छत्तीसगढ़ » कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 14 अप्रैल। वन क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत एक हिरण भटक कर गांव में आ गया। वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकडक़र सुरक्षित स्थान में रखा। इसके बाद को सुरक्षित रूप से कानन पेंडारी, बिलासपुर वनमंडल पहुंचाया।
कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक के वन क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत एक हिरण भटक कर गांव में आ गया। जिसकी सूचना वन विभाग को शुक्रवार सुबह मिली। नर हिरण (चीतल) उम्र लगभग 4 से 5 वर्ष है।
वन क्षेत्र से ग्राम बिंझौरी में आये हिरण की सूचना पर महेंद्र कुमार जोशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया (पूर्व), संतोष सिंह साकत, वनपाल, अरुण कुमार दुबे, वनपाल एवं अन्य स्टाफ के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से हिरण को पकडक़र सुरक्षित स्थान में रखा गया। तत्पश्चात उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त हिरण को सुरक्षित रूप से कानन पेंडारी, बिलासपुर वनमंडल पहुंचाया गया।
बोड़ला,12 अप्रैल। गुरुवार की सुबह सीएमओ ने वार्डों में साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया। उनके द्वारा सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर में तैनात स्वच्छता दीदीयों को साफ सफाई के विषय में दिशानिर्देश दिया गया। वार्डों में पार्षद प्रतिनिधि लव निर्मलकर भी सीएमओ के साथ नजर आए ।
नगर पंचायत की नई सीएमओ अनुराधा ने बताया कि बोड़ला नगर परिषद को स्वच्छता में जिले में अच्छा रैंक मिला है, जिसे मेंटेन करने के लिए समय-समय पर स्वच्छता कर्मचारी एवं नगर में साफ सफाई को लेकर तैनात इस स्वच्छता दीदीयों को दिशा निर्देश दिया जाता है।
वार्ड नंबर 3 में पार्षद प्रतिनिधि के साथ नगर के नागरिकों को भी कचरा प्रबंधन व स्वच्छता तथा प्रतिदिन रिक्शे में वार्डों में पहुंच रहीं स्वच्छता दीदियों को कचरा दिए जाने को लेकर जनसंपर्क किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 11 अप्रैल। गुरुवार को मुस्लिम जमात पंडरिया के द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई।
रमजान महीना पूरा होने के दूसरे दिन गुरुवार को ईद मनाई गई। बुधवार को ईद का चांद नजर आते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की तैयारी शुरू कर दी थी।
बड़ी संख्या में देवपुरा, सिरमागुडा, नवागांव, कुई कुकदूर के साथ पंडरिया के मुस्लिम भाईयों के द्वारा ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा की और पुरे हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ की और एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
इसके बाद नन्हें रोजेदार (11 साल से कम उम्र के रोजा रखने वाले) बच्चों को ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर हौसला अफज़़ाई की गई एवं ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को रूमाल, पेन देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऑल मुस्लिम वेल फेयर के सदस्य हमीदउल्ला खान, मुस्लिम जमात पंडरिया के सदस्य सैरमोहम्मद, रज़ा इलाही, हकीम खान, मोकीम खान, शेख लतीफ फिऱोज़ कुरैशी, राजा खान सहित सभी मुस्लिम समुदाय सम्मिलित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 अप्रैल। विकासखंड तहसील क्षेत्र में सोमवार की देर शाम आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। साथ ही ओले गिरे। आंधी तूफान से पेड़ गिरे। खंभे गिरने से रात भर बिजली बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। तेज आंधी तूफान के चलते एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
वाहन की टक्कर से एक मौत
तेज आंधी तूफान के चलतेबोड़ला मोहगांव रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिस पर बोड़ला पुलिस की डायल 112 की टीम ने पहुंचकर व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है।
टीआई नितिन तिवारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि लोकल एरिया के व्यक्ति होने पर रात भर में जानकारी हो जाती, बाहर का व्यक्ति जोकि क्षेत्र की गुड़ फैक्ट्री में ही काम करने हेतु लिए आया हुआ था, इसलिए पतासाजी में देरी हो रही है। व्यक्ति की पहचान हेतु अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मृतक के फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है ।
मोहगांव रोड पर गिरा पेड़
सोमवार की शाम तेज आंधी तूफान के चलते मोहगांव रोड पर आम का पेड़ गिर गया। जिससे अफरा तफरी मच गई। लोगों का बोड़ला मोहगांव रोड में आवागमन बन्द हो गया। देर रात तक पेड़ को हटाया जा सका, तब इस मार्ग पर आवागमन चालू हुआ
भागवत कथा के टेंट पंडाल उड़े
नगर में इस समय दो स्थानों पर श्रीमद भगवत देवी पुराण का कथा वाचन का कार्यक्रम चल रहा है। दोनों स्थानों में तेज आंधी तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया। वार्ड नंबर 5 में आयोजित विराट संत सम्मेलन के आखिरी दिन आहुति के तुरन्त बाद आंधी तूफान चालू हो जाने से डोम उडक़र गिर गया। उस वक्त पंडल के नीचे लोग थे लेकिन किसी को कुछ नहीं हुआ।
रात भर रही बिजली बंद
तहसील क्षेत्र में देर शाम चले तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते जमकर ओले गिरे। आंधी तूफान के चलते क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये और कई स्थानों में बिजली के पोल गिर गए जिससे क्षेत्र के सैकड़ों गांव में रात भर बिजली की व्यवस्था बाधित रही,जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। हालांकि पानी गिरने के कारण गर्मी से राहत मिली, लेकिन मच्छरों के कारण लोगों को परेशानी हुई और अंधेरों में रात काटने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रंगोली, ड्राइंग, संगोष्ठी से मतदान के महत्व बताए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य लगातार जि़ले में चल रहा है।
शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिए लगातार प्रयास करते हुए लोगों को जागरूक करने अनेकों कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल के निर्देश में शिक्षा विभाग ने शासकीय शालाओं में पदस्थ शिक्षिकाओं के मध्य गत दिवस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए संसदीय क्षेत्र राजनंदगांव हेतु 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार प्रयास कर जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।
रानी दुर्गावती चौक स्थित आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में महिला शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता आधारित मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, ग्रुप डिस्कशन, व्याख्यान, स्लोगन, गीत, इत्यादि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में सहायक शिक्षिका अर्चना श्रीवास्तव ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता का मत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए युवाओं के साथ साथ वरिष्ठ नागरिकों एव दिव्यांग मतदाताओं का मत महत्वपूर्ण है।आगे बताया गया की निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए ट्रायसिकल, रैम्प सहित अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
अगले क्रम में पूनम तिवारी ,आरती पांडे एव वर्षा मानिकपुरी ने मतदान आधारित गीत प्रस्तुत किए। सुमन वानखेड़े एवम अर्चना तिवारी ने मतदाता जागरूकता पर आधारित स्लोगन प्रस्तुत किए तथा अशोक जनार्दन ने कविता प्रस्तुत किया।
एलविना विल्सन और वर्षा मानिकपुरी ने ड्राइंग के माध्यम से एवं अर्चना तिवारी,पूजा गुप्ता, लक्ष्मी पांडे, सुमन कामड़े, छाया,आरती पांडे, हेमलता शर्मा ,रीना बंदे, सुषमा गुप्ता, रीना गुप्ता, दीपमाला मंडावी, शीला सिन्हा आदि ने रंगोली और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से मतदान के महत्व को बताया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी को जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू ने मतदाता शपथ दिलाई।
