गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 11 जनवरी। नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा में सामाजिक एकजुटता और व्यापारिक हितों को प्राथमिकता देते हुए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू की अनुशंसा पर डिगेश्वर (छोटू) साहू को सर्वसम्मति से पुन: व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष और कोमल साहू को सचिव नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के पश्चात सिद्ध मनोकामना जन्मोत्सव वाले हनुमान मंदिर में एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया। राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं उपाध्यक्ष आलोक डॉ. चंद्रिका साहू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार किसान गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। डिगेश्वर साहू अध्यक्ष ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ पर दोबारा विश्वास जताने के लिए मैं कृतज्ञ हूँ। मेरा लक्ष्य नवापारा के व्यापारी भाइयों के हितों की रक्षा करना और समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है।
नव मनोनीत सचिव युवा व्यवसायी कोमल साहू ने समाज के व्यापारियों को संगठित करने और सामाजिक गतिविधियों को नई ऊर्जा देने का संकल्प लिया। सम्मान समारोह के दौरान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,सचिव प्रतीक साहू, पार्षद बलराम यादव,युवा नेता भूपेंद्र यादव,विष्णु साहू,प्रकाश कुलदीप, नारायण आडिल,और जगन्नाथ पटेल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वरिष्ठजनों ने दी बधाई।
इस नई जिम्मेदारी के लिए परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू,उपाध्यक्ष भागवत साहू, महिला उपाध्यक्ष धनमती साहू, संगठन सचिव ठाकुर राम साहू,मंदिर समिति अध्यक्ष रज्जु साहू और संरक्षक रविशंकर साहू,वरिष्ठ समाज सेवी राजू तेली ने हर्ष व्यक्त करते हुए दोनों पदाधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।


