कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 25 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला-कबीरधाम छग का प्राथमिक वर्ग स्वामी आत्मानंद स्कूल बोड़ला में 21 से 29 दिसंबर तक किया जा रहा है। वर्ग के शुभारंभ में, जिला संघचालक दानेश्वर परिहार, वर्ग कार्यवाह कामदत्त , मुख्य वक्ता रोशन साहू दुर्ग विभाग प्रचारक रहे।
मुख्य वक्ता ने कहा कि यूनान, मिश्र, यूरोप, रोमन सभी सभ्यताएं , मुग़ल आक्रमणों से कुछ ही वर्षों में मिट गए, लेकिन भारत में 1000 वर्षों तक संघर्ष का इतिहास रहा है। अन्य देशों में भारत भूमि का युद्ध कौशल, महान ज्ञान, संस्कृति सबसे श्रेष्ठ रहा है। हमारे देश की गुलामी का मुख्य कारण आत्मविस्मृत समाज है, जो अपने पूर्वजों के शौर्य पराक्रम, बलिदान को भूल गए। अनेकों विदेशी लोग यहां शोध किये, कि यह देश हजारों साल तक संघर्ष के बावजूद गुलाम क्यों नहीं हो रहा, फिर खड़ा हो जाता है। हमारी शिक्षा व्यवस्था, परिवार व्यवस्था, गुरुकुल परम्परा, संस्कार ही भारत देश की शक्ति है, इसलिए इन व्यवस्थाओं पर प्रहार किया। आत्म केन्द्रित व्यक्ति और समाज के होने से देश गुलामी के घोर अंधकार में चले गया था। वर्तमान में अनुशासन की कमी, सामूहिक जीवन नहीं होने के कारण यह देश फिर से विपत्ति की ओर अग्रसर हो रहा है। मुग़ल आक्रांताओं और अंग्रेजों के द्वारा किये गए अत्याचार से हिन्दू समाज सिहर उठा था। तब हिन्दू समाज को एकत्रित करने, आत्मबोध कराने, भारत के संस्कृति, सभ्यता, सामाजिक समरसता लाने भारत को आजाद कराने के लिए परमपूज्य डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना की।
प्राथमिक वर्ग के मुख्य शिक्षक नंद चंद्रवंशी, सह मुख्य शिक्षक बीरेलाल पटेल, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सावन चंद्रवंशी हलधरनाथ योगी सह जिला कार्यवाह, भुवन यादव, उत्तरा वर्मा, गोपाल चंद्रवंशी , कन्हैया साहू , गुनाराम पनागर , संदीप गुप्ता, राजकुमार यादव, फुलेश्वर पोर्ते, सोनू साहू, उमेंद्र यादव,जलेश साहू किशोर प्रजापति आदि के साथ प्रशिक्षण में आये हुए स्वयंसेवक उपस्थित रहे।