पड़ोसियों ने आग देख डाला पानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी। बोधघाट थाना क्षेत्र के गंगानगर वार्ड में रहने वाला बुजुर्ग आग की चपेट में आने से पूरी तरह जल गया। बुजुर्ग का पैर छोड़ बाकी पूरा अंग जलकर खाक हो गया। पड़ोसियों ने आग निकलता देख पानी डाला और अंदर जाकर देखने पर बुजुर्ग जल कर मृत पड़ा था। घटना की जानकारी बोधघाट पुलिस को दी गई।
बताया गया कि गंगानगर वार्ड निवासी शिव शंकर यादव (64 वर्ष ) रोजाना की तरह घर में सुबह 5 बजे अपने कमरे में आग जला कर ताप रहा था, साथ ही सामने सोफे पर बैठकर अपने साथ अपना मि_ू व मुर्गी आदि को भी रखा हुआ था, अचानक से आग फैलने से बुजुर्ग का पूरा शरीर जलने के साथ ही उसका पूरा सोफा, साथ ही मि_ू व मुर्गी भी जलकर खाक हो गए।
अचानक से निकल रहे धुएं को देखकर पड़ोसियों को लगा कि आज काफी मात्रा में धुआं निकल रहा है, जिसके बाद पानी भी डाला गया, जहाँ कमरे का दरवाजा आधा खुले होने के कारण जब कमरे में गए तो बुजुर्ग का केवल पैर छोडक़र पूरा शरीर जलकर खाक हो चुका था।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग पहले नगर निगम में काम करते थे, लेकिन बाद में रिटायरमेंट ले लिया था। घटना के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है, पीएम के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
मरीजों से रूबरू होकर उपलब्ध सुविधाओं की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रविवार को बस्तर जिले के प्रवास पर 200 बिस्तर महारानी जिला चिकित्सालय एवं मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी और आईसीयू का निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से रूबरू होकर नि:शुल्क दवा योजना तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पूछा, वहीं अस्पताल में साफ सफाई, पर्ची काउंटर, हेल्पडेस्क काउंटर, मातृ शिशु केन्द्र, लेबर रूम, सिटी स्कैन सेन्टर का जायजा लिया और अस्पताल के दवा स्टोर पर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग, आईसीयू, एक्स-रे विभाग, मेडिसिन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही पैथोलॉजी हमर लैब में दी जा रही सुविधाओं व मॉड्यूलर किचन का औचक निरीक्षण किया एवं मेनू अनुसार दिये जा रहे भोज्य पदार्थों की जानकारी ली।
स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने माड्यूलर किचन में बने हुए अरहर दाल का स्वाद लेकर गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट दाल बनाने के लिए किचन में उपस्थित रसोइयों की प्रशंसा की।
इस मौके पर विधायक चित्रकोट विनायक गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधी और कलेक्टर हरिस एस, सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, सिविल सर्जन महारानी अस्पताल डॉ संजय प्रसाद तथा अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी मौजूद थे।
जगदलपुर, 19जनवरी। बीजापुर जिले में मुठभेड़ के समाप्त होने के बाद पुलिस ने 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की, लेकिन नक्सलियों के सचिव ने पत्र जारी करते हुए बताया कि मारे गए नक्सली में स्टेट कमेटी मेंबर भी मारा गया है, साथ ही दामोदर राव तेलंगाना स्टेट कमेटी का सचिव था।
बताया जा रहा है मुठभेड़ में 50 लाख का ईनामी मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर भी मारा गया है। नक्सलियों ने अपने जारी प्रेस नोट में यह भी बताया कि मुठभेड़ में 12 नहीं कुल 18 नक्सली मारे गए हैं।
घंटों मशक्कत के बाद काबू
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जनवरी। शनिवार को शहर के बीचों बीच तिरंगा चौक में रहने वाले एक घर में आग लग गई, जिसकी सूचना घर के पास रहने वाली एक नगर सेना की महिला सैनिक ने अपने अधिकारी को दी, जहाँ तत्काल टीम मौके पर पहुँच घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि तिरंगा चौक निवासी जय कुमार झाली के घर से अचानक धुआं निकलता देख आसपास के लोगों को आग लगने की जानकारी मिली, साथ ही परिवार के लोग खुद ही घर के बाहर थे। वे घर के अंदर नहीं जा रहे थे क्योंकि किचन में 2 सिलेंडर रखे हुए थे।
घटना की जानकारी महिला नगर सैनिक अरूसा बघेल द्वारा फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद जब टीम मौके पर पहुची तो देखा कि गली छोटा होने के कारण वाहन अंदर नहीं जा पा रहा था, ऐसे में वाहन को सडक़ पर खड़ा करने के बाद पाइप लाइन को अंदर ले जाया गया, जहाँ घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी। शनिवार को यातायात जगदलपुर द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को यातायात से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन में किया गया , जिसमें 20 स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिए।
