गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 12 जनवरी। रजत जयंती 2025-26 समारोह के समापन अवसर पर गरियाबंद पुलिस द्वारा पुलिस लाइन गरियाबंद में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से शहीद जवानों को स्मरण करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर बी.एस. उईके, पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष रिखी यादव, डीएसपी लितेश सिंह, एसडीओपी निशा सिन्हा, डीएसपी गरिमा दादर, डीएसपी गोपाल वैश्य, डीएसपी मंजूलता राठौर सहित अन्य अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा कराओके ग्रुप द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन उन जवानों के प्रति श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को शहीदों के योगदान से अवगत कराने का प्रयास किया जाता है। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने शहीद जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया।


