हुई।
जैता टोला भी हुआ जलमग्न
24 घंटे हो रही बारिश से भोरमदेव रोड में स्थित ग्राम जैसा टोला में रात से ही गांव के दूसरी और पानी भरने लग गया था पानी भरने से गांव के तालाब फूट गए हैं और खेतों में पानी भर गया ज्यादा टोला के पास स्थित भोरमदेव पूरा रोड में दोनों कुलियों में पानी होने से सवेरे से ही भोरमदेव मार्ग बंद हो गया है वहीं घोघा घर बना भोरमदेव मार्ग में भी सडक़ में 5 फीट के ऊपर पानी चल रहा है जिससे कि सवेरे से पूरी तरह आवागमन प्रभावित हो गया इस तरह घोघा करवाना मेनिया छेत्र में दर्जनों से अधिक गांव ब्लॉक मुख्यालय से कट गए हैं लोगों का आवागमन पूरी तरीके से रुका हुआ है।
बोड़ला में भी असर
नगर पंचायत में भी वार्ड नंबर 14 में सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास के घरों में रात से ही पानी घुस गया लोग पानी के चलते रात भर परेशान रहे सवेरे नगर पंचायत की टीम द्वारा पहुंचकर जेसीबी की मदद से वादों से पानी निकालने का उपयोग किया जा रहा है वही ढूंढा करगा दलदली रोड में स्थितसूखा नाला नदी में पुल के ऊपर से 5 फीट पानी जार नदी के किनारे पुल के पास एक परिवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा हटाया गया जा रहा है
दलदली घाट में गिरा पहाड़
लगातार दो दिनों के बारिश के चलते सवेरे 9:00 बजे दलदली घाट में पहाड़ गिर कर सडक़ पर आ गया जिससे 5 ग्राम पंचायतों की 25 गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन सवेरे से पहाड़ सडक़ पर गिर जाने से लोग त्यौहार के दिन लोगों का आना जाना प्रभावित हो गया। गौरतलब है कि तरेगांव से दलदली जाने वाले मार्ग में कोटनापानी और बंजारी घाट के बीच में सडक़ किनारे पडऩे वाले पहाड़ आज सवेरे अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे पहाड़ का पूरा मलबा सडक़ में ही आ गयाहै सडक़ में नाली के अभाव में पानी भी चलने लगा जिसके चलते दलदली से कवर्धा आ रही बस को वहीं से वापस करना पड़ा त्यौहार के दिन इस तरह मार्ग बाधित होने से लोगों को असुविधाएं हो रही है लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 अगस्त। विकासखण्ड मुख्यालय के ग्राम बैजलपुर में सावन में महामाया मंदिर में भोला महादेव की पूजा अर्चना बड़ी धूम धाम से ग्रामीणों ने किया।
पूजा-अर्चना कार्यक्रम में ग्राम व क्षेत्र के मां कंकालीन बोल बम समिति बैजलपुर के कांवरिया वालों ने विशेष सहयोग प्रदान किया।कांवरिया दल के सदस्यों ने भी ग्रामीणों के साथ महादेव का पूजा अर्चना की।
सावन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में समस्त गांव वालो ने भी बहुत धूम धाम से महादेव का पूजा अर्चना कर गांव व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। मा कंकालिन समिति के द्वारा आयोजित किये पूजन कार्यक्रम बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे इसके अलावा आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण ने पहुंच कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र व ग्राम की खुशहाली की दुआ मांगी।
कार्यक्रम मेंग्राम प्रमुख और बोल बम समिति वाले तिजऊराम धुर्वे,तुकेश्वर मरकाम ,घनश्याम मसराम ,कंवल सिंह धुर्वे,सालिक राम मेरावी,संतराम मसराम, जानसिंह मेरावी,रामसिंह मेरावी,धनीराम श्याम,अविनाश मरकाम,जलेश्वर मेरावी, मैसू धुर्वे,जागरण धुर्वे, परसू राम मेरावी,युवाओं में प्रेम मरकाम,चेतन,अजय साहू ,नरेश मेरावी,मदन उददे, जयसिंह , जलेश्वर, नकुल , भगवानी,बसंत ,सुशील , पेखन,चंद्रशेखर,हेमचंद ,ओमप्रकाश, मानसिंह मेरावी उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य का अहम भूमिका निभाने वाले संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले बोड़ला ब्लॉक के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अवस्थी के निर्देशन पर चुनाव अधिकारी के रूप में प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा और जिलाध्यक्ष अमिताब नामदेव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष आदिल खान के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित किया गया।
