कवर्धा

संगठन को मजबूत और एकजुट करने के लिए कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज
05-Feb-2021 6:41 PM
 संगठन को मजबूत और एकजुट करने के लिए कार्यकर्ताओं को किया  रिचार्ज

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लगातार कर रहे हैं बैठकें

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 5 फरवरी।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा कार्यकाल संभालने के बाद लगातार सेक्टरों में बैठक कर वरिष्ठ व नए कार्यकर्ताओं में चर्चा कर समन्वय बनाकर संगठन विस्तार की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। 
गौरतलब है कि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का प्रभार लेने के बाद से उनके द्वारा सक्रिय होकर लगातार विकास खंड के वनांचल से लेकर मैदानी क्षेत्रों में संगठन को सशक्त बनाने एवं कार्यकर्ताओं में एकजुटता लाने हेतु लगातार दौरा कर  रहे हैं। बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हुए संगठन के लिए आगामी कार्य योजना बनाते हुए कार्यकर्ताओं के आपसी गिले-शिकवे को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में श्री वर्मा द्वारा गत दिनों मड़मड़ा सेक्टर के अंतर्गत बोरिया, खंडसरा, कबरा टोला,भल पहरी,आदि क्षेत्रों के पहुंचे बूथ प्रभारी, वरिष्ठ एवं नए कार्यकर्ताओं सहित सेक्टर प्रभारियों के साथ बातचीत कर नए व पुराने मुद्दों पर गिला शिकवा दूर करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए, आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाते हुए एवं छत्तीसगढ़ सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फील्ड में जाने को कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया।

क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी लखन वर्मा, राम भजन जागो, सुरेश चंद्रवंशी  ,नरेश निर्मल कर , दिनेश चंद्रवंशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रतिनिधि सूरज वर्मा राजेंद्र साहू राधे जायसवाल  सरपंच सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे। इसी प्रकार दलदली सेक्टर में भी बैठक कर वनांचल के कार्यकर्ताओं को संगठित करने का कार्य अध्यक्ष द्वारा किया गया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने कहा कि  मीटिंग को लेकर समय की कमी है और उसके चलते ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं से संपर्क नहीं हो पाया लेकिन आने वाले समय में बैठक की जानकारी समय से पहले कार्यकर्ताओं को दी जाएगी ,उन्होंने दलदली सेक्टर के 32 गांव के 5 पंचायतों के सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी एवं वरिष्ठ और नए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी को मजबूत और एकजुट करने की दिशा में काम करने के लिए रिचार्ज किया संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं जिनमें  हीरामणि यादव सरपंच दलदली ,वैशाख सोनवानी ,दूज राम यादव, प्रशांत यादव,  सफर खान ,लूंगा  बैगा,मोहन बेगा,रामकुमार श्रीवास धर्म बैगा आदि कार्यकर्ता ने  व्यक्तिगत वनअधिकार पत्र,सामुदायिक वन अधिकार पत्र सडक़, बिजली, पानी आदि की समस्याओं से अवगत कराया ।

साथ ही क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्र में पानी की समस्या के मद्देनजर बड़ा बांध बनाने की मांग की ।सभी कार्यकर्ताओं ने पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग ब्लॉक अध्यक्ष की से की ।जिस पर संज्ञान लेते हुए ब्लाक अध्यक्ष पितांबर वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक के बीच से ही मोबाइल से बात कर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया और बड़े कार्यों के पूरे होने का आश्वासन देते हुए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ काम करने को कहा ।बैठक में लगातार उनके साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत सदस्य मुखीराम धुर्वे रामकुमार पटेल जनपद सदस्य में सूरज वर्मा राकेश कुमार विशु के साथ-साथ वरिष्ठ कांग्रेसी संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा पूर्व महामंत्री वर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत रामचरण साहू परमेश्वरी सरपंच संघ के ब्लॉक सचिव चंद्रवंशी चंद्रवंशी राजेंद्र साहू छोटू वर्मा नरेश निर्मलकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news