बच्चों में इस प्रतियोगिता को लेकर बहुत ही उत्सुकता थी। प्रतियोगिता सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक चला।
उक्त आयोजन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष जैन, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो विवेक राठौर एवं निरीक्षक यातायात मधुसूदन नाग व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके साथ ही 17 जनवरी की शाम समय 6 से रात 10 बजे तक, अलग अलग स्थलों में जाकर यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोर्ट तिराहा , गीदम नाका , केशलूर चौक , तेलीमारेंगा बायपास तिराहा,नियानार चौक , आमागुणा चौक का निरीक्षण किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के नगर निगम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने को है, नगर पालिक निगम जगदलपुर में महापौर पद हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की दावेदारी एवं खोज जारी है।
ऐसे में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए विभिन्न उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आ रही है।
नगर पालिक निगम जगदलपुर मेयर के लिए दिनेश पानीग्रही नए चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं।
दिनेश पानीग्राही पेशे से एक अधिवक्ता हैं और पूर्व में बस्तर जिला अधिवक्ता संघ तथा 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। शासकीय अधिवक्ता के रूप में लंबे समय तक छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कार्य कर चुके हैं।
जगदलपुर, 18 जनवरी। बस्तर पुलिस द्वारा लगातार आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष रुचि लेकर बेसिक पुलिसिंग को बेहतर करने की दिशा में कार्य कराया जा रहा है । इसी तारतम्य में आज विवेचकों द्वारा विवेचना में गुड प्रैक्टिस लाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में नए कानून, एनडीपीएस प्रकरण, साइबर अपराध के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । उक्त कार्यशाला में जिला उप व सहायक संचालक अभियोजन अधिकारी आर के मिश्रा, प्रमोद धृतलहरे, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी व थाना के विवेचक उपस्थित थे ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य के नगर निगम निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होने को है, नगर पालिक निगम जगदलपुर में महापौर पद हेतु विभिन्न राजनीतिक दलों में प्रत्याशियों की दावेदारी एवं खोज जारी है।
ऐसे में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए विभिन्न उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आ रही है।
नगर पालिक निगम जगदलपुर मेयर के लिए दिनेश पानीग्रही नए चेहरे के रूप में सामने आ रहे हैं। दिनेश पानीग्राही पेशे से एक अधिवक्ता हैं और पूर्व में बस्तर जिला अधिवक्ता संघ तथा 360 घर आरण्यक ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष रह चुके हैं। शासकीय अधिवक्ता के रूप में लंबे समय तक छत्तीसगढ़ शासन की ओर से कार्य कर चुके हैं।
जगदलपुर, 17 जनवरी। धरतीपुत्र ‘द रिस्पांसिबल सन ऑफ जगदलपुर’ किताब का विमोचन एक निजी होटल में किया गया। इस किताब की जीवनी में नरसिंह राव के की हर अनछुई बातों बातों को जान सकते हैं।
छोटी उम्र में पिताजी के गुजर जाने के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी को बखूबी निभाई ,उनके बचपन के दोस्त जो आज भी उनके दोस्त हैं जिनके कारण आज यह किताब एक जीवनी का आकार लिया और अब सब के सामने हैं। दोस्तों का साथ कुछ अलग करने की चाह में उन्होंने राजनीति में क़दम रखा और जगदलपुर के वार्ड क्रमांक18 के पार्षद के रूप में लोगों के और करीब आने और उनकी जरूरतों को समय पर पूरा करने की कोशिश निरंतर जारी है और आज राजनीति में पार्षद निर्वाचित होते हुए मेयर इन काउंसिल में शिक्षा खेलकूद एवं कल्याण विभाग में सभापति बने। सहकारी समिति मर्यादित के संचालक निर्वाचित हुए।
बचपन से ही अपने जीवन को संघर्ष को देखा और बस्तर में शांति और विकास के काम किया। उनकी इस आत्मकथा को एक किताब का आकार देने वाले लेखक कर्तव्य हर्षवर्धन, जिन्होंने नरसिंह राव के हर उस पहलू को अपने शब्दों में पिरोया जिसे श्री राव ने जिया है।
