कवर्धा

चिल्फी घाट में 20 किमी लंबा जाम, आवागमन बाधित
27-Dec-2024 7:47 PM
चिल्फी घाट में 20 किमी लंबा जाम, आवागमन बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 27 दिसंबर । कबीरधाम जिले के चिल्फी घाटी में जाम लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात 10 बजे से लंबा जाम फिर लगा, जिससे लोगों को  कड़ाके की ठंड में परेशान होना पड़ रहा है। नागमोड़ी में ट्रक में आई खराबी के कारण यह जाम लगा है। छोटी गाडिय़ां और यात्री बस को ही मुश्किल से निकाला जा रहा है। दस दिनों में रूक-रूक कर 4 बार जाम लग चुका है।

रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में आवागमन बाधित होने से 20 किलोमीटर दोनों ओर  तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई है। चिल्फी घाटी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को जबरदस्त समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रात में घाटी क्षेत्र में अकसर जाम लग जाया करता है, जिससे लोगों को रात घाटी में ही गुजारनी पड़ती है।

इन मार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों का शासन-प्रशासन से कहना है कि कुछ करो सरकार! इसका कोई स्थाई विकल्प ढूंढना ही पड़ेगा नहीं तो इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को आपातकालीन सुविधा प्राप्त नहीं हो पाएगी।

 चिल्फी घाटी में तीन अलग अलग जगहों पर ट्रक खराब होने के कारण बड़े और भारी वाहन निकलने में दिक्कत हो रही है। यही वजह है कि पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को रोक दिया है ताकि छोटी छोटी कार निकल सके, लेकिन छोटी गाडिय़ां भी नहीं निकल पा रही है।

रात 10 बजे से लगा जाम

जाम गुरुवार रात 10 बजे से लगा हुआ है, 12 घंटे से ज्यादा समय होने के बाद भी जाम नहीं खुल पाया है। पुलिस ने सभी बड़ी वाहनों को घाट से पहले ही रोक दिया है, जिसके चलते वन-वे खुला है। छोटी गाडिय़ां और यात्री बस को मुश्किल से निकाला जा रहा है। इस जाम के चलते दोनों ओर लगभग 20 किलोमीटर तक बड़ी गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई है।

चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर का कहना है कि  गुरुवार रात में तीन अलग-अलग जगहों पर ट्रक खराब होने के कारण जाम लग गया. पुलिस की टीम ने पूरी रात ड्यूटी देकर छोटे वाहनों के लिए बमुश्किल रास्ता बनाया भारी वाहनों को रास्ते से हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही जाम खत्म हो जाएगा।

जाम लगने का मुख्य कारण

 चिल्फी घाटी में आए दिन जाम की स्थिति बन रही है, इसका प्रमुख कारण सडक़ किनारे बनाई गई नाली है जिसके कारण सडक़ की चौड़ाई कम हो गई है और गाडिय़ों को साइड लेने में परेशानी होती है। पहले नाली नहीं होने के कारण गाडिय़ां को सडक़ के कम चौड़ी होने के बाद भी आसानी से साइड ले लिया जाता था, जिससे जाम नहीं लगता था, लेकिन नाली निर्माण के बाद लोग जाम से परेशान हो रहे हैं।

एन एच 30 का कोई शॉर्टकट नहीं

रायपुर से जबलपुर जाने के लिए नेशनल हाईवे 30 के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है, इसलिए इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को चिल्फी घाटी से होकर गुजरना ही पड़ेगा। जिले में यही एक मार्ग है, जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण लोगों को इन परेशानियों से जूझना पड़ता है।

घाट में पुरानी वाहनों के ओवरलोड होने के कारण घाट चढऩे के दौरान वाहन में खराबी आ जाती है। सडक़ की चौड़ाई कम होने के कारण अन्य बड़ा वाहन गुजर नहीं पाता। घाट के एक तरफ ऊंचा पहाड़ और दूसरी ओर सैकड़ों फीट गहरी खाई के कारण यहां रिस्क लेने की कोई गुंजाइश नहीं होती। यही कारण यहां जाम की स्थिति बन जाती है।


अन्य पोस्ट