कवर्धा

फर्जी कंपनी बना साढ़े 5 लाख की ठगी, आरोपी यूपी से बंदी
24-Nov-2025 3:26 PM
फर्जी कंपनी बना साढ़े 5 लाख की ठगी, आरोपी यूपी से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 24 नवंबर। कबीरधाम पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर 5.51 लाख की ठगी के आरोप में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी नवीन जैन, निवासी कवर्धा ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने स्वयं को काव्या इंडस्ट्रीज का मैनेजिंग डायरेक्टर बताकर उन्हें सुपर डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का प्रस्ताव दिया और इस प्रक्रिया में 5,51,000 रुपये जमा करवाए।

 प्रार्थी के अनुसार, आरोपी ने उन्हें कंपनी के नाम से ई-मेल, टैक्स इनवॉइस और ई-वे बिल भेजे, जो बाद में असत्य पाए गए। प्रार्थी द्वारा लखनऊ स्थित दिए गए पते पर जांच करने पर ऐसी कोई कंपनी नहीं मिली।

मामले की विवेचना के दौरान आरोपी मनोज श्रीवास्तव की लोकेशन बिहार के पूर्वी चंपारण तक मिलने पर पुलिस टीम वहां पहुंची, परंतु आरोपी वहां से चला गया। बाद में गतिविधियों की निगरानी करते हुए पुलिस ने उसे 21 नवंबर की रात मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से हिरासत में लिया।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी मनोज श्रीवास्तव ने लेनदेन की बात स्वीकार की और बताया कि इस रकम का उपयोग उसने संजीव मिश्रा (प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश) के साथ मिलकर किया। पुलिस के अनुसार, संजीव मिश्रा फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मनोज श्रीवास्तव पर विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की आर्थिक धोखाधड़ी से जुड़े अन्य मामलों में भी संलिप्त रहने की जानकारी मिली है। संदिग्ध को 22 नवंबर की रात गिरफ्तार कर परिजनों को सूचना दे दी गई।

कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी व्यावसायिक, निवेश संबंधी या ऑनलाइन प्रस्ताव की सत्यता की जांच करें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम थाने में दें।


अन्य पोस्ट