गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 10 जनवरी। शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक,शहाडा़ देव वार्ड क्रमांक 9 में यादव समाज के भवन के निर्माण का भूमिपूजन विधायक इंद्रकुमार साहू,नपा अध्यक्ष ओम कुमारी- संजय साहू, नपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा एवं नगर यादव समाज अध्यक्ष श्याम लाल यादव के करकमलों द्वारा किया गया।
दस लाख की लागत से बनने वाले यादव समाज भवन के लोकार्पण एवं भूमिपूजन पंडित आलोक शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार एवं विधिविधान से संपन्न कराया गया। लोकार्पण समारोह के अवसर में विधायक साहू ने कहा कि यादव समाज गौरवशील समाज है। छत्तीसगढ़ के विकास में समाज का अहम योगदान है। प्रदेश की साय सरकार छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विगत दो वर्षों में निरंतर विकास के कार्य किए जा रहे है।
उक्त अवसर पर नपा अध्यक्ष ओम कुमारी-संजय साहू ने यादव समाज भवन लोकार्पण के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवापारा शहर में विकास के कई कार्य हो रहे है। जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय एवं अभनपुर क्षेत्र के ऊर्जावान विधायक इंद्रकुमार साहू को धन्यवाद दिया। लोकार्पण कार्यक्रम में सभापति सचिन सचदेव, रवि साहू, सहदेव कंसारी, निर्मला-धीरज साहू,केकती सोनवानी,भरत सोनकर,नम्मू नारायण ध्रव,वरिष्ठ भाजपा नेत्री साधना सौरज, पदमनी सोनी एवं नगर यादव समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।


