कवर्धा

गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पटेल के खिलाफ मामला वापस लेने पर विरोध में उतरा आईएमए और कांग्रेस
06-Dec-2024 8:57 PM
गौसेवा आयोग के अध्यक्ष पटेल के खिलाफ मामला वापस लेने पर विरोध में उतरा आईएमए और कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 6 दिसंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के कवर्धा के डॉक्टरों की संस्था ने हाल ही में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए विशेषर पटेल के खिलाफ डॉक्टर से मारपीट और जाति सूचक गालीगलौज के मामले में दर्ज एफआईआर को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वापस लिए जाने की प्रक्रिया का विरोध किया है। आईएमए के सदस्यों ने बैठक कर  एफआईआर वापसी की प्रक्रिया पर विरोध जताया है।

क्या था मामला

कबीरधाम में डॉ. सूर्यकांत भारती के चिकित्सा परिसर में विशेषर पटेल अपने साथियों के साथ में होली के दिन डॉक्टर और स्टाफ़ के सदस्यों से मारपीट की, साथ में जाति सूचक गाली-गलौज भी की और धमकी भी दी गई थी। इस पर विशेषर पटेल पर भारतीय दंड विधान की धारा 294, 323, 506बी, एट्रोसिटी एक्ट की धारा  3(1)(10) एवं चिकित्सा सेवा तथा चिकित्सा सेवा अधिनियम 2010 की धारा 4,5  के तहत जुर्म दर्ज किया गया था। इसके विरूद्ध डॉ. भारती ने आईएमए में शिकायत की थी। एसोसिएशन ने आपातकालीन बैठक कर संबंधित मामले को वापस नहीं करने और न्यायालय में प्रकरण जारी रखने का अनुरोध किया है,  वहीं कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बनाए गए विशेषर पटेल के  विरुद्ध दर्ज एफआईआर और प्रकरण को वापस लेने के लिए शासन ने दलील दी है कि यह मामला राजनीतिक है।  सरेआम  वीडियो में डॉक्टर से हाथापाई करते गौसेवा आयोग के विशेसर पटेल अध्यक्ष दिख रहे हैं, ऐसे में मामले को राजनीतिक कहना समझ से परे है।


अन्य पोस्ट