‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अप्रैल। मुड़ागांव के ग्रामीणों ने तमनार थाने पर गंभीर आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने एक अप्रैल को अवैध कटाई के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अब तक उनकी पहली सूचना प्रतिवेदन (एफआईआर) पर कोई जाँच या कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि उन्होंने तमनार थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अवैध कटाई की घटना की जानकारी दी थी। शिकायत के बाद भी उन्हें मौका मुआयना जांच के लिए कोई अवसर नहीं दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में लापरवाही बरत रहे हैं और बाद में कंपनी के दबाव में पुलिस कार्रवाई को विफल कर रहे हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 अप्रैल। सोशल मीडिया पर जान-पहचान के बाद शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को पुसौर पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
घटना बीती रात की है। 28 वर्षीय पीडि़ता ने थाना पुसौर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2024 में उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से मीनकेतन पाव (27 वर्ष), निवासी थाना जूटमिल क्षेत्र से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातचीत बढ़ी और मीनकेतन ने युवती को शादी का प्रलोभन देना शुरू किया। युवती के अनुसार, 6 अप्रैल को उसके गांव बारात आई थी, जिसमें मीनकेतन भी शामिल था। बारात के दौरान मीनकेतन ने युवती से फोन पर संपर्क किया और घर का पता पूछकर सीधे उसके घर आ पहुंचा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। विकास खण्ड धरमजयगढ़ के भालूपखना में धनवादा कंपनी द्वारा स्थापित किये जा रहे जल विद्युत परियोजना में आये दिन विवाद देखने सुनने को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि धनवादा कंपनी पर ग्रामीणों ने वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए काम बंद करवा दिया था। ग्रामीणों द्वारा काम बंद करवा देने पर कंपनी प्रबंधन ने सरपंच पति के खिलाफ पुलिस थाना में लिखित शिकायत की है।
आरोप है कि ग्रामीणों द्वारा काम बंद करवा देने के बाद कंपनी प्रबंधन ने इसकी शिकायत एसडीएम धरमजयगढ़ से करने पर एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार धनवादा के जल विद्युत परियोजना भालूपखना गांव जाकर ग्रामीणों को समझाइश देते हुए फोन पर सरपंच पति को गाली गलौज के साथ-साथ सरपंच पद से हटाने की धमकी दी थी। जिसकी शिकायत सरपंच पति खेमसागर यादव ने पुलिस चौकी रैरूमा खुर्द में 3 अप्रैल को की है।
कंपनी वालों और अधिकारियों ने 3 अप्रैल को ही धनवादा कंपनी के अधिकारी पुलिस थाना धरमजयगढ़ में एक लिखित शिकायत सरपंच पति और एक स्थानीय युवक के खिलाफ दी।
ग्रामीणों को धमकाने के लिए धनवाद कंपनी ने लिया मीडिया का सहारा
मजेदार बात है कि धनवादा कंपनी वालों ने ग्रामीणों को धमकाने के लिए कुछ सोशल मीडिया वालों का साथ लिया गया और सरपंच पति के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत की कॉपी सोशल मीडिया वालों को उपलब्ध करवाया ताकि आंदोलन करने वालों को इसकी खबर लगे। और आंदोलनकारी शिकायत से डरकर पीछे हट गये।
सरपंच पति ने ली शिकायत वापस
सरपंच पति ने पुलिस चौकी में दिये गये आवेदन लेख किया है कि मेरे द्वारा 3 मार्च को नायब तहसीलादर उज्जवल पाण्डेय पर गाली गलौच कर सरपंच पद से तत्काल हटाने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाया था। जिसे मैं इस संबंध में लिखित आवेदन को वापस लेना चाहता हूं। मुझ पर कोई किसी प्रकार का दबाव नहीं है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल। देर रात एनएच 49 पर कार और बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाईक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई, वहीं कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है। इस घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहरामुड़ा निवासी बाईक हीरो होण्डा क्रमांक सीजी 13 एसी 8269 में सवार तीन युवक अमित राठिया, तरूण राठिया, रितेश राठिया कल शाम रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने आये हुए थे।
देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाईक सवार तीनों युवक जब ग्राम गेंजामुड़ा के पास एनएच 49 में पहुंचे थे, तभी एक ट्रक को ओवरटेक करते समय बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 से बाईक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई, जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। इस बीच रात में ही रितेश की भी मौत हो गई, जबकि आज सुबह तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
