बेमेतरा

चोरी नहीं हुई थी कोरोना वैक्सीन, जिला वैक्सीन भंडार में सुरक्षित मिली
07-Mar-2021 2:14 PM
चोरी नहीं हुई थी कोरोना वैक्सीन, जिला वैक्सीन भंडार में सुरक्षित मिली

कर्मियों को नोटिस-सीएमएचओ 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 मार्च।
जिले के नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से 90 डोज कोरोना वैक्सीन चोरी होने की खबर से हडक़ंप मच गया था। आनन-फानन में सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने नवागढ़ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र भेजा।  कलेक्टर ने नवागढ़ तहसीलदार को अस्पताल भेजकर जानकारी ली। शनिवार को दिनभर इस पर समूचा अस्पताल प्रबंधन खोजबीन करता रहा। शाम लगभग पांच बजे सीएमएचओ ने पत्र जारी कर चोरी की घटना से इंकार किया और जिला भंडार में अतिरिक्त डोज मिलने से जिले को मिले वैक्सीन का सही हिसाब होना बताया।

बेमेतरा के सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा का कहना है कि बेमेतरा भंडार, नवागढ़ परिवहन करने व मिलान करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कोई वैक्सीन चोरी नहीं हुई है। नवागढ़ भेजे गए वैक्सीन में से 90 डोज जिला भण्डार में सुरक्षित मिला है, इसमें जिसकी भी लापरवाही होगी, कार्रवाई तय है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news