रायगढ़

निशुल्क दिव्यांग शिविर संपन्न
27-Feb-2021 5:11 PM
निशुल्क दिव्यांग शिविर संपन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 27 फरवरी।
स्थानीय नगर के स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क दिव्यांग  शिविर का आयोजन ब्लॉक स्तरीय किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि यह दिव्यांग शिविर सारंगढ़ जनपद पंचायत के लिए मील का पत्थर है। 129 पंचायतों से आए हुए दिव्यांगों का निशुल्क परीक्षण किया गया  
प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की चाहत है कि गांव के अंतिम छोर तक के लोग इस निशुल्क शिविर में उपस्थित हो अपना जांच करावे। खुशी की बात है कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने काफी मेहनत किया। जिसके चलते निशुल्क विकलांग स्वास्थ्य शिविर पूर्णतया सफल रहा। 

कार्यक्रम में सीईओअभिषेक बनर्जी, पंचायत इंस्पेक्टर रामलाल जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही साथ अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे। इस स्वास्थ्य शिविर की एक खास विशेषता यह रही कि सभी लोगों को जिसमें दिव्यांग के साथ आने वाले उनके परिजनों को भी निशुल्क भोजन प्रदान करवाया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news