इस अवसर पर शिव नारायण पांडे, सुधीर पांडे, एम जयंत नायडू, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन, वेदांत दीक्षित, मनीष अय्यर, बी नागेश्वर राव, विक्की पेगड़, ममता पोटाई उपस्थित रहे।
हेलमेट पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 जनवरी। देर रात तेज रफ्तार बाइक ट्रक में जा घुसा। हादसे में एनएमडीसी कर्मी की मौत हो गई। वह ड्यूटी से लौटने के दौरान हेलमेट को पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधकर घर जगदलपुर आ रहा था, तबी यह हादसा हुआ।
मामले की जानकारी देते हुए नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि बीती रात सेमरा पेट्रोल पम्प के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ट्रक में जा घुसा। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विशाल बिसाई रोजाना की तरह अपने बाइक से एनएमडीसी ड्यूटी में गया हुआ था, जहाँ से लौटने के दौरान हेलमेट को पहनने के बजाय गाड़ी के पीछे बांधकर वापस अपने घर जगदलपुर आ रहा था कि सेमरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक से जा टकराया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट में रहने वाला विशाल बिसाई नगरनार स्थित एनएमडीसी में काम करता था। मृतक 2 भाइयों में छोटा था। मृतक विशाल के पिता मंडी में काम करते हैं।
घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुँच पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवा दिया है, जहाँ शुक्रवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
नगर निगम चुनाव पर भाजपा जिला संगठन ने ली नगर मण्डल की बैठक
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 17 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव में महापौर सहित सभी 48 वार्ड में भाजपा के पार्षदों के विजय का लक्ष्य निर्धारित किया है। नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में जगदलपुर नगर मण्डल की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। भाजपा जिला संगठन व वरिष्ठ नेताओं ने नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने कार्यकर्ताओं से कहा व प्रत्याशी चयन में न उलझ कर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल फूल को जीताने के लिये समवेत व समग्र प्रयास करने आह्वान किया।
नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि नगर निगम जगदलपुर में भाजपा की महापौर एवं समूचे 48 पार्षदों को विजयी बनाने के लिये हम सभी कार्यकर्ताओं को कार्य में जुटना है। महापौर व पार्षदों के चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिये बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। प्रत्याशियों की घोषणा के उपरान्त सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की जीत व कमल फूल के निशान को विजयी बनाने एकजुटता से परिश्रम करना है। विराट जीत का लक्ष्य पूरा हो, सभी प्राणप्रण से प्रयास करेंगे।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी ने कहा कि केन्द्र सहित प्रदेश में हमारी भाजपा की सरकार है। नगर निगम के विगत दो चुनाव में भाजपा को सफलता नहीं मिली लेकिन मौजूदा नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत का परचम लहराहेगा,यह संकल्प लेकर सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को प्रत्येक वार्ड में पूरी ताकत झोंकनी है और भाजपा के महापौर सहित सभी 48 पार्षदों को जीताना है।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवनारायण पाण्डेय ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा के विचार को लेकर कार्य करें। संगठन की दृष्टि सभी पर है और समयानुसार सभी कार्यकर्ताओं को समर्पण व कार्य अनुरूप दायित्व सौंपा जाता है। एक दृष्टि, एक ही लक्ष्य भाजपा को विजय का सेहरा पहनाने हेतु हमारे कर्मठ कार्यकर्ता संपूर्ण शक्ति से चुनाव में ताल ठोकेंगे। बैठक को नगर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश झा व पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने भी संबोधित किया।