घरघोड़ा, 6 अप्रैल। आरोपी भोज राम सिदार को अपर सत्र न्यायाधीश अभिषेक शर्मा ने हत्या के मामले में दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा अर्थ दंड से भी दंडित करने का आदेश दिया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण बताते हुए अपर लोक अभियोजक राजेश ठाकुर ने बताया कि घटना थाना लैलूंगा के ग्राम भकुर्रा की है। जहां मृतिका उर्मिला का मायका है मृतिका के पति आरोपी भोज राम सिगार निवासी मीलू पारा अपनी पत्नी एवं बच्चों को अपने ससुराल भकुर्रा में कुछ दिन पहले ही छोड़ कर गया था फिर से सप्ताह दिन बाद 4 जून 2019 को आरोपी ससुराल आया और शादी में सम्मिलित होने ग्राम सारसमाल चल दिया जहां से शराब पीकर रात्रि 8 बजे ससुराल लौट कर आया और रात में ही अपनी पत्नी को घर चलने के लिए जिद करने लगा। मृतिका उर्मिला ने कहा कि अभी रात में बच्चों को लेकर जाना उचित नहीं है सुबह वापस चलेंगे। इस पर आरोपी गुस्से में आकर मृतिका उर्मिला को गालियां देने लगा मृतिका के द्वारा रात में जाने से मना करने पर अत्यधिक क्रोध में आकर आरोपी भोज राम ने अपनी पत्नी उर्मिला के पेट में हंसिया से प्रहार किया जिससे मृतिका उर्मिला को अत्यधिक चोट लगी जिसे इलाज के लिए लैलूंगा अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल। घरघोड़ा पुलिस ने शुक्रवार की शाम गांजा तस्करी की साजिश को नाकाम करते हुए मुखबिर की सूचना पर लैलूंगा रोड से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 3 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहन यादव पिता गोविन्द यादव उर्फ गोविन्दो, उम्र 36 वर्ष, निवासी जमरागी डी थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन बैस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थैला में गांजा लेकर लैलूंगा रोड होते हुए शहर की ओर ग्राहक की तलाश में पैदल आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर लैलूंगा रोड पर थाना मुख्य गेट के सामने संदिग्ध को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने पास मादक पदार्थ गांजा होना स्वीकार किया, जिसे वह बिक्री के उद्देश्य से लाया था। गवाहों की उपस्थिति में जब आरोपी की तलाशी ली गई, तो उसके पास रखे थैले में तीन पैकेट में कुल 3.046 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 15,000 रुपये है।
रायगढ़, 5 अप्रैल। जिले में शनिवार के तडक़े नवदुर्गा प्लांट में काम करते समय घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल। बड़े बकायादारों पर निगम प्रशासन की राजस्व टीम द्वारा लगातार कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अब तक 9 दुकान सहित एक पेट्रोल पंप सील किया गया है। कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय द्वारा राजस्व वसूली की लगातार समीक्षा की जा रही है। समीक्षा के दौरान उन्होंने बड़े बकायादार दुकान किराया जमा नहीं करने वालों पर के खिलाफ संस्थाओं को सील करने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के तहत प्रति दिवस निगम की टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को अवकाश होने के बावजूद निगम की राजस्व टीम द्वारा रामलील मैदान कॉम्प्लेक्स के दो दुकानों को सील किया गया। इसमें दुकान नंबर 29 संचालक अमित भट्ट बकाया 483871 रुपए, दुकान क्रमांक 02 गायत्री नागवंशी बकाया 74088 रुपए के खिलाफ सील की कार्रवाई की गई। इसी तरह सुभाष चंद्र बोस कॉम्प्लेक्स के दुकान क्रमांक 09 संचालक विभूति भूषण बकाया 151201 रुपए और उर्दना बाईपास रोड स्थित रामाधीन पेट्रोल पंप बकाया 337000 रुपए को सील किया गया।
पूर्व में पुराने हटरी चौक के दो दुकान और जेल कॉम्प्लेक्स के 4 दुकानों को सील किया गया था। इस तरह अब तक 9 दुकान और 1 पेट्रोल पंप को सील किया गया है। गौरतलब हो कि पिछले 15 सालों में निगम द्वारा सख्ती से कार्रवाई करते हुए बड़े बकायादार दुकानदार के संस्थान को सील और बड़े टैक्स बकायदारों के विरुद्ध कुर्की वारंट जारी और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने तालाब किनारे का वीडियो किया रिकॉर्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अप्रैल। धरमजयगढ़ वन मंडल के पुरूंगा और किगाधर गांव के बीच स्थित तालाब पर एक जंगली हाथी के पानी पीने का वीडियो सामने आया है। ग्रामीणों ने इस पल को मोबाइल में कैद किया, लेकिन तभी हाथी की अचानक तेज चिंघाड़ ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। जंगल गूंज उठा और गांव में दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हाथी तालाब के पास शांत था, लेकिन अचानक उसने जोरदार चिंघाड़ मारी, जिसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। इस डरावनी आवाज से आसपास के लोग सहम गए और कई घरों के दरवाजे तक बंद कर दिए गए।
घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी पिछले कुछ दिनों से इलाके में सक्रिय है और भोजन-पानी की तलाश में गांवों की ओर आ रहा है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, हाथी से दूरी बनाए रखें और ऐसे समय वीडियो बनाने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे जान का खतरा बढ़ सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल। कल शाम जूटमिल पुलिस शिकायत जांच के लिए छातामुड़ा पहुंची थी, जहां एक युवक ने शराब के नशे में गवाहों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाने लाये और घटना थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए। थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने स्पष्ट किया कि इस तरह की किसी भी अव्यवस्था या हिंसात्मक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का निर्देश दिए जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक 41, छातामुड़ा निवासी राधेश्याम सारथी के खिलाफ एक शिकायत पत्र पुलिस कार्यालय को प्राप्त हुआ था, जिसे जांच के लिए जूटमिल थाना भेजा गया। थाना प्रभारी ने प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत को मामले की जांच सौंपी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल। वाहन चालकों को भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाने सभी एसडीएम उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों की कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने संयुक्त बैठक ली।
कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए सभी एसडीएम को खनन क्षेत्रों में कार्यरत वाहन चालकों को राहत देने आवश्यक इंतजाम के निर्देश दिए थे। जिसके तहत सभी एसडीएम अनुविभागीय स्तर पर उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों की बैठक लेकर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कर रहे है। बैठक में उप संचालक खनिज राजेश मालवे, जिला परिवहन अधिकारी अमित प्रकाश कश्यप, डीएसपी टै्रफिक उत्तम प्रताप सिंह सहित उद्योग प्रतिनिधि एवं ट्रांसपोटर्स उपस्थित रहे।
शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने बैठक लेकर उद्योग प्रतिनिधियों एवं ट्रांसपोर्टरों को वाहन चालकों को लू से बचाव के संबंध के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन चालक आपके श्रमिक है और उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हम सब सभी की है। उन्होंने वाहन चालकों के लिए पेयजल, छाया तथा यथासंभव भोजन की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उद्योग प्रतिनिधियों को कहा कि प्लांट के बाहर वाहनों की लंबी कतार से वाहन चालकों काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान उन्हें पेयजल, छाया एवं भोजन नहीं मिलने से उसके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 5 अप्रैल। पुलिस सूत्रों के अनुसार उधारी के पैसे मांगने पर युवक पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम तथा अनुविभागीय अधिकारी सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में थाना घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। पुलिस की सक्रियता के चलते गंभीर वारदात महज कुछ घंटों में सुलझा ली गई और आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया।
घटना 3 अप्रैल को उस वक्त हुई जब वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा निवासी रघुनाथ हलवाई उर्फ राजा अपने दोस्त हुकेश्वर बहिदार उर्फ रिंकु के साथ ग्राम बहिरकेला निवासी विजित सिंह राजपूत उर्फ गोलू के घर उधारी की रकम मांगने पहुंचा था।