बोड़ला ब्लॉक के सभी पत्रकार साथी गण उपस्थित रहे और सभी पत्रकारों ने मिलकर सर्वसम्मति से ब्लॉक महासचिव पद के लिए बसन्त नामदेव को चुना, वही ंअध्यक्ष के पद पर दीपक मागरे बोड़ला और उपाध्यक्ष के पद पर वेद को निर्वाचित चुना गया।
नवनिर्वाचित महासचिव अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुने जाने पर बोडला ब्लॉक के समस्त पत्रकारों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी,और फूलमाला से स्वागत किया। इस दौरान चुनाव प्रभारी के रूप में बोडला के सर्किट हाउस में पहुंचे निर्मल सलूजा और अमिताभ नादेव ने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते बोड़ला ब्लॉक पूर्व अध्यक्ष बसन्त नामदेव के कार्यकाल की प्रसंशा की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं बधाई दी।कई सालो बाद बोडला के पत्रकार एक साथ एकत्रित होकर संगठन में साथ मिलकर काम करने के लिए सामने आए।
इस निर्वाचन प्रक्रिया में बोडला ब्लॉक के पत्रकार जिला मीडिया प्रभारी रियाज खान, मानिक दास, जीवन साहू,श्याम ठण्डन, इलयाज खान, लाला राम यदु, सुनील केसरवानी,मोहन कश्यप,मिन्तु राम साहू,राजेश कश्यप, जावेद खान,विजय साहू,जीवन यादव, मनोज बंजारे, रिंकू खान,जलेश धुर्वे, रवि निषाद, आदित्य मानिकपुरी सहित बोड़ला ब्लॉक के सभी पत्रकार उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 10 अगस्त। सोमवार को विश्वआदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों के द्वारा आदिवासी के विविध पहलूओं उनके सांस्कृतिक विविधता,रहन-सहन आदि की जानकारी दिया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, ड्रांइग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हूआ । बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति दिया।
कुडुख नृत्य की प्रस्तुति
शिक्षिका सुनीता बड़ा व उनकी टीम,कक्षा 11 की छात्राओं के द्वारा करमा नृत्य,कक्षा 10 वीं की छात्रा आर्या पाण्डेय व उनकी टीम के द्वारा छतीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया । माध्यमिक स्तर की छात्राओं के द्वारा से आदिवासी नृत्य,कक्षा 4 थी से ऋतु राजवाड़े के द्वारा हमर सुघर छतीसगढ़ बोल के गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी शिक्षिकाएं खुद केा झुमने से नही रोक पाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक स्तर के बच्चे रैंप वाल्क किए,अलग-अलग मुद्रा वाल्क के दौरान देखकर सभी खुषी से झुम उठे। सांस्कृृतिक कार्यक्रम के पश्चात मेंहदीं प्रतियोंगिता व राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चें अपने सोच,कल्पना के अनुरूप राखी को आकार प्रदान किये। कक्षा 1 के छात्र अंषुमन राजवाड़े के द्वारा ट्राइबल गेट-अप पहनकर आदिवासी वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम मे प्रतिभागियों की प्रस्तुति केा देखकर अन्य बच्चें भी प्रस्तुति के लिए आगे आए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, हेड मास्टर (मिडिल),हेड मिस्ट्रेस (प्राथमिक),ज्क्षकगण उपस्थित थे।
बच्चों में आयोजन से उत्साह के साथ- साथ सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में विविध जानकारियों का व नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है। विधार्थियों के संपूर्ण विकास पर, स्कूल के गतिविधियां केन्द्रित व संचालित की जा रही है, स्कूल में नियमित खेलकूद व संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।