बैठक का संचालन नगर महामंत्री आर्येन्द्र आर्य व आभार प्रदर्शन नगर उपाध्यक्ष मनोहर दत्त तिवारी ने किया। बैठक के समापन उपरांत दिवंगत पूर्व भाजपा पार्षद स्व.इंदिरा सिन्हा व व्यवसायी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्रीपाल जैन की भाभी स्व.संध्या जैन तातेड़ को दो मिनट का मौन धारण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बैठक में प्रमुख रूप से योगेन्द्र पाण्डेय, श्रीधर ओछा, रामाश्रय सिंह,आनंद मोहन मिश्रा, संजय पाण्डेय, रजनीश पाणिग्रही, सफीरा साहू, आलोक अवस्थी, उमाकांत सिंह, मोहन सिंह, राजेन्द्र बाजपेयी, शशिनाथ पाठक, अतुल सिम्हा, दिगम्बर राव, निर्मल पाणिग्रही,सुधा मिश्रा, लक्ष्मी कश्यप, यशवर्धन राव,राजपाल कसेर, राकेश तिवारी, शैलेंद्र भदौरिया, नरेंद्र पाणिग्रही, योगेश ठाकुर, संतोष बाजपेयी, विक्रम सिंह यादव,योगेश शुक्ला, अभय दीक्षित, राणा घोष, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, दिनेश केजी, शैलेष श्रीवास्तव, दिलीप झा आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी। प्रदेश के वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी पर कहा है कि लखमा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रों का शिकार हैं। श्री कश्यप ने कहा कि बघेल ने अपने घोटालों को अंजाम देने के लिए लखमा को मोहरे के तौर इस्तेमाल किया।
प्रदेश के वन मंत्री श्री कश्यप ने जारी विज्ञप्ति में आगे कहा कि शराब का पूरा घोटाला भूपेश बघेल की सरपरस्ती में हुआ और बघेल ने जन-धन की लूट मचाकर छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बनाया और यह पैसा सोनिया-राहुल तक भी गया।
श्री कश्यप ने कहा कि कवासी लखमा को जान-बूझकर आबकारी मंत्री बनाया था ताकि वह इस घोटाले को अंजाम दे सकें। यह एकदम साफ है कि भूपेश बघेल ही शराब घोटाले के प्रमुख घोटालेबाज हैं और कवासी लखमा को इसमें एक मोहरे के तौर पर फँसाया गया है। शराब समेत तमाम घोटाले करने की बघेल ने बड़ी लंबी प्लानिंग कर रखी थी, इसमें सहयोगी बने लखमा अब इसकी कीमत चुका रहे हैं। इससे पहले भी जो गिरफ्तार हुए हैं, वह सब भी भूपेश बघेल के करीबी लोग हैं और जमानत के लिए एडिय़ाँ घिस रहे हैं।
श्री कश्यप ने कहा कि घोटालों के किंगपिन और पॉलीटिकल मास्टर तक जांच एजेंसियों के हाथ पहुचेंगे ही। प्रदेश की गरीब जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले, उन्हें नकली और घटिया शराब तक परोसने वालों को उनके किये की सजा मिलकर रहेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जनवरी। गुरुवार की दोपहर बोधघाट थाना क्षेत्र के कोर्ट तिराहा के पास एक तेज रफ्तार केटीएम बाइक और एक बाईक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में जहाँ एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँच घायल व शव को अस्पताल ले गई।
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर को कोर्ट तिराहा के पास दो बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। घटना में एक युवक को गंभीर चोट आई। तत्काल बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए पास के महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ एक युवक ने दम तोड़ दिया, वहीं दूसरे को भी गंभीर चोट आई है।
घटना के बाद मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं आसपास के सभी जगह पर मृतक की फ़ोटो भेजा गया है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके, फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
जगदलपुर, 16 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के महादेवघाट में रहने वाली महिला खाना बनाते समय अचानक आग से झुलस गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला 70 प्रतिशत से अधिक जल गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि महादेवघाट में रहने वाली निशा राय पति अंकित राय (24 वर्ष) 5 जनवरी को अपने घर में अकेले थी। दोपहर को खाना बनाने के लिए किचन में गई, जहाँ गैस को चालू करने के बाद लाइटर का उपयोग करने पर नहीं जला, जिसके बाद निशा ने जैसे ही माचिस का उपयोग किया। गैस के कारण आग से झुलस गई।
आसपास के लोगों ने महिला को पहले महारानी अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे बेहतर उपचार के लिए 5 जनवरी की दोपहर को मेकाज में भर्ती किया गया।
दस दिनों तक चले उपचार के दौरान महिला ने 15 जनवरी को दम तोड़ दिया, जहाँ महिला के शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 जनवरी। कमिश्नर डोमन सिंह के नेतृत्व में कमिश्नर कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में अन्य अधिकारियों के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन कर हेलमेट का उपयोग करने वाले दुपहिया वाहन चालकों का सम्मान किया। कमिश्नर कार्यालय के सामने मेन रोड से गुजर रहे ऐसे राहगीर, जिन्होंने हेलमेट लगा रखा था, को सिलसिलेवार सम्मानपूर्वक रोका गया।