इस दौरान सहायक संचालक महेंद्र गुप्ता, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता अवधेश नंदन श्रीवास्तव एव विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय जायसवाल उपस्थित हुए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 7 अप्रैल। कांग्रेस ने अपने 5 साल के शासनकाल में कवर्धा को अशांत कर दिया था। यहाँ के तत्कालीन विधायक मोहम्मद अकबर की शह पर सनातनियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, हिन्दू ध्वज का अपमान किया गया। भुनेश्वर साहू की हत्या हुई। पिछले 5 वर्षों में कवर्धा ने क्या-क्या नहीं देखा। लेकिन कवर्धा की जनता ने भी बता दिया कि जीत हमेशा सत्य की होती है, सनातन की होती है। यहाँ से कांग्रेस को उखाड़ फेंका और अब भूपेश बघेल को भी ऐसे हराना है, जिससे कि वो दोबारा राजनांदगांव की तरफ देख भी न सके।
कवर्धा में आयोजित विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांग्रेस और भूपेश बघेल पर खूब बरसे। श्री साय ने पिछली कांग्रेस सरकार को लूट और घोटाले की सरकार बताते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। महादेव एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है। उनके इस कृत्यों को देखते हुए राजनांदगांव लोकसभा की जनता ने उसे भगाने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिया है। कांग्रेसियों को फिर से मजा चखाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। अब प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार है।
श्री साय ने कहा कि हमारी सरकार में मोदी की गारंटी का सारा काम सांय-सांय हो रहा है और चुनाव के बाद भी सांय-सांय करेंगे। भाजपा के सुशासन को देखकर कांग्रेस का बाय-बाय हो जा रहा है। कांग्रेस में भगदड़ मची है, जिससे उनके नेता उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांत स्वभाव के नेता चरणदास महंत भी प्रधानमंत्री पर कुछ भी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। ये सब कांग्रेस में हार की हताशा को बताता है।
विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने 23 दिन उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया। पी एस सी घोटाले की जांच सी बी आई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। श्री साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर दी है। श्री साय ने श्री रामलला दर्शन योजना की याद दिलाते हुए जनता से कहा कि उनकी सरकार राम भक्तों को भांचा राम से मिलाने का काम कर रही है।
श्री साय ने कहा कि ये चुनाव मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है, इसलिए आप सभी से आगामी 26 अप्रैल को कमल छाप पर बटन दबाकर भाई संतोष पांडेय को पुन: सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का आग्रह करने आया हूँ। आप सभी से जीत का आशीर्वाद मांगने आया हूँ।
जनसभा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव, विजय शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी संतोष पांडेय, महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायकगण भावना बोहरा, ईश्वर साहू भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने भाजपा के स्थापना दिवस पर दी अपनी शुभकामनाएं
जनसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपस्थित विशाल जनसमूह को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन मुंबई के शिवाजी पार्क में भाजपा की स्थापना हुई थी, जिसके संस्थापक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी थे, मैं उनको कोटिश: नमन करता हूँ। अटल जी ने कहा था-अँधेरा छंटेगा, सूरज उगेगा, कमल खिलेगा और कमल खिल गया, छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की सरकार बन गई।
मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा प्रवेश के लिए लगा कांग्रेसियों का तांता
जनसभा में फिर एक बार कांग्रेसियों में भाजपा प्रवेश के लिए उत्साह देखने को मिला। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला और जोगी कांग्रेस के नेता जनपद सदस्य अश्वनी यदु ने अपने 250 सदस्यों के साथ भाजपा प्रवेश किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 28 मार्च। यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकार मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोडऩे एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई।
कबीरधाम जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, पुष्पेंद्र बघेल के निर्देश पर यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो के मार्गदर्शन में आज सिग्नल चौक पर विशेष अभियान चलाकार मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर साइलेंसर द्वारा पटाखे फोडऩे एवं तेज रफ्तार से बुलेट वाहन चलाने वाले चालकों पर चलानी कार्रवाई की गई और मोर्डिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर कंपनी द्वारा लगाए गए साइलेंसर का ही उपयोग करने समझाईश दी गई।
यातायात प्रभारी प्रवीण खलखो ने बताया कि यातायात पुलिस ने बुलेट वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि कृपया कंपनी द्वारा प्रदत्त वैध साइलेंसर से किसी प्रकार छेडख़ानी ना करें, मॉडिफाई साइलेंसर लगाना मोटर यान अधिनियम के तहत उल्लंघन है, जिसके तहत जुर्माने का प्रावधान है। मॉडिफाई साइलेंसर लगे पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथ ही वाहन जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
दोनों निष्कासित, गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 मार्च। पंडरिया में साहू समाज ने बीजेपी नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुएथाने को घेरा, साथ ही बिलासपुर-कवर्धा मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। समाज के लोगों ने अपमानित करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग भाजपा नेताओं से की।
साहू समाज के आक्रोश के चलते भाजपा संगठन ने दोनों भाजपा नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया, वहीं पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने पंडरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था। इस सम्मेलन में साहू समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाया।
आक्रोशित साहू समाज के लोगों ने पंडरिया थाने को घेरा, साथ ही बिलासपुर - कवर्धा मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। समाज के सैकड़ों युवाओं बुजुर्ग सहित महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
साहू समाज का अपमान नहीं सहेंगे का नारा लगाते हुए लोगों ने कहा कि- भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने उनका अपमान किया, दो कार्यकर्ताओं सोनू ठाकुर, गोलू (धर्मेन्द्र) ठाकुर निवासी पंडरिया ने सामाजिक रूप से गाली गलौज की। पूरा साहू समाज इस अपमान को नहीं सहेगा।
बताया जाता है कि साहू सामाजिक आंदोलन के चलते दोनों दोषियों को पीछे के रास्ते से पुलिस प्रशासन ने गिरफ़्तार कर थाने लाया गया है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक साहू ने सोनू ठाकुर, गोलू (धर्मेन्द्र) ठाकुर निवासी पंडरिया को साहू समाज की शिकायत पर भाजपा से पूर्णत: निष्कासित कर दिया है।
किसानों ने विधायक बोहरा जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 मार्च। पंडरिया क्षेत्र के किसानों भाईयों के लिये बहुत ही खुशखबरी की बात है। पंडरिया क्रान्ति जलाशय में ज्यादा पानी भराव के लिये किसानों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि क्रान्ति जलाशय में अगर नदी को कामठी के पास से साईफन के माध्यम से जोड़ा जाएं, जिससे पानी अधिक आ जायें और किसानों को उनके रबी फसल और खरीफ फसल के लिये भी सिंचाई संभव हो सके।
इसके लिये किसान लंबे समय से समरूपारा, अलीपुर, श्रृंगार पुर, बिरकोना, केशलीगोडान, भगतपुर, गांगपुर, नवापारा, पंडरिया, तेदुवाडीह, सोनपुरी, मैनपुरा, रेहूठा, नवागांव हटहा,डोमसरा, बनिया कुबा, देवसरा, मोहतरा खुर्द, रमतला, किशुनगढ़ और आगे आने वाले समय में खैरझिठी, नेऊरगांव, कोढापुरी तक पहुंचाने का कार्य कराया जाएगा।
अभी वर्धमान समय में अकेला के पास हापनदी डायवर्सन से उसके हाइट बढ़ाकर क्रान्ति जलाशय में नहर नाली के माध्यम से जोड़ा जायेगा, और क्रान्ति जलाशय से मुचकुर नाला स्टाप डेम, और मुचकुर नाला स्टाप डेम में रमतला जलाशय में पानी अत्यधिक करने की योजना किसानों भाईयो के लिये साकार किया जा रहा है, जिसमें केवल दो किमी नहर है उसका विस्तार आने वाला समय में किया जायेगा। इससे बहुत से किसानों भाईयो को फायदा होगा इससे लगभग 1000 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगा जिसके फायदा सीधे सीधे किसानों को होगा और आसपास वाटर लेवल भी बना रहेगा।