प्राचार्य श्री राठिया जी के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। स्कूल में नियमित रूप से स्कूल के विजन के अनुरूप पष्चात,उक्त दिवस की विषेष जानकारी प्रतिदिन छात्रों व स्कूल के षिक्षकेां के द्वारा,समाचार,सूक्तियों व राष्ट्र के प्रति प्रतीज्ञा के साथ स्कूल दिवस का शुरूआत व तत्पष्चात् नियमित कालखण्ड का संचालन होता है। स्कूल में प्रत्येक विषेष दिवस में बच्चों को विषेष गतिविधियेंा कों व उक्त दिवस के बारें में बताया जाता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 8 अगस्त। देशभक्ति का जज्बा और दृढ़ इच्छाशक्ति लिए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कृष्ण कुमार सैनी प्रदेश की राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए पदयात्रा पर निकले है। आज कवर्धा पहुंचने पर नगरवासियों ने उनका स्वागत किया और हर घर तिरंगा फहराने के नारे की बुलंद किया। हर घर तिरंगा अभियान के भाजपा छत्तीसगढ़ प्रभारी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के भारत माता मंदिर से हरी झंडी दिखाकर उन्हें रवाना किया
सैनी 05 अगस्त को भारत माता चौक रायपुर से दोपहर को निकले थे। धरसींवा, सिमगा बेमेतरा कवर्धा होते हुए आज वे बोड़ला पहुंचे। जहां उनका स्वागत नगर पंचायत के हमर बोड़ला चौक में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व कोषाध्यक्ष सुनील मानिकपुरी व हॉकी क्लब की नेहा पटेल अश्वनी यादव प्रकृति केसरवानी हेमलता साहू बबीता साहू सुमन धुर्वे कामेश्वरी ने उनका स्वागत किया। यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए श्री सैनी ने बताया कि उनकी यात्रा 16 दिन की है। 21 अगस्त को वह 1200 किमी का सफर तय कर दिल्ली पहुंचेंगे। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को नमन कर उनकी पदयात्रा संपन्न होगी।
सैनी ने कहा कि वे देश के स्वतंत्रता सेनानियों की बदौलत ही आज आजाद है और 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का फैसला लिया साथ ही 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी देहवासियों को किया। प्रधानमंत्री के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता निभाने के लिए ही वे पदयात्रा पर निकले है।
सैनी ने पदयात्रा के संबंध में बताया कि उनकी यह पदयात्रा कुल 16 दिन की होगी। 21 अगस्त को दिल्ली के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीद जवानों को नमन कर उनकी पदयात्रा संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और हरियाणा होते हुए कुल 1200 किमी का सफर तय कर दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने प्रतिदिन 70 से 75 किमी पैदल चलने का लक्ष्य रखा है। उनकी यह पदयात्रा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज हो सकती है।
सैनी ने तीन महीने में तीन पदयात्राएं करने का लक्ष्य रखा है। दो पदयात्राएं वह कर चुके है और अपनी तीसरी पदयात्रा पर निकले है। अधिक जानकारी देते हुए सैनी ने बताया कि 12-13 जून को उन्होंने राजिम महामाया मंदिर से डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी माता मंदिर तक नॉनस्टॉप 140 किमी की पदयात्रा 26 घँटे 44 में पूरी की है। वही दूसरी पदयात्रा 01 जुलाई को माता कौशल्या मंदिर चंदखुरी से शुरू कर 11 जुलाई को जगन्नाथ धाम पूरी पहुंचकर संपन्न की। इस दौरान उन्होंने 10 दिन में 600 किमी की दूरी तय की। उनकी दोनों पदयात्राएं इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उनकी तीसरी पदयात्रा 1200 किमी की है जिसे उन्होंने 16 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 अगस्त। नगर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल में व्याप्त समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय युवा मोर्चा व पालक गणों ने ज्ञापन विकास खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा है ।
