‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 अप्रैल। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजिम के व्यापारी संघ एवं नगरवासी द्वारा शाम को पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से जन आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस रैली में पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राजिम के बस स्टैंड पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक से आक्रोश रैली शुरू होकर महामाया चौक, राजीव लोचन मंदिर, सुभाष चौक, श्यामाचरण शुक्ल चौक होते हुए पुन: पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक में एकत्र होकर दीपक जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान सभी ने एक स्वर में आतंकवाद का विरोध किया।
रैली में शामिल लोग अपने हाथों में तख्तियां लेकर घटना पर बड़ा एक्शन लेने तथा आतंकवादियों समेत पाकिस्तान का समूल नास करने के नारे लगाए। रैली में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव, डॉ. रामकुमार साहू, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजय साहू, पवन गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, विक्रम मेघवानी, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, पदमा दुबे, ताराचंद मेघवानी, सुनील देवांगन, मंडल अध्यक्ष रिकेश साहू, श्याम अग्रवाल, उमेश यादव, तुषार कदम, भूपेन्द्र साहू, यानेंद्र सिन्हा, लिकेश्वर साहू, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाल साहू, विक्रम मेघवानी, कुलेश्वर साहू, राकेश मांडले, जुगू ठाकुर, यशवंत निराला, रामकुमार साहू, खुशी साहू, मधु नाथानी, हरीश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।