इन कार्यों के लिए 42 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान सरकार द्वारा की गई है। इस पर अनेक किसान भाइयों ने विधायक के प्रति आभार माना और धन्यवाद ज्ञापित किये है यही है जनसेवा ही भावना है। उक्तशाय की जानकारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा के सदस्य चंद्र कुमार सोनी ने दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 मार्च। नाबालिग को प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार। नाबालिग को बहला-फुसला कर अपनी गाड़ी में बैठाकर रायपुर ले गया था आरोपी।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में कबीरधाम पुलिस लगातार अपराधिक लोगों के विरुद्ध वैधनिक कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना कोतवाली कवर्धा को रेप के आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली।
29 फरवरी को पीडि़ता के परिजन थाना कवर्धा आकर रिपोर्ट दर्ज कराए कि उनकी भतीजी (14) 19 फरवरी को अपनी बड़ी बहन की लडक़ी के साथ रायपुर से कवर्धा घूमने आई थी, जो कि 28 फरवरी को घर से बताएं बिना कहीं चली गई है किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसकी भतीजी को अपहरण कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 138/24 धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुम बालिका की पता तलाश की जा रही थी। पता तलाश दौरान अपहृता को रायपुर भानपुरी चौक के आसपास रहने वाले विवेक पांडे द्वारा अपने साथ रखना पता चला, जिस पर पुलिस टीम अपहृता के परिजनों के साथ रायपुर जाकर किराए के मकान में आरोपी विवेक पांडे (24) सन्यासी पारा खमतराई रायपुर के कब्जे से बरामद किया गया, जिन्हें रायपुर से कवर्धा थाना लाया जाकर बालिका से पूछताछ करने पर बताई कि वह लगभग 7 माह से आरोपी विवेक पांडे को जानती पहचानती है तथा उसके द्वारा फोन से प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर 28 फरवरी को जब वह अपनी पिकअप वाहन लेकर कवर्धा समान खाली करने आया था तब बालिका को अपनी गाड़ी में बैठाकर रायपुर अपने किराए के मकान में ले गया तथा वहां उसके साथ शादी करने का झांसा देकर लगातार रेप किया।
पीडि़ता के उक्त कथन अनुसार आरोपी को धारा 363, 366, 376(3), 376(2)(एन) आईपीएस के तहत विधिवत्त गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 मार्च। नाबालिग की आपत्तिजनक तस्वीरों को सोशल मीडिया में अपलोड व रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पुलिस ने महिला संबधी गंभीर अपराध के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित कर रवाना किया गया था, जो आरोपी बिहार का होना एवं दक्षिण भारत की ओर होना पता चला था। पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी दक्षिण भारत से राजनांदगांव होते हुए कवर्धा की ओर आ रहा है, तो पीछा करते हुए आरोपी को गंडई के पास पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार, पीडि़ता एवं आरोपी के बीच जान पहचान थी बातचीत करते थे। मोबाइल में बातचीत के दौरान आरोपी द्वारा पीडि़ता के बातों को रिकॉर्डिंग कर घर वालों को बताने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया और कई बार वीडियो कॉल में आपत्तिजनक फोटो का स्क्रीनशॉट रखा था, जिसको सार्वजनिक करने की धमकी देकर पीडि़ता को साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा पीडि़ता के द्वारा मना करने पर पीडि़ता के निजी एवं आपत्तिजनक तस्वीर को इंस्टाग्राम में पीडि़ता का नाम का आईडी बनाकर अपलोड कर दिया था जिससे पीडि़ता के द्वारा शिकायत करने पर थाना कुंडा में धारा 376, 509 आईपीसी 04, 11 पॉक्सो एक्ट, 66ई, 67ए, 67बी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया था। आरोपी बिहार का रहने वाला है जिससे अपराध में प्रयुक्त किया गया मोबाइल जिसमें वीडियो अपलोड किया था को जब्त किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 18 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा 16 मार्च को हो चुकी है। घोषणा दिनांक से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर ने आयोग द्वारा घोषित लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए घोषित समय सारणी की पूरी जानकारी दी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 राजनांदगांव के अंतर्गत कबीरधाम जिले में विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा के संपूर्ण क्षेत्र शामिल है।
श्री महोबे ने मीडिया प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों और विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन गतिविधियों की जानकारी दी। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि कबीरधाम जिले के अंतर्गत जिले के दोनों विधानसभा-71 पंडरिया एवं 72 कवर्धा का लोकसभा निर्वाचन दूसरा चरण में संपन्न होगा। जारी समय सारणी अनुसार नाम निर्देशन की प्राक्रिया इस प्रकार होगी। आयोग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र-06 के लिए अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, नामांकन पत्र की संवीक्षा 05 अप्रैल, नामांकन पत्र की वापसी 08 अप्रैल, मतदान की तिथि 26 अप्रैल और मतगणना की तिथि 04 जून 2024 और निर्वाचन प्राक्रिया समाप्ति तिथ 06 जून 2024 निर्धारित है।
बैठक में बताया गया कि जिले में 804 मतदान केन्द्र हैं और कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 52 हजार 660 है। इसमें 3 लाख 24 हजार 953 पुरूष मतदाता, 3 लाख 27 हजार 705 महिला मतदाता और 02 थर्ड जेंडर मतदाता है। इसमें 6 हजार 510 दिव्यांग मतदाता, 18 से 19 वर्ग के 23 हजार 312 युवा मतदाता और 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक की संख्या 2 हजार 668 है। जिले में जेंडर रेसियों 1008 है। 100 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 88 है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों और विभाग प्रमुखों की अलग-अलग बैठक लेकर आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई, कवर्धा एसडीएम अनुपम टोप्पो, पंडरिया संदीप ठाकुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त सहित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया के प्रतिनिधि और निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था भंग होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिले में धारा 144(1) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए गए है। चुनाव प्रक्रिया एवं चुनाव के दौरान भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित नहीं हो सके तथा शस्त्रों का दुरूपयोग होने से रोके जाने के लिए शस्त्र लाईसेंसधारियों का शस्त्र थाना में जमा कराने के आदेश जारी कर दिया गया है।
इसी तरह निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पोस्टर चिपकाकर, नारे लिखकर प्रतीकों की पेंटिंग आदि से निजी अथवा सार्वजनिक संपत्ति की विरूपण करने, अवांछित गतिविधियों को निर्वाचन के पूर्व से रोके जाने के लिए निर्देशों तथा विधिक प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया जा चुका है।
निर्वाचन प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से वाहनों पर रखे लाउडस्पीकर एवं पूर्ण रूप से स्थिर लाउडस्पीकर के अनुमति जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा दी जाएगी। जिले में सभायें, जुलूस आदि के आयोजन को प्रतिबंधित आदेश जारी किया जा चुका है। इसका उपयोग किए जाने के लिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी से अभिमत प्राप्त करने के पश्चात जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा अनुमति दी जाएगी। सभायें, जुलूस के लिए एक ही स्थान के लिए दो-तीन आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पहले आए, पहले पाये की शर्त पर अनुमति दी जाएगी। यदि एक साथ दो-तीन आवेदन प्राप्त होता है, उस स्थिति में लाटरी सिस्टम से अनुमति दी जायेगी।
बैठक में बताया गया कि आदर्श आचरण संहिता में यह प्रावधान है कि राजनैतिक दल और अभ्यर्थी निजी जीवन के ऐसे सभी पहलुओं की आलोचना करने से बचेंगे जो अन्य किसी दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सार्वजनिक गतिविधियों से नहीं जुड़ा है कोई भी अभ्यर्थी किसी भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो मौजूदा मतभेदों को बढ़ाए या विभिन्न जातियों, समुदायों के बीच तनाव पैदा करे, वोट हासिल करने के लिए जाति या साम्प्रदायिक आधार पर कोई अपील नहीं करेगा।
