बेमेतरा

टीसी न मिलने से परेशान पिता ने कर ली थी खुदकुशी, निजी स्कूल संचालक बंदी
04-Mar-2021 7:17 PM
टीसी न मिलने से परेशान पिता ने कर ली थी खुदकुशी, निजी स्कूल संचालक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा,  4 मार्च। बलौदाबाजार जिले के सिमगा क्षेत्र के निजी स्कूल में पढ़ रहे बच्चे की टीसी व अन्य दस्तावेज स्कूल संचालक द्वारा देने से मना करने पर परेशान होकर पिता ने सवा साल पहले खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी अनुसार मृतक पवन चौहान (52) किरीतपुर थाना बेमेतरा दो  दिसम्बर 2019 के 2-3 दिन पूर्व घर से कहीं चला गया था, घर नहीं आया था। दो  दिसम्बर 2019 की सुबह करीब 11 बजे वापस घर आया तो घर वालों के पूछने पर कुछ नहीं बताया और मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद हो गया बोलकर परेशान थे, बार-बार यही शब्द बोल रहा था। दोपहर व रात में खाना नहीं खाया था। पवन का लडक़ा व अन्य छोटे बच्चे रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गये थे। वह घर के बरामदा में अपने पास रखे जहर को जिंदा नहीं रहूंगा बोलकर खा लिया। कुछ समय बाद पवन चौहान को उल्टी होने पर 108 एम्बुंलेंस के शासकीय अस्पताल बेरला लेकर गये, जहां से रिफर करने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर ले गये ,जहां उपचार के दौरान 3 दिसम्बर 2019 को सुबह 8 बजे पवन चौहान की मौत हो गई। जिसे अस्पताली मेमो प्राप्त होने पर थाना मौदहापारा रायपुर में बिना नम्बरी मर्ग पंजीबद्ध कर असल नम्बरी हेतु थाना बेमेतरा को प्राप्त होने पर थाना बेमेतरा के मर्ग क्र. 06/2020 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया।

उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक राजेश मिश्रा एवं थाना स्टाफ को मर्ग जांच कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

मर्ग जांच के दौरान मृतक की पत्नी, बेटी एवं अन्य गवाह का कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य से निजी स्कूल के संचालक युगल किशोर देवांगन के द्वारा मृतक पवन को अपने बच्चों का टीसी एवं अंकसूची मांग करने पर पैसा दो नहीं तो टी.सी. एवं अंकसूची नहीं दूंगा बोलकर अत्यधिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने से जहर सेवन कर आत्महत्या करने के लिए उत्प्रेरित करना पाये जाने पर धारा 306 पंजीबद्ध कर आरोपी युगल किशोर देवांगन (48)वार्ड नं. 11 सिमगा जिला बलौदाबाजार के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से 3 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news