‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल। बचेली नगर में होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया। अधिकतर स्थानों पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिवार के बीच ही होली खेली गई। रंग-गुलाल उड़ाते हुए होली पर्व का उत्साह खासतौर पर बच्चों में देखा गया। रंगोत्सव पर लोग रंगों से सराबोर रहे। रंगों की बौछार लगाते एक-दूसरे को भीगो दिया। नगर के अलग-अलग इलाकों में पुलिस की नजर भी तेज रही। पुलिस लगतार नगर के कॉलोनियों में सर्चिंग करती रही।
सुभाष नगर, गुरूद्वारा रोड़, आरईएस कॉलोनी, हाईटेक कॉलोनी, अंधेरी चौक, न्यू मार्केट में हर वर्ग के लोगों ने उमंग के साथ होली खेली। इसके अलावा छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक क्लब में नगाड़े की धुन में लोग थिरकते दिखे। बच्चों में इस पर्व को लेकर ज्यादा उत्सुकता देखी गई। सुबह से ही बच्चे रंग से सराबोर होकर रंग-गुलाल, पिचकारी लेकर गल्ली मोहल्ले में एक दूसरे को रंग डाल रहे थे। सुबह से शाम तक हर वर्ग के लोग रंग गुलाल लगाकर एवं गले मिलने व बड़ों से आर्शीवाद लेने का सिलसिला भी चलता रहा।