रायगढ़

तमनार हिंसा : महिला आरक्षकों ने पुलिस गाड़ी को काफी देर तक रोका
03-Jan-2026 11:18 PM
तमनार हिंसा : महिला आरक्षकों ने पुलिस गाड़ी को काफी देर तक रोका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जनवरी।
तमनार हिंसा में महिला आरक्षक के साथ मारपीट और कपड़े फाड़ देने के मामले में पुलिस ने कल शाम दो आरोपियों को जेल लेकर पहुंची। इस दौरान महिला आरक्षकों ने आरोपियों को लेकर जेल पहुंच रही पुलिस के वाहनों को काफी देर तक रोककर आरोपियों को बाहर निकालने की बात कहते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में तमनार में पिछले दिनों एक महिला आरक्षक के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट और कपड़े फाड़ देने के मामले में शुक्रवार की शाम पुलिस ने दो आरोपियों मंगल राठिया उर्फ करम राठिया आमगांव, चीनेश खम्हारी को तमनार क्षेत्र के ग्राम आमगांव से गिरफ्तार कर उन्हें जेल दाखिल कराने पहुंची। इस दौरान जेल के बाहर पुलिस की गाड़ी को महिला आरक्षकों ने रोक लिया और आरोपियों को  बाहर निकालने की बात कही।

इस मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महिला पुलिसकर्मियों को किसी तरह शांत कराया और आरोपियों को जेल भेजा गया है। महिला आरक्षक के साथ हुए मारपीट मामले में भी अभी भी कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी होनी शेष है, पुलिस वीडियो और अन्य आधार पर अन्य आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट