कवर्धा

पीएम श्री सेजेस बोड़ला में बाल मेला का आयोजन
17-Nov-2025 5:14 PM
 पीएम श्री सेजेस बोड़ला  में  बाल मेला का आयोजन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बोड़ला,  17 नवंबर। 
 कबीरधाम जिले के पीएम श्री सेजेस विद्यालय बोड़ला में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया।   मुख्य अतिथि डॉ. पी के मिश्रा पत्रकार मोहन कश्यप  एवं प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी, शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा मां सरस्वती के शैल - चित्र पर पूजा अर्चना कर पं. नेहरू को माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया। 

मुख्य अतिथि द्वारा अपने भाषण में बताया गया कि  कैसे हम कड़ी मेहनत ,सच्ची लगन , विश्वास से अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं साथ ही नेहरू जी की जीवनी पर व्याख्यान किया गया,  बच्चों को संस्कार और अनुशासन से रहने का भी संदेश दिया गया, बच्चे को एक कच्ची मिट्टी के समान बताया गया है जिसे हम चाहे तो जिस रूप में देना चाहे दे सकते हैं उनके द्वारा बताया गया कि शिक्षा ही एक ऐसी साधन है जिससे हम अपनी जीवन में ज्योति जला सकते हैं।

इसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक एस.के. दास  एवं ए .सोनी मैडम, शिक्षकों के द्वारा भी बच्चों को संबोधन किया गया। बाल दिवस के इस अवसर पर  बच्चों ने भी जोर-शोर से कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर बच्चों के द्वारा भी भाषण , गीत गायन, अतिथि स्वागत गीत ,एरोबिक डांस इत्यादि कार्यक्रम किए गए।
तत्पश्चात बच्चों के लिए शिक्षकों के द्वारा भी फलाहार , नाश्ता की व्यवस्था किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा बहुत ही रुचि से  ग्रहण किया गया एवं  कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी बच्चों को चाचा नेहरू के इस जन्म दिवस के अवसर पर एक-एक पेन देकर सप्रेम भेंट किया गया ।

तत्पश्चात बच्चों के द्वारा बनाया गया मेला स्थान पर पहुंचे जहां पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का मेला लगाया गया - जिसमें श्रेया दुबे एवं साथी - पास्ता फ्रूट चार्ट, मेघा लेखिका एवं साथी - फरा,मैगी  किशन एवं साथी- चाय कॉफी ,कॉमर्स 11 ग्रुप - मोमोज ,रिया प्रियंका भारती- चसेला ,निलेश्वरी एवं साथी - इडली ,अजीत यादव मेंगी, जानवी - समोसा ,भावना एवं साथी- पानी पुरी ,कल्पना एवं साथी - स्वीट दीपिका एवं साथी - पोहा ,ओम वर्मा एवं साथी - मैगी ,योगिता एवं साथी भेल,आदित्य एवं साथी- पास्ता ,नितिन एवं साथी - चना भेल किंशू एवं साथी - इडली ,नम्रता वंशिका एवं साथी - फरा, इस प्रकार से विभिन्न प्रकार की व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा पूरी हर्ष ,आनंद के साथ घूम-घूम कर इन व्यंजनों का स्वाद लिया गया साथ ही स्कूल के शिक्षको, आए हुए पेरेंट्स एवं अन्य अतिथियों के द्वारा भी व्यंजनों का आनंद लिया गया ।जिसमें उनके द्वारा बनाए गए इस व्यंजनों  को सराहा गया । इस अवसर पर बच्चों को खेल भी कराया गया जिसमें  रेस, बोरा दौड़ , स्पून रेस,इत्यादि खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें पीटीआई शिक्षक जगतारण झरिया के द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को उत्साह वर्धन करने के लिए पुरस्कार भी दिया गया।
     

आए हुए पेरेंट्स के द्वारा इस बाल मेला कार्य आयोजन को सराहा गया उनके द्वारा यह बताया गया कि स्कूल में इस तरह के आयोजन से बच्चों की व्यवसाय की कौशल का विकास होता है जिससे वह आने वाले दिनों में अपना स्वयं के कौशल से व्यवसाय कर सकते हैं साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि इसी तरह बीच-बीच में अन्य गतिविधियों का भी आवेदन किया जावे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  पीएम श्री सेजेस बोड़ला अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य अश्वनी कुमार सोनी एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट