रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 जनवरी। जिले में अज्ञात कारणों ने एक युवती समेत तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों ही मामलों में पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र के कबीर चौक में रहने वाली एक युवती पूजा क्षत्रीय 25 साल ने बीती रात अज्ञात कारणों ने अपने ही घर में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां शहर के ढिमरापुर क्षेत्र में रहने वाली ज्योति चौहान 24 साल की महिला ने अपने दीनदयाल कॉलोनी के पास अपने मकान में सुबह 6 बजे के आसपास घर में म्यांर में फांसी लगा कर जान दे दी। मृतका के परिजनों ने बताया कि 6 साल पहले ज्योति चौहान ने लव मैरिज करके शादी की थी और उसका पति एक साल पहले ही उसे छोड़ कर भाग गया और दोनों की एक बेटी भी है।
जिसके बाद से मृतका अपने मायके में रहकर मजदूरी करते हुए जीवन यापन करते आ रही थी। इसी बीच महिला ने यह कदम उठा लिया।
इसी तरह की तीसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र के मधुबन पारा में रहने वाले एक युवक अशोक पटेल 27 साल, रोजाना की भांति बीती रात खाना खाने में बाद अपने कमरे में सोने चला गया था, सुबह जब परिजन तब उन्होंने देखा कि अशोक का फांसी के फंदे में लटक रहा था जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी थाने में दी।