असमंजस में पड़े राहगीरों को पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, फिर उन्हें गुलाब का फूल, शॉल और श्रीफल भेंट किया गया। उनकी जिज्ञासा शांत करते हुए जानकारी दी गई कि उन्हें यह सम्मान बस्तर संभाग के सम्भागायुक्त द्वारा इसलिए किया गया, क्योंकि वे अपने जीवन के प्रति जागरूक और सजग नागरिक हैं। मानव जीवन की कीमत उन्हें पता है और अपने साथ-साथ अपने परिवार के प्रति चिंतित हैं।
बाइक से नानगुर के समीप कायकागढ़ निवासी बेलर राम घरत को कमिश्नर श्री सिंह ने रूकवाने का आग्रह किया और मौके पर ही शॉल, श्रीफल और गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। कमिश्नर ने बेलर राम से पूछा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग कब से कर रहे हो, इस पर बेलर राम ने बताया कि वह लगभग दस साल से जब से बाइक चला रहे हैं तब से हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिना हेलमेट के कभी बाइक नहीं चलाते।
कमिश्नर ने उनकी सराहना करते हुए औरों को भी प्रेरित करने की सलाह दी। इसी बीच परिवार के साथ वाहन पर जा रहे जगदलपुर धरमपुरा निवासी सत्यम जोशी ने भी हेलमेट का उपयोग करने के लिए कमिश्नर ने शाल-श्रीफल भेंट किए और अन्य अधिकारियों ने पुष्प भेंट किए, इसके अलावा स्कूटी सवार महिला शहनवाज, भूमिका साहा और कुम्हारपारा निवासी मेहरुन्निशा को डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम ने शाल श्रीफल और गुलाब फूल भेंटकर सम्मानित किया।
साथ ही अधिकारियों ने समझाइश दी कि वे अपने साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोस, गांव, समाज और सभी लोगों को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें।
भूमिका साहा ने अचानक इस प्रकार से सम्मानित करने के लिए आभार व्यक्त कर अन्य जनों को हेलमेट का उपयोग करने की अपील की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार, आरटीओ अधिकारी डीसी बंजारे, तहसीलदार रूपेश मरकाम, कमिश्नर कार्यालय के स्टॉफ भी उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जनवरी। बस्तर जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में बीती रात 5 युवक जुआ खेल रहे थे, जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक टीम भेज दबिश दी, जहाँ आरोपियों को ताश के 52 पत्ते के साथ ही 2 लाख 4 हजार रुपये भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि बड़ाजी थाना क्षेत्र के ग्राम छापर भानपुरी में कुछ युवकों के द्वारा ताश के पत्तों पर पैसे लगाकर हार जीत खेल रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर बड़ाजी थाना प्रभारी के द्वारा एक टीम बनाकर छापर भानपुरी भेजा गया, जहाँ ताश के पत्तो पर पैसे लगाकर खेल रहे 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के पास से 2 लाख 4 हजार रुपये व ताश के 52 पत्ते भी जब्त किया गया है।
मरने वालों में एक आम नागरिक, एक मवेशी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जनवरी। नक्सली बीते 13 दिनों में बीजापुर के अलावा सुकमा में किये गए आर्ईडी ब्लास्ट में 11 लोगों की जान ले चुके हैं, जिसमें 2 आम आदमी के अलावा मवेशी की मौत हो चुकी है, जबकि 7 लोग घायल होने की बात कही जा रही है।
ज्ञात हो कि नक्सलियों के द्वारा नववर्ष के शुरुआत में ही 6 जनवरी को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था, जिसमें सर्चिंग से लौट रहे जवानों से भरी वाहन को नक्सलियों ने 50 किलो के आईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, इस घटना में डीआरजी के 8 जवान के साथ ही वाहन चालक की मौके पर ही शहीद हो गये थे, इसके अलावा 10 जनवरी को नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई थी, जबकि 11 जनवरी को बीजापुर जिले के महादेवघाट के पास हुए आईडी ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गए थे।
12 जनवरी को भी बीजापुर जिले में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी की चपेट में आने से 2 जवान रामसाय मज्जि व गजेंद्र साहू घायल हो गए। नारायणपुर में भी नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए थे, वहीं सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम तिम्मापुरम के पास लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक मासूम बच्ची घायल हो गई थी।
देखा जाए तो इन 13 दिनों में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 डीआरजी जवान शहीद हुए, वहीं इस घटना में एक आम नागरिक भी शहीद हो गये, साथ ही एक मवेशी के साथ ही एक अन्य घटना में एक आम नागरिक मारा गया, जबकि एक बच्ची के अलावा 3 अन्य घायल हुए हैं।