इस विषय में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सुनील मानिकपुरी ने बताया कि स्कूलों में शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है शिक्षकों की मांग को लेकर बड़ी संख्या मे लोग नाराज हैं ,उन्होंने कहा कि लोग बच्चों की पढ़ाई और स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था को लेकर कभी भी सडक़ पर आकर आंदोलन कर सकते हैं। श्री मानिकपुरी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल कक्षा छठवीं से बारहवीं तक संचालित है लेकिन इस स्कूल मे समस्याओं का अंबार है।
भवन अलग-अलग करने की मांग
नगर में संचालित आत्मानन्द स्कूल के दोनों माध्यमों की कक्षाएं एक ही भवन में दो पारियों में लगाई जा रही है स्कूल में कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक दोनों माध्यम में हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिससे दोनों माध्यमों के बच्चों को एक ही भवन में कक्षा लगाए जाने से समस्याएं हो रही है एक ओर हिंदी माध्यम स्कूल में में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई नहीं हो पा रही तो दूसरी ओर इंग्लिश मध्यम स्कूल में लगातार कक्षाएं लगाई जा रही हैं ।एक ही भवन में इंग्लिश व हिंदी माध्यम दोनों ही माध्यम के कक्षाएं संचालित किया जा रहा है जिससे हिंदी माध्यम के बच्चों की पढ़ाई में काफी व्यधान हो रहा है ।
हिंदी माध्यम के साथ सौतेला व्यवहार
आत्मानंद स्कूल के संचालन के संबंध में हिंदी माध्यम के बालकों का गंभीर आरोप, वे कहते हैं कि हिंदी माध्यम की स्कूल के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है एक ओर जहां इंग्लिश मध्यम स्कूल में सभी विषयों के शिक्षक होने के कारण कक्षाएं लग रही है वही हिंदी माध्यम में शिक्षकों की कमी है जिससे हर सेकेंडरी स्कूल की कई विषयों की पढ़ाई महीनों से नहीं हो रही है इस तरह सरकार द्वारा जानबूझकर हिंदी माध्यम के छात्र-छात्राओं के साथ दोहरा बर्ताव किया जा रहा है ।
लोगों की मांग है इंग्लिश मीडियम की स्कूल का भवन अलग से बनाया जाए पूर्व में संचालित हिंदी माध्यम स्कूल को यथावत रखा जाए।एक ही भवन में दोनों ही माध्यम के स्कूल के संचालन से हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है।
कार्यक्रम होने पर हिंदी माध्यम की हो जाती है छुट्टी
हिंदी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के पालकगण आरोप लगाते हैं कि इंग्लिश माध्यम स्कूल में जब भी कोई कार्यक्रम होता है तो हिंदी माध्यम के स्कूलों का छुट्टी कर दिया जाता है जिससे हिंदी माध्यम के स्कूलों के छात्र छात्राओं की छुट्टी कर दी जाती है इस तरह हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के पढ़ाई में लगातार बाधा उत्पन्न हो रहा है।
शिक्षकों की भी है कमी
इसके अलावा हिंदी माध्यम की स्कूल में शिक्षकों की भी काफी कमी है जिससे 10वीं 11वीं 12वीं के बच्चों के कई कई पीरियड नहीं लग रहे हैं पीरियड नहीं लगने का अभाव में बच्चे स्कूल में खुले घूम रहे हैं अत: उक्त मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के अलावा पालक गणों ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी से ज्ञापन देकर व्यवस्था में सुधार की मांग की है उन्होंने कहा कि इस दिशा में शासन प्रशासन द्वारा यदि ध्यान नहीं दिया जाता तो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उग्र आंदोलन का घेराव किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी
बोड़ला, 5 अगस्त। विकासखड थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी में एनएच बुधवारा पुल के पास सडक़ पर बैठे गाय से टकराकर बुधवारा का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे डायल 112 की सहायता से इलाज हेतु बोड़ला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है । पोंडी चौकी के डायल 112 के आरक्षक खेमेंद्र राठौर ने बताया कि कवर्धा से जबलपुर चिल्फी की ओर जाने वाले एन एच30 मार्ग में बुधवारा पुल के पास ग्राम बुधवारा निवासी उत्तम डहरिया उम्र 30 वर्ष बाइक से वापस अपने गांव बुधवारा की ओर आ रहा था।