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 5 अप्रैल। अपै्रल माह में गर्मी बढऩे के साथ-साथ प्यास से व्याकुल होकर वन्य प्राणी भी जंगल से भटककर गांव की ओर रूख करने लगे हैं। इसी वजह से कई वन्यप्राणियों की जान भी संकट में आती रही है। इसी क्रम में आज एक चीतल जंगल से भटककर गांव के भीतर पहुंच गया और एक किसान की बाड़ी में घुस गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिलने पर वन्य अमले ने रेस्क्यू करके सुरक्षित जंगल में छोड दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह एक चीतल छाल वन परिक्षेत्र के बोजिया के जंगल से निकलकर एक भटकते हुए गांव के करीब तक पहुंच गया। इसके बाद यहां रहने वाले संतोष यादव के कोठा बाड़ी होते हुए चीतल उसके घर में घुस गया। कुछ देर बाद जब घर के लोगों ने चीतल को देखा, तो वे पहले तो घबरा गए, लेकिन बाद में इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को देते हुए वन अमला को सूचना दी। इसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और चीतल का रेस्क्यू किया। ताकि वह सुरक्षित ढंग से बाहर निकल सके। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद चीतल का रेस्क्यू किया गया। जहां उसे 515 आरएफ के जंगल में ले जाया गया और सुरक्षित ढंग से उसे छोड़ा गया।
30 मार्च की रात को बाकरूमा रेंज जामबीरा बीट में एक हाथी का शावक गड्ढे में गिरकर चट्टनों के बीच फंस गया था। यहां से निकल नहीं पा रहा था। जिसका करीब एक घंटे में धरमजयगढ़ वनकर्मियों ने रेक्स्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल से निकलकर उसकी मां व झुंड से मिलाया था। ऐसे में हाथी शावक के बाद अब चीतल को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।
रायगढ़, 5 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के खरसिया नया रायपुर परमालकसा नई रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति मिली है।
8,741 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह परियोजना, प्रदेश में रेल सुविधा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी। इससे बलौदाबाजार सहित अन्य क्षेत्रों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी और क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रदेश में औद्योगिक विकास को रफ्तार मिलेगी, साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस परियोजना की स्वीकृति हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आपका सहृदय आभार।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 5 अप्रैल। शहर के अलग-अलग इलाकों से शातिर अंदाज में बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजिला बाईक चोर गिरोह के 4 बाईक चोर को रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रूपये मूल्य के 16 बाईक जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गई। इस संयुक्त कार्रवाई में 16 चोरी की बाइकें बरामद की गई हैं और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो वाहन चोर और दो चोरी की संपत्ति के खरीदार शामिल हैं।
गिरोह के खुलासे की शुरुआत उस समय हुई जब मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि अजय कुमार कोसले नामक युवक अपने साथी विष्णु कोसले के साथ मिलकर रायगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही अजय से पूछताछ किया गया, जिसने पूछताछ में चैंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी ने बताया कि वह और विष्णु मिलकर पुसौर, खरसिया, जूटमिल, कोतवाली, चक्रधरनगर थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिलें चुरा रहे थे और इन्हें सारंगढ़ के मनोज देवांगन तथा महासमुंद के हृदय देवांगन को 10 से 12 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस टीम ने आरोपी आजय कोसले से 04, विष्णु कोसले से 03, मनोज देवांगन से 04 तथा हृदय देवांगन से 05 कुल 16 बाइक बरामद की गई है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम के जरिए विष्णु कोसले, मनोज देवांगन और हृदय देवांगन को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मास्टर चाबी बनाकर रात के अंधेरे में सुनसान जगह खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे और चोरी की गई बाइक को एक दिन अपने किराए के मकान में छिपाकर अगले दिन खरीदारों को बेच देते थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़ , 5 अप्रैल। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रायगढ़ इकाई के प्रदेश मंत्री पद के लिए चुनावी माहौल गर्माता जा रहा है। एकता पैनल के उम्मीदवार शक्ति अग्रवाल के समर्थन में प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास ने दावा किया कि एकता पैनल की जीत तय है।