चेकपोस्ट के माध्यम से रखी जाएगी निगरानी
कलेक्टर श्री महोबे ने बताया कि स्वत्रंत निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में जिले में एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी और ईईएम निगरानी दल का गठन कर लिया गया है। जिले में एसएसटी के चेकपोस्ट बनाएं जा रहे है। सभी चेकपोस्टों के माध्यम से टीम द्वारा निगरानी रखी जाएगी।
पॉम्पलेट एवं पोस्टर्स का मुद्रण के संबंध में
पॉम्पलेट एवं पोस्टर्स का मुद्रण लोग प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क में मुद्रण पर प्रतिबंध लगाए गए हैं। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा जिस पर इसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम और पता ना दिया गया हो। कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई भी निर्वाचन परिचय या पोस्टर मुद्रित नहीं करेगा या करवाएगा जब तक की उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से जानता है उनके द्वारा सत्यापित इस आशय की घोषणा की दो प्रति मुद्रक को प्रदान नहीं की जाती, की प्रकाशक की पहचान क्या है। जब तक दस्तावेज के मुद्रण के बाद उपयुक्त समय अवधि के भीतर घोषणा की एक प्रति पोस्टर की एक प्रति सहित मुद्रित द्वारा नहीं भेज दी जाती।
शराब के बिक्री के संबंध में प्रतिबंध
बैठक में बताया गया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ग में किसी भी मतदान क्षेत्र के भीतर किसी भी निर्वाचन के लिए मतदान के समापन के लिए निर्धारित समय से पहले के 48 घंटे की समयावधि के भीतर कोई भी स्पिरिट वाली शराब या इस प्रकृति वाले अन्य पदार्थ को किसी होटल, भोजनालय, मधुशाला, दुकान या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान में बिक्री परिदान या वितरण नहीं किया जाएगा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए शराब के उपयोग के रोकथाम के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाते हुए शराब बनाने वाले अवैध कारखानों तथा अवैध बिक्री के संबंध में पता लगाने तथा निर्वाचन अवधि में अधिकृत दुकानों के द्वारा भी शराब की बिक्री पर विशेष नजर रखनी चाहिए। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा में यह प्रावधान है कि मतदान केन्द्र से मतदाताओं को नि:शुल्क रूप से लाने ले जाने के लिए अभ्यर्थी एवं उसके अभिकर्ता या अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा अभ्यर्थि या अन्य निर्वाचक अभिकर्ता की सहमति से वाहनों को किराये पर लेना या खरीदना या इस्तेमाल करना एक दण्डनीय अपराध होगा।
निर्वाचन के दौरान रोड शो के संबंध में
बैठक में बताया कि रोड़ शो से पहले सक्षम अधिकारी से अनुमति ली जायेगी। रोड़ शो में शामील होने वाले वाहनों और व्यक्तियों की संख्या पहले से सूचित की जायेगी। रोड़ शो से सडक़ के आधे से ज्यादा चौड़ाई को नहीं घेरा जायेगा। इसके अलावा ई-रिक्शा सहित सडक़ पर वाहनों की संख्या 10 तक सीमित रहेगी यदि संख्या 10 वाहनों की सीमा से अधिक है तो प्रत्येक 10 वाहनों के बाद काफिले में 100 मीटर का फासला रखा जायेगा। सार्वजनिक शो में पटाखे फोडऩा और हथियार ले जाने की अनुमति किसी परिस्थति में नहीं दी जायेगी। निर्वाचन आयोग के मौजूदा निर्देश के अनुसार और स्थानिय कानूनों और अदालति अदेशों यदि कोई हो के अधीन लाउड स्पीकर का उपयोग किया जा सकता है। रोड़ शो में जानवरों का प्रदर्शन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। बच्चों विशेष रूप से स्कूली बच्चों को स्कूल की वर्दी में रोड़ शो में भाग नहीं लेना चाहिए।
आयोग ने राजनैतिक दलों और निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन की घोषणा के बाद से प्रक्रिया पूरी होने तक क्या करें और ना करें की सूची तैयार की है, जिसकी जानकारी दी गई
क्या करें -
बैठक में बताया गया कि सभी दलों, अभ्यर्थीयों को निर्वाचन के समान अवसर सुनिश्चित करना तथा इन्हें सार्वजनिक स्थान जैसे मैदान, हेलीपेड, निष्पक्ष रूप से उपलब्ध कराया जाना चाहिए। निर्वाचन के दौरान अन्य राजैतिक दलों और अभ्यर्थीयों की आलोचना केवल उनकी नितियों, कार्यक्रमों, पिछले रिकार्ड और कार्यां तक सीमित रहना चाहिए। प्रस्तावित सभाओं के स्थान पर लागू प्रतिबंध या निषेध आदेश यदि कोई हो तो उसका पूर्ण सम्मान किया जायेगा छूट यदि आवश्यक हो, के लिए, समय रहते आवेदन किया जाना चाहिए प्राप्त किया जाना चाहिए। प्रस्तावित सभाओं के लिए लाउड स्पीकर या किसी अन्य सुविधा के लिए अन्य किसी सुविधा के प्रयोग के लिए किया जाना चाहिए। सभाओं में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों से निपटने के लिए पुलिस की सहायता ली जानी चाहिए। किसी भी जुलूस की शुरूआत और समाप्ति का समय और स्थान पहले से ही तय किया जाना चाहिए और अनुमति ली जानी चाहिए। जिन स्थानों से जुलूस गुजरना है में लागू यातायात विनियमों और प्रतिबंध आदेशों का पता लगाकर पूर्णत: पालन किया जाना चाहिए। शांतिपूर्ण और व्यस्थित मतदान सुनिश्चित करनें के लिए सभी अधिकारियों को सहयोग करना चाहिए। निर्वाचन अभियान में लगें सभी राजनितिक कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र लगाना चाहिए। अभियान अवधि के दौरान मतदान के दिन वाहनों के चलन का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। निर्वाचन संचालन संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, रिटर्निंग अधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की संज्ञान में लाना चाहिए। यदि आप निर्वाचन क्षेत्र से मतदाता या अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता नहीं हैं तो अभियान अवधि समाप्त होने के बाद तत्काल निर्वाचन क्षेत्र छोड़ दें। राजनैतिक दल को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी व्यक्ति संस्था, कम्पनी को एक दिन में 10 हजार रूपये से अधिक का कोई भुगतान न किया जाये।
क्या न करें -
किसी भी सरकारी कामकाज में प्रचार अभियान, निर्वाचन अभियान नहीं किया जाना चाहिए। मतदाता को कोई प्रलोभन, वित्तीय लाभ या अन्यथा कुछ नहीं दिया जाऐगा। निर्वाचकों की जाति/सम्प्रदाय के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी। ऐसी कोई भी गतिविधि नहीं की जाएगी, जिससे विभिन्न जातियों/समुदायों/धार्मिक/भाषाई समूहों के बीच मौजूदा मतभेद बढ़ सकते हों अथवा उनके बीच आपसी घृणा या तनाव पैदा हो सकते हों। दूसरे दल के किसी भी नेताओं या कार्यकर्ताओं के निजी जीवन के किसी भी पहलू पर, जो सार्वजनिक गतिविधियों से जुड़े नहीं हैं, के बारे में अन्य दलों के नेताओं या कार्यकर्ताओं को आलोचना नहीं करने दी जाएगी। असत्यापित आरोपों के आधार पर या बयान को तोड़-मरोडक़र अन्य दलों या उनके कार्यकर्ताओं की आलोचना करने की अनुमति नहीं होगी। मंदिरों/मस्जिदों/चर्चों/गुरूद्वारों या किसी भी पूजा स्थल का भाषण, पोस्टर, संगीत आदि या निर्वाचन संबंधी कार्यों सहित निर्वाचन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मतदान में ऐसी गतिविधियां निषिद्ध है जिन्हें भ्रष्ट आचरण या निर्वाचन अपराध माना गया है जैसे रिश्वत देना, अनुचित प्रभाव डालना मतदाताओं को धमकाना, किसी अन्य मतदाता का मत डालना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के दायरे में प्रचार करना मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय को समाप्त 48 घन्टे की अवधि के दौरान जनसभा करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्र ले जाना और लाना। किसी व्यक्ति के मत के विरोध स्वरूप उसके घर के समक्ष प्रदर्शन या धरना या कोई गतिविधि नहीं की जाएगी। निर्वाचन के दौरान निर्वाचनों की सूचिता बनाए रखने और निर्वाचन की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए, राजनीतिक दलों को सलाह दी जाती है कि वे नकद लेनदेन से बचें और अपने पदाधिकारियों, अधिकारियों, अभिकर्ताओं और अभ्यर्थियों को भारी मात्रा में नकदी न ले जाने का निर्देश दें। अन्य राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा आयोजित सार्वजनिक सभाओं या जुलूसों में कोई गड़बड़ी नहीं की जाएगी। जहाँ अन्य दल सभाएं कर रहे हों उस स्थान पर जुलूस नहीं निकाले जाएंगे। जुलूस में शामिल व्यक्तियों को ऐसी कोई भी वस्तु साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी जिनका मिसाईल या हथियार के रूप में दुरूपयोग हो सकता है। अन्य दलों और अभ्यर्थियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों को हटाया या खराब नहीं किया जाएगा। मतदान के दिन, मतदान स्थल पर या मतदान केन्द्रों के पास पहचान पर्ची वितरण के रूप में पोस्टर, ध्वज, प्रतीक या किसी भी अन्य प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। लाउडस्पीकर, चाहे स्थिर हों या चले वाहनों पर हों, का इस्तेमाल रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नहीं किया जाएगा। संबंधित प्राधिकारियों की पूर्व लिखित अनुमति के बिना, सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। आम तौर पर, ऐसी सभाओं/जुलूसों को रात में 10:00 बजे के बाद जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और ये स्थानीय कानूनों, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की स्थानीय अपेक्षाओं और मौसम, त्योहारों, परीक्षा अवधि आदि जैसे अन्य प्रासंगिक बातों के अधीन होगी। निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की शराब का वितरण नहीं किया जाना चाहिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 मार्च। पुलिस टीम ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। घटमुड़ा जंगल में मिले मानव कंकाल की शिनाख्त करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर लाठी डण्डे से मारपीट कर हत्या कर शव को घटमुड़ा जंगल की झाडिय़ों में छिपा दिये थे।
पुलिस के अनुसार थाना तरेगांव जंगल में 22 नवंबर 23 को पांचोबाई बांटीपयरा ने थाना आकर अपने बेटे भंवरसिंह उर्फ जोगी यादव के गुम होने की सूचना दी तथा बताया कि ग्राम लारी में अंजोरी धुर्वे, जयसिंह, देवी धुर्वे एवं अन्य लोगों ने भंवरसिंह के साथ मारपीट किये हैं, जिससे वह डरकर कहीं चला गया है। थाना में गुम इंसान कायम कर पतासाजी की जा रही थी।
23 नवंबर को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाडिय़ों के बीच नरकंकाल देखे जाने की सूचना मिली तथा कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुये कपड़े के टुकड़े एवं चप्पल मिला, जिसकी पहचान परिजनों से करा कर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
मर्ग जांच दौरान कंकाल का पंचनामा कर हड्डियों को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र करीब 26-30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल एवं गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनों का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान डीएनए होना पाये जाने पर थाना में धारा 302,201,120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गवाहों के कथन, घटनास्थल निरीक्षण एवं डीएनए परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों ने बताया कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसायकल चोरी करने के शंका पर 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी अंजोरी धुर्वे, प्रेम सिंग धुर्वे बोल्दाखुर्द, शिवकुमार परते छुई, अनिल मेरावी चेन्दरादादर, देवीचंद धुर्वे राली, जयसिंग धुर्वे राली, रतन सिंह धुर्वे गुडली, सोनसिंह यादव राली, तिजउ पंद्राम राली, विजउराम राली, घुरूवा यादव बांटीपयरा, सुसेन्द्र मरकाम राली, लालसिंह धुर्वे राली, श्री राम धुर्वे राली द्वारा हाथ मुक्का लाठी उण्डा से मारपीट कर हत्या कर दी तथा उसके शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाड़ी में छिपा दिये।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा को जब्त कर उक्त आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,15 मार्च। विकासखंड के सुदूर वनांचल के ग्राम दलदली बोक्करखार सहित अन्य स्थानों पर प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय नेताओं व लोगों की तथा मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में दलदली से विभिन्न पंचायत को जोडऩे के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ की योजना के अंतर्गत सडक़ों का भूमि पूजन किया गया। भूमिपूजन में काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
मोदी सरकार द्वारा देश के सभी वर्गों के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा योजना जिसे प्रधानमंत्री जन मन योजना कहा जाता है, इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2023 में की गई थी जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता विदेशी राम धुर्वे जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी सुनील मानिकपुरी नंदराम उईके के के अलावा भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
पीएम जन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे ने दलदली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बताया पीएम जन योजना मोदी सरकार की योजना है जो कि विशेष कर वनांचल में रहने वाले जनजाति परिवार के आदिवासी गरीब और पिछड़ी बस्तियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत पिछड़ी बस्तियों को सुरक्षित आवास में बदल जाएगा लाभार्थी के लिए स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा एवं गरीब जनजाति के लिए शिक्षा बिजली सडक़ स्वास्थ्य पोषण दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे साथ ही धन विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
मुख्य रूप से विदेशी राम धुर्वे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कबीरधाम नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य बोङला मोहन धुर्व झमन चंद्रवंशी महामंत्री भाजपा मनोज नायक टेकराम चंद्रवंशी नंदराज उइके अध्यक्ष नानू बैगा मंत्री युवा मोर्चा मंडल बोङला घुरवाराम नागेश पूर्व रसपंच बंटीपथरा तिहारी सकात दलदली शक्ति केंद्र प्रभारी नारायण यादव बुधसिहं बैगा अशोक यादव संतोष यादव कलेक्टर बैगा सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,15 मार्च। गुरुवार दोपहर ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में युवक की मौके मौत हो गई।
घटना नेशनल हाईवे 30 रायपुर जबलपुर मार्ग की है, जहां पोंड़ी की ओर से बोड़ला की ओर आ रहे बाइक सवार युवक हेमराज पिता बुध सिंह निवासी लरबक्की चौकी बैजलपुर अपने मोटरसाइकिल से जबलपुर की ओर से रायपुर की ओर जा रहे थे। तभी ट्रक क्रमांक आर जे 11जी सी 4225 ने जबरदस्त ठोकर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना तत्काल राहगीरों ने डायल 112 टीम को दी। सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर डायल 112 के उमेश राजपूत व गीता तिलकवार कृष्णा की टीम पहुंच गई और युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
पति-पत्नी साथ आए थे बैंक
ग्राम लरबक्की से हेमराज मरावी अपनी पत्नी के साथ स्टेट बैंक पैसा निकालने के लिए आया हुआ था, अपनी पत्नी को बैंक में छोडक़र वह किसी कार्य से पोंडी राजमहल कॉलोनी क्षेत्र की ओर गया हुआ था, वापस आते समय ही यह हादसा हुआ।
पत्नी को नहीं थी जानकारी
हेमराज की पत्नी बैंक में रुक कर अपने पति का काफी समय से इंतजार कर रही थी। काफी समय बीत जाने के बाद भी पति के नहीं आने पर वह रो रही थी। इस दौरान बैंक में खाता खुलवाने आई अन्य महिलाओं ने बताया कि पास ही दुर्घटना घटी है और उनके साथ अस्पताल आई, तब जाकर उसे पता चला कि वह उसके पति की दुर्घटना में मौत हो गई है
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ाया ट्रक
नगर पंचायत क्षेत्र में दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रक भाग निकला था, जिसे पुलिस के द्वारा टोल बैरियर के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कवर्धा पुलिस को जानकारी देकर ट्रक को पकड़ा गया और उसे थाना लाया गया है। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया था।
नहीं है कोई संकेतक
दुर्घटना के कारण में संबंधित विभाग की घोर लापरवाही समझ में आती है। दुर्घटना स्थल के पास किसी प्रकार का संकेतक नगर के अंदर जाने के लिए नहीं है, आए दिन इन क्षेत्रों में दुर्घटनाएं घटती रहती है घटनास्थल पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं और लोग हताहत हो चुके हैं। यह नगर का सबसे प्रमुख डेंजर पॉइंट है, जहां पर अक्सर आए दिन दुर्घटनाएं घटती रहती है। पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से नगर पंचायत के दुर्घटना के लिए संभावित डेंजर प्वाइंटों को बार-बार बताया जा रहा है लेकिन संबंधित विभागों के द्वारा इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
डेंजर जोन में नहीं है कोई व्यवस्था