जगदलपुर, 12 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आसना में बीती रात एक युवक ने अपने घर के बरामदे में स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह लगी, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिह ने बताया कि आसना निवासी सुधीर कश्यपरोजाना की तरह अपने काम में गया हुआ था, जहाँ से शाम को वापस अपने घर आने के बाद परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया।
बीती रात को अपने घर से निकल घर के बरामदे में पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने उसे पेड़ में लटका हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर युवक ने फांसी क्यों लगाई, फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जनवरी। बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने नए वर्ष के प्रारंभ के बाद समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की उपस्थिति में क्राइम मीटिंग ली। जिसमें सभी को लंबित अपराध, लंबित शिकायत, लंबित मर्ग, गुम इंसान सीसीटीएनएस की जानकारी, किराएदारों की सूची, थाने में दर्ज मुसाफिर की सूची तथा पूर्व में ली गई क्राइम मीटिंग से आज तक अपराध, मर्ग, शिकायत गुम इंसान निकाल किए गए की जानकारी की समीक्षा की तथा अपराधियों, बदमाशों, लिस्टेड गुंडा और नशे पर जीरो टॉलरेंस पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए।
एसपी के द्वारा गश्त के दौरान चेकिंग बढ़ाने, अपराध के हिसाब से चिन्हित सेंसिटिव जगहों पर लगातार पेट्रोलिंग करने, जरूरत पडऩे पर लोगों के साथ मीटिंग भी करने, सामुदायिक पुलिसिंग बढ़ाने, साइबर जागरुकता एवं यातायात जागरूकता पर ज़्यादा से ज़्यादा कार्य करने, यातायात माह के दृष्टिगत गाँव-गाँव तक यातायात जागरूकता कार्यक्रम चलाने सडक़ दुर्घटना कम करने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, आईपीएस आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार सभी एसडीपीओपी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
वाहन चालकों के अच्छे काम को देख किया पुरस्कृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जनवरी। रक्षित केंद्र में जनरल परेड आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा जनरल परेड में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परेड एवं टर्नआउट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने हमेशा अच्छे टर्नआउट में रहने एवं अनुशासित रहने के संबंध में हिदायत दी, साथ ही रक्षित केंद्र के वाहन शाखा में जिले में मौजूद वाहनों का भी निरीक्षण किया।
अच्छे रखरखाव रखने वाले पुलिस के वाहन चालकों को पुरस्कृत तथा रखरखाव में कमी पाए जाने पर वाहन चालकों को वाहन अच्छे स्थिति में रखने हेतु हिदायत दी गई। साथ ही परेड में मौजूद कर्मचारियों की परेशानियों को सुना गया एवं निराकरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल, प्रशिक्षु आईपीएस गगन कुमार के अलावा जिले के राजपत्रित, अराजपत्रित अधिकारी समेत लगभग 200 अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 जनवरी। भारतीय युवा कांग्रेस ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के पाँचवें संस्करण सीजऩ 5 के तहत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए और मीडिया को संबोधित करते हुए यंग इंडिया के बोल का पोस्टर लांच किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत 9 दिसंबर को भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानु चिब द्वारा की गई थी। इस अवसर पर संगठन ने देश के सामने मौजूद दो सबसे गंभीर समस्याओं - बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और युवाओं को तबाह कर रहे अनियंत्रित मादक पदार्थों के व्यापार पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की।
‘यंग इंडिया के बोल’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने समाज को प्रभावित करने वाली इन समस्याओं पर प्रकाश डाला। बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, बीजेपी ने हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन पिछले एक दशक में, मोदी सरकार के शासनकाल के दौरान केवल 0.3त्न उम्मीदवारों को या हर 1,000 में से केवल 3 लोगों को स्थायी सरकारी नौकरी मिली है। बीजेपी ने केवल चुनावी झूठे वादों और सतही उपायों के सहारे इस मुद्दे को संभालने का प्रयास किया है। लोकसभा चुनावों के करीब, उन्होंने रोजगार मेले का झांसा देकर सभी सरकारी रिक्तियों को भरने का वादा किया,लेकिन इससे क्या निकला?
शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार में स्थिति को और जटिल बनाते हुए देश में मादक पदार्थों के व्यापार में भारी वृद्धि हुई है। अडानी द्वारा नियंत्रित मुद्रा प्रोजेक्ट मादक पदार्थों के प्रवेश का द्वार बन गया है। 2021 में लगभग 3000 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई (देश का सबसे बड़ा मादक पदार्थ जब्ती) और 2022 में 75 किलोग्राम की एक और खेप पकड़ी गई।
यह समस्या अनियंत्रित रूप से बढ़ रही है। अडानी को कौन और क्यों बचा रहा है?
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने कहा कि युवाओं की चिंताओं को दूर करने में बीजेपी सरकार की पूर्ण विफलता को उजागर करने के प्रयास में, भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया के बोल’ का पाँचवाँ संस्करण शुरू किया है। यह संस्करण आईवायसी के राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘नौकरी दो, नशा नहीं’ के अनुरूप होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को इन मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने और सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए वीडियो भेजकर पंजीकरण करना होगा।
युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कहा प्रतियोगिता तीन स्तरों - पंजीकरण, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर - और तीन श्रेणियों - भाषण, वाद-विवाद, और रील-निर्माण में आयोजित की जाएगी। पहले स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर की प्रतियोगिता में आगे बढ़ेंगे, और राज्य स्तर के विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं को भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा और उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस प्रवक्ताओं से मार्गदर्शन प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।
राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विजेताओं, उपविजेताओं,और प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय स्तर पर, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, सर्वश्रेष्ठ वाद-विवादकर्ता और सर्वश्रेष्ठ रील-निर्माता को 50,000, प्रथम उपविजेता को 40,000 और द्वितीय उपविजेता को 25,000 का पुरस्कार मिलेगा। वहीं, यदि कोई महिला प्रतिभागी शीर्ष तीन में नहीं होती, तो उसे 40,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तर पर, प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को 10,000, उपविजेताओं को 7,500 और सर्वश्रेष्ठ महिला प्रतिभागी (यदि शीर्ष दो में नहीं है) को 7,500 का पुरस्कार मिलेगा।
इसके अतिरिक्त, राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्य सभी प्रतिभागियों को राज्य या जिला स्तर पर युवा कांग्रेस में पद दिए जाएंगे, जिससे वे संगठन के मिशन में सक्रिय रूप से शामिल रह सकें। मैं देश के युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वे इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय और सार्थक भागीदारी करें, जिससे सरकार को इन दोनों समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने पर मजबूर किया जा सके।
इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,पूर्व विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,निगम सभापति कविता साहू,निगम नेता प्रतिपक्ष उदय नाथ जेम्स,नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष अजय बिसाई,ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन कृष्ण पाढ़ी,ग्रामीण जिला महामंत्री सुभाष गुलाटी,शहर जिला महामंत्री जाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,महिला कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष लता निषाद,पार्षद कोमल सेना, पार्षद बी ललिता राव,पार्षद सूर्या पानी,पार्षद सुनीता सिंह,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष संदीप दास,युवा कांग्रेस महामंत्री अनुराग महतो,एस नीला,सादाब अहमद,एन एस यू आइ पूर्व प्रदेश प्रवक्ता उस्मान रजा,रविशंकर तिवारी एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी। परचनपाल कन्या आश्रम के पास 4 जनवरी की दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक़ पार कर रही बच्ची को ठोकर मार दी। घायल बच्ची को मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि परचनपाल निवासी हेमसिंग ठाकुर की 5 वर्षीय पुत्री फालवी उर्फ धानी 4 जनवरी को परचनपाल के पास सडक़ किनारे गुपचुप खा रही थी, कि अचानक से अपने रिश्तेदार को देखकर सडक़ पार करने के लिए दौड़ गई। बच्ची को सडक़ पार करता देख बस्तर की ओर से जगदलपुर जा रहे चालक ने रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई।