शक्ति अग्रवाल के समर्थन में पार्षद सुरेश गोयल, दिपेश सोलंकी समेत कई राजनैतिक दिग्गजों से सक्रिय रूप से सहयोग प्राप्त हो रहा है। प्रचार के तहत जुटमिल क्षेत्र, ढीमरापुर क्षेत्र, कृष्णा कॉम्प्लेक्स, लक्ष्मीपुर क्षेत्र, रामनिवास टॉकीज क्षेत्र, गोपी टॉकीज क्षेत्र, लाल टंकी क्षेत्र और संजय कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में व्यवसायियों से संपर्क किया गया और एकता पैनल को समर्थन देने की अपील की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अप्रैल। एनटीपीसी की तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने बीते वित्तीय वर्ष 2024-25 में 11 मिलियन टन कोयला उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित किया, जो पिछले वर्ष के 7.54 मिलियन टन की तुलना में 46: अधिक है। कोयला डिस्पैच में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो 10.3 मिलियन टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष के 7.017 मिलियन टन से 47: अधिक है।
परियोजना की स्थापना से अब तक कुल 22 मिलियन टन कोयला उत्पादन और 20 मिलियन टन कोयला डिस्पैच का आंकड़ा पार कर लिया गया है। खनन क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए परियोजना को कोयला मंत्रालय द्वारा 5-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्रदान किया गया। वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़े के समापन समारोह में एनटीपीसी तलईपल्ली ने कुल 12 पुरस्कार जीते।
परियोजना ने बीते वित्तीय वर्ष में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। सामुदायिक विकास के तहत 20 स्कूलों के 1,700 छात्रों को स्कूल बैग वितरित किए गए, 25 मेधावी छात्रों को उत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की गई। साथ ही घरघोड़ा मे स्टेडियम समेत विभिन्न स्थानो पर हाई मास्ट लाइट कि स्थापना भी की गई।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल। रायगढ़ जिले में एक बुजुर्ग के बैंक खाते से लाखों रुपये गायब हो जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए गौरीशंकर बेरीवाल ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में उसका बचत खाता है। उक्त खाते में रकम जमा वं आहरण आवश्यकता अनुसार वह करता है। उसके द्वारा न तो बैंक से एटीएम कार्ड लिया गया है और न ही आनलाईन रकम ट्रांजेक्शन नहीं किया जाता है।
पीडि़त ने बताया कि बैंक में खाता खोलते समय जो मोबाईल नंबर दिया गया था वह 30 अक्टूबर 2024 को शहर के संजय काम्पलेक्स में गिरकर गुम हो गया। जिसके संबंध में उसने उसी दिन थाना पहुंचकर मोबाईल गुम होने की सूचना देते हुए सिम बंद करवा दिया था और अगले दिन नया मोबाईल खरीदकर जियो कंपनी से पुन: उसी नंबर का सिम चालू कराकर उपयोग करते आ रहा है।
17 लाख 16 हजार थे जमा
पीडि़त ने बताया कि माह सितंबर 2024 में उसने बेलादुला में स्थित स्वयं के स्वामित्व की भूमि को बेचकर प्राप्त रकम 12 लाख 99 हजार रूपये को 04 सितंबर 2024 को चेक के माध्यम से बैंक मं जमा किया था। इससे पहले भी बैंक में कुछ रकम जमा थी और बाद में भी उक्त खाते में रकम जमा की गई थी। इस प्रकार 29 अक्टूबर की स्थिति में उक्त खाते में 17 लाख 16 हजार 853 रूपये 98 पैसा जमा था।
रायगढ़, 4 अप्रैल। लकड़ी लेने जंगल गए एक ग्रामीण पर जंगली सुअर से हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल को रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया रेंज के अंतर्गत आने वाले झीटीपाली के जंगल में श्याम डनसेना अपने साथी के साथ गुरूवार की सुबह जलाऊं लकड़ी लेने के जंगल गया हुआ था इस दौरान अचानक एक जंगली सुअर से उसका सामना हो गया जिसके बाद जंगली सुअर ने एक के बाद कई वार उस पर कर दिया। लहुलूहान हालत में किसी तरह बचाकर घायल को खरसिया सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर चोट को देखते हुए उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर कर दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल। संजय मार्केट में हुई एक संवेदनशील घटना ने पुलिस की सतर्कता और आम नागरिक की ईमानदारी का अद्भुत उदाहरण पेश किया। ग्राम पतरापाली (पूर्व) कोतरलिया निवासी 85 वर्षीय रिटायर्ड रेलवेकर्मी मिलन दास की पेंशन की 50 हजार की रकम गुम हो गई थी, जिसे एक ईमानदार सब्जी विक्रेता ने लौटा दिया। पुलिस की सक्रियता और दुकानदार की नैतिकता ने यह सुनिश्चित किया कि पीडि़त को उसका पैसा सुरक्षित वापस मिले।
गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे मिलन दास थाना कोतवाली रायगढ़ पहुंचे और बताया कि उन्होंने सुबह केवड़ाबाड़ी बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाली थी, जिसे संजय मार्केट में सब्जी खरीदते समय कहीं भूल गए। थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया और पेट्रोलिंग टीम को मिलन दास के साथ खोजबीन में लगाया।
पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक जगन्नाथ साहू और गोविंद पटेल ने पीडि़त से उनकी दिनभर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और संभावित स्थानों पर तलाशी शुरू की। जांच के दौरान एक सब्जी दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ मिला, जिसकी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि मिलन दास थैला लेकर आगे बढ़े थे। पुलिस ने बाजार के अन्य दुकानदारों से भी अपील की कि अगर किसी को कोई संदिग्ध सामान मिला हो, तो तुरंत सूचना दें।
इसी दौरान, सब्जी विक्रेता अभिषेक कुमार साहू, 30 साल (निवासी बरकपुर, जिला सारण, बिहार) ने पुलिस को बताया कि एक बुजुर्ग ग्राहक उनके यहां सब्जी खरीदते समय थैला भूल गए थे। जब उन्होंने थैले को खोला तो उसमें नकदी देखकर वे बुजुर्ग के लौटने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस की मौजूदगी में उन्होंने पूरा पैसा मिलन दास को लौटा दिया।
इस ईमानदारी और पुलिस की तत्परता को देखकर अन्य सब्जी विक्रेताओं ने भी अभिषेक कुमार की प्रशंसा की। मिलन दास ने आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की और पुलिसकर्मियों को इनाम देना चाहा, लेकिन उन्होंने इसे अपना कर्तव्य बताते हुए विनम्रता से अस्वीकार कर दिया और अपनी ड्यूटी पर लौट गए।
यह घटना पुलिस की मुस्तैदी और नागरिकों की ईमानदारी का बेहतरीन उदाहरण है।
कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि सतर्कता और ईमानदारी से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।
30 बरस से मकान बनाकर रह रहे निवासियों पर छाया बेघर होने का डर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अप्रैल। विजयपुर वार्ड क्रमांक 47 के सैकड़ों लोग विगत दिनों रायगढ़ एस डी एम को एक लिखित आवेदन देकर उन्हें बेघर होने से बचाने का आवेदन दिए है।
बुधवार के दिन सुबह ही कालोनीनाइजर के कहने पर इनकी बाडिय़ों में जेसीबी से तोडफ़ोड़ की गई,मना करने पर तुम लोग मेरी निजी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे हो जल्दी खाली कर दो ऐसा कहा गया, रोजी मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे मोहल्ले वासियों को जैसे ही यह कहा गया उनके पैरों तले जमीन खिसक गया।
वार्ड पार्षद को मौखिक सूचना देकर बुलाया गया मौके पर निवर्तमान पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति पदुम लाल परजा ने कॉलोनी नाइजर से इस विषय में खेद व्यक्त किया एवं हल्का पटवारी से तुरंत दूरभाष पर चर्चा की गई जहां हल्का पटवारी ने बिना लिखित आदेश के मौके पर आने से मना कर दिया गया। पटवारी के द्वारा ऐसा कहने पर मोहल्ले वासियों ने पदुमलाल परजा के नेतृत्व में रायगढ़ एसडीएम कार्यालय रवाना हुए जहां पूरे दिन इंतजार के बाद शाम पांच बजे अधिकारी से मुलाकात हुई।
लिखित आवेदन में मोहल्ले वासियों ने उल्लेखित किया है कि आवेदक गण विजयपुर वार्ड नं. 47,हल्का नंबर 54,के बजरंग डिपा मोहल्ले के निवासी है, हम लोग यहां विगत 30 वर्षों से मकान एवं बाड़ी बनाकर रहन बसन कर रहे है। 2 अपै्रल बुधवार को सुरेश रोहड़ा एवं उनके अन्य साथी जो विजयपुर में कालोनी काट रहे है उनके द्वारा हमारे मकान से लगे बाड़ी एवं उसमें लगे पेड़ पौधों को यह कहकर जे सी बी से हटा दिया गया की तुम लोग मेरे जमीन पर काबिज है।हमारे मना करने पर भी हमारी बाडिय़ों को तोड़ा गया। हम लोग रोजी मजदूरी का कार्य करते है अपने एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है,विगत 30 वर्षों से हम लोग यहां निवासरत है एवं इन तीस वर्षों में हमे किसी ने भी यहां बसने के लिए आपत्ति नहीं की।
आवेदन देने वालों में कुश्टो सोनी,अवतार,रियाज अहमद, डोंगा सोनी,अनीस खान,राजेश्वरी सोनी, ठंडाराम सोनी, अनिल तिर्की, उमा, बनाउ राम, सगनी,नवल सोनी, सतनाम,गीता,विष्णु, तुलसी सोनी,कृष्णा सोनी अन्य आवेदक गण शामिल है।
निवर्तमान पार्षद एवं वर्तमान पार्षद पति पदुमलाल परजा ने कहा कि यहां के रहवासी कई वर्षों से यहां के मूल बाशिंदा है,एकाएक कोई भी आकर इनका वर्षों से बना मकान बाड़ी बिना पूर्व सूचना के कैसे तोड़ सकता है।
