कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 नवंबर। पंडरिया विधानसभा के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र कुकदुर के भाजपा मंडल में एस.आई.आर.के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई।
विकासखंड के वनांचल क्षेत्र कुकदुर भाजपा मंडल में सभी शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक सह संयोजक बूथ अध्यक्ष बीएलए एवं बीएलए 2 मंडल के सभी पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ तथा वरिष्ठों के बीच बैठक कर निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर) प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि एस.आर.आई के तहत सभी मतदाताओं की सहायता कर सही जानकारी कराई जाएगी ताकि कोई भी योग्य मतदाता चुनाव के दौरान अपने मतधिकार से वंचित न रहे। सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्यय मतदाता तक पहुंच कर दस्तावेज सत्यापन और नाम जुड़वाने सुधार कराने में सहयोग करने का निर्देश दिए गए। साथ ही चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व पूर्ण रूप से संचालित करने पर जोर दिया गया उपस्थित सभी जनो को बताया गया कि एसआईआर का उद्देश्य केवल लोकतंत्र को और अधिक पारदर्शी व व्यवस्थित बनाना है इस पर देश की जागरूक जनता इसका पूर्ण समर्थन कर रही है। सभी मतदान केन्द्रों में शासन के बीएलए के साथ मिलकर सहयोग करते हुये सहायता करने पर बल दिया गया।
इस बैठक में एसआईआर मंडल प्रभारी चंद्र कुमार सोनी, मंडल अध्यक्ष बसंत बाटिया, महामंत्री दशरथ कुंभकार, एसआईआर प्रभारी रामगोपाल वट्टी, दिलीप शर्मा जी, उत्तम सिंह मसकोलो ,रिध्दराम श्याम , पूर्व मंडल अध्यक्ष ,राजू सिंह, धुर्वे,महेश कुमार धुर्वे , धनीराम धुर्वे सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।


