दंतेवाड़ा, 23 मई। मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आज संयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने ग्रामीण परिवहन सुविधा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिले में प्रस्तावित विभिन्न बस रूटों पर विस्तार से चर्चा हुए कहा कि योजना के तहत ऐसे दुर्गम और पिछड़े गांवों को जोड़ा जायेगा। जहां पूर्व में बस सेवाएं नही थी।
बैठक में प्रस्तावित रूटों के संबंध में बताया कि प्रस्तावित बस रूटों के तहत दंतेवाड़ा से किरंदुल व्हाया मसेनार, गजेनार, मोलसनार, दुगेली, बड़े बचेली, बचेली, दंतेवाड़ा से तोयलंका व्हाया कुम्हाररास, चंदेनार, नेटापुर, गोडरे, गदापाल, दंतेवाड़ा से किरन्दुल व्हाया पुरनरई, तुड़पारास, कुपेर, मंगनार, पंडेवार, कमालूर, झिरका, बासनपुर, धुरली, भांसी, बचेली तथा गीदम में बारसूर व्हाया बड़ेकारली, बड़ेसुरोखी, बड़ेतुमनार, छोटे तुमनार, गुटोली, मोफलनार, छिंदनार, मुस्तलनार, मुचनार, बारसुर, दंतेवाड़ा से मुण्डेर व्हाया भोगाम, फरसपाल, आलनार, कुण्डेनार, तथा कटेकल्याण से नकुलनार व्हाया तुमकपाल, तेलम, टेटम, जिन्हाकोरता, एटेपाल, बड़ेगुडरा, मोखपाल, नकुलनार, नकुलनार से गाटम व्हाया गंजेनार, गढ़मिरी, दुवालीकरका, धनीकरका, सुरनार, बड़ेलखापाल, कुआकोण्डा से बुरगुम व्हाया गोंगपाल, कोरीरास, पालनार, कलेपाल, चोलनार, पीरनार, पेरपा, मडक़ामीरास, कुटरेम, हिरोली, गुमियापाल, तनेली, अरनपुर, ककाड़ी, पोटाली, कुआकोण्डा से किरन्दुल व्हाया नकुलनार, श्यामगिरी, खुटेपाल, दुगेली, पीनाबचेली, बड़ेबचेली में बस संचालन प्रस्तावित है।
इस संबंध में जिला स्तरीय समिति के द्वारा सहमति प्राप्त सभी मार्गों में बस संचालन की अनुशंसा राज्य स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तावित करने का निर्णय लिया गया।कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे सभी प्रस्तावित मार्गों की भौगोलिक और भौतिक स्थिति का आकलन कर जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार करें, जिससे ग्रामीणों को निर्बाध बस सेवा मिल सके।
यह योजना जिले के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों को मुख्यधारा से जोडऩे में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित सीआरपीएफ के अधिकारी, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, परिवहन विभाग,लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।