गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 14 जनवरी। मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजेश साहू ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन जी से मुलाकात कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजेश साहू ने प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी का गदा भेंट कर सम्मान किया गया।श्री साहू ने बताया कि उक्त गरिमामयी भेंट छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से संपन्न हुई। संगठन की मजबूती,राष्ट्रसेवा और जनकल्याण के संकल्प के साथ यह क्षण अत्यंत प्रेरणादायी रहा।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन,अखिलेश सोनी,डॉ.नवीन मार्कंडेय, प्रदेश मंत्री अमित साहू,प्रदेश प्रवक्ता डॉ.विजय शंकर मिश्रा,प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट निशिकांत पांडे,भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा, किसान मोर्चा प्रदेश प्रचार-प्रसार सह मंत्री गौतम सोनकर,एवं भाजयुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष हेमंत सेवलानी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।


