कवर्धा

सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार
11-Dec-2024 6:44 PM
सरपंच प्रतिनिधि गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 11 दिसंबर। कबीरधाम जिले के थाना सिंघनपुरी जंगल पुलिस ने जेएमएफसी न्यायालय दुर्ग के आदेश के तहत स्थाई वारंटी छबिलाल साहू कोयलारी, थाना सिंघनपुरी जंगल  को गिरफ्तार किया है। छबिलाल साहू ग्राम कोयलारी के सरपंच का प्रतिनिधि है और पूर्व में भी विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहा है।  

 न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट के तहत छबिलाल साहू पर ‘चोलामंडलम’ मामले में कार्रवाई की जा रही थी। वह लगातार अपनी उपस्थिति छुपा रहा था। 

पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई। दस दिसंबर को कोयलारी में दबिश देकर छबिलाल साहू को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं।


अन्य पोस्ट