उसी दौरान युवक सडक़ पर बैठी गाय से टकराकर गिर गया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर युवक को इलाज के लिए भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में डॉक्टर विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में पूरा मेडिकल स्टाफ नवयुवक के उपचार के लिए जुट गया। डॉक्टर चंद्रवंशी ने बताया कि युवक के सिर पर गहरी चोट है और उसका बीपी भी लो तथा सांस लेने में परेशानी हो रही है उसे प्राथमिक उपचार के बाद कवर्धा जिला अस्पताल उचित इलाज के लिए रिफर किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 1 अगस्त। अवैध शराब के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपी धरे गये। शराब बेचने वाले कोचिया को पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।
पुलिस को 31 जुलाई को मुखबिर से अलग-अलग सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर काला हरा-भूरा रंग में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा है।
इसी प्रकार से एक और मामले में एक व्यक्ति आत्मानंद स्कूल के सामने बड़ झाड़ के पास मेन रोड पंडरिया में भूरा रंग के बैग में अवैध शराब रखकर बिक्री करने के लिये खड़ा है की सूचना पर पंडरिया पुलिस द्वारा दो अलग-अलग टीम तैयार कर बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी, रेड कार्यवाही कर आरोपी निकेश ऊर्फ गोगा भास्कर, उम्र 33 साल साकिन सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 46 पौवा देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक में 180 एमएल भरी हुई कीमती 3680 रूपये के साथ धर दबोचा गया।
इसी कड़ी में आरोपी डेविड लहरेे, उम्र 22 साल, मुकेश दिलावर, उम्र 20 साल निवासी सगौनाडीह थाना पण्डरिया जिला कबीरधाम को कुल 45 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 3600 रूपये,एक नग मोटर सायकल डीलक्स बिना नंबर कीमत 30000 रूपये जुमला कीमती 33600रूपये के साथ धर दबोचा गया। मौके में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 1 अगस्त। थाना क्षेत्र के पोंडी चौकी में एक बेटी ने मायके पहुंचकर अपने टोनही होने व उसके परिवार पर जादू-टोना करने के शक में सिलबट्टे से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। बेटे की शिकायत पर पोंड़ी पुलिस ने टोनही प्रताडऩा पर मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
चौकी प्रभारी नवरतन कश्यप ने बताया कि बेटे ने शिकायत में बताया कि अक्सर इसकी बहन पुष्पा जब भी मायके आती है तो मां सोनारिन बाई साहू को तुम टोनही हो, मेरे दो बच्चे को टोना-जादू कर खा चुकी हो और मेरे पति को टोना-जादू कर खा रही हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी।
अचानक हुए हमले से मां सोनारिन बाई बेहोश हो गई जिसे अस्पताल लाया गया जंहा उसकी हालत खतरे से बाहर है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 31 जुलाई। निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 अगस्त से वोटर आईडी को आधार लिंक किए जाने को लेकर अभियान प्रारंभ किया जा रहा है।
निर्वाचन आयोग का उद्देश्य की मतदाताओं से आधार संख्या प्राप्त कर मतदाता सूची में उनकी प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण एवं भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करना है। इसी तारतम्य में आज तहसील कार्यालय में जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ प्रारंभिक बैठक रखी गई इसमें तहसीलदार सीताराम कंवर ने बताया कि एक अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला विधानसभा स्तर पर उपक्रम का औपचारिक शुभारंभ करते हुए आधार संख्या को मतदाता सूची से लिंक करने के लिए प्रपत्र 6 बी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए एनवीएसपी वोटर हेल्पलाइन एप में सुविधा प्रदान की जाएगी।
