रायगढ़

सैकड़ों भूमिहीन ग्रामीणों ने रात में जनपद पंचायत घेरा
03-Jan-2026 11:22 PM
सैकड़ों भूमिहीन ग्रामीणों ने रात में जनपद पंचायत घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जनवरी।
खरसिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मदनपुर के सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार को जनपद पंचायत खरसिया का घेराव रात में कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि वे वास्तविक रूप से भूमिहीन हैं और पहले शासन की पात्रता सूची में शामिल थे, जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता राशि मिल रही थी। लेकिन हाल ही में बिना स्पष्ट कारण बताए उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया, जिससे सहायता राशि बंद हो गई है।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि यदि वे पहले पात्र थे तो अब अचानक अपात्र कैसे हो गए। उनका आरोप है कि पात्रता सूची में गड़बड़ी की गई है और कई वास्तविक भूमिहीनों के नाम हटा दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पात्रता सूची की पुन: जांच कराई जाए और वास्तविक भूमिहीन परिवारों को दोबारा योजना का लाभ दिया जाए। वहीं घेराव की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जांच का आश्वासन देकर शांत कराने का प्रयास किया। फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।


अन्य पोस्ट