नगर पंचायत क्षेत्र में एन एच 30 की सडक़ 4 किलोमीटर के लगभग नगर के बीचों-बीच होकर गुजरती है जहां लगभग सात डेजर पॉइंट है जिनमें सबसे पहले वन विभाग की बैरियर के पास आरटीओ के खड़े होने वाला स्थान पहला डेंजर पॉइंट है, दूसरा कॉलेज गेट के पास, तीसरा हाई स्कूल के पास, चौथा पंजाब नेशनल बैंक के पास, पांचवा भोरमदेव रोड चौक और छठवाँ जहां घटना घटी है। इसके अलावा सातवां तहसील ऑफिस के पास। आए दिन इन डेंजर जोनों में घटनाएं घटती रहती है, लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा न ही कोई संकेतक का प्रयोग किया जा रहा है और न ही कोई दुर्घटना से बचने के लिए किसी प्रकार का उपक्रम किया जा रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घट रही हैं। नाम मात्र के बैरिकेड्स इन क्षेत्रों में लगाए गए हैं, जो कि दुर्घटनाओं को रोकने में नाकाफी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 मार्च। आज शाम नगर पंचायत क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर मोहगांव रोड में शराब भट्टी के ठीक आगे तरेगांव नहर पार पर कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है।
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के डायल 112 ने मौके पर पहुंच घायल मोटरसाइकिल सवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉ. कुजूर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
डॉयल 112 के आरक्षक घनश्याम पटेल रतिराम यादव एवं चालक गीता पटेल ने बताया किआज शाम 6 से 7 बजे के दरमियान जबलपुर की ओर से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी थी। नगर पंचायत बोड़ला में भोरमदेव रोड के पास पानी की टंकी में मिस्त्री का काम करने जैन लाल चंद्रवंशीप्रतिदिन बोड़ला आता था और शाम को घर लौट जाता है।
प्रतिदिन अनुसार वह काम कर शाम को बाजार से सब्जी लेकर वह अपने घर सारंगपुर जा रहा था, इस दौरान कर में सवार लोगों के द्वारा उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई जिससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे घटना का संज्ञान लेते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया कार के सामने का हिस्सा मोटरसाइकिल टक्कर से बुरी तरीके से खराब हो गया वही मोटरसाइकिल का भी सामने का हिस्सा खराब हो गया है।
मोटरसाइकिल को बचाते बचाते कार पेड़ से टकराई
मोटरसाइकिल को बचाने के फेर में कार जाकर सडक़ किनारे उतरकर पेड़ से टकराई, जिससे उसके सामने का भाग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि पेड़ से टक्कर सामान्य रही, नहीं तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। मोटरसाइकिल सवार को भी ज्यादा कोई चोट नहीं लगी है। कार सवार को भी चोट नहीं लगी।
पिकनिक मनाने रानीदहरा आए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 11 मार्च। विकासखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल में शुमार रानी डाला जलप्रपात में आज रायपुर से घूमने पहुंचे सैलानियों को मधुमक्खियों ने काट लिया। जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से कार क्रमांक सीजी 04 2515 में सवार होकर गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह अपने साथियों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने पहुंचे थे। घूमने के दौरान धुएं के चलते मधुमक्खियां ने उन पर अचानक हमला कर दिया जिससे उनके अन्य साथी तो मधुमक्खी के हमले करने के बाद भाग कर अपने आप को बचा लिया, लेकिन गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह को मधुमक्खियों ने काटा।
उनके साथियों ने कार में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉ. कुजूर ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति ठीक है और इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 मार्च। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित राष्ट्र-विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री के संकल्पों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और उपमुख्यमंत्री अरूण साव के नेतृत्व में राज्य सरकार कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने देश सहित हमारे छत्तीसगढ़ की महिला स्वसहायता समूहों को लखपति बनाने को भी अह्वान किया हैं।
कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में आायेजित दस दिवसीय सरस मेले के सातवें दिन के मुख्य अतिथि जसविंदर बग्गा ने संबोधित करते हुए कवर्धा के इतिहास में पहली बार दस दिवसीय सरस मेले के ऐतिहासिक और भव्य आयोजन के लिए पूरे कबीरधाम जिले की तरफ से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रगट किया।
मुख्य अतिथि श्री बग्गा सहित अन्य अतिथयों ने सरस मेले के सातवें दिन के सांस्कृतिक आयोजन को दीप प्रज्जवलित कर विविधत शुभारंभ किया।
महिला स्व सहायता समूहों को उनके द्वारा उत्पाद समाग्रियों को कैसे समूचित बाजार उपलब्ध कराया जाए, इस दिशा में काम करने के लिए कहा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित सरस मेला का यह आयोजन प्रधानमंत्री श्री मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में भी सार्थक साबित होते दिखाई दे रही है। सरस मेला इस मंच का जीवंत उदाहरण भी है। इस मंच से देश के अलग अलग राज्यो सहित छत्तीसगढ़ की समूह की दीदियों को आर्थिक रूप से शसक्त और मजबूत बनाने एक सशक्त माध्यम है।
सरस मेले में हर रोज शाम सात बजे से अर्धरात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन शहर के समाजसेवी, जनप्रनिधियों और प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों को मुख्यअतिथि के तौर पर आंमंत्रित किया जा रहा है। यह भी अच्छी पहल हैं। सरल मेले में सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया हैं। सरस मेले में छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और रीति रिवाजों सहित छत्तीसगढ़ की प्रमुख व्यंजनों की ख्याति का दूर-दूर तक पहुंचाने और उन्हे सहेजने का काम भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष कवर्धा जिले में होनी चाहिए।
सरस मेले के सातवें दिन के मुख्यअतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में सतविंदर पाहुजा, सविता ठाकुर, संतोषी जायसवाल, रवि राजपूत, खिलेश्वर साहू, रघुनाथ योगी, पन्ना चन्द्रवंशी, जितेन्द्र दुबे, सुनिल दोशी, श्री मोती बैगा, बलविंदर सिंह खनुजा, राजेन्द्र सलुजा सहित अन्य समाजसेवी विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश राठौर सहित अन्य अधिकारियों ने अतिथियों को स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। मंच संचालन अभिषेक पाडेय और मीरा देवागंन ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 मार्च। विकासखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत चिल्फी घाटी से गुजरने वाले रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 के नागमोड़ी घाटी में मोड़ पर ट्रक पलट गया, जिसे उठाने के लिए क्रेन बुलाया गया, जिसके कारण घंटों जाम रहा। सात घंटे के बाद जाम खुला और गाडिय़ों का आवागमन शुरू हुआ।
रायपुर से जबलपुर एन-एच 30 पर ट्रक पलटने से घाटी में जाम की स्थिति सवेरे 7 बजे से बनी थी। जाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाने से मोटरसाइकिलों को भी आने-जाने में दिक्कतें होती रही। यात्री बसें भी जाम में फंसी रही, इसके अलावा जीप, कार, टैक्सी भी नहीं निकल पा रहे थे, जिससे लोग काफी परेशान रहे। वाहनों की लाइन बीच घाट से लेकर चिल्फी तक दोनों और लगी रही। लगभग 7 घंटे के बाद दोपहर 2.30 बजे के बाद जाम खुला है, जिससे गाडिय़ों का आवागमन प्रारंभ हुआ।
प्रतिदिन बन रही है जाम की स्थिति
चिल्फी नागमोणि घाट क्षेत्र में लगातार जाम लगने से लोगों को भारी असुविधा हो रही है। आए दिन जम के चलते लोगों को इस मार्ग पर सफर करना दूभर हो रहा है 24 घंटे में किसी भी समय सडक़ में वाहनों के खराब होने से साइड लेते वक्त अचानक जाम की स्थिति बन जाती है, फिर घंटों घाटी क्षेत्र में आवाजाही बाधित हो जाती है। जाम के चलते चिल्फी एवं बोड़ला थाना से 112 के जवानों के द्वारा यातायात को बहाल करने के लिए सारा कार्य छोडक़र घाटी क्षेत्र में पहुंच कर यातायात को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिससे पुलिस विभाग के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
घंटों लगी रहती है जाम
सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण घाटी क्षेत्र में आए दिन घंटे जाम की स्थिति बनी रहती है। सडक़ पर गाडिय़ों के खराब होने से जब तक गाड़ी नहीं बन जाती, जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस विषय में मध्यप्रदेश के ग्राम मंगली के छोटू मानिकपुरी मंगल यादव ने बताया कि अब इस मार्ग पर सफर करना चुनौती पूर्ण हो गया है रात-रात भर जाम में लोग फंसे रहते हैं। यात्री बस में सफर कर रहे लोगों को भी काफी परेशानी होती है। जाम के चलते घाटी क्षेत्र में भूख और प्यास से लोग परेशान रहते हैं।
सडक़ किनारे बनी नालियों के कारण लग रहा है जाम
चिल्फी के नागोमोड़ी घाटी क्षेत्र में लगभग 10 किलोमीटर तक सडक़ के एक ओर पहाड़ी व एक ओर खाई है। पहाड़ी एरिया की ओर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 2 से 3 फीट गहरी व चौड़ी नाली दिया गया है, जिसके चलते सडक़ कुछ सकरी हो गई है। फलस्वरुप घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है। पहले सकरी व उथली नाली बने होने के कारण रोड चौड़ी थी, जिससे जाम की समस्या नहीं के बराबर थी। आजकल तो घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लग रहा है जिससे रायपुर जबलपुर मार्ग पर सफर करने वाली सभी वाहनों में चलने वाले लोगों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।
विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान
चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार लग रहे जाम को लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग और न न प्रशासन आंखें मूंदे हुए नजर आ रहा है, जाम के कारण साल भर से ऊपर हो चले हैं कि इन सडक़ों में यात्रियों को सफल करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। रात-रात भर जाम में फंसे रहने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कई बार लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं से भी योजना पड़ता है नालियों के विषय में स्थानीय समाचार पत्रों में प्रमुखता के साथ खबर छप जाता है, लेकिन विभाग के द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने से लोगों को समस्याओं से निजात नहीं मिल रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 फरवरी। लोकसभा चुनावों की अपनी तैयारियों को जमीन पर उतारते हुए भारतीय जनता पार्टी ने बैठकों का क्रम प्रारंभ कर दिया है। इस कड़ी में आज राजनांदगांव -कवर्धा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नारायण चंदेल, संयोजक मधुसूदन यादव, जिला संगठन प्रभारी दिनेश गांधी, सह संयोजक नीलू शर्मा, सह प्रभारी अंजू राजपूत जिले के प्रवास पर कवर्धा पहुंचे और जिले की दोनों विधानसभाओं की चुनाव प्रबंधन समितियों की बैठकें लीं।
जिला भाजपा कार्यालय में कवर्धा विधानसभा स्तरीय बैठक हुई जबकि पंडरिया विधानसभा की बैठक ग्राम मोहतरा में संपन्न हुई। बैठक की शुरुवात करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने अपने स्वागत भाषण में जिले के कार्यकर्ताओं को दोनों विधानसभाओं में ऐतिहासिक जीत के शिल्पी बताते हुए बधाई दी।
जिला संगठन प्रभारी दिनेश गांधी ने अबकी बार चार सौ पार के संकल्प को याद दिलाते हुए कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में दोनों विधानसभाओं में बढ़त दिलाने का आव्हान भी किया।
उन्होंने कहा कि कवर्धा के कार्यकर्ताओं की ताकत को पिछले चुनाव में प्रदेश भर के लोगों ने महसूस किया है, अब उसी ताकत के साथ मोदी जी के चुनाव में भी काम करना है।
लोकसभा के चुनाव संयोजक मधुसूदन यादव ने विधानसभा स्तरीय प्रबंधन समिति की घोषणा करते हुए तीस विभागों के प्रभारियों के नामों की घोषणा की। उन्होंने जल्द ही विधानसभा चुनाव कार्यालय खोलने की बात भी कही। लोकसभा चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल ने विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अभी घोषित नहीं हुए हैं लेकिन पार्टी की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है.सभी क्षेत्रों में लोकसभा स्तरीय चुनाव कार्यालयों ने काम करना भी प्रारंभ कर दिया है।
उन्होंने मोदीजी के उस आग्रह को भी कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि इस चुनाव में हमें हर बूथ में तीन सौ सत्तर वोट बढ़ाने हैं. उन्होंने सभी सातों मोर्चों को भी मोर्चे पे डट जाने को कहा। लोकसभा चुनाव तक सक्रिय रहने का मंत्र भी उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिया।
इस बैठक का संचालन संतोष पटेल और आभार जसविंदर बग्गा ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, रामकुमार भट्ट, अनिल सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, कैलाश चंद्रवंशी, नितेश अग्रवाल, अजीत चंद्रवंशी, सीताराम साहू, सुरेश दुबे सहित मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चे के जिला अध्यक्ष , महामंत्री, मंडल अध्यक्ष और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत तीन दिवसीय महिला सुरक्षा कार्यक्रम करके प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवम स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल उपस्थित हुए। जिन्होंने छात्राओं को इस दौरान स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज की छात्राएं एवम अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे। जिन्हें कलेक्टर श्री महोबे मतदान करने के महत्व को विस्तार से बताते हुए उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष लोकसभा आम चुनाव होने वाला है जिसमें लोकतंत्र की मजबूती के लिए आप अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
उल्लेखनीय है कि शासकीय विवेकानन्द महाविद्यालय बोड़ला में अध्ययनरत छात्राओं के लिए आत्मरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें 200 से अधिक छात्राएं भाग ले रही हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने भी महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित किया एवम शत प्रतिशत मतदान हेतु उन्हें प्रेरित किया।
विदित हो कि जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु लगातार अपील की जा रही है ।
आत्मरक्षा कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत मनीष भारती, निकिता डढ़सेना, , सविता तिवारी , डालेश्वरी साहू, राकेश गौतम, उमेश पाठक, आदि उपस्थित थे। आकाश राजपूत, मनीष निषाद एवम कुमुद मिश्रा ने छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया।
जांच करने अफसरों को विशेष प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। कलेक्टर जनमेजय महोबे की विशेष उपस्थिति में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रारंभ किए गए महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त ओवदनों का जांच-परीक्षण और आवेदनों की स्क्रूटनी के लिए विशेष प्रशिक्षण महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी, परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
श्री महोबे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना राज्य शासन की सर्वप्राथमिकता में शामिल वाली योजना है। इस योजना के लाभ के लिए प्राप्त आवेदनों का जांच-परीक्षण और स्कूटरी पूरी गंभीरता से करें। जांच के दौरान अगर किसी आवेदन में आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना भूल गए है या संलग्न दस्तावेज साफ-सुधरने नहीं है तो संबंधित आवेदिका के फार्म में दिए गए उनके मोबाईल नम्बर से संपर्क पर आवेदन जांच पूरी करे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि आवेदिका ने जो अपने बैक एकाउंटर नम्बर दिए है, उस बैंक एकांउट से उनके आधार नम्बर लिंक अर्थात आधार सीडिंग होनी चाहिए।
पात्र हितग्राही को योजना की राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा।
प्रशिक्षण में यह भी बात सामने आई है कि महतारी वंदन योजना के लिए जो पूर्व में आपत्रता की श्रेणी में आते है, ऐसे व्यक्ति अथवा उनके परिवार के लोग भी आवेदन किए गए है। कलेक्टर श्री महोबे ने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना के लिए राज्य शासन से पात्र, अपात्र और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बहुत सरल और सहज भाषा में निर्देशित है। अगर अपात्रता की श्रेणी में आने वाले आवेदन प्राप्त हुए है तो ऐसे लोगों की अलग से सूची तैयार करें और नियमानुसार आवेदन की स्कूटनी करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महतारी वंदन आवेदन विभाग को दो प्रकार से प्राप्त हुए है। पहला प्रकार सीधे ऑनलाईन के माध्य से और दूसरा ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी-पंचायत के माध्यम से। लॉन लाईन से प्राप्त आवेदन संबंधित निवारसरत ग्राम की आंगनबाड़ी की लॉगिन आईडी में प्रदशित होगी। वहीं आफ लाईन से प्राप्त आवेदन पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर जांच की जाएगी। पंचायत और आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर प्राप्त होने वाले क्षेत्र बहुत छोटी ईकाई है, यहां की आंगनबाड़ी और पंचायत सचिव अपने ग्राम के सभी लोगों की परिचित रहते है,ऐसी स्थिति में योजना के तहत जारी हुए आपत्रता की श्रेणी की जांच बहुत आसानी से की जा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बतया कि कबीरधाम जिले में महतारी वंदन योजना के तहत 16 फरवरी की स्थिति में 2 लाख 40 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिसमें लगभग 37 हजार आवेदन सीधे ऑनलाईन प्राप्त हुए है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत 5 फरवरी को ऑनलाईन व ऑफ लाईन आवेदन का पंजीयन प्रारंभ हुआ है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी हैं। अनन्तिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अनन्तिम सूची पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च 2024 को होगा एवं स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा
महतारी वंदन योजना के लिए पात्रता
महतारी वंदन योजना के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना जरूरी है। इसके अलावा जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल विवाहित महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 से 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी पात्र होंगी।
कौन-कौन होगे इस योजना के आपत्र
राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत अपात्रता की श्रेणी में ऐसे महिलाओं को रखा गया है, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदता हो। इसके अलावा उनके परिवार का कोई भ्ज्ञी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार, के शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय के स्थायी, अस्थायी,संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग और तृतीय वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी हो।
हितग्राही को दी जाने वाली सहायता
महतारी वंदन योजना के तहत हर पात्र महिला को 1000 रुपए की प्रतिमाह के मान से साल में 12 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। सामाजिक पेंशन योजनाओं तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए जा रहे पेंशन से लाभान्वित होने वाली ऐसी महिलाएं जिन्हें प्रतिमाह 1000 रुपये से कम राशि मिल रही है, उन्हें योजना के लिए पात्र होने पर अतिरिक्त राशि स्वीकृत की जाएगी, जिससे उन्हें अधिकतम 1000 रुपये मासिक राशि मिल सकेगी।
आपत्तियों पर निराकरण
योजना के तहत निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों को प्राप्त एवं आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। आपत्तियों का निराकरण पश्चात अंतिम सूची जारी किया जाएगा। अपात्र हितग्राहियों की पृथक सूची भी पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी। पात्र हितग्राही को स्वीकृति पत्र ग्राम सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा जारी किया जाएगा। यह सूची पोर्टल पर प्रदर्शित भी होगी। पात्र हितग्राही को राशि का भुगतान उनके आधार लिंक्ड डीबीटी आधारित बैंक खाते में किया जाएगा। आपत्ति निराकरण समिति द्वारा भविष्य में हितग्राही के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसकी जांच की जाएगी। जांच में अपात्र होने की दशा में संबंधित हितग्राही का नाम सूची से विलोपन की कार्रवाई की जाएगी। भुगतान की गयी राशि की वसूली की कार्रवाई किया जाएगा। मृतक हितग्राहियों के नाम भी समय-समय पर जानकारी प्राप्त होने पर सत्यापन पश्चात अंतिम सूची से विलोपित किया जाएगा। नाम विलोपन की कार्रवाई ग्राम पंचायत सचिव व वार्ड प्रभारी द्वारा किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 19 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के महराजपुर स्थित नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का वचुअर्ल लोकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण समारोह में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद संतोष पाण्डेय को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। केन्द्रीय विद्यालय भवन एवं कर्मचारी आवासीय भवन सहित अन्य निर्माण कार्यो की लागत 20.56 करोड़ रूपए बताई गई है।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने केन्द्रीय विद्यालय भवन के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर श्री महोबे और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय के अथक प्रयासों से कबीरधाम जिले को केन्द्रीय विद्यालय का एक नया संयुक्त परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है।
प्राचार्य सुशील कुमार ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय भवन निर्माण कार्यो की आधारशीला वर्ष 2017 में रखी गई थी। वर्तमान में केन्द्रीय विद्यालय कक्षा 11वीं तक संचालित है। जिसमें 486 विद्यार्थी अध्यनरत है। अध्यनरत विद्यार्थियों में 248 छात्र और 238 छात्राएं शामिल है। नवीन केन्द्रीय विद्यालय भवन में सभी कक्षाएं उच्च स्तरीय तरीके से बनाएं गए है। परिसर में खेल, संगीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पर्याप्त जगह तैयार किए गए है। केन्द्रीय विद्यालय वर्तमान में आउटडोर स्टेडियम परिसर में संचालित हो रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। चिल्फी पुलिस ने ट्रक से 41 बोरी में 10 क्विंटल 32.700 कि.ग्रा. गांजा जब्त कर राजस्थान के 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा की कीमत 2 करोड़ 6 लाख 54 हजार रु. आंकी गई है।
पुलिस के अनुासार थाना चिल्फी टीम द्वारा आबकारी चेकपोस्ट के पास संदिग्ध वाहनों की निरंतर चेकिंग की जा रही है। गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान बोड़ला की ओर से एक सफेद रंग के ट्रक को रोका गया। उक्त वाहन में बैठे व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत हो रही थी एवं पूछताछ करने पर घबराने लगे।
ट्रक की तलाशी ली गई। वाहन के उपर भाग में अरहर दाल के छिलका को बोरी में भरकर पैक कर उपर से ढक दिया गया था एवं उसके अंदर में भारी मात्रा में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा जैसा 41 बोरी बरामद हुआ
उक्त 41 बोरी गांजा को तौल कराया गया जिसका वजन 10 क्विंटल 32.700 किलोग्राम कीमती 2,06,54,000 रु. होना पाया गया एवं आरोपियों के कब्जे से एकमोबाईल कीमती 5000 रू. एवं एक सफेद रंग का टाटा ट्रक कीमती करीबन 800000 रू. कुल जुमला कीमती 2,1459000 रू. को जब्त किया गया।
प्रकरण में आरोपी अनिल चौधरी (29), अतेन्द्र जाट (45) दोनों निवासी राजस्थान के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 16 फरवरी। पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत महली में बसंत पंचमी पर ज्ञानदायिनी माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ और प्रसाद वितरण किया गया। शासन के आदेशानुसार 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन विद्यालय में किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता के आरती पूजा कर आशीर्वाद लिया। बच्चो और पालकों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि रघुराई चंद्राकर शाला विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश चंद्राकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी संकुल समन्वयक ईश्वर तिवारी पूर्व माध्यमिक शाला महली के प्रधान पाठक सोमनाथ साहू पूर्व माध्यमिक शाला कुंडा के प्रधान पाठक मोहन राजपूत पूर्व माध्यमिक शाला हथमुड़ी की प्रधाम पाठक स्मृति द्विवेदी पूर्व माध्यमिक शाला की शिक्षिका उमा पाठक प्राथमिक शाला महली के प्रधान पाठक पवन पाठक शिक्षक सुरेश देवांगन बिंदु राजपूत सुधा क्षत्रिय इन्द्राणी सत्यम प्रहलाद चंद्राकर बद्री यादव सहित पालक ग्रामवासी और विद्यालय के समस्त बच्चों की भारी संख्या में उपस्थिति में सभी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।