घर पहुंच कर करेंगे आधार लिंक
मतदाता पत्र को आधार से लिंक करने के लिए लोग घर घर पहुंच कर सत्यापन करेंगे इसके लिए एक पूरी टीम बनाई गई है जिनके द्वारा मतदाता परिचय पत्र को आधार लिंक करने का काम घर-घर पहुंचकर किया जाएगा । यह दोनों तरीके से ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से किया जाएगा। प्रक्रिया को पूरी तरह आसान बनाने का प्रयास किया गया है ताकि मतदाता को किसी प्रकार से कोई असुविधा ना हो ।ऑफलाइन के लिए प्रपत्र छह बी मे मतदाताओं के आधार संख्या प्राप्त करने के लिए घर-घर सत्यापन के लिए मतदान केंद्रों में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे आधार संख्या दिए जाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी को सभी मतदाताओं से आवश्यक सहयोग के लिए अपील की गई। आधार संख्या प्रस्तुत करना पूर्णता वैकल्पिक है आधार संख्या नहीं होने पर मतदाता अनुप्रमाणन के लिए फॉर्म 6 बी के साथ अन्य 11 दस्तावेजों में कोई भी एक दस्तावेज दे सकता है।
बीएलओ पहुँचगे घर-घर
मतदाता परिचय पत्र को आधार से लिंक कराने के लिए बीएलओ की बड़ी भूमिका रहेगी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार कार्ड का नंबर प्राप्त करेंगे । मतदाता अपनी सुविधाओं के अनुसार ऑनलाइन भी आधार कार्ड का नंबर दे सकते हैं इसके लिए फॉर्म 6 बी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मतदाता अपने बीएलओ से संपर्क कर इस प्रक्रिया का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकता है
वोटर आईडी को आधार लिंक किए जाने को लेकर तहसील कार्यालय में बैठक में पहुंचे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीतांबर वर्मा ने इसे एक सकारात्मक पहल बताया उन्होंने कहा कि इस तरह अब मतदान केंद्रों में बोगस वोटिंग के अलावा बूथ कैपचरिंग जैसी घटना नहीं घटेगी और चुनाव पाक साफ होगा। बैठक में एल्डरमैन दीपक माग्रे युवा कांग्रेस से अमित वर्मा जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी सुखनंदन धुर्वे अमर वर्मा आदि ने निर्वाचन आयोग की इस पहल का स्वागत किया तहसीलदार श्री कंवर ने आगे भी इस विषय में जनप्रतिनिधियों व स्थानीय नागरिकों को बैठक कर जानकारी देने की बात कही।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 28 जुलाई। जिले में पहली बार, बैगा समुदाय के लिए ग्राम तरेगांव(जंगल) में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जनजाति समुदाय के महिला-पुरूष खिलाड़ी भाग लिए। गुलेल, तीरंदाजी, मटका दौड़, ि़त्रटंगी दौड़, रस्सा कसी, बोरा दौड़, कबड्डी एवं अन्य परंपरागत खेल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम सहायक आयुक्त (आदिम जाति कल्याण विभाग) कबीरधाम के मार्गदर्शन में विकासखण्ड बोड़ला अन्तर्गत तरेगांव(जं.) में सम्पन्न कराया गया। इसमें विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के शालेय प्रतियोगिता अन्तर्गत बालक-बालिकाओ के लिए तीन वर्ग 6 से 10 वर्ष, 10 से 14 वर्ष, एवं 14 से 18 वर्ष, तथा खुली प्रतियोगिता अन्तर्गत महिला एवं पुरूष के लिए तीरंदाजी, गुलेल, रस्साकशी, बोरा, मटका, त्रिटंगी दौड़ एवं कबड्डी आदि का आयोजन किया गया।
बैगा समुदाय के पारंपरिक खेलों में में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि के रूप में हाफिज खान व जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं विशेष रूप से बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष इतवारी राम मछिया, बलिराम मछिया बैगा विकास अभिकरण के अध्यक्ष पुसुराम बैगा, बैगा समुदाय के जिलाध्यक्ष तुलसीराम सुरखिया, अंतुबैगा एवं बैगा समुदाय के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।