इस संबंध में मैं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से निवेदन करूंगा कि गरीबों का आशियाना मत उजड़े और कॉलोनाइजर द्वारा यहां जानी वाली सडक़ को भी अपना बताकर इसे बंद करने की तैयारी है मोहल्ले वासी कई वर्षों से इसी मार्ग का उपयोग करते आ रहे है आम रास्ता के लिए हमे जो भी कानूनी लड़ाई लडऩी पड़े हम लड़ेंगे। गरीबों का आशियाना हम किसी भी सूरत पर उजडऩे नहीं देंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल। पुसौर थाना क्षेत्र में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है, जहां दसवीं की ओपन परीक्षा में एक युवक ने फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’की तर्ज पर अपने साले को अपनी जगह परीक्षा देने भेज दिया।
मगर उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक छिपी नहीं रह सकी और स्कूल प्रशासन की सतर्कता से परीक्षा कक्ष में ही फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो गया। पुसौर पुलिस ने आरोपी जीजा-साला को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुसौर की है, जहां 1 अप्रैल को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक कक्षा 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा कक्ष क्रमांक 01 में पर्यवेक्षक जब उपस्थिति पत्रक की जांच कर रहे थे, तभी उन्हें एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। जब प्रवेश पत्र में लगी फोटो और परीक्षा दे रहे युवक के चेहरे का मिलान किया गया, तो स्पष्ट हो गया कि दोनों अलग-अलग लोग हैं।
परीक्षा केंद्राध्यक्ष कामता नाथ तिवारी ने तत्काल थाना पुसौर को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने खुद को अमन सारथी सराईपाली, जिला रायगढ़ बताया। जब जांच आगे बढ़ी, तो पता चला कि अमन असल परीक्षार्थी नहीं है, बल्कि वह अपने जीजा यादराम सारथी (27) की जगह परीक्षा देने आया था।
ऐसे पकड़ाया मास्टरमाइंड
असली परीक्षार्थी यादराम सारथी फरार मिला, तो पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू की और धरमजयगढ़ में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यादराम ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा में पास होने के लिए अपने साले अमन को प्रलोभन देकर अपनी जगह बैठाया था।
पुलिस ने प्राचार्य की शिकायत पर थाना पुसौर में अमन सारथी और यादराम सारथी के खिलाफ अपराध धारा- 318 (4), 319 (2), 61 (2), 3 (5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा, जांच में छत्तीसगढ़ मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम 1937 की धारा 04 भी जोड़ी गई, जो परीक्षा में धोखाधड़ी और प्रतिरूपण से जुड़ी गड़बडिय़ों पर लागू होती है।
पुलिस ने इस मामले में शिक्षा अधिकारी का आदेश पत्र, परीक्षा का टाइम टेबल, परीक्षार्थी उपस्थिति पत्र, आरोपी की उत्तर पुस्तिका और मोबाइल से ली गई तस्वीरें जब्त कर ली हैं।
इस फर्जीवाड़े को बेनकाब करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और सीएसपी आकाश शुक्ला के निर्देशन में कार्रवाई की गई।
न्यायिक रिमांड पर भेजे गए आरोपी
पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद दोनों आरोपियों यादराम सारथी (27) और अमन सारथी (18) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल। पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार एसईसीएल बरौद के विस्थापित परिवारों द्वारा एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का घेराव कर सीएमडी को अपनी एक सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा गया और जनवरी 2024 को हुए समझौते के आधार पर विस्थापन लाभ दिलाए जाने की मांग की गई ।
विस्थापित परिवार द्वारा ज्ञापन में स्पष्ट कर दिया है कि यदि पूर्व समझौते के अनुसार 15 दिवस के अंदर मामले का निराकरण नहीं किया गया तो 16 अप्रैल से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
जिले के एसईसीएल रायगढ़ अंतर्गत बरौद कोल माइंस प्रभावितों को लगातार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन सबके बीच एक बार फिर से बरौद खदान के प्रभावितों द्वारा मोर्चा खोलते हुए एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर सीएमडी दफ्तर पहुंचे और अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर दफ्तर के सामने डट गए और ज्ञापन सौंपते हुए15 दिनों का अल्टीमेटम दे दिया।
ज्ञात हो कि 2023- 24 में इसी मांग को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन के बाद एसईसीएल मुख्यालय रायगढ़ महाप्रबंधक की अध्यक्षता में जनवरी 2024 में एक दिपक्षीय बैठक हुई, जिसमें एसईसीएल के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में विस्थापित परिवारों ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समझौता हुआ था।
