गरियाबंद

शिक्षकों का 5 दिनी प्रशिक्षण शुरू
14-Jan-2026 4:02 PM
शिक्षकों का 5 दिनी प्रशिक्षण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 14 जनवरी। विकासखंड अभनपुर में कक्षा 6वीं के लिए राज्य द्वारा प्रकाशित संस्कृत और अंग्रेजी विषय और प्राथमिक की कक्षा 1,और 3 की नई पाठ्यपुस्तकों पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद और डाईट रायपुर के निर्देशानुसार शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों की संरचना,विषयवस्तु और शिक्षण पद्धति से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। इन बदलावों के तहत पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक, कौशल-आधारित और छात्र-केंद्रित बनाने पर जोर दिया गया है। नई पुस्तकों में गतिविधि-आधारित शिक्षण, परियोजना कार्य और स्थानीय संदर्भों को शामिल किया गया है,जिससे विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमता विकसित हो सके। इस प्रशिक्षण में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, पाठ्यचर्या की नई रूपरेखा सहित पाठ्य पुस्तक के पाठों, प्रस्तावित अवधारणाओं और उसके अनुरूप बच्चों के साथ कक्षा में की जाने वाली गतिविधियों को शामिल किया गया है।  कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभनपुर श्रीमती धनेश्वरी साहू,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार साहू और श्रीमती भावना नरेटी, विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक राकेश कुमार साहू के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हुआ। कार्यशालाओं का सम्पादन मिडिल स्कूल अंग्रेज़ी के मास्टर ट्रेनर अंजुम शेख, कार्तिक गायकवाड़,गिरिधर साहू द्वारा संस्कृत विषय का उमेश चौधरी,राम गोपाल साहू,  दानेश्वरी साहू,प्राथमिक में संकुल समन्वयक योगेश कुमार निर्मलकर, युगल किशोर साहू,यशवंत साहू और मास्टर ट्रेनर श्रीमती पूर्णिमा साहू, दुर्गा चौहान,ममता ठाकुर, नीतू बंजारे,सुनीता गायकवाड़ और हरित कुमार वर्मा के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रभावी सम्पादन में तकनीकी सहयोगी के तौर पर अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन से मयंक मिश्रा,मालविका श्रीवास्तव और कविता शुक्ला उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट