‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 25 नवंबर। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में 77वाँ एनसीसी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समारोह की इस बेला पर महा.शासी निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, सचिव विनोद छल्लानी,सह सचिव डॉ.राजेन्द्र गदिया के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उप प्राचार्य डॉ.मनोज मिश्रा, डॉ.सी.एल. साहू, प्रो.जे.एल. गायकवाड़, प्रो.लोमश साहू लेफ्टिनेंट डॉ.पूनम सिंग, कार्यक्रम संयोजक एनसीसी आर्मी सीटीओ डॉ.विकास बंजारे रहे भी उपस्थित रहे। शासी.निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात उपस्थित सभी ने मिलकर एक स्वर में जोश के साथ राष्ट्रगान गाया। ध्वजारोहण के बाद महा.के एनसीसी आर्मी एवं नेवल कैडेट्स द्वारा अद्वितीय मार्च पास्ट किया गया।
एनसीसी झंडे को सलामी देते हुए एनसीसी नेवी और आर्मी विंग्स के 106 कैडेट्स ने आकर्षक ड्रिल का प्रदर्शन किया। परेड का नेतृत्व वीणा देवांगन कमांडर,सनत कुमार साहू गार्ड कमांडर,विवेक कुमार साहू प्लाटून कमांडर, तेजेंद्र साहू डायना गाइड,अनुपमा साहू प्लाटून कमांडर, कैडेट्स नीलकमल साहू और हर्ष कुमार यादव ने कुशलतापूर्वक पायलेटिंग की वहीं दाहिने गाईड तेजेंद्र साहू के मार्गदर्शन में परेड का सफल संचालन किया गया। एनसीसी दिवस के इस अवसर पर एनसीसी आर्मी एवं नेवेल कैडेट्स ने महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियाँ देकर सभी को भावविभोर कर दिया। जिया साहू ,अंशु बंजारे, रेणुका साहू, नीतू साहू ने समूह नृत्य,आर्मी विंग से सारे एसडी ने ग्रुप सिंगिंग व पुलकित साहू ने ओजस्वी भाषण दिया।
इस अवसर पर महा. उपप्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा एवं नेवी से रिटायर्ड के.बी.राम सिन्हा ने अपने-अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया। उपस्थित प्राचार्य डॉ.शोभा गावरी ने विद्यार्थियों को कहा कि अपने देश के प्रति सम्मान, बलिदान और स्वयं आत्मनिर्भर होकर ही देश को विकसित किया जा सकता है। एनसीसी सीटीओ डॉ.विकास बंजारे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें यह आजादी कठिनाई से मिली है और हमें सदैव अपने राष्ट्र के गौरव को बनाए रखना है यही राष्ट्र के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धा होगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।