लेकिन इस समझौते के एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकला, अपितु अब एसईसीएल के अधिकारी यह कहने लग गए कि सरायपाली के बूडबुड गांव की परियोजना के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा और बूडबुड परियोजना की फाइल अधिकारियों के पास लंबित है। यानि एसईसीएल मुख्यालय रायगढ़ के अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई जनवरी 2024 के समझौते पर भी अमल नहीं किया जाएगा।
प्रभावित ग्रामीणों ने सीएमडी दफ्तर घेराव के बाद ज्ञापन देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि 15 जनवरी तक मामले का निराकरण नहीं किया जाता है तो 16 अप्रैल से उत्पादन डिस्पेच बंद कर कर दी जाएगी आर्थिक नाकेबंदी कर इसके बाद आर पार की लड़ाई आरंभ की जाएगी।
रायगढ़, 3 अप्रैल। अब बिना अतिरिक्त अधिभार शुल्क के नगर निगम क्षेत्र के निवासी 30 अप्रैल तक संपत्ति कर जमा कर सकेंगे। शासन ने अंतिम तिथि 31 मार्च की जगह 30 अप्रैल यानी एक महीना बढ़ा दिया है।
वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 31 मार्च तक का होता है। इसने यदि पूर्व का टैक्स जमा है, तो जारी वित्तीय वर्ष में टैक्स जमा करने पर 31 जुलाई तक 6 प्रतिशत, 31 अक्टूबर तक 4 प्रतिशत की छूट निगम प्रशासन द्वारा दी जाती है। इसके बाद संपत्तिकर जमा करने पर किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाती है। शासन के निर्देशानुसार 31 मार्च तक निगम प्रशासन के राजस्व विभाग द्वारा संपत्ति कर समेकित कर जमा लिया गया। इसके बाद से बकाया संपत्ति कर जमा करने पर 6 प्रतिशत अधिभार शुल्क लगाने का प्रावधान है।
शासन ने 31 मार्च अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है, यानी अब 30 अप्रैल तक संपत्ति कर जमा करने वाले करदाताओं को किसी भी प्रकार का अधिभार के रूप में अतिरिक्त शुक्ल नहीं देना होगा। इससे 31 मार्च तक संपत्ति कर जमा नहीं कर पाने वाले बकायादार करदाताओं को 6 प्रतिशत लगने वाले अतिरिक्त अधिभार शुल्क की बचत होगी।
शासन द्वारा अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि 2024-25 में लोकसभा निर्वाचन, निकायों का परिसीमन, मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य तथा स्थानीय निकायों के निर्वाचन में आचार संहिता प्रभावी रही। निर्वाचन कार्य में निकायों के अधिकारी-कर्मचारी भी संलग्न रहे। इससे भी संपत्ति कर वसूली आदि कार्य प्रभावित रहा। इसे देखते हुए ही शासन द्वारा अंतिम तिथि 31 मार्च को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
शासन द्वारा जारी पत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को डोर-टू-डोर जाकर संपत्ति कर जमा लेने एवं करदाताओं को ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही गई है।
बढ़े हुए समय का लें लाभ
निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने कहा कि शासन द्वारा संपत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि को एक माह बढ़ाकर 30 अप्रैल निर्धारित कर दिया गया है। उक्त अवधि तक संपत्ति कर जमा करने पर 6 प्रतिशत लगने वाला अतिरिक्त अधिभार शुल्क अब नहीं लगेगा। उन्होंने निगम क्षेत्र के समस्त बकायादार करदाताओं को बढ़े हुए अतिरिक्त समय का लाभ लेने और संपत्ति कर जमा कर 6 प्रतिशत अधिभार जैसे अतिरिक्त आर्थिक क्षति से बचने की अपील की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 अप्रैल। शहर के वार्ड नंबर 21 स्थित इंदिरा चौक और मानस चौक स्वागत गेट, मरीन ड्राइव केलो तट पर 3 पचरी एवं दशगात्र स्थल निर्माण कराये जाने की मांग उठने लगी है। बेलादुला के भाजपा छाया पार्षद और अधिवक्ता संजय दास ने इन मांगों का आवेदन पत्र महापौर जीवर्धन चौहान को सौंपा।
शहर के प्रथम नागरिक यानी महापौर को प्रेषित आवेदन में भाजपा के छाया पार्षद संजय दास ने कहा है कि वार्ड नंबर 21 में केलो तट नदी के पास 3 पचरी घाट निर्माण किया जाना चाहिए क्योंकि बंगलापारा, चक्रधरनगर और कसेर पारा दो वार्ड से लगी केलो नदी में लगभग अधिकतर वार्डवासी नदी स्नान करने एवं मृत्यु होने पर सारे क्रियाकर्म नदी में ही की जाती है।
विडंबना यह है कि वहां दशगात्र स्थल न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वार्डवासियों की इच्छा है कि इंदिरा चौक और मानस चौक पर 1-1 स्वागत गेट का निर्माण भी किया जाना चाहिए।
बेलादुला के बाशिंदों ने महापौर से अनुरोध किया कि इंदिरा चैक और मानस चैक पर एक एक स्वागत गेट के अलावे मरिन ड्राइव केलो तट पर तीन पचरी एवं दशगात्र स्थल निर्माण कराये जाने की दिशा में सकारात्मक पहल करें।
इस मौके पर संजय कुमार दास के साथ सरोज शर्मा, सुरेश नंदे, राकेश राठौर, नवीन साहू प्रमुख रूप से मौजूद थे।