घटना के बाद आसपास ले लोगों ने घायल बच्ची को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लेकर आये, जहाँ 8 जनवरी की सुबह बच्ची की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतिका बच्ची 3 बहनों में दूसरे नंबर की थी। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी। शहर के लालबाग स्थित सनसिटी में रहने वाले इंजीनियर की घर की 5वीं मंजिल से गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुँच शव को मेकाज लाया गया।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि भिलाई के खुर्सीपार में रहने वाला अंकित पॉल करीब 3 वर्षों से जगदलपुर के सनसिटी में ब्लॉक नम्बर 1 के 5 वें नम्बर के फ्लोर में 19 नम्बर कमरे में रह रहा था। बीती रात को अंकित अपने रूम से निकलकर बाथरूम करने के लिए निकला कि अचानक फ्लोर के 5वें मंजिल के बालकनी से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अचानक से अंकित के गिरने की आवाज को दूसरे मंजिल में रहने वाले युवक ने सुना, जिसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी। कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाज लाया है, जहाँ परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही पीएम किया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जनवरी। कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम बोसोरास में रहने वाले ग्रामीण को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। उसे मेकाज में भर्ती किया गया, जहाँ 4 दिनों तक चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बोसोरास निवासी शंकर पोयाम 4 जनवरी की शाम को अपने घर से मवेशी को बेचने के लिए पैदल कोड़ेनार से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित पामेला बाजार के लिए निकला था, जैसे ही शंकर मावलीभाटा के पास पहुँचा था कि पीछे से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया।
घायल शंकर को मेकाज लाया गया,जहाँ 8 जनवरी की सुबह उसकी मौत हो गई। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक खेती किसानी का काम करता था, साथ ही इकलौता बेटा था। मृतक के पिता की मौत 15 वर्ष पहले बीमारी से हो गई थी। घर में केवल माँ के अलावा बेटा ही था, लेकिन अब बेटे की भी मौत हो गई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 जनवरी। शहर के करकापाल में डॉक्टर की पत्नी की हत्या में पुलिस ने घर के ड्राइवर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामानों को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस के द्वारा जगह-जगह के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य तकनीक की जांच की, जहाँ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस पत्रकारवार्ता को लेने से पहले बस्तर एसपी से लेकर आला अधिकारियों ने बीजापुर में पत्रकार स्व. मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा, उसके बाद पत्रवार्ता को शुरु की।
बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि 1-2 जनवरी की दरम्यानी रात मृतिका अर्चना घोष पति डॉ. वासुदेव राय निवासी अनुकुल देव वार्ड, करकापाल की हत्या होने के साथ ही नगदी रकम लूटे जाने की सूचना थाना बोधघाट में 3 जनवरी को प्रार्थी डॉ. वासुदेव राय ने बताई। बताया कि पत्नी डॉ. अर्चना घोष का घर पर शव मिला है।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन पर टीम तैयार किया गया। बस्तर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा निरीक्षण कराने के साथ ही सीसीटीवी एवं तकनीकी साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी गई।
जांच के दौरान मृतिका के ड्रायवर रोहित कश्यप से पूछताछ करने पर 3 अन्य आरोपियों के साथ लूट की नीयत से षडय़ंत्र कर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि रोहित कश्यप द्वारा घटना से पूर्व मृतिका के घर 5 वर्षों से वाहन चालक का काम कर रहा था, जिसकी वजह से आरोपी को मृतिका के घर मे पैसे से लेकर आभूषणों के बारे में पूरी जानकारी थी। आरोपी द्वारा घर में घुसकर लूट करने की योजना बनाई गई।
एक जनवरी की रात्रि 3 साथियों द्वारा आरोपी ड्रायवर के बताये अनुसार घर में आये। इस दौरान घर में मृतिका का मोबाइल, पैसे एवं जेवरात की लूट करते समय महिला की हत्या कर दी।
सोमवार को चारों आरोपियों रोहित कश्यप कुरन्दी बड़ेपारा थाना नगरनार, जोसेफ कश्यप खडग़घाट थाना कोतवाली, नीलू बघेल डोगाघाट थाना कोतवाली, पप्पू बघेल निवासी डोगाघाट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 जोड़ी सोने की कनौटी, 3 जोड़ी चांदी की पायल, 7 जोड़ी बिछिया, 8 नग चांदी का पीन व टुकड़े, 1 नग चांदी का लॉकेट, 1 नग चांदी का सिंदूर दानी, 4 मोबाइल (मृतिका का मोबाइल सहित), 1 नग सीसीटीवी कैमरा, आरोपियों द्वारा घटना में 2 मोटर साइकिल जब्त किया।